MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

*Mayor inaugurates 4 day Mega Safaimitra Surakhsha Shivir at Mahila Bhavan Chandigarh*

*Chandigarh, September 22:-* Reaffirming its unwavering commitment to the welfare of Safaimitras and their families, the Municipal Corporation Chandigarh has organised a four day Safaimitra Suraksha Shivir recognising and supporting its Safaimitras.

Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh inaugurated the event organised under the “Swachhata Pakhwada – Swachhata hi Seva” campaign at Mahila Bhawan, Sector 38, today in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC and other prominent persons of city.

On the opening day of the camp, total 940 Safaimitras registered at the camp . A large number of safaimitras have been enrolled for Pardhan Mantri Suraksha Beema Yojna (PMSBY) and Atal Pension Yojna (APY). During the camp, 28 safaimitras were identified as eligible under the Ayushman Bharat Scheme and were enrolled. Several family members of safaimitras opened new bank accounts and availed the in built insurance. 

Mayor Anup Gupta expressed his gratitude and highlighted the significance of the Safaimitra Suraksha Shivir,  while lauding the selfless service of Safaimitras who ensure cleanliness and hygiene of the city beautiful. 

call 9914976044

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra added that the Safaimitra Shivir reaffirms the commitment of MCC to the welfare of these unsung heroes. Through this initiative, the MCC aim to create an environment where they feel valued, supported, and recognized for their invaluable contribution to their city.”

The inauguration ceremony was filled with joy and camaraderie as Mayor Anup Gupta and Commissioner Anindita Mitra extended their best wishes to all Safaimitras and their families present at the event. The Safaimitra Shivir served as a platform to celebrate their hard work, dedication, and resilience in keeping Chandigarh clean and beautiful.

The MCC has set up counters at the Safaimitra Shivir to provide essential supplies and support to all Safaimitras. These counters are fully equipped with Personal Protective Equipment (PPE) kits, gloves, masks, uniforms, Jaggery, Oil, and Soap kits, reflecting MC Chandigarh’s commitment to ensuring their safety and wellbeing.

The Safaimitra Shivir marks the beginning of a four-day Mega Safai Mitra Shivir, which includes various activities.

To further enhance the Safaimitra Shivir, a special Rupee Store has also been established at the Mahila Bhawan, filled with a wide range of items sourced from the RRR centre. With the aim of supporting Safaimitras and their families, each Aadhaar card holder can choose two items from the store. The store offers a diverse selection of products, including books, crockery, toys, shoes, and electronic gadgets. This initiative not only provides affordable access to essential items but also adds an element of joy and convenience to the Safaimitras and their families during their visit to the Shivir.

Mayor Anup Gupta and Commissioner Anindita Mitra extended their gratitude to all Safaimitras and their families for their remarkable service and unwavering dedication. They encourage the community to join hands in celebrating and uplifting these extraordinary individuals who play an integral role in maintaining the cleanliness and hygiene of Chandigarh.

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य को पूरा करने में पंचकूलावासी दें अपना अहम योगदान-उपायुक्त

-नशे के विरूद्ध जागरूकता फैलाने  के लिए पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में सांस्कृतिक संध्या का हुआ भव्य आयोजन

-सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने गीतों और नृत्य के माध्यम से दिया नशामुक्त हरियाणा का संदेश

पंचकूला, 23 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथॉन की श्रंखला में पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह सेक्टर 1 पंचकूला में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पुनिया, संयुक्त आयुक्त  नगर निगम ऋचा राठी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव, डीईओ सतपाल कौशिक और डीईईओ संध्या मलिक की गरिमामई उपस्थिति रही।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का सपना है कि हरियाणा नशामुक्त हो। उन्होंने पंचकूलावासियों से आहवान किया कि वे मुख्यमंत्री के हरियाणा को नशामुक्त बनाने के इस उद्देश्य को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि यदि उनके संज्ञान में आता है कि कोई नशा ले रहा है या नशे की सप्लाई में संलिप्त है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। श्री सारवान ने कहा कि नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथॉन ने आज पंचकूला में प्रवेश किया है और जगह-जगह पर जिलावासियों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया गया है। कल 24 सितंबर को प्रातः 7 बजे ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम से साईक्लोथॉन को झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा जिसके बाद यह साईकल यात्रा पंचकूला के विभिन्न गन्तव्यों से होते हुए यमुनानगर में प्रवेश करेगी। उन्होंने जिलावासियों विशेषकर युवाओं से आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में ताउ देवी लाल स्टेडियम में पहुंच कर साईक्लोथॉन का हिस्सा बनें।

