भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

-भारत निश्चित रूप से बनेगा विश्वगुरू-मुख्यमंत्री

-मुख्यमंत्री ने प्रदेश्वासियों को दी नववर्ष विक्रमी संवत 2080 की बधाई एवं शुभकामनाएं, उनके सुख-स्मृद्धि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला  18 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष विक्रमी संवत 2080 की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है और भारत निश्चित रूप से विश्वगुरू बनेगा।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरिय में भारत विकास परिषद, पंचकूला द्वारा भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2080 प्रारंभ होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि नव वर्ष सभी के जीवन में खुशियां लाए और सभी स्वस्थ रहें और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। कोई भी राजा संवत की  ऐसे ही शुरूआत नहीं कर सकता था, वही राजा संवत की शुरूआत करता था जिसकी प्रजा सुखी और स्मृद्ध हो। चक्रवर्ती सम्राट वीर विक्रमादित्य ने संवत की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि वीर विक्रमादित्य के बारे में कहा जाता है कि जितना बड़ा साम्राज्य उनका था उतना बड़ा साम्राज्य किसी और का नहीं था। विक्रमादित्य ने एक राजा होने के नाते प्रजा को  सुखी और स्मृद्ध बनाया।


उन्होंने कहा कि  बाबा सत्यनारायण मौर्य ने आज कविताओं गीतों, चित्रकला के माध्यम से जो संदेश दिया है वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है।


इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भगवन श्री राम की आरती की।  इस मौके पर बाबा सत्यनारायण मौर्य ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को ‘‘इसलिए मेरा भारत महान्’’ पुस्तक भेंट की।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए बाबा सत्यनारायण मौर्य ने कहा कि भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2080 को पूरी प्रकृति मना रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एकमात्र संस्कृति है जो महिलाओं को देवी का स्थान देती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्मृद्ध संस्कृति और इतिहास को जीवंत रखने की आवश्यकता है। भारतीय नव वर्ष पर ऐसे बड़े कार्यक्रम करने का एक ही उद्देश्य है कि समाज अपनी परंपराओं व पूर्वजों को याद रखें। बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा धार्मिक और देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने अपनी कविताओं गीतों, चित्रकला के माध्यम से चक्रवर्ती सम्राट वीर विक्रमादित्य, गुरु अंगद देव जी, स्वामी दयानंद, डॉक्टर हेडगेवार के बारे में बड़े रोचक ढंग से जानकारी दी।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष श्री विनीत गर्ग वरिष्ठ संघ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल, विराटनगर से साध्वी अमृता दीदी, समाजसेवी श्री दिनेश सिंगला, श्री संजय रूंगटा और श्री सुभाष जगनानी, शाखा सचिव श्री पीयूष जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता ने मीटिंग हाॅल में किया बैठक का आयोजन*

*-शहरी स्थानीय निकाय द्वारा किए गए कार्यों की करी समीक्षा*

*-मंत्री ने अधिकारियों को तेजी से कार्य करने व लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता की अध्यक्षता में सेक्टर 1 स्थित लोक निमार्ण विभाग के विश्राम ग्रह के मीटिंग हाॅल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री कमल गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की व अधिकारियों को तेजी से कार्य करने व लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर परिषद कालका के अध्यक्ष श्री कृष्ण लाल लांबा भी उपस्थित थे।


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बैठक के दौरान प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी, वित्तीय स्थिति, स्वामित्व योजना, कॉलोनी रैगुलराईजेशन, नगर दर्शन पोर्टल तथा साफ सिटी-सेफ सिटी परियोजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचकूला व कालका जिला के स्थानीय निकायों के पास 268 करोड़ रूपए का फंड है, जिसका उपयोग जनता के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि बेहतर एवं सुंदर सडकों का विकास, पार्कों का सौंदर्यकरण, शमशान घाटों का विकास, चैक-चैराहों का सौंदर्यकरण आदि कार्य किए जाएं। इसमें सडकों पर तिरंगा लाईटें, डिवाईडर व ग्रील का सुधार एवं पेंट, पौधे लगाने, ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त करने तथा चैक-चैराहों पर फव्वारे आदि कार्य शामिल करें। इसके साथ ही पार्कों में घास, पौधे, रंगीन लाईटें, टै्रक, चारदीवारी, जिम आदि की बेहतर सुविधाएं विकसित करें।


