MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल 2 सितंबर को जन संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

– जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को देंगे आवश्यक दिशा निर्देश

– जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार पंचकूला के चार गांवो में आयोजित किया जाएगा जन संवाद कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला 1 सितंबर। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर 2 सितंबर , शनिवार को पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । इस दौरान शिक्षा मंत्री जिला के चार अलग-अलग क्षेत्रो  में जाकर आम जन की समस्याएं सुनेंगे। इस मौके पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित होंगे।

जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार शिक्षा मंत्री प्रातः 10:00 बजे गांव नानकपुर के कम्युनिटी हॉल में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:00 बजे गांव चिकन में आयोजित किए जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम में जनता से रूबरू होंगे। इसी प्रकार दोपहर 3:00 बजे वह गांव टिब्बी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे । सांय 4:30 बजे शिक्षा मंत्री गांव मंडलाय में जाकर लोगों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वे मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।

https://propertyliquid.com

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

PU Board of Finance Meeting

Chandigarh April 10, 2023

For Detailed

The Board of Finance meeting of Panjab University, Chandigarh held today and members deliberated on all the agenda items, few of them are as follows:

The members of BoF approved the grant of handicapped allowance of Rs. 1000/- p.m. to disabled employees of Panjab University with effect from 1.1.2023.

The members of BoF approved the pay of directly recruited Professors (prior to 01.01.2006) as per UGC Regulations be fixed at a stage not below Rs. 43000/- in the Pay Band IV of Rs. 37400-67000+AGP 10000 in terms of Clause-4.0 of Schedule relating to main clause 6.8.0 of UGC Regulations 2010.

The members of BoF approved the position of Associate Dean Student Welfare be created to be filled in by giving an additional charge to a Teacher (as in case of DSW) with an Honorarium @ 3000/- pm to the teacher for holding the additional charge as Associate Dean of Student Welfare.

The members of BoF approved the enhancement of GST rate on construction works from 12% to 18%.

The members of BoF approved the enhancement of Honorarium to Guest Faculty w.e.f. 18.1.2023.

The members of BoF approved the Rate of Honorarium for selection/screening-cum-evaluation (CAS) of Chancellor/Vice-Chancellor’s nominee from Rs. 2500/- to Rs. 5000/- per day and the other terms and conditions regarding entitlement shall remain same.

The members of BoF approved the recommendations of the Vice Chancellor to enhance the fixed remuneration of Part time Assistant Professors (in subjects of law) of the Department of Laws, University Institute of Legal Studies, PU Regional Center, Muktsar, S.S.Giri, PU Regional Center, Hoshiarpur and PU Regional Center, Ludhiana from Rs. 22,800/- pm (fixed) to Rs. 43,275/- pm (fixed) for a working load of 12 hours a week, effective from academic session 2023-24 onwards.

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

  • श्री गुप्ता ने पंचकूला उपभोक्ता ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेहनत और लगन से निशुल्क लोगों की सेवा करने के लिए दी बधाई

-ऐसोसिएशन को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 24 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पंचकूला उपभोक्ता ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेहनत और लगन से निशुल्क लोगों की सेवा करने के लिए बधाई दी और 2 लाख रूपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला को देने की घोषणा की।


इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा भी उपस्थित थी।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित किया गया था। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान करना है। इस अधिनियम से प्राप्त अधिकारों के तहत उपभोक्ता अपने हक के लिए शिकायत कर सकता है। इस अधिनियम को और अधिक कार्यात्मक और व्यापक बनाने के लिए 1991, 1993 और दिसंबर 2002 में एक व्यापक संशोधन किया गया। इसके बाद 5 मार्च 2004 को इसे पूर्ण रूप से अधिसूचित कर दिया गया। संसद द्वारा अगस्त 2019 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 को पारित किया गया। इस अधिनियम को जुलाई 2020 में लागू कर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को प्रतिस्थापित किया गया। सरकार ने आॅनलाइन शाॅपिंग के बढते क्रेज़ को देखते हुए साल 2019 में ई-काॅमर्स के लिए भी कानून बनाए। इसके तहत सरकार ने ई-काॅमर्स साईट पर कई सख्त प्रावधान लागू किए और इसे कंज्यूमर प्रोटेक्शन रूल्स (ई-काॅमर्स) 2020 का नाम दिया गया।