call 9914976044

गुरूग्राम के डॉक्टर आदित्य कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथॉन की शुरूआत 1 सितंबर को करनाल से की थी और इस साईकिल यात्रा का समापन भी करनाल में ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण है कि जहां नशे की सप्लाई चेन  को ध्वस्त करने के लिए पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए वहीं नशे के चंगुल में फसे युवाओं की काउंसलिंग करके उन्हें इस दलदल से बाहर निकाला जाए ताकि वे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर एक बेहतर जीवन जी सकें। सभी हरियाणा वासियों को मिल कर हरियाणा से इस बुराई को खतम करना है। उन्होंने कहा कि नशे के अलावा आजकल बच्चों में मोबाईल और गेमिंग की एडिक्शन भी देखी जा रही है जोकि उनके समग्र विकास में बाधक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय दें और उन्हें घर से बाहर जाकर खेल गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करें ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके।

हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक श्री अशोक कुमार ने कहा कि नशे के कारण युवा चोरी और अन्य अपराधों की दुनिया में चले जाते हैं जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत अपराधों का मुख्य कारण नशा है। इसलिए युवा को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है।

समाज सेवी और शिक्षाविद प्रियंका पुनिया ने अपने संबोधन में नशे के दुश्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव तो डालता ही है साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से भी कमजोर कर रहा है।

कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नशे से दूर रहने का दिया संदेश
हरियाणा कला परिषद से कलाकारों की टीम और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक मंच से मनोहरी व आकर्शक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को नशे के विरूद्ध एकजुट होकर संकल्प लेने का संदेश दिया। रवि सांपला एवं टीम ने देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत करते हुए सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की।  इसके पश्चात पीऐम श्री स्कूल सैक्टर 15 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया तथा स्कूल की योगा टीम द्वारा योग क्रियाओं की शानदर प्रस्तुति दी गई। इसके साथ-साथ कला परिषद के कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नृत्य, रुबिया भारती द्वारा नशामुक्ति पर गीत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी की टीम ने फ्लिपिंग के अलावा साइक्लोथान थीम सॉंग तथा अजय ने नशामुक्ति पर गीत प्रस्तुत कर नशामुक्ति का संदेश दिया।

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

MCC empowers youth with unprecedented on-field experience during Swachhata Pakhwada – Swachhata Hi Seva*

For Detailed

*Chandigarh, September 22:-* Providing an unparalleled on-field experience to the young minds as part of the ‘Swachhata Pakhwara-Swachhata Hi Seva’ initiative, the MCC today organized captivating journey to explore a state-of-the-art 50 MLD Sewerage Treatment Plant and C&D waste processing plant to the youth of city.

The visit unfolded as an eye-opening experience for the young participants, providing them a front-row seat to witness the intricacies and innovative methods implemented at the treatment plant. From understanding the process of treating sewage to witnessing the advanced technologies employed to ensure a cleaner and healthier environment, the students were enthralled throughout the educational excursion.

call 9914976044

While sharing about the MCC projects visits of the youth, the Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, said that education is not limited to textbooks and classrooms, it is vital for the youth to gain practical knowledge and witness firsthand the impact they can have on building a sustainable future. She said by exposing them to real-life scenarios and involving them actively in initiatives such as waste management, we are nurturing a generation of responsible citizens who grasp the significance of environmental preservation.

In addition to the sewage treatment plant visit, the students also had the opportunity to explore the horticulture plant and the C&D plant, further expanding their knowledge on sustainable practices. The highlight of the trip was the awe-inspiring journey to the Waste to Wonder Park in Sector 48, where the enchanting world of recycling was unveiled before their eyes.

The Commissioner said that MCC firmly believes that education goes beyond classrooms, which is why such engaging experiences are organized to provide students with a hands-on understanding of the vital role they play in building a cleaner, greener tomorrow.