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने प्रॉपर्टी आईडी की समीक्षा के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में 42 लाख 70 हजार प्रॉपर्टी आईडी तैयार की गई हैं, जिन्हें इंटीग्रेट करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने दोनो निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र की प्रॉपर्टी आईडी को जल्द से जल्द इंटीग्रेट करें। निकाय मंत्री ने कहा कि यह सरकार का पायलेट प्रोजैक्ट है। इसपर अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें और तय समय सीमा में कार्य को पूरा करें।  उन्होंने अधिकारियों को इन्वैस्ट एंड अर्न का मंत्र दिया। प्रॉपर्टी आईडी डाटा सुधार कार्य के बारे में डा. गुप्ता ने कहा कि रोजाना आने वाले आवेदनों को लंबित ना रखें तथा उन्हें तुरंत ही निपटाएं। उन्होंने समीक्षा के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कार्य के लिए संतुष्टि जाहिर की।


उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी के बारे में अधिक से अधिक रिकवरी करने के निर्देश दिये। नगर निगम पंचकूला के आयुक्त विरेन्द्र लाठर ने निकाय मंत्री को सभी परियोजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक लाख व इससे ऊपर के प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस देकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए कह रहे हैं तथा नोटिस में दी गई समयावधि तक अदायगी नहीं करने वालों पर अन्य कार्रवाई की जाएगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि कॉलोनी रैगुलराईजेशन के बारे में दोनो निकायों के अधिकारी उनके क्षेत्रों से संबंधित कॉलोनियों की प्रक्रिया पूर्ण करके मुख्यालय को भिजवाएं, ताकि नोटिफिकेशन किया जा सके। नगर दर्शन पोर्टल के बारे में निकाय मंत्री ने कहा कि नागरिकों के माध्यम से कार्यों की डिमांड पोर्टल पर अपलोड करवाकर उस पर तेजी से कार्य करवाएं ताकि लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
निकाय मंत्री ने पंचकूला नगर निगम द्वारा 100 प्रतिशत व कालका नगर परिषद द्वारा 80 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन पर निगम  अधिकारियों की सराहना की।


बैठक में नगर निगम आयुक्त विरेन्द्र लाठर, मुख्य अभियंता मुख्यालय रामजी लाल, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, एसई विवेक गिल, कार्यकारी अभियंता दिवांशु लाटका, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

राजकीय महाविद्यालय कालका में विद्यार्थियों को दिलाई गई तंबाकू विरोधी शपथ

For Detailed

पंचकूला मार्च 18: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या  कामना के कुशल नेतृत्व में तंबाकू नियंत्रण समिति द्वारा विद्यार्थियों को तंबाकू विरोधी शपथ दिलाई गई । विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की तंबाकू का सेवन ना खुद करेंगे ना अपने जानने वालों को करने देंगे। सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में यह शपथ ली। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। इसमें मौजूद केमिकल  दिल की दर बढ़ाने और पूरे शरीर में रक्त वाहिकाओं को कसकर हृदय रोग या स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा देते है। मजबूत इच्छाशक्ति से इस बुरी आदत से बचा जा सकता है। यह कार्यक्रम तंबाकू नियंत्रण समिति के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुरेश कुमार, डॉक्टर गीता प्रोफेसर नीतू चौधरी और प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प द्वारा पठन कौशल की कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला मार्च 18: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प द्वारा आयोजित कार्यशाला के द्वितीय दिवस अंग्रेजी और पंजाबी भाषा के गद्य और काव्य की पठन कौशल की बारीकियां विद्यार्थियों को समझाई गयी। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पठन कौशलों का शिक्षण भाषा सीखने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। वाचन की जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यकता होती है। वाचन कौशल ज्ञान उपार्जन का साधन है। सामाजिक कुशलता के लिए पठन कौशल का विशेष महत्व है।वाचन की कला में कुशल व्यक्ति महान वक्ता बन सकता है ।मौखिक तथा लिखित अभिव्यक्ति के विकास के लिए पठन कौशल आवश्यक है। प्रस्तुत कार्यशाला में अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ गीतांजलि, डॉक्टर पूजा सिंगल, डॉक्टर यशवीर और पंजाबी विभाग के प्रोफेसर जगपाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को पठन कौशल का ज्ञान दिया गया।

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

हरियाणा  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल स्वछता सहयोग संगठन द्वारा सोसियोलॉजिस्ट की  एक दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यशाला का किया गया  आयोजन

