जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

टयूमर को हटाकर कैंसर ग्रस्त अंगों को बचाना संभव: माहिर

कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए रोबोटिक सर्जरी वरदान

For Detailed

सहारनपुर, 28 फरवरी ( ): सुस्त जीवनशैली, मोटापा एवं निजी अंगों में किसी भी तरह के लक्ष्ण को नजरअंदाज करना महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर एवं पुरूषों में ब्लैडर (मूत्राश्य) कैंसर के मामले बढऩे का सबसे अहम कारण बन रहा है। ऐसे में बढ़ती उम्र में महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को अपने शरीर खासकर पेट का खास ख्याल रखना चाहिए। यह बात आज सहारनपुर में पहुंचे जाने माने गाइनी कैंसर रोग माहिर डा. श्वेता तहलन, डा. जितेन्द्र रोहिला एवं यूरोलॉजिस्ट डा. रोहित डडवाल ने कही, जो कि निजी अंगों में कैंसर का इलाज हाथों की बजाए ‘दा विंची’ रोबोटिक सर्जरी से मरीज को उपचार के दौरान मिलती राहत जैसे खून की कम बर्बादी, कम दर्द, कम निशान व तुरंत राहत संबंधी जागरूक करने के लिए शहर में पहुंचे थे।
इस मौके फोर्टिस अस्पताल के गाइनी कैंसर सर्जरी विभाग की कंस्लटेंट डा. श्वेता तहलन ने कहा कि बढ़ती उम्र की महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर बढ़ रहा है, यदि समय रहते जांच न करवाई जाती तो मरीज की जान पर भी बन सकती है, इसलिए लक्ष्ण दिखाई देते ही जांच करवाना लाजमी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एकल कार्यात्मक किडनी वाली 67 वर्षीय महिला जो कि गर्भाश्य कैंसर से पीडि़त थी, जिसका कि रोबोट एडेड सर्जरी से उसके गर्भाश्य कैंसर एवं गैरकार्यात्मक किडनी को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि उम्रदराज महिलाओं में कैंसर तेजी से फैलता है, लेकिन इसके शुरूआती लक्ष्णों से इसकी पहचान की जा सकती है। महिलाओं में अनियमित पीरियड रक्तस्राव और गंदे पानी का आना इसके शुरूआती लक्ष्ण है, यह लक्ष्ण जैसे ही दिखाईं दे तो उसकी तुरंत जांच करवाएं।

अमेरिका में रहने वाले एक 70 वर्षीय व्यक्ति को बार-बार यूरिन करने में दर्द, यूरिन में खून (हेमट्यूरिया) के साथ-साथ तीव्र पेल्विक दर्द का अनुभव हो रहा था। जांच करने पर प्रोस्टेट कैंसर और बाएं रीनल ट्यूमर का पता चला। फोर्टिस अस्पताल में यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डा. रोहित डढवाल ने बताया कि यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोहरी घातकता की घटना अत्यंत दुर्लभ है। रोगी अमेरिका व भारत में कई अस्पतालों में इलाज करवा चुका था। उन्होंने बताया कि मरीज की गहनता से जांच कर रेडिकल प्रोस्टेटक्टोमी (प्रोस्टेट ग्रंथि को पूरी तरह से हटाने) के साथ-साथ रोबोट-अस्सिटिड रेडिकल नेफरेक्टोमी (किडनी को पूरी तरह से निकालना) सर्जरी से प्रोस्टेट कैंसर व किडनी टयूमर को हटा दिया गया। उन्होंने मामले पर चर्चा करते हुए प्रोस्टेट कैंसर एवं किडनी टयूमर का एक साथ मिलना दुर्लंभ था, खासकर इस केस में अन्य अंगों तक इसका प्रभाव नहीं पहुंचा था। मरीज के दोनों टयूमर मूल अंग तक सीमित होने के कारण पैथोलॉजी को पूरी तरह से हटाने एव उसे कैंसर मुक्त करने का अवसर था। इस केस में ओपन या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि आप्रेटिव एरिया काफी छोटा होता है और इसमें ज्यादा एनेस्थीसिया समय लगता है, जिसमें अधिक रक्त हानि एवं अधिक जटिलताएं होती हैं। सर्जरी के अगले दिन ही मरीज चलने के काबिल था तथा जांच करने के बाद मरीज पूरी तरह से अब स्वस्थ जीवन जी रहा है।