She further said that through initiatives like Swachhata Pakhwada – Swachhata Hi Seva, MCC Chandigarh is committed to promoting sustainable living and forging a path towards a better future for all. By empowering the youth, we aim to instill a sense of responsibility and inspire action towards creating a harmonious and environmentally conscious society.

https://propertyliquid.com

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर खण्ड बरवाला के गांव खेतपुराली में सरपंच सरिता शर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक का आयोजन किया गया।


विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला सलाहकार आरजू चैधरी ने ग्रामीणों को थ्ज्.ज्ञ कीट से पानी को टैस्ट करने की ट्रेनिंग दी, ताकि ग्रामीण अपना पीने का पानी स्वयं टैस्ट कर सकें। इस दौरान गांव में घर-घर कैलोरीनेशन चेक की गई तथा लोगों को  पानी  का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पानी के खुले नलों पर टूटीं  लगाने के बारे में समझाया गया, ताकि पानी को व्यर्थ होने से बचाया जा सके।

call 9914976044


इस अवसर पर नरेंद्र मोदगिल, खंड समन्वयक ने बारिश के मौसम में पानी की नियमित जांच के लिए जागरूक किया। इसके साथ साथ पानी के बिल का भुगतान करने बारे भी जागरूक किया गया। विभाग के टोल फ्री न० 18001805678 के बारे में जानकारी दी, ताकी सप्लाई के समय आने वाली किसी प्रकार की समस्या निदान के लिए उपभोक्ता अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज करा सकें।


बैठक में  गांव की सरपंच सरिता शर्मा, पंच शिखा, अनिता, रामचरण, गगनदीप, आंगनवाड़ी वर्कर रीता, सुनीता, रजनी, ममता, ममता देवी, कुसुमलता भूरो देवी, सरोज बाला, रामा, सुनीता, निशा ,सोनू, विभाग के पंप आपरेटर करनेल सिंह, मोहित शर्मा, समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने पंचकूला में आयोजित होने जा रही नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन की तैयारियों का लिया जायजा

* कल 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी साईक्लोथोन*

साइकिल रैली के निर्धारित रूटो पर स्वयं जाकर तैयारियों का किया निरीक्षण

गांव बागवाली से पुलिस लाईन तक जगह जगह  पर साईक्लोथोन का किया जाएगा भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने पंचकूला में आयोजित होने जा रही नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज जिला के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और अधिकारियों को साईक्लोथोन के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में नशा मुक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन कल पंचकूला में प्रवेश करेगी।

-*प्रशासन की ओर से साईक्लोथोन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये फल, जूस और रिफ्रेशमेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई है*

उपायुक्त श्री सारवान ने जिला पंचकूला में साईक्लोथोन के लिए निर्धारित रूटो का स्वयं दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कहा कि यह साईकिल यात्रा 23 सितंबर को लगभग 12.30 बजे पंचकूला के खंड रायपुररानी के गांव बागवाली में पंहुचेगी जहां से पुलिस लाईन तक जगह जगह पर जिला परिषद के सदस्यों, सरपंचों, ग्रामीणों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा साईक्लोथोन का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से साईक्लोथोन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये जगह-जगह पर स्टाॅल लगाकर फल, जूस और रिफ्रेशमेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई है। साईक्लोथोन के सम्मान में सायं 6 बजे यवनिका ओपन एयर थियेटर में नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

call 9914976044

24 सितंबर को साईकिल रैली को किया जाएगा फ्लैगआॅफ, स्कूलों में नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 में प्रातः 6.30 बजे साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौरान साइकिल यात्रा राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20, सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ से होती हुई आगे बढ़ेगी  जहां नशामुक्त हरियाणा पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशे की बुराई से दूर रहने के लिये प्रेरित किया जाएगा। यह साईक्लोथोन जिला के विभिन्न गंतव्यों से होती हुई अपने अंतिम पड़ाव खंड रायपुररानी के गांव प्यारेवाला से होती हुई यमुनानगर में प्रवेश करेगी।

23 सितंबर को यह रहेगा साईक्लोथोन का रूट

गांव बागवाली रायपुररानी, गांव बरवाला, गांव जलौली, गांव अलीपुर, गांव रामगढ और पुलिस लाईन मोगीनंद (रात्रि ठहराव)

24 सितंबर को यह रहेगा साईक्लोथोन का रूट-

ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला, राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20, सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए, बूढ़नपुर, शाॅलीमार माॅल, माजरी चैक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़, गांव बिल्ला, गांव मट्टेवाली, गांव रिहोड़, गांव खेड़ी, गांव रायपुररानी और गांव प्यारेवाला रायपुररानी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डाॅ. ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता अशोक राणा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

राजकीय महाविद्यालय कालका में  निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित*

ध्वनि और उपासना का चयन राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

पंचकुला, 22 सितंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में विज्ञान संकाय द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता विज्ञान संकाय के डीन डॉ रामचंद्र एवं संयोजक डॉ नीरू ने सफलतापूर्वक आयोजित करवाई।  डॉक्टर सरिता रानी एवं प्रोफेसर आशीष कुमार द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में से आठ विद्यार्थियों का चयन राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर 1 में आयोजित जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में से राजकीय महाविद्यालय कालका की दो छात्राएं ध्वनि और उपासना सिंह का चयन राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

call 9914976044

https://propertyliquid.com

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

Mayor lays foundation stone of sensory park at sector 22 D

*Municipal Corporation committed to welfare of differently abled persons*

*Chandigarh, September 22:-* Taking special care to offer variety of ways of meeting play and leisure needs of children and adults with and without disabilities, the Municipal Corporation Chandigarh is constructing a Sensory Park at Sector 22 D, Chandigarh.

