उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

For Detailed

डबवाली, 26 मार्च। उपमंडल अधिकारी कार्यालय डबवाली द्वारा तहसील कॉम्प्लेक्स कचहरी कंपाउंड, डबवाली में ठेके वर्ष 2023-2024 (01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 ) के ठेके के लिये 27 मार्च 2023 शेष दुकानों की नीलामी की जाएगी। ठेके की सारी शर्तें मौका पर सुनाई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इन शर्तों को देखना चाहता है तो वह कार्य दिवस में कार्यालय में आकर नाजर के पास देख सकता है।


एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि बोली की अंतिम स्वीकृति उपायुक्त सिरसा के द्वारा प्रदान की जाएगी। बोली किसी भी समय बिना कोई कारण बताए बोली रद्द करने का पूर्ण अधिकार है। बोली में भाग लेने के लिए दुकान चाय / हलवाई, फोटोस्टेट दुकान व रेहड़ी फ्रूट चाट के लिये 15 हजार रुपये की राशि सिक्योरिटी के रूप में जमा करवानी होगी, जिस भी व्यक्ति के नाम बोली छुटेगी उसको मौका पर बोली की समस्त राशि तुरंत जमा करवानी होगी। असफल बोली दाता को सिक्योरिटी की राशि नियमानुसार वापिस की जाएगी।


उन्होंने बताया कि कैंटीन चाय/हलवाई की दो दुकानें तहसील कॉम्प्लेक्स डबवाली में, फोटो स्टेट की दो तीन दुकाने कचहरी कंपाउंड डबवाली में, फोटो स्टेट की चार दुकानें तहसील काम्प्लेक्स डबवाली में तथा फ्रूट जूस की 5 दुकानें तहसील  कॉम्प्लेक्स / कचहरी कंपाउंड डबवाली में ठेके पर देने की लिए नीलामी की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत 38 गांवों के लिये  हाई-मास्ट सौर लाईटों का किया वितरण

-ये लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को करेगी रोशनी प्रदान

-योजना के तहत गांवों में आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि करना और कलस्टरों का सृजन करना है-श्री कटारिया

For Detailed

पंचकूला, 26 मार्च- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत (आत्मा गांव की, सुविधायें शहर की) परियोजना के अंतर्गत पिंजौर के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गणेशपुर कलस्टर में आने वाले 38 गांवों के लिये 16 सरपंचों को लगभग 32 लाख 68 हजार रुपये की लागत की हाई-मास्ट सौर लाईटों का वितरण किया।
इस अवसर पर कालका से पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा व नगर परिषद के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा भी उपस्थित थे।
श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि सौर उर्जा में भारत विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रहे। इसके मद्देनजर गणेशपुर कलस्टर के 38 गांवों को रोशन करने के लिये हाई-मास्ट लाईटे वितरित की गई हैं। यह लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को रोशनी प्रदान करेगी। इससे बिजली की बचत होगी और प्रधानमंत्री का स्वप्न विकास का मूल मंत्र पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का समग्र विकास है।
उन्होंने कहा कि रूअर्बन योजना के अंतर्गत शहरी सुविधाओं की तरह ग्रामीण जीवन के मूल रूप को बनाये रखने के लिये गांवों के कलस्टर को विकसित करना है। इसके अंतर्गत गांवों में आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि करना और योजनाबद्ध तरीके से कलस्टरों का सृजन करना है। इसी कड़ी में आज गणेशपुर कलस्टर के गांवों के मुख्य स्थानों पर सौलर लाईटो को लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सौलर लाईट में 110×4 वाट का पीवी माड्यूल है, लिथियम बैटरी व सात मीटर का खंभा शामिल है। यह सौलर लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को प्रकाशमय रखेगी।
इससे पूर्व श्री कटारिया ने आॅनलाईन माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना और देखा। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सक्रिय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया।

