*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा राज्य शाखा द्वारा ब्रिगेड अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

For Detailed

पंचकूला 17 मार्च :- रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़कर ही आज का युवा वर्ग प्राकृतिक आपदा में समाज की सेवा कर सकता है और यह तभी संभव है जब रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा समय-समय पर लगाए जा रहे हैं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविर में युवा वर्ग भाग ले।
यह उदगार सेंट जॉन एंबुलेंस दिल्ली ब्रिगेड के आयुक्त आर. के खेर ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बने लक्ष्मी भवन में सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा राज्य शाखा द्वारा ब्रिगेड अधिकारी हेतु 17 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी वह मंच है जहां सभी वर्ग के लोग समान विचारधारा से जुड़कर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करता है।
हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के ब्रिगेड अधिकारियों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस पर हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी एवं शिविर निदेशक संजीव धीमान ने सभी प्रतिभागियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा के बारे में बताया । उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने से सभी प्रतिभागियों में अनुशासन नजर आएगा इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग पायलट प्रोजेक्ट के बारे में बताया ।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग के लिए आवेदकों को ircsfa.org पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा जिसके लिए उन्हें 1500 रुपए शुल्क के रूप में ऑनलाइन जमा कराने होंगे।
इस अवसर पर एनडी इंफोसिस से आए प्रतिनिधि द्वारा सभी जिला प्रशिक्षण अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित ब्रिगेड अधिकारी प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा प्रदेश के 19 जिलों के जिला प्रशिक्षण अधिकारियों सहित 85 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण सुपरवाइजर रमेश कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं आपस में परिचय करवाया गया।
इस पअवसर पर राष्ट्रीय शाखा के मास्टर ट्रेनर दर्शन भाटिया मीनू कौशल ईशान कौशिक डॉ सुनीता के अतिरिक्त रिसोर्स पर्सन टेकचंद सहायक चंद्रमोहन रणजीत एवं विजय कुमार विशेष उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एफ एल एन के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग हेतु सभी अधिकारीगणों हेतु कार्यशाला सम्पन्न

प्रभावी मॉनिटरिंग को मिलेगा बल

For Detailed

पंचकूला मार्च 17: विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु सभी जिला खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारीगणों -जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य डाइट, उप जिला शिक्षा अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त बी आर सी, समस्त डाइट प्रवक्ता, ए पी सी हेतु कार्यशाला का आयोजनडाइट पंचकूला में किया गया जिसमें एल एल एफ, संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से सभी मॉनिटर्स को निपुण हरियाणा एवं एफ एल मिशन का परिचय, लक्ष्य, कार्ययोजना एवं गुणवत्तापूर्ण मेंटोरिंग के गुर सिखाए गए |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक, डाइट प्रधानाचार्य डॉ महा सिंह सिंधु ने सभी मॉनिटर्स को गुणवत्ता पूर्ण मॉनिटरिंग हेतु अभिप्रेरित किया व जिले में एफ एल एन प्रगति के लिए इस कार्यशाला के महत्व के विषय में बताया |
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इसकार्यशाला से सभी मॉनिटर्स को जिले के विद्यालयों में एफ एल एन के बेहतरीन क्रियान्वयन को बल मिलेगा |
इस अवसर पर एल एल एफ से श्री अली, श्री हरीश, स्वामी, संपर्क फाउंडेशन से श्री दुर्गा प्रसाद,श्री सत्यदेव व श्री प्रमोद ने सभी अधिकारी गणों को प्रशिक्षण प्रदान किया |

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आगजनी की घटना से निपटने के लिए की गई मॉक ड्रिल

For Detailed

पंचकूला मार्च 17: आग लगने की घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आईओएजीऐल, सिंगला फिलिंग स्टेशन सेक्टर 5, एमडीसी पंचकूला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।
मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन के साथ साथ, स्वास्थ्य , अग्निशमन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने भाग लिया। जिला प्रशासन की और से नगराधीश श्री गौरव चौहान, और परियोजना अधिकारी (आपदा प्रबंधन) श्री सौरभ धीमान ओवरऑल इंचार्ज थे ।