City Mayor Anup Gupta today laid foundation of the park at sector 22 D in the presence of Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, Area Councillor Sh. Daman preet Singh and prominent persons of the local area.

call 9914976044

While briefing about the park, the Mayor said that the idea of sensory park focuses on engaging and enhancing multiple senses and abilities of individual like sight, taste, smell, touch, hearing, mobility and motor skills and intellectual skill etc. The park also offers variety of ways of meeting, play and leisure needs of children with and without disabilities.

He said that the project titled “Sensory Park” will be developed at 0.65 acre area at estimated cost of Rs. 124.54 Lacs.

The play area proposed to have rubber flooring which enhances the safety of children. For visually impaired individual, tactile cement concrete tactile pavers will be used which serves as directional indicators.

The Mayor further said that the play equipments such as shoulder builder, spring rider, see saw, merry-go-around, swing, leg roller and wheel chair accessible basketball court, all help children work on their big and small muscles, orienting their body in shape and sense of body balance.Various musical equipments such as congo track, drum track, musical panel and polls are also proposed. Interactive railings with steps at various level are also proposed in the park.

He said a hedge maze having labyrinth of pathways with flooring as a reflexology path is also forms the centre of attraction. Various kinds of herbs, shrubs and trees will also be planted. Children are encourage to touch, smell, taste and generally attract with the environment around them. Adequate sitting arrangement for differently abled will also provided.

He said Sensory garden is a wonderful way for children to explore their senses and learn about the environment around them.

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

*Mayor dedicates waste to wonder park to citizens at sector 32*

*”Embaracing the spirit of Swachhata hi Sewa; Chandigarh unveils 2nd waste to wonder park in city”*

For Detailed

*Chandigarh, September 21:-* Taking another initiative towards ‘Swachhata’ under ‘Garbage Free City’ mission, the Municipal Corporation Chandigarh today dedicated second ‘Waste to Wonder’ park to citizens of city beautiful at sector 32, Chandigarh to commemorate Swachhata Pakhwara.

Sh. Anup Gupta, city Mayor formally inaugurated the ‘waste to wonder’ park in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC, Mrs. Anju Katyal, area councilor, other councilors and local residents of city beautiful.

The park, spread across 5 acres, is a unique addition to Chandigarh’s list of amazing attractions. This groundbreaking initiative emphasizes the vital importance of recycling and reuse in minimizing waste entering landfill sites, making Chandigarh a cleaner and greener city.

call 9914976044

While briefing about the salient features of the park, the Mayor said that the Waste to wonder park acts as an extraordinary testament to the dedication to transforming waste into eco-spaces that promote cleanliness and sustainability. Visitors to the park will be astounded as waste undergoes a magical transformation, breathing new life into the environment. It serves as a powerful symbol of our commitment to Swachhata Hi Seva, an initiative that fosters cleanliness and instills environmental consciousness in citizens.

He said that among the park’s most remarkable features is a unique playing zone crafted entirely from recycled tires. This innovative approach not only showcases our ability to repurpose materials but also exemplifies the endless possibilities of creating functional and aesthetically pleasing spaces with recycled resources. Beyond providing an engaging experience for children, the tire-based playing zone serves as a powerful reminder of the value of recycling in waste reduction, inspiring visitors of all ages.

He expressed his pride in this remarkable achievement, stating, “The Waste to Wonder park in Sector 32 is a tremendous testament to our commitment to sustainability and creativity. It showcases the remarkable potential of transforming waste into beautiful spaces that promote cleanliness and environmental consciousness. I am truly honored to be a part of this groundbreaking initiative, he added.