जल जीवन मिशन  को आमजन तक पहुंचाने में आईएसए और वासो की अहम  भूमिका- निदेशक  श्री राजीव बातिश

For Detailed

पंचकूला  18 मार्च : हरियाणा  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता एवं जल स्वछता सहयोग संगठन के निदेशक श्री राजीव बातिश की अध्यक्षता में सेक्टर 3 स्थित एक निजी होटल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवनियुक्त  आई एस ऐ ( इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसीज़ ) के तहत लगे सोसियोलॉजिस्ट के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के आरम्भ में पंचकूला जिला के जिला  सलाहकार आरजु  चौधरी ने  निदेशक  श्री राजीव बातिश  का बुके देकर स्वागत किया ।इस अवसर पर  जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग पंचकूला के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर,  वासो कार्यकारी अभियंता संकेत शर्मा, लक्ष्मी कांत भाटिया, प्रतिभा चौधरी, सीनियर लैब कैमिस्ट अमित राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 श्री राजीव बातिश  ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना को आमजन तक पहुंचाने में आईएसए और वासो की  अहम भूमिका है। दोनों को सामूहिक प्रयास करके जल जीवन मिशन  की कामयाबी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने और देश में सबसे पहले जल जीवन मिशन के दिये लक्ष्य को इस वर्ष हासिल करना है। उन्होंने आईएसए को विभाग से जोड़कर लगन और मेहनत से कार्य करने और इस लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया ।
 इस कार्यशाला में ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (बी आर सी) बरवाला नरेंद्र मौदगिल सहित कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, पानीपत के सभी जिला सलाहकार व ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (बी आर सी) ने भाग लिया।  राज्य मुख्यालय से  राज्य सलाहकार श्री लक्ष्मीकांत भाटिया ,श्री राजू नायर, श्री कामेश् शर्मा ने अपने संबोधन में  प्रतिभागियों को पूरी तन्मयता एवं उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया । आज की इस कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंचकूला टीम की विशेष भागीदारी रही । 

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा राज्य शाखा द्वारा ब्रिगेड अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

For Detailed

पंचकूला 17 मार्च :- रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़कर ही आज का युवा वर्ग प्राकृतिक आपदा में समाज की सेवा कर सकता है और यह तभी संभव है जब रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा समय-समय पर लगाए जा रहे हैं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविर में युवा वर्ग भाग ले।
यह उदगार सेंट जॉन एंबुलेंस दिल्ली ब्रिगेड के आयुक्त आर. के खेर ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बने लक्ष्मी भवन में सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा राज्य शाखा द्वारा ब्रिगेड अधिकारी हेतु 17 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी वह मंच है जहां सभी वर्ग के लोग समान विचारधारा से जुड़कर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करता है।
हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के ब्रिगेड अधिकारियों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस पर हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी एवं शिविर निदेशक संजीव धीमान ने सभी प्रतिभागियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा के बारे में बताया । उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने से सभी प्रतिभागियों में अनुशासन नजर आएगा इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग पायलट प्रोजेक्ट के बारे में बताया ।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग के लिए आवेदकों को ircsfa.org पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा जिसके लिए उन्हें 1500 रुपए शुल्क के रूप में ऑनलाइन जमा कराने होंगे।
इस अवसर पर एनडी इंफोसिस से आए प्रतिनिधि द्वारा सभी जिला प्रशिक्षण अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित ब्रिगेड अधिकारी प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा प्रदेश के 19 जिलों के जिला प्रशिक्षण अधिकारियों सहित 85 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण सुपरवाइजर रमेश कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं आपस में परिचय करवाया गया।
इस पअवसर पर राष्ट्रीय शाखा के मास्टर ट्रेनर दर्शन भाटिया मीनू कौशल ईशान कौशिक डॉ सुनीता के अतिरिक्त रिसोर्स पर्सन टेकचंद सहायक चंद्रमोहन रणजीत एवं विजय कुमार विशेष उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

एफ एल एन के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग हेतु सभी अधिकारीगणों हेतु कार्यशाला सम्पन्न