मॉक ड्रिल के दौरान गैस रिसाव का परिदृश्य दिखाया गया जिसमें सीएनजी गैस के अधिक रिसाव के कारण विस्फोट होता है । पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जिला प्रशासन और अन्य लाइन विभागों के साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । नगराधीश श्री गौरव चौहान द्वारा कमियों के साथ-साथ सकारात्मक बिंदुओं को इंगित किया गया। जिला प्रशासन पंचकूला, एनडीआरएफ की टीम और सभी लाइन विभागों के बीच एक अच्छा समन्वय देखा गया।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने अपरेंटिस जागरूकता पर आयोजित वर्कशाप का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

-आज हमें छोटे और बड़े स्तर पर बच्चों को उद्यौगों की मांग के अनुसार तैयार करने की जरूरत-विजय दहिया

-100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने वर्कशाॅप में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने आज कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय हरियाणा और कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आज सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में अपरेंटिस जागरूकता पर आयोजित वर्कशाप का परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया और कहा कि आज हमें छोटे और बड़े स्तर पर बच्चों को उद्यौगों की मांग के अनुसार तैयार करने की जरूरत है।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, भेल (भारतीय हैवी उद्यौग) की सहायक महाप्रबंधक दीपा वाजपेई, पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स के प्रधान अशोक सिंगला, आरएसडी की क्षेत्रीय निदेशक स्वाती सेठी, एएसआईएम के प्रधान विक्रम चैधरी ने अपने विचार सांझा किए।
श्री दहिया ने उद्यौगों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान व व एचएसडीएम के विद्यार्थियों को नई मशीनरी की जानकारी देकर अपने उद्यौगों की मांग क के अनुसार ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं।
उन्हांेने कहा कि अप्रेंटिस वर्कशाॅप अंबाला व पंचकूला जिलो के सभी बच्चों के लिये उद्यौगों से जुड़ी मांग के अनुसार नये अनुभव लेने का एक प्लेटफार्म है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे कंपनियों के साथ जुड़कर और अनुभव प्राप्त करके ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर तलाशें। उन्होंने उद्यौगों के प्रतिनिधियों से कहा कि आईटीआई के बच्चो को अपने बड़े व छोटे उद्योगों में नई आधुनिक व बड़ी मशीनों द्वारा हो रहे प्रोडैक्शन की जानकारी दें ताकि आईटीआई के बच्चें वहां पर हो रहे कार्य से सीखे और उन्हें वहां के मशीनी काम के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो ताकि वे कंपनियों की मांग पर खरे उतर सकें। उन्होंने उद्यौगों से जुड़े प्रतिनिधियों से कहा कि वे हमें अपने उद्यौगों की मांग के अनुसार सूची बना कर दें ताकि हम बच्चों को मांग के अनुसार विशेष ट्रेनिंग करवांए और उद्यौगों से जुड़े हुए तकनीकी लोग हमारे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों की ट्रेनिंग को चैक करें ताकि बच्चे उनकी मांग के अनुसार ट्रेन्ड हो सकें।
इस कार्यशाला में टरमिलनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी पंचकूला, एल ट्रस्ट पंचकूला, इंडिया सीकेटी, डिजाइन ऐयर, पंचकूला स्टड, कंफर्ट टैक्नोलाॅजी ब्लयू स्टेट, राजा गियर, लैबट्रोनिक, श्री राम ग्लासिज एण्ड प्लाईवुड, बैंक आॅफ बड़ोदा, स्टाईलान, सीएनसी प्रीसेशन, युनाईटेड गियर, रेमंड, स्काई व्यूह फैनेस्ट्रेशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज एण्ड हरियाणा कमिशन, सीएएस मोटर, टीडीएम प्लेसमेंट, आॅटो काॅल, ली एलीगेंश, अबाउट यू, अमरटैक्स व टीबीआरएल चंडीगढ इत्यादि लगभग 100 से अधिक कंपनियो ने भाग लिया।
इस अवसर पर राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ढांडा, बिटना स्थित कालका आईटीआई के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल, आईटीआई अंबाला के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सांगवान, पंचकूला उद्यौग ऐसोसिएशन के पूर्व प्रधान सीबी गोयल, तथा अन्य उद्यौगों के प्रतिनिधियों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

21 मार्च, 2023 को होगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 21 मार्च, 2023 को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/