इन गांवों के सरपंचों को की सोलर लाईट वितरित-
चीकन, गणेशपुर, टीबी बक्शीवाला, खैदरपुर, मल्लाह, कुत्तेवाला, काजियाना इत्यादि।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह, अतिरिक्त एसडीओ पंचायती राज श्री रमेश टंडन, हरेड़ा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री शशि भूषण, पिंजौर मंडलाध्यक्ष श्री पवनजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने के लिए करता है अग्रसर-राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

-राज्यपाल ने विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिये अश्वनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट की करी सराहना
-रक्तदान एक महादान, इस दिशा में सभी को आगे बढ़कर करना चाहिए कार्य-राज्यपाल
-श्री दत्तात्रेय ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 26 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने के लिए अग्रसर करता है।


श्री बडारू दत्तात्रेय आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में अश्वनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित छठें विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने उपरांत रक्तदाताओं व उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने दिवंगत अश्विनी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।


इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी श्री बिमला रानी, सुपुत्री रूचि गोयल, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा भाजपा प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड, पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रेमजी गोयल, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन भी उपस्थित थे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें यह जानकर गौरव हो रहा है कि अश्वनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा पिछले पांच सालों से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और प्रति वर्ष इसमें 150 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा जाता है, जिसे जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाता है। इससे बहुमूल्य जीवन को बचाकर मानवता की सेवा की जाती है।


उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में श्री अश्वनी गुप्ता के असामयिक निधन के उपरांत उनकी याद में इस ट्रस्ट की स्थापना की गई। विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं का ध्यान ड्रग्स व अन्य नशों से दूर कर उन्हें शिक्षा, खेल और कैरियर निर्माण की तरफ लें जाने का रहा और वे इस मकसद में काफी हद तक कामयाब भी हुए।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए ताकि हम लोगों की जान बचा सके। उन्होंने कहा कि आज के इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के उत्साह से पता चलता है कि हमारा प्रदेश रक्तदान के क्षेत्र में काफी जागरूक है। रक्तदान के इस अभियान को हरियाणा रैडक्रास भी अपनी 22 जिलों की शाखाओं के माध्यम से बडी कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2022 में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से करीब 4 हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया, जिसमें लगभग 3 लाख 63 हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया, जोकि अपने आप में एक कीर्तिमान है। हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं। इसके लिए वे रक्तदाताओं को बधाई देते है।


उन्होंने कहा कि रक्तदान के अतिरिक्त अश्वनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा कबड्डी व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं प्रति वर्ष आयोजित की जाती हैं। इस वर्ष से इन खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा आखों के आपरेशन कैम्प भी आयोजित किए जाते हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि विश्व में भारत की पहचान युवाओं के देश के रूप में है। देश में 35 वर्ष की आयु तक के करीब 65 करोड़ से अधिक युवा हैं, जिसके कारण देश में अथाह युवा एवं श्रमशक्ति विद्यमान है। ये सभी युवा रक्तदान, नेत्रदान और अंगदान के लिए संकल्प ले सकते हैं।
इससे पूर्व राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में श्री रणदीप बत्ता भी शामिल है जो अब तक देश के 18 प्रदेशों में 151 बार रक्तदान कर चुके है। शिविर में सिविल अस्पताल सेक्टर-6 और पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुये त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा भाजपा प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब ने छठे विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिये अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें जब भी अवसर मिले वे रक्तदान अवश्य करें। विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता में सदन के अंदर और सदन के बाहर लोगों को जोड़कर रखने की खूबी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवान देश की सुरक्षा में बखूबी अपना कत्र्तव्य निभा रहे है।
पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के सुपुत्र श्री अश्विनी गुप्ता की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। उनकी स्मृति में अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया, जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष समाज सेवा के अनेको गतिविधियां चलाई जाती है, जिसके लिये ट्रस्ट के प्रधान श्री ज्ञानचंद गुप्ता बधाई के पात्र है।
दिवंगत अश्विनी गुप्ता के सुपुत्र पारथ गुप्ता ने अपने स्वागतीय भाषण में कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।  
इस अवसर पर हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री परमजीत कौर, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, सोनिया सूद के अलावा अमित जिंदल, श्यामलाल बंसल, जगमोहन गर्ग, बीबी सिंघल, डीपी सिंघल, सुदेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने श्री माता मनसा देवी मंदिर और काली माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने आज चौथे नवरात्रे के अवसर पर पंचकूला के शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का आशीर्वाद लिया।