उन्होंने बताया कि उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला को उपभोक्ताओं की सेवा के लिए पूरे भारत में टाॅपर होने का गौरव प्राप्त है। आज उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला अपनी सेवा के 10 साल का उत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से लोगों की निशुल्क सेवा करना और उन्हें न्याय दिलाना एक पुण्य का कार्य है। इसके लिए संस्था के प्रधान एनसी राणा और महासचिव वीके शर्मा की पूरी टीम बधाई की पात्र है।
उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे पंचकूला को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने के लिए आगे आएं। यह सबका अपना शहर है, इसे स्वच्छ व हरा-भरा रख कर देश में नंबर एक का खिताब हम सब मिल कर दिलवा सकते हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें कोविड काल में निजी अस्पतालों के विरूद्ध सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रेटों से कई गुना अधिक रेट लेने की शिकायत मिली थी जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए उपायुक्त पंचकूला और सीएमओ को साथ लेकर मामले की जांच की तथा लगभग 75 लाख रूपए की राशि पीड़ित परिवारों को वापिस दिलवाई गई।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 के एनसीसी के बच्चों ने श्री गुप्ता को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 और 7 के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। डीपीएस चण्डीगढ़ की छात्रा तनिषी खंडूजा ने गीत के माध्यम से जिम्नास्टिक खेल की अदभुत प्रस्तुति दी और दर्शकों की तालियां बटोरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने तनिषी खंडूजा व अन्य छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला के सीनियर सिटीजनों के साथ-साथ पदाधिकारियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपभोक्ता ऐसोसिएशन का सोविनियर-2022 का भी लोकार्पण किया।
नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने उपभोक्ता दिवस पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का उपभोक्ता पढा-लिखा और जागरूक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अगर विकास पुरूष कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने पंचकूला के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस अवसर पर जिला बीजेपी उपाध्यक्ष उमेश सूद, एमडीसी के मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, पार्षद सोनू बिरला, सोनिया सूद, सेवानिवृत लै0 जनरल एसके कौशल, सीनियर वाईस प्रेजिडैंट सेवानिवृत लै0 कर्नल पीएस गोपाल, सीनियर वाईस प्रेजिडैंट केसी जिंदल, पूर्व प्रधान मधु सिंह, प्रोजैक्ट कोआॅर्डिनेटर आरएल खंडूजा, ब्राह्मण सभा के प्रधान व उपभोक्ता एसोसिएशन पंचकूला के सलाहकार एमपी शर्मा, महासचिव विकास कौशिक, एनजीओ व एंटी करप्शन संस्था की अध्यक्ष मनीषा चैधरी रोटरी क्लब पंचकूला के प्रधान पंकज कपूर तथा पंचकूला उपभोक्ता एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

Water Supply Shut Down on 2nd December

For Detailed

Chandigarh, November 30:- Due to executing the work of installation of 24” i/d Sluice Valve at Maintenance Booth Sector 04, Chandigarh. During this work there will be no pumping from Water Works Sector 39 as well as from Water Works Sector 26 (Kirloskar Side). There will be no water supply during evening time in the Sector 1 to 12, part of  Maloya, Dadu Majra, Water Supply Colony Sector 39, Sector 14 to 18, 21-A, 22 A&B, 25 and PGI, Chandigarh.The schedule of water supply will be as under:

02.12.2022 (Friday)

Morning:        3.30 am to 9.30 am   (Normal water supply)

Evening:        6.00 pm to 8.00 pm (No Water Supply)

Inconvenience caused is highly regretted. The residents are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh.

ps://propertyliquid.com

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

Delegation of Councillors led by Mayor meet Governor. 