प्रभावी मॉनिटरिंग को मिलेगा बल

For Detailed

पंचकूला मार्च 17: विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु सभी जिला खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारीगणों -जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य डाइट, उप जिला शिक्षा अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त बी आर सी, समस्त डाइट प्रवक्ता, ए पी सी हेतु कार्यशाला का आयोजनडाइट पंचकूला में किया गया जिसमें एल एल एफ, संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से सभी मॉनिटर्स को निपुण हरियाणा एवं एफ एल मिशन का परिचय, लक्ष्य, कार्ययोजना एवं गुणवत्तापूर्ण मेंटोरिंग के गुर सिखाए गए |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक, डाइट प्रधानाचार्य डॉ महा सिंह सिंधु ने सभी मॉनिटर्स को गुणवत्ता पूर्ण मॉनिटरिंग हेतु अभिप्रेरित किया व जिले में एफ एल एन प्रगति के लिए इस कार्यशाला के महत्व के विषय में बताया |
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इसकार्यशाला से सभी मॉनिटर्स को जिले के विद्यालयों में एफ एल एन के बेहतरीन क्रियान्वयन को बल मिलेगा |
इस अवसर पर एल एल एफ से श्री अली, श्री हरीश, स्वामी, संपर्क फाउंडेशन से श्री दुर्गा प्रसाद,श्री सत्यदेव व श्री प्रमोद ने सभी अधिकारी गणों को प्रशिक्षण प्रदान किया |

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

आगजनी की घटना से निपटने के लिए की गई मॉक ड्रिल

For Detailed

पंचकूला मार्च 17: आग लगने की घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आईओएजीऐल, सिंगला फिलिंग स्टेशन सेक्टर 5, एमडीसी पंचकूला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।
मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन के साथ साथ, स्वास्थ्य , अग्निशमन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने भाग लिया। जिला प्रशासन की और से नगराधीश श्री गौरव चौहान, और परियोजना अधिकारी (आपदा प्रबंधन) श्री सौरभ धीमान ओवरऑल इंचार्ज थे ।


मॉक ड्रिल के दौरान गैस रिसाव का परिदृश्य दिखाया गया जिसमें सीएनजी गैस के अधिक रिसाव के कारण विस्फोट होता है । पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जिला प्रशासन और अन्य लाइन विभागों के साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । नगराधीश श्री गौरव चौहान द्वारा कमियों के साथ-साथ सकारात्मक बिंदुओं को इंगित किया गया। जिला प्रशासन पंचकूला, एनडीआरएफ की टीम और सभी लाइन विभागों के बीच एक अच्छा समन्वय देखा गया।

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने अपरेंटिस जागरूकता पर आयोजित वर्कशाप का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

-आज हमें छोटे और बड़े स्तर पर बच्चों को उद्यौगों की मांग के अनुसार तैयार करने की जरूरत-विजय दहिया