इसके उपरांत उन्होंने मंदिर में आयोजित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुतियां डाली।

इस मौके पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव श्री मति शारदा प्रजापति तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इसके उपरांत राज्यपाल ने कालका स्थित श्री काली माता मंदिर में माता के दर्शन किये व मां के चरणों में शीश नवाया।

इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक तथा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मति लतिका शर्मा तथा काली माता मंदिर कालका के सचिव श्री पृथ्वीराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 23 लाख 55 हजार 881 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- चैत्र नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 23 लाख 55 हजार 881 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज 30,300 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 19 लाख 23 हज़ार 121 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 46 हजार 715 रुपये और चंडी माता मंदिर में 86 हजार 045 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 41 नग, काली माता मंदिर कालका में सोने का एक और चांदी के 43 नग और चंडी माता मंदिर में चांदी के 13 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका में ” नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम” विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में महाविद्यालय के काउंसलिंग सेल द्वारा मनोविज्ञान विभाग के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे धाकड़ कार्यक्रम के तहत “कॉलेज के छात्रों के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम” विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया ।


व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. नवीन कुमार तथा डॉ मोंदीप धनकर रहे जो कि पी जी आई, चंडीगढ़ के ड्रग डी एडिक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकाइट्री में परामर्शदाता तथा डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
वक्ताओं ने छात्र एवं छात्राओं को यह बताकर सत्र की शुरुआत की कि लत असल में होती क्या है और इसकी शुरुआत कैसे होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लत किसी भी चीज की लग सकती है परन्तु ड्रग्स की लत सबसे आम तथा सबसे खतरनाक है क्योंकि ये अवैध ड्रग्स मस्तिष्क के रसायनों में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं जिस से मस्तिष्क इनका आदि हो जाता है तथा इनके बिना कार्य करने में असक्षम हो जाता है । छात्रों को नशीले पदार्थों की अवधारणा समझाने के पश्च्यात, उन्हें यह बताया गया कि मादक द्रव्य न सिर्फ हमारे शरीर पर बल्कि हमारे सामाजिक जीवन पर भी हानिकारक प्रभाव डालते हैं ।


डॉ नवीन तथा डॉ मनदीप ने छात्रों को बताया कि वे ड्रग्स और अल्कोहल से कैसे दूर रह सकते हैं और कैसे वे अपने आसपास के लोगों की मदद कर सकते हैं जो इस विनाशकारी लत के शिकार हो गए हैं। उन्होंने उन सरकारी एजेंसियों के संपर्क विवरण भी साझा किए जो नशा करने वालों को तत्काल सहायता प्रदान करते हैं और उन अस्पतालों के बारे में जानकारी मुहैया करवायी जो रोगियों को मुफ्त इलाज प्रदान करते हैं। अंत में उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं से आग्रह किया कि वे नशे की लत से खुद भी दूर रहें तथा अपने आस पास वालों को भी इस से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को यह सलाह भी दी कि वे उन लोगों के साथ सहानुभूति रखें जो नशे के आदि हो गए हैं और उनका मज़ाक बनाने के बजाय नशा छोड़ने में उनकी सहायता करें।


इस व्याख्यान में कॉलेज के 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।


इस व्याख्यान को सफल बनाने में काउंसलिंग सेल के सदस्य प्रोफेसर ईना आहूजा, प्रोफेसर नवनीत नैंसी, प्रोफेसर सविता तथा प्रोफेसर पूनम दहिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने भी इस व्याख्यान में अपना विशेष योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

Chandigarh March 24, 2023

For Detailed

The New Education Policy-2020 (NEP-2020) specifically states that “education is fundamental for achieving full human potential, developing an equitable and just society, and promoting national development”. Keeping in mind the core objective of NEP, a special lecture is being organized in Panjab University on ‘Minor Degree in Universal Human Values’.  The lecture will be delivered by Prof Rajneesh Arora, Chairman NCC-IP (AICTE) and member of the working group of AICTE on Universal Human Values. Prof Arora is MD, Amritsar Group of Colleges and is former Vice Chancellor, Punjab Technical University. The function will be presided over by Prof Renu Vig, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh. 

AICTE has formed a National Coordination Committee for Student Induction (NCC-IP) under Chairmanship of Prof Rajneesh Arora to prepare newly admitted undergraduate students for the new stage in their life by facilitating a smooth transition from their home and school environment into the college and university environment. AICTE with the help of Industry-Academia experts, has framed the curriculum for Minor Degree in Universal Human Values (UHV) to develop teachers, parents and policy makers of tomorrow who will have a humane worldview along with technical skills. UGC has alreadyframedthe guidelines on ‘MulyaPravah- Inculcation of Human Values and Professional Ethics in Higher Education Institutions’.

The faculty members of Panjab University, affiliated colleges of Panjab University and CRIKC Institutes will be attending the lecture. To register for this lecture, the online form https://shorturl.at/aorH9 is required to be filled. 

The lecture will be organized on March 27, 2023 (Monday) at Golden Jubilee Hall, Panjab University, Sector 14, Chandigarh from  3:00 PM to 5:00 PM.

Vice-Chancellor of Panjab University, Professor Renu Vig disclosed that Panjab University intends to initiate a transformation towards holistic and value-based education in accordance with aspirations articulated in NEP 2020 so that University incessantly produces socially responsible and well-rounded graduates with world-class skills. She highlighted that the NEP 2020 gives a clarion call to make the important and urgently required effort for nurturing students to their full human potential, so they can contribute to the development of an equitable and just society and promote national development. Professor Vig further shared that this minor degree course will facilitate developing sufficient number of teachers to impart value-based education right from primary to higher education across the country. It will have a direct impact on desirable, common graduate attributes, enhancing employability in the area of the major degree. Further, in the present state of increasing problems of human-human conflict, global warming and climate change, minor degree in UHV will help prepare the urgently required technical professionals for sustainable and value-based living.  Minor Degree will carry 18 to 20 credits in addition to the credits essential for obtaining the Under Graduate Degree in Major Discipline (i.e. 163 credits usually).  Senior Professors and Deans of Panjab University, affiliated colleges and CRIKC Institutes are expected to attend this special lecture.

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सेक्टर-21 में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के लिये सैंपल

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा चैत्र नवरात्रों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए।
उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी खाद्य पदार्थ न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सिंगला किरयाना स्टोर सेक्टर-21 से कुटू का आटा, फलाहारी मिक्स्चर, पीटीसी बजट बाजार सेक्टर-21 से कुटू का आटा और सिंघाड़े का आटा, डिलाईट सुपर मार्केंट एडं बेकर्स सेक्टर-21 से कुटू का आटा और जय राम और बूथ नंबर-100 मनसा देवी एमडीसी से खोया पेड़ा, बेसन के लड्डू, देसी घी बेसन लड्डू, बूंदी लड्डू और बेसन लड्डू मिक्सचर के सैंपल लिए गए।

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

राज्य क्षय रोग उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस

-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- राज्य क्षय रोग उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा आज रोटरी मिड टाउन इंटरनेशनल के सहयोग से पंचकूला में विश्व क्षय रोग दिवस  मनाया गया।  