Study Tour to Indore and Nagpur approved. 

For Detailed


Chandigarh, September 6:- Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh and Sh. Anup Gupta, Deputy Mayor today met with Sh. Banwarilal Purohit, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh regarding permission of study tour of councilors.


Sharing details of meeting with the Hon’ble Governor, Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor said that the Governor encouraged the councillors of Municipal Corporation and said that they must visit progressive cities to get maximum exposure and ensure that the city beautiful benefits from their learnings.


She said that it was the Hon’ble Governor who guided that the delegation must visit Indore, which is ranked the first among all cities in Swacch Sarvekshan and learn from their good practices. He further suggested that they should visit the State of Art Bio methanation plant at Indore, which has recently been inaugurated by the Hon’ble Prime Minister of India and study the suitability of replicating the same in the city. She further said that the Governor asked them to visit the National Environmental Engineering Research Institute, Nagpur, which is a pioneer in the field of waste management and water bodies rejuvenation. The Mayor further stated that NEERI is the technical consultant for not just the Goa Solid Waste Management Plant but also the Clean Ganges project. She said that the Hon’ble Governor granted permission for the delegation of councillors to visit the cities of Indore and Nagpur and directed them to table a study report within one month of the visit. 


The Mayor further added that visiting different parts of the Country broadens the horizons of the Councillors and leave a lasting impact on their working styles. 
She said that the councilors of MCC must go on exposure visits to different parts of country as they can learn from others and implement their good practices in Chandigarh. 

ps://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन की जनरल बाॅडी की बैठक हुई आयोजित

-18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में होगा 55वीं योनेक्स सनराईज़ ‘‘अश्वनी गुप्ता मेमोरियल’’ हरियाणा राज्य सीनियर बेडमिंटन चैंपीयनशिप 2022 का आयोजन-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के चीफ पेटर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला की जनरल बाॅडी की बैठक आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह के मीटिंग हाॅल में हुई। बैठक में उपायुक्त एवं प्रधान जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के चीफ पेटर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 55वीं योनेक्स सनराईज़ ‘‘अश्वनी गुप्ता मेमोरियल’’ हरियाणा राज्य सीनियर बेडमिंटन चैंपीयनशिप 2022 का आयोजन 18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में करवाया जाएगा। इस चैंपीयनशिप में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से उत्तम खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन ने जनरल बाॅडी की बैठक में 2021-22 की बैलेंस शीट प्रस्तुत की जो सभी की सहमति से पास हो गई।


बैठक में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन की कार्यकारिणी में कुछ फेरबदल किया गया तथा कुछ नए सदस्य कार्यकारिणी में शामिल किए गए जबकि कुछ के पद भी बदले गए। पदाधिकारियों की नियुक्त एवं बदलाव का कार्य चीफ पेटर्न एवं अन्य सभी सदस्यों की पूर्ण सहमति से किया गया।

ttps://propertyliquid.com/


इस प्रकार होगी जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी


जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के चीफ पेटर्न हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रधान महावीर कौशिक, महासचिव जतिंदर महाजन तथा वित्त सचिव डीपी सिंघल होंगे।


जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला में उप प्रधान एसडीएम ऋचा राठी, पीडी वर्मा सेवानिवृत एचसीएस, डीपी सोनी, मुकेश गोयल, विनीत अरोड़ा, पंकज गुप्ता, मनीष दत्त व श्री अनुज अग्रवाल होंगे। तकनीकी सलाहकार कर्नल राज परमार और डीके राणा को बनाया गया है। इसके अलावा ए.एस. चावला एडीजीपी, एसपी सिंगला, कैलाश मित्तल, विनोद मित्तल, विनय अग्रवाल को पेटर्न बनाया गया जबकि राजीव जेतली को जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन का सचिव बनाया गया। ऐसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य संजय महाजन, पार्थ गुप्ता, राजन गोयल, डाॅ. अभय, गुलशन बब्बर हैं।