इस मौके फोर्टिस अस्पताल मोहाली में कैंसर विभाग के कंस्लटेंट व रोबोटिक सर्जन डा. जितेन्द्र रोहिला ने बताया कि पाचन तंत्र में गड़बड़, पेट में सूजन, गैस व कब्ज होना आम बात है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसे लक्ष्णों को अनदेखा किया जाता है, तो यह पेट के कैंसर का कारण बनता है। ऐसे कई मामलों में पीडि़त व्यक्ति छोटे से टयूमर से कैंसर की चौथी स्टेज तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में लो-लाइंग रेक्टल कैंसर (गुदा कैंसर) से पीडि़त 71 वर्षीय मरीज का रोबोट-एडेड स्फिंक्टर सेविंग सर्जरी से इलाज कर उन्हें कैंसर से निजात दिलाई तथा साथ ही उन्हें ताउम्र लगने वाले स्टोमा बैग (शरीर में छेद के जरिए मलमूत्र एकत्रित करता प्लास्टिक बैग) से भी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त मरीज मलाशय में रक्तस्राव, बावल हैबिट (आंत में बदलाव) व कम भूख के कारण चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा था, जिसकी जांच करने में वह लो-लाइंग रेक्टल कैंसर की थर्ड स्टेज से पीडि़त था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के टयूमर बोर्ड के साथ चर्चा उपरांत डा. रोहिला द्वारा रोगी की रोबोट-ऐडेड स्फिंक्टर-सेविंग सर्जरी की गई, जिसके उपरांत वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं तथा सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है।
उन्होंने बताया कि बताया कि पहले ओपन सर्जरी उपचार के दौरान शरीर के ऐसे अंगों तक पहुंचना मुश्किल और खतरनाक था, हालांकि रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मरीज के आप्रेशन के दौरान शरीर के जिन हिस्सों तक हाथ पहुंचाना मुश्किल था, अब विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव एरिया का 3डी व्यू देखकर 360 डिग्री तक घूमने वाले रोबोट की मदद से वहां पहुंच की जा सकती है।

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2023

For Detailed News-

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

call 9914976044

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं

पंचकूला, 6 अप्रैल 2022

News 7 World

For Detailed News


एक तरफ करोना लोगों को परेशान कर रहा है दूसरी तरफ लोग योगा करके अपने आप को स्वस्थ रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं!


यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं कोई भी व्यक्ति निशुल्क उनकी सेवाएं ले सकता है ! सुबह एक घंटा रोजाना जो व्यक्ति योगा करता है वह स्वस्थ रहता है छोटी उम्र में लोगों को तनाव है, क्योंकि फिजिकल एक्सरसाइज बिल्कुल नहीं होती योगा करना बहुत जरूरी है!

https://propertyliquid.com/


योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी योगा द्वारा तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं एकमात्र योगा द्वारा ही तनाव को दूर किया जा सकता है, योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी लोगों को योगा से मोहित कर लेते हैं!

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किए हैं।  जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों अनुसार 1 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक एचएसवीपी  के सब डिवीजनल इंजिनियर कैलाश चंद्र काला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 2 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डीईटीसी (आबकारी)प्रदीप कुमार यादव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डीईटीसी (कराधान) संजय राठी तथा रात्रि 10 बजे से 3 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक जिला विकास अधिकारी श्याम सुंदर को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 3 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खनन अधिकारी ओम दत्त, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एईटीओ आस्था त्रेहन तथा रात्रि 10 बजे से अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एएलसी नवीन शर्मा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई मिथुन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा तथा रात्रि 10 बजे से 5 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एईटीओ (आबकारी) प्रवीन कपिल को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अधिकारी पवन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता अमृत कौशिक तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आर.के रोहिला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई अरून गोयल, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीइ निर्मल सिंह तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 7 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई कर्म सिंह को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 7 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई सुरिंदर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (आबकारी) गरिमा भोरिया तथा रात्रि 10 बजे से 8 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) दलबीर मलिक  को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 8 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) पूनम खेरा तथा रात्रि 10 बजे से 9 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 9 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आयुष गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला परिषद के लेखा अधिकारी नरिंदर कंडोला तथा रात्रि 10 बजे से 10 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव को जबकि 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला परिषदक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोत्रा, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के लेखा अधिकारी रविंदर यादव तथा रात्रि 10 बजे से 11 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है

https://propertyliquid.com/

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई

News 7 World Exclusive Report:-

12-01-22

सावधान दोस्तों चोरी करने का नया तरीका i20 गाड़ी पर आते हैं और दो लोग हैं गाड़ी का नंबर है HR03AA2570 सफेद (white) कलर की है, कल dated :- 11-01-2022, Time :- 2:32pm

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई,साइट पर काम चल रहा था और वह सामान ले गए लोहे के सरिया तक ले गए, पानी की मोटर ले गए, बिजली का सामान ले गए, इसके अलावा और भी कीमती समान ले गए,
मेरी लोगों से अपील है कि सावधान हो जाए, ऐसे शातिर चोरों से सावधान रहें! और कहीं भी दिखे अपने नजदीक के पुलिस थाने में कंप्लेंट करें !
जनहित में जारी!

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

News 7 World :

Chandigarh: 19-10-2021

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

Apni Mandi and Day Market Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, June 28: – A meeting of Apni Mandi and Day Market Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairpersonship of Smt. Chanderawati Shukla, councillor and attended other members of committee namely Smt. Sunita Dhawan, Sh. Jagtar Singh, Sh. Gurpreet Singh Dhillon and Sh. Rajesh Kumar and Sh. Ajay Kumar Garg, Executive Engineer, Roads Division-1 along with other officials of MCC.

          The committee decided that details of Day Market sites alongwith deployed SDE concerned shall be circulated amongst the committee members.

It has been apprised by the member secretary that digitalisation of the day market has been introduced by Smart City for online payment of day market fee for which POS machine is to be issued to the concerned SDE and JE. All the SDE/JE have been directed to collect the POS machines from CAO office at the earliest for the online payment of day market fee.

https://propertyliquid.com

          The matter regarding starting of day market sites through contractors or licensee by draw of lots was discussed in the meeting but the same was deferred due to Covid-19 Pandemic. The day market will run through departments till further orders.

          The committee members told that committee will inspect any day market site in the presence of SDE/JE concerned alongwith Enforcement Inspector concerned for proper supervision.

          The committee members asked all the SDE and concerned staff to ensure proper cleanliness of each day market site.

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

देहरादून : उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निम्न निर्देश जारी किये हैं –

For Detailed News-

  1. सभी धार्मिक, राजनैतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह आदि में 200 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे।
  2. बस, टेम्पो आदि में क्षमता के 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर सकेंगे।
  3. सभी कोचिंग, स्वीमिंग पूल, स्पा पूर्णतः बंद रहेंगे।
  4. सिनेमा हाॅल, रेस्टोरेंट, जिम में क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्ति ही एक बार में प्रवेश कर सकेंगे।
  5. उत्तराखंड में रात्रि 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। इस बीच में लोगों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी। इस दौरान फैक्ट्रियों से काम कर लौट रहे, मालवाहक वाहनों में माल उतारने-चढ़ाने वाले, बसों/ट्रेनों आदि से अपने घर जाने वाले, शादी समारोह में जाने वाले लोगों को छूट रहेगी।

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

IGNOU holds 34th Convocation through Virtual Mode on 15th April, 2021

Owing to the rapid surge in COVID-19 cases, Indira Gandhi National Open University (IGNOU) hosted its 34th Convocation virtually on 15th April, 2021 (Thursday) at 11 AM. The University awarded degrees, diplomas, and certificates to more than 235,000 successful students in the Convocation. In this Convocation discipline wise Gold Medal were also awarded. Prof. Nageshwar Rao, Vice-Chancellor Indira Gandhi National Open University (IGNOU) presented the Annual Report of the University. In his address he emphasized that IGNOU continuously provided support services to its learners during pandemic through online mode and also started online programmes. He also stated that due to the quality students support services provided by IGNOU to its learners throughout the country IGNOU was recently awarded A++ Grade by NAAC.

For Detailed News-

Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’, Honourable Minister of Education, Government of India was the Chief Guest and delivered the Convocation Address virtually on this occasion. Dr. Nishank while delivering the Convocation address appreciated the efforts made by IGNOU to enroll more than 8 lakh learners to its various programmes during the pandemic period. He emphasized that enough resources has been allocated for undertaking research activities and the academic community including the learners should aim for patenting their contribution and the youth of INDIA should be job providers rather than job seekers which means the focus should be on establishing enterprises so that more and more people should get job. 

https://propertyliquid.com

The proceedings of the Convocation were telecasted live through IGNOU’s Gyan Darshan Channel, SWAYAM Prabha Channels (#17,18,19,20) Managed by IGNOU and Facebook Page of IGNOU(https://www.facebook.com/OfficialPageIGNOU) and the same was view by IGNOU fraternity at Hqrs., Regional Centres & across the country.

IGNOU Regional Centre Chandigarh also watched the live proceedings of the 34th Convocation at Regional Centre Premises. On this occasion all the staff members were present. Regional Centre Chandigarh Congratulation to all its students who have received degrees, diplomas, and certificates in this Convocation.

आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

IGNOU extends Admission up to 31st March, 2021

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor, Diploma & Certificate programmes up to 31st March, 2021 for the January, 2021 session. Details of the IGNOU academic programmes for the January, 2021 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for January, session was earlier fixed for 15th March, 2021. 

https://propertyliquid.com

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the January session at Indira Gandhi National Open University for 2021. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.