हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2023 का हुआ रंगारंग समापन

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– स्प्रिंग फेस्टिवल की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष यह उत्सव 3 दिन के लिए किया जाए आयोजित-गुप्ता

-स्प्रिंग फेस्टिवल को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए अपने निजी कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 5 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि स्प्रिंग फेस्टिवल की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष यह उत्सव 3 दिन के लिए आयोजित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस उत्सव में शामिल होकर इसका आनंद उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए वे अपने निजी कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज टाउन पार्क सेक्टर 5 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2023 के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महपौर श्री कुलभूषण गोयल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजु गोयल और एचएसवीपी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का दौरा किया और विभिन्न किस्मों के फूलों के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की। उन्होंने विभिन्न कलाकारों के करतबों को देखा और उनका हौसला बढाया। श्री गुप्ता ने श्री शिव कावड़ महासंघ पंचकूला, जिला रेडक्रास और एचएसवीपी की बागवानी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया।

पंचकूलावासियों को आने वाले रंगों के त्यौहार होली की दी बधाई एवं शुभकामनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों को आने वाले रंगों के त्यौहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशा की कि यह त्यौहार लोगों के जीवन में नए रंग और खुशहाली लेकर आएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह मेला 35 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। कोविड के कारण एक-दो वर्ष इस मेले को आयोजित नहीं किया जा सका परंतु अब कोविड महामारी के समाप्त होने के बाद इसे पुनः आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पंचकूला के साथ-साथ चण्डीगढ़ की विभिन्न संस्थाओं ने भी अपनी रूचि दिखाई और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने विशेषकर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से फेस्टिवल को रोचक बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की।

पंचकूलावासियों के सहयोग पंचकूला को बनाएंगे वाईब्रेंट पंचकूला
श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को एक वाईब्रेंट पंचकूला बनाना चाहते हैं और यह पंचकूलावासियों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकार केवल उनके सरोकार नहीं हैं बल्कि प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। नशे के कारण अनेक घर और जिन्दगीयां तबाह हो रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके प्लास्टिक प्रयोग के कुछ मामले सामने आ रहे हैं। प्लास्टिक में हानिकारक कैमिकल होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इसके प्रयोग को रोकने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक की बजाए कपड़े या जूट से बने कैरीबैग का ही प्रयोग करें।

नगर निगम द्वारा 12 नये वेंडिंग जोन में 1800 स्थान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए प्रत्येक पंचकूलावासी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। इससे न केवल पंचकूला हरा-भरा और सुंदर बनेगा बल्कि प्रदूषणमुक्त भी होगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मकसद गरीबों की रोजीरोटी को छीनना नहीं बल्कि एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवा कर उनके लिए सम्मानपूर्वक रोजी-रोटी कमाने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा 12 नये वेंडिंग जोन की व्यवस्था की गई है जिसमें 1800 स्थान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जहां बैठकर वे अपनी रोजीरोटी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिये गए हैं। नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये गए हैं कि अवैध झुग्गियों की मशरूमिंग को सख्ती से रोका जाए।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एचएसवीपी के मुख्य अभियंता श्री हरिदत्त शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्री अशोक राणा, श्री एनके पायल, निधि भारद्वाज, पार्षद सोनिया सूद के अलावा मनसा देवी मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, संजय आहूजा, डीपी सिंघल, डीपी सोनी, राजिन्द्र नोनीवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

डॉक्टरी का पेशा सबसे जिम्मेदारीभरा पेशा-ज्ञानचंद गुप्ता

-श्री गुप्ता ने पंचकूला में इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन की पंचकूला इकाई द्वारा आयोजित कॉफ्रेंस IMACON-2023 को  मुख्य अतिथि के रूप में किया संबोधित

-अपने स्किल को अपडेट करने के साथ-साथ डॉक्टर समुदाय के नैतिक सिद्धांतों की पालना भी करें चिकित्सक-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

– हरियाणा सराकर ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावने के लिए लागू की चिरायु हरियाणा योजना

For Detailed

पंचकूला, 5 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा  कि डॉक्टरी का पेशा सबसे जिम्मेदारीभरा पेशा है और अनेक परिस्थितियां ऐसी भी आती हैं जब मरीज के लिए डॉक्टर जीवनदाता से कम नहीं होता। इसलिए वे अपने स्किल को अपडेट करने के साथ-साथ डॉक्टर समुदाय के नैतिक सिद्धांतों की पालना भी करें।

श्री गुप्ता आज आज  पंचकूला में इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन की पंचकूला इकाई द्वारा आयोजित कॉफ्रेंस IMACON-2023 में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कॉफ्रेंस का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

भौगोलिक सीमाओं को तोड़ते हुए डॉक्टरों ने विश्व भर में सम्मानजनक स्थान बनाया

श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में भगवान के बाद यदि किसी पर सबसे अधिक भरोसा किया जाता है तो वह डॉक्टरों पर किया जाता है। भगवान के बाद इस पेशे को लेकर समाज में सम्मान की भावना भी कहीं ज्यादा है। आज इस पेशे नें देशों की भौगोलिक सीमाओं को तोड़ते हुए विश्व भर में सम्मानजनक स्थान बनाया है और इसी कारण डॉक्टरों की जिम्मेदारी कहीं ज्यादा बढ जाती है।

आईएमए द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों और मेडिकल ऐथिक्स की पालना करें डॉक्टर

उन्होंने कहा कि इस कॉफ्रेंस में पंचकूला, चण्डीगढ़ और मौहाली से आए डॉक्टरों को आईएमए द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के साथ-साथ डूज़ एण्ड डोंटस और मेडिकल ऐथिक्स के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकतम डॉक्टर इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हैं परंतु कुछ डॉक्टरों द्वारा पालना न करने की वजह से पूरा डॉक्टर समुदाय प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जब 2015 में हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की थी उस समय हरियाणा का लिंगानुपात 833 था परंतु यह खुशी की बात है कि आज प्रदेश का लिंगानुपात बढकर लगभग 913 हो गया है और इसमें डॉक्टरों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि यदि आईएमए का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो लिंगानुपात में और सुधार होगा।

डॉक्टरों के सहयोग से भारत ने कोविड पर पाया नियंत्रण

श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व भारत सहित पूरे विश्व को कोविड जैसे भयानक संकट का सामना करना पड़ा। परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृढ निश्चय और डॉक्टरों के सहयोग से भारत ने कोविड पर नियंत्रण पा लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान पंचकूला में सरकारी व निजी अस्पतालों ने इस बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए सरकार का पूर्ण सहयोग किया परंतु कुछ अस्पतालों ने सरकार के दिशा-निर्देशों की उल्लघना की और गरीब व मुसीबत में फंसे लोगों से इलाज के नाम पर अधिक पैसे वसूले। हालांकि राज्य सरकार के हस्तक्षेप  के बाद अस्पतालों को वह राशि लोगों को लौटानी पड़ी। उन्होंने आईएमए से आहवान किया कि यदि उनके संज्ञान में इस तरह के अनैतिक मामले सामने आएं तो वे अपने स्तर पर भी उनका कड़ा संज्ञान लें ताकि कोई भी डॉक्टर या अस्पताल इस प्रकार के कृत्यों को न दोहराये।  

आईएमए गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना करे सुनिश्चित

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सराकर ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावने के लिए चिरायु हरियाणा योजना लागू की है। इस योजना के तहत 1.80 लाख सालाना तक की आय वाले परिवारो को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि जब तक पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर नहीं उठाया जाता तब तक हमारी स्वतंत्रता बेमानी है। उन्होंने आइएमए से आहवान किया कि वे गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएं और सरकार की गरीबों को मुफत इलाज की योजना को लागू करने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने विभिन्न फार्मास्यूटीकल कंपनियों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन पंचकूला के संरक्षक डॉ. डीएस वर्मा, अध्यक्ष डॉ. सुनील मल्होतरा, सचिव डॉ. सलील अग्रवाल, ट्रेजरार डॉ. ऋषि नागपाल सहित ट्राईसिटी के विभिन्न डॉक्टर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

Municipal Corporation Chandigarh celebrates International Women’s Day and Holi in a unique event which celebrated the strength and commitment of women*

* Event celebrated under the banner Chandigarh Ki Naari, Gandagi pe Bhaari*

* Women Safai Mitras, B&R workers, Toilet Cleaners were the Guests of Honor*

* Holi was played with organic colours made from floral waste from temples*

For Detailed

Chandigarh, March 5:- In an unique initiative, Municipal Corporation Chandigarh today celebrated Holi and International Women’s Day at Mahila Bhavan, with its female employees. Door to Door Garbage Collectors, B&R wing workers, Safai Mitras and Toilet Cleaners were made Guests of Honor for the event. It was heartening to hear them share their stories of courage and struggle from the stage. 

Women from several walks of life like Principals of schools, NGOs and SHGs also participated in the event. 

Several women workers were felicitated for their good work and dedication to the Swacch Bharat Mission, by Mayor Sh Anup Gupta. 

Women Employees presented a skit on segregation of waste and MC employees performed gidda while girls from SHGs did a fashion show. 

Municipal Corporation Chandigarh also introduced the concept of Swacch Holi where all the colors used were made of floral waste from temples. 

The event was attend by Sh Anup Gupta Mayor, Chandigarh, Smt Anindita Mitra IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Councillors and Officers of Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com/