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

-श्री गुप्ता ने मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण किया शहीद उद्यम सिंह के नाम पर

-भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर आज सेक्टर-6 के मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण शहीद उद्यम सिंह के नाम पर किया। श्री गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, साहित्यकार एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. एमएम जुनेजा भी उपस्थित थें


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालो का यहीं बाकी निशा होगा। उन्होंने कहा कि वे भारत माता के वीर सपूत सरदार उद्यम सिंह को वे नमन करते है। भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा और शहीद द्वारा दी गई कुर्बानी को देश सदा याद रखेंगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में एक जाटव (सिख) परिवार में हुआ था। सन 1901 में उधमसिंह की माता और 1907 में उनके पिता का निधन हो गया। इस घटना के चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधमसिंह के बचपन का नाम शेर सिंह जाटव और उनके भाई का नाम मुक्तासिंह जाटव था, जिन्हें अनाथालय में उधमसिंह और साधुसिंह के रूप में नए नाम मिले।


उन्होंने बताया कि अनाथालय में उधमसिंह जाटव की जिंदगी चल ही रही थी कि 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया। वह पूरी तरह अनाथ हो गए। 1919 में उन्होंने अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए। उधमसिंह अनाथ हो गए थे परंतु इसके बावजूद वह विचलित नहीं हुए और देश की आजादी तथा जनरल डायर को मारने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहे।


उन्होंने बताया कि वीर उधमसिंह जलियावाला बाग की घटना से काफी विचलित हो गये। उन्होनंे जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओश्डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओश्डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओश्डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। शहीद भगत सिंह सरदार उद्यम सिंह के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उद्यम सिंह सदैव भगत सिंह की फोटो अपने पास रखते थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे शहीद कभी मरते नहीं है अमर हो जाते है और युवाओं के लिये एक मिसाल बन जाते हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि  13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जा रही हैं और जिला में वार्ड नंबर 1 से आज ही इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व आये हुये पार्षदों को कंबोज सभा ने सरदार उधम सिंह की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर वार्ड नंबर एक पार्षद नरेंद्र लुबाना, डाॅ महेंद्र कंबोज, जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सुनित सिंगला, जय कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर सेक्टर- 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया गया तीन दिवसीय विशाल योग विज्ञान शिविर का आयोजन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया योग शिविर का शुभारम्भ

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में योग को एक अलग पहचान दिलवाई -गुप्ता

-योग शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक विकास के लिये भी आवश्यक-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 16 मई- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप में आयोजित करने के लिये तैयारियां अपने चरम पर है। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में तीन दिवसीय विशाल योग विज्ञान शिविर का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।


इस विशाल योग विज्ञान शिविर का आयोजन सैक्टर-5 पंचकूला स्थित परेड ग्राउंड में आजादी के अमृत महोत्त्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ. जयदीप आर्या के मार्गदर्शन में और जिला प्रशासन तथा आयुष विभाग पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। लगभग डेढ घंटे चले इस योग शिविर में श्री गुप्ता व श्री महावीर कौशिक ने विभिन्न योगासन कर, वहां उपस्थित लोगों को भी योग के लिये प्रेरित किया।  
श्री गुप्ता ने कहा कि इस योग विज्ञान शिविर का आयोजन आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी एवं योग को जन-जन तक पंहुचाने के लिये किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना और इसी की सार्थकता का परिचय आज जिला की योग संस्थाओं, सरकारी विभागों, प्राईवेट संस्थाओं, गुरूकुल एवं आमजन ने एक साथ मिलकर, एक जैसा अभ्यास कर सभी को दिया और दैनिक रूप से योग करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि योग ही जीवन है और योग केवल शारीरिक अभ्यास ना होकर मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक विकास है। स्वास्थ्य के लिये निरोगी काया और निरोगी काया के लिये योग आवश्यक है।