इस अवसर पर साइकिल रैली आयोजित की गई जो चंडीगढ़ से शुरू होकर पंचकूला सेक्टर 5 स्थित वाटिका पार्क पर समाप्त हुई। वाटिका पार्क में टीबी के बारे जागरूकता फैलाने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और आमजन को टीबी के लक्षणों जैसे दो हफ्तों से ज्यादा खासी, लगातार बुखार, बलगम मे खून आना, भूख व वजन का कम होना, निशुल्क जांच व इलाज, टीबी  टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 और एन्ड्रोयड फोन के प्लेस्टोर से टीबी आरोग्य साथी ऐप डाउनलोड की जानकारी दी गई।  कार्यकर्म में मौजूद लोगों ने इस वर्ष 2023 की थीम “यस वी केन एंड टीबी’’ पर बने सेल्फी स्टैंड पर अपनी फोटो क्लिक करवाई।


 इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर संजय कालरा, प्रेसिडेंट रोटरी चंडीगढ़ मिड टाउन व डॉक्टर सुमित मोर ने मेडिकल मोबाइल वेन को हरीझंडी दिखाकर आशियाना कंपलेक्स, अभयपुर पंचकूला रवाना किया, जहां पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक स्क्रीनिंग कैंप  लगाया गया, जिसमें लोगों की टीबी, एचआईवी, डायबिटीज बीपी इत्यादि की जांच की गई और लोगों को निरोगी स्कीम में भी पंजीकृत किया गया।
 रोटरी  मिड टाउन की तरफ से उस एरिया की आशा वर्कर्स को सम्मानित व टीबी उन्मूलन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा राज्य व जिला पंचकूला में कार्यरत क्षय रोग उन्मूलन समिति की टीमों को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में टीबी एन्थम पूरे सम्मान के साथ गाया गया और “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में लोगों को “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
 इस अवसर पर डॉक्टर  रीटा कालरा, डॉक्टर जसविंदर, श्रीमती ज्योति रोटरी मिड टाउन चंडीगढ़ से डॉक्टर सुमित मोर व राज्य और जिला क्षय रोग समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

उपमंडल डबवाली तहसील कॉम्प्लेक्स व कचहरी कंपाउंड में ठेके के लिए दुकानों की नीलामी 27 को

शहीद की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित

एसीएच एवं अलाइड सेवाओं में नियुक्त अधिकारियों को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च:   भारत रत्न डॉ॰ बी॰ आर॰ अम्बेडकर महासभा सेक्टर 12ए पंचकुला के प्रांगण में शहीद बलिदान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया और एचसीएस एवं एलाईड में नियुक्त हुए युवाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह  अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुन्दरु एवं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी डॉ॰ महावीर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सचिव डॉ॰ इन्द्रजीत सिंह रंगा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गत वर्ष एसीएच एवं अलाइड सेवाओं में नियुक्त हुए लगभग 20 अधिकारियों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि शहीदों एवं उनके परिवारों का सदैव सम्मान बनाएं रखें जिनकी बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित है।  

नवनियुक्त एचसीएस अधिकारियों ने युवाओं से अपने अनुभव सांझा किए और उन्हे मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

प्रतिभावान समारोह में एचसीएस अधिकारी अंकित कुमार, विश्वनाथ, हिमांशु चौहान, मोनिका रानी, नीलम मेहरा, व श्री हरि सिंह के अलावा व एचसीएस एलाईड अंकित सिंगला, ईशा सिंह, गरिमा भोरिया, अनु टाक, राहुल मेहरा, अंकुर, राहुल सिंह, मोहिनी, रितेश कुमार, आशीष कुमार, अनुराधा जागृति, रिचा आर्य को सम्मानित किया गया। महासभा के प्रधान श्री सुरेश मोरका  ने उपस्थित अधिकारियों का आभार जताया।

समारोह में संयुक्त निदेशक खजाना राकेश राठी, अतिरिक्त निदेशक बागवानी, रणवीर सिंह, एमएसएमई के अतिरिक्त निदेशक श्री शशि किरण व, ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट फुटबॉल कमेटी के चेयरमैन सत्यवान पप्पोसा, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी टी डी जोगपाल, भूतपूर्व विधायक चौ. लहरी सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी सुल्तान सिंह, पूर्व चीफ इंजीनियर वाई॰ एम॰ मेहरा भी  समारोह में उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/