जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

9533 मामलों का किया गया निपटारा-श्री अजय कुमार घनघस

अधिक से अधिक संख्या में ट्रैफिक चालान एवं ऑनलाइन चालान का निपटारा किया गया

For Detailed

पंचकूला सितंबर 14: जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।

श्री अजय कुमार घनघस सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10992 मामले लिए गए और 9533 मामलों का निपटारा किया गया। कुल निपटान राशि 72,39,354 रुपये रही।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री एस.पी. सिंह, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला एवं श्री वेद प्रकाश सिरोही जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में किया गया।

उन्होंने बताया कि जनहित में अधिक से अधिक संख्या में ट्रैफिक चालान एवं ऑनलाइन चालान का निपटारा किया गया।

श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सात बेंचों का गठन किया गया, जिनमें से छः बेंच जिला न्यायालय, पंचकूला में थीं, जिनकी अध्यक्षता श्री. सुनील कुमार, एडीजे, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज, सीजेएम, पंचकूला, सुश्री ज्योति संधू, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन), पंचकूला, सुश्री मनमीत कौर घुमन, जेएमआईसी, पंचकूला और सुश्री अरुणिमा चौहान, जेएमआईसी, पंचकूला और एक बेंच की अध्यक्षता सब-डिविजनल कोर्ट कालका में श्री उपेंद्र सिंह, एसीजे (एसडी) ने की।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचों द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामले, एमएसीटी मामले, 138 एनआई एक्ट मामले, यातायात नियमों का उल्लंघन और अन्य मामले लिए गए। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने और डीसी कार्यालय भवन के सामने हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे। वहां आम जनता की सहायता के लिए पीएलवी तैनात किए गए थे।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल, अंबाला में महीने में दो बार पहले और तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी आदि से संबंधित मामले प्री लिटिगेशन स्टेज पर स्थायी लोक अदालत में दायर करके निपटाए जा सकते हैं। जिला न्यायालय, पंचकूला में स्थायी लोक अदालत स्थापित की गई है और इसमें किसी भी कार्य दिवस पर मामले दायर किए जा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

*Mayor Unveils “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata” in the City*

For Detailed

*Chandigarh, September 13:* Following the National curtain raiser organized by the Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA), city Mayor Sh. Kuldeep Kumar presided over the curtain-raising event in the MCC office attended by Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and other senior officers of the MC Chandigarh.

This year, the Swachhata Hi Seva (SHS) 2024 campaign, themed “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata,” will run from September 17 to October 2, 2024. This marks the 10th anniversary of the campaign, which has been observed annually since its inception in 2014 to commemorate the 155th birth anniversary of Mahatma Gandhi.

The campaign focuses on three key pillars:

1. Swachhata Ki Bhagidaari (Public Participation, Awareness, and Advocacy)

2. Sampoorna Swachhata (Comprehensive Cleanliness Initiatives)

3. Safai Mitra Suraksha Shivirs (Preventive Health Checkups and Social Security Coverage)

During the curtain-raising event, Mayor Sh. Kuldeep Kumar stated, “A series of Jan Andolans (people’s movements) along with major events and activities have been planned in alignment with these pillars. We are collaborating with stakeholders including Residents’ Welfare Associations (RWAs), Market Welfare Associations (MWAs), NGOs, schools, and Self-Help Groups (SHGs). The focus will be on schools, residential associations, market vendors, the welfare of Safaimitras, and SHGs, ensuring all stakeholders actively contribute to maintaining cleanliness in their surroundings.”

The Mayor also emphasized the importance of achieving the objectives of the “Cleanliness Target Units” (CTUs) through active citizen participation.

Additionally, the campaign will feature large-scale cleanliness drives, innovative initiatives, and community engagement activities, promoting the message of “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata”—instilling cleanliness as a habit and a core value while embracing the principles of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR).

The Mayor expressed confidence that Swachhata Hi Seva 2024 will significantly enhance the ongoing mission to promote cleanliness and hygiene across India.

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

14 सितंबर को जिला न्यायालय पंचकूला एवं उपमंडल न्यायालय कालका में किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

ट्रैफिक चालान और ऑनलाइन चालान का निपटारा जनता के हित में किया जाएगा

राष्ट्रीय लोक अदालयत में पारिवारिक मामले, एमएसीटी मामले, 138 एनआई एक्ट मामले, यातायात नियमों का उल्लंघन व अन्य मामलों की करी जाएगी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर-  जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सेक्टर-1 में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से ट्रैफिक चालान और ऑनलाइन चालान का निपटारा जनता के हित में किया जाएगा। ट्रैफिक ब्रांच के कर्मचारी न्यायालयों में चालान के निपटान के समय आम जनता की सहायता करेंगे।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के सचिव श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं  सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिरोही और सदस्य सचिव श्री एस.पी सिंह के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन किया जाएगा, जिनमें से कुछ बेंच जिला न्यायालय में और कुछ कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में होंगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंचों  द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामले, एमएसीटी मामले, 138 एनआई एक्ट मामले, यातायात नियमों का उल्लंघन व अन्य मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने तथा उपायुक्त कार्यालय भवन के सामने हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जा रहे हैं जहां पैरा लिगल वाॅल्ंिटयर तैनात किए जाएंगे।
    उन्होंने  कहा कि आम जन से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में रखें।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।
    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा किया जा सकता है, जिससे समय व धन दोनों की बचत होती है। इस लोक अदालत में चेक संबंधी मामले, पारिवारिक मामले, आपराधिक प्रकार के मामले, मोटर वाहन अधिनियम के मामले, आपराधिक एवं सिविल मामले लिए जाएंगे ।
   सीजेएम-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने यह भी बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में केन्द्रीय जेल, अंबाला में माह में दो बार पहले एवं तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी आदि से संबंधित प्री लिटिगेशन स्टेज के मामलों को स्थायी लोक अदालत में दायर करके निपटाया जा सकता है। जिला न्यायालय, पंचकूला में स्थायी लोक अदालत स्थापित है तथा इसमें किसी भी कार्य दिवस पर मामले दायर किए जा सकते हैं। पंचकूला, रायपुर रानी, मोरनी, बरवाला, कालका के तहसीलदारों को म्यूटेशन मामलों का निपटारा कर डीएलएसए कार्यालय को सूचित करने के लिए कहा गया है। लोक अदालत से पहले नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके। कानूनी सहायता अधिवक्ता/पीएलवी गांवों में शिविर लगाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक कर रहे है।

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग ने कालका व पंचकूला विधानासभा के लिए आईआरएस अधिकारी श्री दारसी सुमन रत्नम को किया एक्सपैंडीचर आब्जर्वर नियुक्त

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला के दोनों विधानसभा क्षेत्र 01-कालका व 02-पंचकूला के लिए श्री दारसी सुमन रत्नम, आईआरएस को एक्सपैंडीचर आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।  

 जिला निर्वाचन अधिकारी  एवं उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने बताया कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तैयारी से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाली दोनो विधानसभा क्षेत्र 01-कालका व 02-पंचकूला के लिए नियुक्त एक्सपैडीचर आब्जर्वर का कैंप कार्यालय पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस कमरा नं० 108 में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आम जनता सांय 03 से 04 बजे तक किसी भी राजनैतिक दल के उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व ज्यादा खर्च किए जाने के मामले में अपनी शिकायत को लेकर उनसे मिल सकती है या उनके मोबाइल नं0 7652867361 अथवा ई मेल expenditurevidhan2024@gmail.com  पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

PARA LEGAL VOLUNTEER TRAINING SESSION

Chandigarh September 12, 2024

For Detailed

In a proactive move towards promoting awareness about Para Legal Volunteering amongst the students, Legal Aid Society, UILS, conducted an informative session in collaboration with the State Legal Services Authority and the District Legal Services Authority. The session was graced by Mr. Surender Kumar, Additional District and Sessions Judge cum Member Secretary, State Legal Services Authority and Mr. Sunil Kumar, Chief Judicial Magistrate cum Secretary, District Legal Services Authority.

The session laid emphasis on the evolution of legal aid, its awareness, importance, the eligibility of people who can receive free legal is and the kind of legal services that are to be dispersed. Emphasis on acts like Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 and Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013 as well as on ADR Mechanisms like mediation, Lok Adalat was laid to highlight their importance in the sphere of Para Legal Volunteer Awareness. The session laid emphasis on the evolution of legal aid, its awareness, importance, the eligibility of people who can receive free legal ais and the kind of legal services that are to be dispersed. Emphasis on acts like Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 and Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013 as well as on ADR Mechanisms like mediation, Lok Adalat was laid to highlight their importance in the sphere of Para Legal Volunteer Awareness.

The guest speaker Ms Aastha, a Student Para legal volunteer and Mr Shiv Kumar had an interactive session with the students and threw light on the importance of Para Legal Volunteers. It was followed by an interactive Question/Answer session with the guess.

The event was coordinated by Prof. (Dr.) Amita Verma, Dr. Karan Jawanda, Mr. Jatinder Maan and other faculty coordinators.

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

Bisleri International Pvt. Ltd. launched ‘Bottle for Change’ initiative at PU

Chandigarh September 12, 2024

For Detailed

Instilling sustainable values in our students is crucial: PU VC

Bisleri International Pvt. Ltd. launched ‘Bottle for Change’ initiative at Panjab University, Chandigarh.

Prof. (Dr.) Renu Vig, Vice-Chancellor of Panjab University highlighted the significance of the initiative, stating, “Instilling sustainable values in our students is crucial, as they are the future leaders who will shape our world. Panjab University is committed to playing a pivotal role in this environmental movement, ensuring that our campus serves as a model of sustainability.”

Key highlights of the event included the MoU signing for establishing on-campus Material Recovery Facility, the launch of the ‘Bench of Dreams’ made from used plastics, and the installation of used plastic collection banks at strategical places of the university to encourage responsible disposal and recycling. An agreement with Esperanza, the recycling partner for Chandigarh and Punjab, was also finalized to ensure collection of used plastic and sending for recycling. The event further marked the flag-off of a vehicle dedicated to regular plastic waste collection within the university & city. Bisleri International also recognized campus partners like Horticulture Department, Enactus, NSS, and Rotaract for their invaluable support of the ‘Bottles for Change’ initiative.

This landmark event, which marks the culmination of a collaborative effort that began in September 2023, includes the signing of an MoU today to develop a Material Recovery Facility (MRF) on campus – a significant step towards sustainability. The event attracted over 300 enthusiastic students who came together to support sustainable practices and recycling efforts on campus.

The event was honored by the presence of Prof. Y.P. Verma, Registrar PU and Angelo George, CEO of Bisleri International Pvt. Ltd.

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

*कालका विधानसभा के लिए 10 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किये – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 12 सितम्बर :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज कालका विधानसभा में 10 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किये। 

   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजेश पुनिया के समक्ष आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी बलबीर कुमार, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह ने एक-एक नामाकंन पत्र दाखिल किया। वहीं गीता देवी, अमित शर्मा, विशाल, प्रीति व चतर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किये।

   उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।  पांच अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

*पंचकूला विधानसभा के लिए 12 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किये – डा. यश गर्ग*

*13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे प्रत्याशी- जिला निर्वाचन अधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 12 सितम्बर – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज पंचकूला विधानसभा में 12 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किये। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी गौरव चौहान के समक्ष आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्र मोहन ने चार और सीमा ने दो, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील गर्ग और कुसुम गर्ग, भारतीय वीर दल से भारत भूषण, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम कुमार गर्ग और मोनिका गोयल, इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी क्षितिज चौधरी ने एक-एक नामाकंन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि महाबीर प्रसाद शर्मा, गुरतेज सिंह, सरोज बाला और नताशा सूद ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किये। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इससे पहले राइट टू रिकाॅल पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण सिंह नेगी ने एक और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये थे। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पांच अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

IGNOU extends Fresh Admission & Re-Registration up to 20th September, 2024

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programmes (except Certificate and Semester Based Programmes) and online Re-registration with a late fee of Rs.200/- of all Masters and Bachelors (except Semester Based Programmes) for the session July, 2024 session till 20th September, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programs of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page https://www.facebook.com/RCCHD . 

Dr.  Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students should Re-registered to the subsequent year till 20th September, 2024 with a late fee of Rs.200/- of all Masters and Bachelors (except Semester Based Programmes)for July, 2024 session to continue their study. For Re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e. https://onlinerr.ignou.ac.in/ . Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online. In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support.  

https://propertyliquid.com

जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

*कालका विधानसभा के लिए चार प्रत्याशियों ने आठ नामांकन पत्र दाखिल किये – डा. यश गर्ग*

*12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं नामांकन पत्र*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितम्बर :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत कालका विधानसभा में आज चार प्रत्याशियों ने आठ नामांकन पत्र दाखिल किये।

   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया के समक्ष 01-कालका विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर शक्ति रानी शर्मा ने दो और ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने एक, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रदीप चौधरी ने तीन और अमनदीप चौधरी ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये।

  उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

  उन्होंने बताया कि जिला की 01-कालका विधानसभा के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और 02-पंचकूला विधानसभा के लिए लघु सचिवालय पंचकूला स्थित एसडीएम कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया की 5 अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com