https://propertyliquid.com/


योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में योग को एक अलग पहचान दिलवाई है। श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के परिणामस्वरूप यूएनओ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और वर्तमान में लगभग 177 देश इस दिन योगाभ्यास कर, योग का प्रचार प्रसार कर रहे है। उन्होंने आह्वान किया सभी लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये और प्रतिदिन चाहे योगा सेंटर, स्कूल, काॅलेज व अन्य खुले स्थानों पर योगाभ्यास करें। इस अवसर पर उन्होंने आज के कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवानों के द्वारा किये गये योगाभ्यास के लिये उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि योग से अनुशासन आता है और जिस प्रकार आईटीबीपी के जवानों ने योग क्रियायें करते समय अनुशासन का परिचय दिया है, वह सराहनीय है।


श्री गुप्ता ने विशाल योग विज्ञान शिविर के सह आयोजक भारत स्वाभिमान, इंडियन योगा एसोसिएशन, पतजंलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, आरोग्य भारती, ब्रह्मकुमारी, आर्ट आॅफ लिविंग, क्रीड़ाभारती, भारत विकास परिषद्, आर्य समाज, गुरूकुल संस्थाओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये हरियाणा योगायोग, जिला प्रशासन तथा आयुष विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का योग शिविर में पंहुचने पर स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का इस विशाल योग विज्ञान शिविर में पंहुचने से यहां आये सभी योग साधकों का हौंसला व मनोबल बढ़ा है। श्री महावीर कौशिक ने आईटीबीपी के जवानों के साथ साथ अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने भारी संख्या में पंहुचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और जीवन में योग की सार्थकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय योग शिविर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के रूप में आयोजित किया जा रहा है ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप में मनाया जा सके।


इसके पश्चात श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।


इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में राजकीय योग महाविद्यालय सेक्टर-23 चंडीगढ के योग प्रशिक्षक श्री रोशन लाल ने योग प्रोटोकाॅल करवाया। शिविर में लोगों को विभिन्न योग क्रियायें व आसन जैसे वृक्षासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धअष्टासन, शशांकासन, उत्तानमंडुक, शवासन, भामरी इत्यादी करवायें गये और साथ ही इनकी महत्वत्ता के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला योगासन स्पोर्टस के बच्चों द्वारा योग क्रियायें की गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा।


इस मौके पर एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी राजकुमार, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार हरिशचंद्र, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन, जिला आयुर्वेद अधिकारी दलीप मिश्रा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं

पंचकूला, 6 अप्रैल 2022

News 7 World

For Detailed News


एक तरफ करोना लोगों को परेशान कर रहा है दूसरी तरफ लोग योगा करके अपने आप को स्वस्थ रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं!


यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं कोई भी व्यक्ति निशुल्क उनकी सेवाएं ले सकता है ! सुबह एक घंटा रोजाना जो व्यक्ति योगा करता है वह स्वस्थ रहता है छोटी उम्र में लोगों को तनाव है, क्योंकि फिजिकल एक्सरसाइज बिल्कुल नहीं होती योगा करना बहुत जरूरी है!

https://propertyliquid.com/


योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी योगा द्वारा तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं एकमात्र योगा द्वारा ही तनाव को दूर किया जा सकता है, योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी लोगों को योगा से मोहित कर लेते हैं!

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला रोजगार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

– ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के पहले क्वाटर का भी किया निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 4 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के नये भवन में स्थित जिला रोजगार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और हाज़री रजिस्टर और मूवमेंट रजिस्टर की पड़ताल की।
उपायुक्त ने जिला रोजगार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और सक्षम युवा योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों और उन पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी शालिनी गुप्ता भी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व उपायुक्त महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के पहले क्वाटर का निरीक्षण किया और कुछ मशीनों का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया। इस अवसर पर निर्वाचन सहायक तहसीलदार अजय राठी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने लघु सचिवालय के नये भवन में लगे हुए अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया।