हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की कड़ी में 31 मार्च को विभिन्न देशों के लगभग 180 प्रतिनिधि पंचकूला के प्रसिद्ध यादविन्द्रा गार्डन की ऐतिहासिक धरोहर से होंगे रूबरू

-विदेशी मेहमानों के स्वागत में रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा यादविन्द्रा गार्डन

  • विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने प्रतिनिधियों के रात्रि भोज की तैयारियों का लिया जायजा

-हरियाणा की शान पगड़ी से होगा विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 14 मार्च- जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की कड़ी में 31 मार्च को विभिन्न देशों के लगभग 180 प्रतिनिधि पंचकूला के प्रसिद्ध यादविन्द्रा गार्डन की ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू होंगे। विदेशी मेहमानों के स्वागत में यादविन्द्रा गार्डन रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगा उठेगा।

विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज यादविन्द्रा गार्डन में विदेशी प्रतिनिधियों क लिए आयोजित किए जाने वाले रात्री भोज की तैयारियों का जायजा लिया।

चण्डीगढ में 31 मार्च को आयोजित होने वाली जी-20 की दूसरी एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के उपरांत सभी प्रतिनिधि पिंजौर के चिक्कन गांव का दौरा करेंगे और वहां हरियाणा सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में लागू की गई नवीनतम तकनीकों के साथ-साथ किसानो के कल्याण तथा उनकी आय को दोगुना करने के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करेंगे।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि यादविन्द्रा गार्डन पहुंचने पर हरियाणा की शान पगड़ी पहना कर विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। मेहमानों का पारंपरिक वाद्य यंत्रों-बीन और नगाड़े से खास स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को हरियाणा की स्मृद्ध संस्कृति से रू-बरू करवाने के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा यादविन्द्रा गार्डन में विदेशी मेहमानों के लिए एक विशेष सैल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पर्यटन निगम के गाईड विदेशी मेहमानों को यादविन्द्रा गार्डन की सैर पर लेजाएंगे और यहां की स्मृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी भी देंगे। इसके अलावा शीश महल, रंग महल और जल महल को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जाएगा । यहां स्थित फव्वारे जगमगाती रोशनी के बीच एक अलग ही मनोरम छटा बिखेरेंगे। उन्होंने बताया कि मेहमानों को रात्रि भोज में कांटिनेंटल के साथ-साथ हरियाणा के पारंपरिक पकवान भी परोसे जाएंगे। इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, हाॅस्पिटैलिटी विभाग के निदेशक मुकुल कुमार, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. नीरज कुमार, हाॅस्पिटैलिटी विभाग के सुयक्त निदेशक योगेश कुमार, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च को आयोजित की जाएगी महिलाओं की एथलेटिक्स तथा अन्य खेल प्रतियोगिता

विजेता महिलाओं को नक़द पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर -3 में 21 मार्च, 2023 को जिला स्तरीय एथलैटिक्स (18 वर्ष से कम तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 700 रुपए तथा तृतीय स्थान पर आने वाली महिला को 500 रुपए की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी जाएगी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विभागों में कार्यरत महिलाओं के अलावा अन्य महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाएँ व अन्य इच्छुक महिलाएँ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती है।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के संबंध में दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला मार्च 14: खंड रायपुररानी के राजकीय महाविद्यालय में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन से जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने बताया की विभाग द्वारा घरों में उपलब्ध करवाए जा रहे पीने के पानी को नल लगाकर सुरक्षित रखें और पानी को बर्बाद ना करें। पीने योग्य पानी को सहेज कर रखें ताकि आने वाली पीढ़ी को भी पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके ।
इस मौके पर खंड समन्वयक बरवाला नरेंद्र मोदगिल ने बच्चों को जल बचाने के छोटे-छोटे तरीके बताएं और कहा की पानी को केवल बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता ।खंड समन्वयक रायपुर रानी पाल सिंह ने भी अपने विचार रखे । उप निदेशक प्रदीप कुमार नेहरू युवा केंद्र संगठन पंचकूला ने बच्चों को कैरियर गाइडेंस और नशा मुक्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर स्वाति पूजा बिश्नोई एवं राकेश गहलोत और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी जिलावासियों की विभिन्न समस्याएं

  • समस्यओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिये दिशा-निर्देश
  • गांव छोटा त्रिलोकपुर में 22 मार्च से शुरू हो रहे मेले के आयोजन के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के दिए निर्देश

-खण्ड बरवाला के गांव कनौली मे आईटीआई का निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक स्थान पर कक्षाएं शुरू करवाने के दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 6 स्थित फील्ड होस्टल में जनता दरबार में जिलावासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिशा-निर्देश दिये।
गांव छोटा त्रिलोकपुर निवासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि गांव में शारदा माता का मंदिर है और हर साल की भांति यहां 22 मार्च से मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से दुकानें लगा कर व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेला को शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करवाने के लिए एसडीएम पंचकूला की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। कमेटी में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कमेटी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
खण्ड बरवाला के गांव कनौली के सरपंच मीनू राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य देसराज पोसवाल और मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा ने श्री गुप्ता से गांव कनौली में राजकीय ओद्यौेगिक प्रशिक्षण संस्थान की कक्षाओं को जल्द शुरू करवाने का अनुरोध किया। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से कक्षाएं इसी साल शुरू करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कनौली द्वारा ओद्यौेगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए 35 कनाल 5 मरले भूमि पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिये कि ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए और भवन बनने तक कक्षाएं गांव मे ही किसी वैल्पिक भवन में शुरू की जाएं ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
बरवाला में 3-4 वर्ष पुराने भवन को गिराए जाने के मामले में श्री गुप्ता ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में यदि कोई अवैध निर्माण का मामला सामने आता है तो शुरूआत में ही उस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन तैयार होने के बाद उसे तोड़ना उचित नहीं है। जिस अधिकारी के कार्यकाल में ऐसे भवनों का निर्माण हुआ है, उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविश्य में ऐसे निर्माणों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का शुभारंभ भी किया। माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिन्दुसार ने विधानसभा अध्यक्ष को इन महा अभियानों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि माइंड वेदा भागवद गीता के साथ साथ हनुमान जी के संदेशों को भी घर-घर तक पहुंचाना चाहते हैं। इस के साथ साथ कला एवं साहित्य पर भी माइंड वेदा विशेष बल दे रहा हैं तथा इस महाअभियान के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थानों तथा समाज के अन्य वर्गों को भी कला एवं साहित्य के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ बिन्दु योग के माध्यम से भागवद गीता के विभिन्न पहलुओं एवं संदेशों को आम जन तक पहुंचाने का महान कार्य आरम्भ हो चुका है ताकि लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके और इस भारतीय तकनीक को संसार भर में फैलाया जा सके।
माइंड वेदा की ओर से अजय यादव ने डिजिटल भागवद गीता एवं डिजिटल हनुमान जी की पुस्तकों के बारे में विस्तार से प्रस्तुति देते हुए बताया कि गीता के सभी 18 अध्याय मैग्नेटिक तरीके से इस पुस्तक में शामिल किये गए हैं तथा किसी भी श्लोक अथवा अध्याय पर स्टाइलस (विस्डम फ्लुट) के जरिये क्लिक करने पर कई प्रकार से हम गीता के ज्ञान को सुन सकते हैं। इस में श्लोक का अर्थ विभिन्न भाषाओं में तथा कई तरीकों से समझाया गया है जिन में गूढ़ ज्ञान, संगीतमय तथा सरल व्याख्या शामिल हैं। इस में 108 प्रकार के भजन शामिल किये गए हैं तथा हर अध्याय में 6 भजन शामिल हैं। यह पहला ऐसा प्रयास है जिसमें 15 भाषाओं के साथ ब्रेल लिपि में भी गीता का ज्ञान दिया गया है। इस के अलावा 180 से अधिक चित्रों में भी संगीत समाहित है जिस का आनन्द आमजन ले सकते हैं। यात्रा के दौरान बिना पुस्तक के गीता संदेश सुनने के लिये दो मैजिक कार्ड्स दिए गए हैं जिन से यात्रा के दौरान गीता के संदशों को सुना जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए माइंड वेदा को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया जिस से गीता तथा बजरंग बलि जी के सन्देशों को घर घर तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर माइंड वेदा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को डिजीटल गीता भेंट की गई।
इस मौके पर माइंड वेदा बिफमा की डायरेक्टर कृषिता, फोरा के प्रधान आर पी मल्होत्रा, माइंड वेदा से अशोक कुमार, अजय यादव, संदीप कुमार, संजय दिवेदी, परसन जीत राय भी उपस्थित रहे।
जनता दरबार के उपरांत मीडिया से बात-चीत करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर परिसर में 80 स्थानों पर स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य देसराज पोसवाल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

चौधरी उदयभान ने खट्टर-दुष्यंत सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को लेकर ली कार्यकर्ताओं की बैठक, जी-जान से जुटने का किया आह्वान

कार्यक्रम के जरिए सरकार के काले कारनामों को जनता के सामने करेंगे उजागर- चौधरी उदयभान

बीजेपी-जेजेपी ने अर्थव्यवस्था को किया चौपट, नंबर वन हरियाणा को पहुंचाया 22वें नंबर पर- चौधरी उदयभान

सिर्फ घपले-घोटालों को अंजाम देने में जुटी सरकार, लूट लिया जनता का लाखों करोड़ रुपया- चौधरी उदयभान

For Detailed

चंडीगढ़, 14 मार्च:- 2 अप्रैल को यमुनानगर में कांग्रेस का ‘विपक्ष आपके समक्ष’  कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने पंचकूला के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई। इस मौके पर खट्टर-दुष्यंत सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए चौधरी उदयभान ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस हर वर्ग की आवाज सुनेगी और सरकार के काले कारनामों को जनता के बीच उजागर करेगी।  

उन्होंने कहा कि खट्टर-दुष्यंत सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबो दिया है। सरकार की कुनीतियों के चलते हरियाणा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जो प्रदेश कांग्रेस कार्यकाल में विकास में नंबर-1 होता था, आज वह प्रदेश 22वें नंबर पर पहुंच गया है। क्योंकि सरकार का पूरा जोर घोटालों को अंजाम देने पर है। रजिस्ट्री, शराब, खनन, भर्ती जैसे अनगिनत घोटालों को अंजाम देकर सरकार जनता का लाखों करोड़ रुपया डकार चुकी है। घोटालों की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ना तो कोई कार्रवाई करती और ना ही उसकी रिपोर्ट आती। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। ना तो स्कूलों में अध्यापक हैं और ना ही अस्पतालों में डॉक्टर हैं। यह सरकार स्कूलों को खोलने की बजाए बंद करने में लगी हुई है। आज सरकारी विभागों में 1 लाख 82 हजार पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन भर्तियों के नाम पर सरकार सिर्फ घोटाले कर रही है। हर भर्ती का पेपर लीक हो रहा है। चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस जनता से जुड़े इन तमाम मुद्दों को रैली और विभिन्न कार्यकर्मों के जरिए जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। 

कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर उत्साहित उदयभान ने कहा कि इस जोश को चुनावों तक कायम रखना है। इसबार प्रदेश में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं के इसी जोश को जनसेवा में बदला जाएगा, ताकि फिर से प्रदेश को विकास के मामले में नंबर वन बनाया जा सके।विधायक वरुण मुलाना, पूर्व विधायक लहरी सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी चाँदवीर हुडडा, रविंदर रावल, राजेन्द्र कक्कड़, पवन जैन, नवदीप शर्मा, सलीम दबकोरी, गौतम, ऊषा रानी, संदीप सोही, अक्षयदीप चौधरी, गुरमैल कौर, पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, किरण मालिक, सुभाष महेंद्रा, पवन कुमारी, अंकुश निषाद, नायब चौधरी, अंकुर गुलाटी, अनिल चौहान और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

Commissioner lays foundation stone of providing & fixing fancy decorative lights in sector 46 market

For Detailed

Chandigarh, March 14:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today laid the foundation stone of providing and fixing fancy decorative lights in market, sector 46-C, here in the presence of Sh. Gurpreet Singh Gabi, representatives of Market Welfare Association and other prominent persons of area.

To provide aesthetic and beautiful look to the market, LED lights and high electric pole decorative lights will be provided within 45 days period of time at a cost of Rs. 14.92 lacs. Keeping in view better facilities, glass fiber reinforced polymer (GFRP) will be used in poles, which is shock proof and sturdy.

https://propertyliquid.com/