-100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने वर्कशाॅप में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने आज कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय हरियाणा और कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आज सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में अपरेंटिस जागरूकता पर आयोजित वर्कशाप का परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया और कहा कि आज हमें छोटे और बड़े स्तर पर बच्चों को उद्यौगों की मांग के अनुसार तैयार करने की जरूरत है।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, भेल (भारतीय हैवी उद्यौग) की सहायक महाप्रबंधक दीपा वाजपेई, पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स के प्रधान अशोक सिंगला, आरएसडी की क्षेत्रीय निदेशक स्वाती सेठी, एएसआईएम के प्रधान विक्रम चैधरी ने अपने विचार सांझा किए।
श्री दहिया ने उद्यौगों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान व व एचएसडीएम के विद्यार्थियों को नई मशीनरी की जानकारी देकर अपने उद्यौगों की मांग क के अनुसार ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं।
उन्हांेने कहा कि अप्रेंटिस वर्कशाॅप अंबाला व पंचकूला जिलो के सभी बच्चों के लिये उद्यौगों से जुड़ी मांग के अनुसार नये अनुभव लेने का एक प्लेटफार्म है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे कंपनियों के साथ जुड़कर और अनुभव प्राप्त करके ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर तलाशें। उन्होंने उद्यौगों के प्रतिनिधियों से कहा कि आईटीआई के बच्चो को अपने बड़े व छोटे उद्योगों में नई आधुनिक व बड़ी मशीनों द्वारा हो रहे प्रोडैक्शन की जानकारी दें ताकि आईटीआई के बच्चें वहां पर हो रहे कार्य से सीखे और उन्हें वहां के मशीनी काम के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो ताकि वे कंपनियों की मांग पर खरे उतर सकें। उन्होंने उद्यौगों से जुड़े प्रतिनिधियों से कहा कि वे हमें अपने उद्यौगों की मांग के अनुसार सूची बना कर दें ताकि हम बच्चों को मांग के अनुसार विशेष ट्रेनिंग करवांए और उद्यौगों से जुड़े हुए तकनीकी लोग हमारे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों की ट्रेनिंग को चैक करें ताकि बच्चे उनकी मांग के अनुसार ट्रेन्ड हो सकें।
इस कार्यशाला में टरमिलनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी पंचकूला, एल ट्रस्ट पंचकूला, इंडिया सीकेटी, डिजाइन ऐयर, पंचकूला स्टड, कंफर्ट टैक्नोलाॅजी ब्लयू स्टेट, राजा गियर, लैबट्रोनिक, श्री राम ग्लासिज एण्ड प्लाईवुड, बैंक आॅफ बड़ोदा, स्टाईलान, सीएनसी प्रीसेशन, युनाईटेड गियर, रेमंड, स्काई व्यूह फैनेस्ट्रेशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज एण्ड हरियाणा कमिशन, सीएएस मोटर, टीडीएम प्लेसमेंट, आॅटो काॅल, ली एलीगेंश, अबाउट यू, अमरटैक्स व टीबीआरएल चंडीगढ इत्यादि लगभग 100 से अधिक कंपनियो ने भाग लिया।
इस अवसर पर राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ढांडा, बिटना स्थित कालका आईटीआई के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल, आईटीआई अंबाला के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सांगवान, पंचकूला उद्यौग ऐसोसिएशन के पूर्व प्रधान सीबी गोयल, तथा अन्य उद्यौगों के प्रतिनिधियों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने किया ग्लूकोमा अवेयरनेस वॉक का उदघाटन

-अपने प्रियजनों की दृष्टि बचाएंः जल्द से जल्द ग्लूकमा की जााँच करवाएं

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सेक्टर -5 स्थित यवनिका पार्क में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत दृष्टि आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित ग्लूकोमा अवेयरनेस वॉक का उद्घाटन किया।
विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के लिए इस वर्ष का थीम ‘विश्व उज्ज्वल है, अपनी दृष्टि बचाएं’ है जो इस तथ्य पर जोर देता है कि नियमित जांच और समय पर हस्तक्षेप किसी के जीवन में कई दृष्टि वर्ष जोड़ सकते हैं।
दृष्टि आई हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ अशोक गुप्ता ने बताया कि दृष्टि आई हॉस्पिटल पंचकूला कई वर्षों से ग्लूकमा के कारण अपरिवर्तनीय अंधेपन को घटाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है और इस वर्ष भी 12 मार्च से 18 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मना रहा है। दृष्टि नेत्र अस्पताल के सभी कंसलटेंट और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से जागरूता यात्रा में भाग लिया, पैम्फलेट वितरित किए और लोगों के सवालों के जवाब दिए।
ग्लूकोमा को साईलेंट साईट स्नैचर यानि दृष्टि का चुप चाप चोर कहा जाता है। इसमें नजर का दायरा पहले छोटा होता है परंतु बीच में रौशनी अंत तक बनी रहती है। इसलिए मरीजों को बीमारी का पता नहीं चलता। नियमित रूप से सालान नेत्र परीक्षण ही इस बीमारी का इलाज है। ग्लूकोमा होने का मुख्य कारण हाई इंट्रा आॅक्युलर प्रेशर है। अधिक उम्र, डायबटीज़ और बीपी, बड़े चश्मे का नंबर, परिवार में ग्लूकोमा का होना मेजर रिस्क फैक्टर है। इसके अलावा एलर्जी के लिए लंबे सम तक स्टीरोयड ड्राॅप का उपयोग, आंख में किसी प्रकार की चोट और आंखों की सर्जरी वाले लोगों में भी ग्लूकोमा हो सकता है।
डाॅ. अशोक गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि ग्लूकोमा युवा से लेकर वृद्ध किसी भी आयु वर्ग में हो सकता है। इसलिए वार्षिक जांच और जोखिम वाले लोगों की पहचान करना इस खतरनाक बीमारी को हराने के लिए जरूरी है।


अस अवसर पर डीईएच निदेशक डाॅ अशोक गुप्ता डॉ. प्रदीप अग्रवाल और आईपीएस श्री बीएस शर्मा भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/