The Mayor further said that various type of waste i.e. used tyres, chains, bearings, iron sheets, pipes and other plastic materials have been used to construct Tunnel, Tyre Hut, Dragon tyres, See Saw Spring Rider of tyres, Hill of Tyres, Twist and Turns, Crawling obstacles and other play equipments.   He said that the construction waste from C&D Waste Processing Plant  has been  used to  make  Snakes & Ladder game for children and  the bricks  made out  of C&D waste have been used for construction of sitting benches, entry of the park and toe wall construction. He said that this park has been developed only at a cost of Rs. 7 lacs. The Mayor said that the MCC has constructed 1st Waste to Wonder Park in Sector 48, Chandigarh by using waste metals and C&D Waste material.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS shared about the project, stating that the Waste to Wonder Park highlights the significance of recycling and reuse in minimizing waste. It not only demonstrates an innovative approach to repurposing materials but also serves as a compelling reminder of the value of recycling in reducing waste.

She said that MCC leading the way in promoting sustainable practices and encouraging residents to embrace a cleaner, greener future. By transforming waste into wonder, we set a commendable example for other communities to follow. She said that every small step towards sustainability can have a significant impact on the environment and the well-being of our citizens.

https://propertyliquid.com

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

CAR FREE DAY  AT PU ON 22.9.2023 

Chandigarh September 21, 2023

Route Map for free Shuttle Bus Service on 22.09.2023 

Route of Bus No. 1:      CH01 GA 6895,

Driver’s Name: Sh. Ranjit Singh,

Mobile No. 9417315178

8:50 a.m.:   Gate No. 1 — Admn. Block — Chemistry Dept. — Phy. — Zoology — Gymnasium Hall — Botany — Mathematics — VC Office — Arts Block I & II — Law Auditorium — Dept. of Laws — UIPS — UILS 

12:50 p.m.:          UILS — UIPS — Dept. of Laws — Law Auditorium — Arts Block I & II — VC Office — Mathematics — Botany — Gymnasium Hall — Zoology — Phy. — Chemistry Dept. — Admn. Block — GateNo.1 

call 9914976044

2:00 p.m.:  From Gate No. 1 — Admn. Block — Chemistry Dept. — Phy. — Zoology — Gymnasium Hall — Botany — Mathematics — VC Office — Arts Block I & II — Law Auditorium — Dept. of Laws — UIPS — UILS 

5:00 p.m.:  UILS — UIPS — Dept. of Laws — Law Auditorium — Arts Block I & II — VC Office — Mathematics — Botany — Gymnasium Hall — Zoology — Phy. — Chemistry Dept. — Admn. Block — GateNo.1 

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

साईक्लोथोन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगा नशामुक्ति का संदेश-उपायुक्त

23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी हरियाणा साईक्लोथोन-‘‘एक साईकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘‘

* यवनिका ओपन एयर थियेटर में नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन*

*उपायुक्त ने अधिक से अधिक संख्या में साईक्लोथोन में भाग लेने की पंचकूलावासिय से की अपील€

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने की मुहिम के तहत शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साईक्लोथोन-‘‘एक साईकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘‘ 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी जहां पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।  

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा  साईक्लोथोन के आयोजन के लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सफल आयोजन होगा और जिला पंचकूला में साईक्लोथोन के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।

श्री सारवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 से 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। पहली सितंबर को करनाल से शुरू की गई साईक्लोथोन विभिन्न जिलों से होते हुए 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि अंबाला से यात्रा पूरी कर लगभग 250 साईकिलिस्ट कौर गु्रप सहजादपुर से पंचकूला में प्रवेश करेगा जहां रायपुररानी के गांव बागवाली में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।  बागवाली से होती हुई यह साईकल यात्रा गांव मौली, बतौड, बरवाला, जलौली, अलीपुर, आईटीबीपी बीटीसी भानू तथा गांव रामगढ़ से होते हुए पुलिस लाईन मोगीनंद पहुंचेगी। जहां-जहां यह साईक्लोथोन जाएगी वहां पर ग्रामीणों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जाएगा और स्थानीय युवा भी इस साईक्लोथोन का हिस्सा बनेंगे। इसी कड़ी में सायंकल पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन ऐयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत 24 सितंबर को प्रातः ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 से इस साईक्लोथोन को झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। यह साईकल यात्रा स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर-20, 12ए, बस स्टेंड चैक, शाॅलीमार माॅल, बेलाविस्टा चैक, माजरी चैक, रामगढ, बिल्ला, खेड़ी, रायपुररानी से प्यारेवाला होते हुए यमुनानगर में प्रवेश कर जाएगी।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने पंचकूलावासियों विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस साईक्लोथोन में भाग लें ताकि नशामुक्त हरियाणा का संदेश घर-घर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिलावासी  आॅनलाईन पोर्टल  uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon    पर अपना पंजीकरण अवश्य करवाए। पंजीकरण करने के आधार पर साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा।