*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

For Detailed

*Chandigarh, April 26:-* Taking a decisive step toward enhancing the city’s cleanliness and waste management systems, Municipal Commissioner Amit Kumar today spearheaded the launch of a comprehensive Sanitation Challan Drive across Chandigarh.

Under his direct supervision and guidance, dedicated teams of the Municipal Corporation Chandigarh have been actively monitoring public spaces, commercial establishments, and residential areas to identify and penalise violations of sanitation norms.

 The Commissioner emphasized that this initiative is aimed at instilling a stronger sense of civic responsibility among residents and business owners, urging them to contribute proactively towards maintaining the city’s hygiene.

As part of today’s drive, 43 challans were issued, including 14 on-the-spot penalties to individuals caught throwing waste in public areas. Special attention was given to Garbage Vulnerable Points (GVPs), where MCC sanitary inspectors opened garbage bags to trace ownership. Based on evidence found, several households and establishments were identified and challaned for non-compliance with the city’s Waste Management Bylaws.

Commissioner Amit Kumar reiterated that such enforcement drives will be conducted regularly and that stricter actions will be implemented to ensure the highest standards of sanitation in Chandigarh. He called upon all citizens to support the Municipal Corporation’s efforts by following waste management rules diligently.

Under the leadership Commissioner the MCC is committed to making Chandigarh a cleaner, healthier, and more sustainable city.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

जिले की सभी मंडियों में उठान का कार्य तेजी से जारी-उपायुक्त 

For Detailed

पंचकूला,  27 अप्रैल-  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सभी मंडियों से गेहूं के उठान का कार्य तेजी से जारी हैं, जल्द ही उठान का काम पूरा कर लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा मंडियों से एक लाख बैग का उठान कर लिया गया है। इसके अलावा 50 हजार बैग उठाकर सोमवार से सीधे एफसीआई को दिए जाऐंगे। इसके अलावा 75 हजार बैग अन्य स्थानों पर गोदामों रखें जाएगंे। उन्होंने बताया कि 70 हजार बैग मंडियों में बनी शैडो में रखे जाने है। अब तक 2 लाख 90 हजार बैग रखने की व्यवस्था कर दी गई है और इसके अलावा 2 लाख 50 हजार बैग मंडी में है, इनका भी जल्द ही उठान कर गोदामों में रख दिया  जाएगा।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम*

*पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला के सेक्टर-18 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

इस मौके पर हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, श्री कार्तिकेय शर्मा, श्री सुरेंद्र नागर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत*

*युवाओं से किया आग्रह, विकसित भारत- विकसित हरियाणा बनाने के लिए अपने भीतर छुपे हुए परशुराम जी को पहचानें और साहस, ज्ञान व सेवा के भाव को जागृत करें*

*भगवान परशुराम जी अधर्म के खिलाफ़ जंग के ध्वज वाहक हैं – नायब सिंह सैनी*

*भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर चलते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही सरकार – मुख्यमंत्री*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने भीतर छुपे हुए परशुराम जी को पहचानें। अपने अंदर के साहस, ज्ञान और सेवा के भाव को जागृत करें, क्योंकि विकसित भारत और विकसित हरियाणा बनाने के लिए ऐसे भाव और आदर्शों की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि हम सभी अपने जीवन में सत्य, निष्ठा और धर्म को अपनाएं तथा एक ऐसा भारत और हरियाणा बनाएं जो आत्मबल से समृद्ध और आत्मा से पवित्र हो।

मुख्यमंत्री आज भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जन्मोत्सव कार्यक्रम में 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। 

कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, राज्यसभा के सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, श्री सुरेंद्र नागर, श्रीमती रेखा शर्मा, ‌कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पूर्व मंत्री श्री विनोद शर्मा और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब भी उपस्थित रहे। 

श्री नायब सिंह सैनी ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन न केवल हमारे लिए सांस्कृति‌क और धार्मिक रूप से एक विशेष पर्व है, बल्कि यह भारत की उस महान सनातन परंपरा का भी प्रतीक है, जो समय- समय पर अधर्म का नाश करके धर्म की पुनः स्थासपना करती रही है। भगवान परशुराम जी अधर्म के खिलाफ़ इसी जंग के ध्वज वाहक हैं।

*भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर चलते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही सरकार*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब हम विकसित भारत- विकसित हरियाणा बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तब भगवान परशुराम जी के आदर्श और उनके संदेश हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने जीवनभर अन्याय के विरुद्ध युद्ध किया। उन्होंने केवल समाज हित और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाए। हमारी सरकार भी भगवान परशुराम जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान परशुराम जी ने शिक्षा के साथ साथ शस्त्र विद्या में भी राष्ट्र को समृद्ध किया है, उसी प्रकार आज हमें भी आधुनिक ज्ञान और तकनीक के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक शक्ति को भी सशक्त करना होगा। हमारी परंपराएं, हमारी भाषा, हमारी संस्कृति ये सब हमारी आत्मा है।

*भगवान परशुराम जी द्वारा दिया गया धर्म की स्थापना का मंत्र आज भी उतना ही प्रासंगिक*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया को योग, आयुर्वेद और शांति का मार्ग दिखा रहा है। यह उसी विरासत का परिणाम है, जिसकी नींव भगवान परशुराम जी जैसे ऋषि-मुनियों और महापुरुषों ने रखी थी। भगवान परशुराम जी ने जो धर्म की स्थापना का जो मंत्र दिया था, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि आज जब हम डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रहे हैं, तो भगवान परशुराम जी के दृढ़ संकल्प की तरह हम सभी भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का भी प्रण लें। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी भगवान परशुराम जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि यदि आपके पास ज्ञान है, संकल्प है और देशभक्ति है तो आप हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी की शिक्षाओं और आदर्शों से नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने कैथल में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम जी के नाम से रखा है। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर राजपत्रित अवकाश का प्रावधान किया है। सरकार ने गांव पहरावर में गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को पट्टे पर जमीन दी है। 

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश के लोगों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – बृजेश पाठक*

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश के लोगों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब-जब अधर्म करने वाली शक्तियों ने अपना सिर उठाया और अनाचार बढ़ा, तब – तब भगवान परशुराम ने फरसा उठाकर उनका संहार किया। उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मिले ताकि वे भी देश के दुश्मनों का समूल नाश कर सके।

*ब्राह्मण समाज 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाला समाज – डाॅ अरविंद शर्मा*

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहे। ब्राह्मणों ने समाज को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाला समाज है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण का काम मुख्यमंत्री अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जुबान के धनी हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि आप जो कहेंगे, उसे अवश्य पूरा करेंगे।

राज्यसभा सांसद और कार्यक्रम के आयोजक श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी नाॅन- स्टाॅप मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए दिन-रात खुले रहते है। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ 2047 तक हरियाणा भी विकसित प्रदेश बनेगा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, खिलाड़ी श्री योगेश्वर दत्त सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत*

*युवाओं से किया आग्रह, विकसित भारत- विकसित हरियाणा बनाने के लिए अपने भीतर छुपे हुए परशुराम जी को पहचानें और साहस, ज्ञान व सेवा के भाव को जागृत करें*

*भगवान परशुराम जी अधर्म के खिलाफ़ जंग के ध्वज वाहक हैं – नायब सिंह सैनी*

*भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर चलते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही सरकार – मुख्यमंत्री*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने भीतर छुपे हुए परशुराम जी को पहचानें। अपने अंदर के साहस, ज्ञान और सेवा के भाव को जागृत करें, क्योंकि विकसित भारत और विकसित हरियाणा बनाने के लिए ऐसे भाव और आदर्शों की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि हम सभी अपने जीवन में सत्य, निष्ठा और धर्म को अपनाएं तथा एक ऐसा भारत और हरियाणा बनाएं जो आत्मबल से समृद्ध और आत्मा से पवित्र हो।

मुख्यमंत्री आज भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जन्मोत्सव कार्यक्रम में 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। 

कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, राज्यसभा के सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, श्री सुरेंद्र नागर, श्रीमती रेखा शर्मा, ‌कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पूर्व मंत्री श्री विनोद शर्मा और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब भी उपस्थित रहे। 

श्री नायब सिंह सैनी ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन न केवल हमारे लिए सांस्कृति‌क और धार्मिक रूप से एक विशेष पर्व है, बल्कि यह भारत की उस महान सनातन परंपरा का भी प्रतीक है, जो समय- समय पर अधर्म का नाश करके धर्म की पुनः स्थासपना करती रही है। भगवान परशुराम जी अधर्म के खिलाफ़ इसी जंग के ध्वज वाहक हैं।

*भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर चलते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही सरकार*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब हम विकसित भारत- विकसित हरियाणा बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तब भगवान परशुराम जी के आदर्श और उनके संदेश हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने जीवनभर अन्याय के विरुद्ध युद्ध किया। उन्होंने केवल समाज हित और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाए। हमारी सरकार भी भगवान परशुराम जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान परशुराम जी ने शिक्षा के साथ साथ शस्त्र विद्या में भी राष्ट्र को समृद्ध किया है, उसी प्रकार आज हमें भी आधुनिक ज्ञान और तकनीक के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक शक्ति को भी सशक्त करना होगा। हमारी परंपराएं, हमारी भाषा, हमारी संस्कृति ये सब हमारी आत्मा है।

*भगवान परशुराम जी द्वारा दिया गया धर्म की स्थापना का मंत्र आज भी उतना ही प्रासंगिक*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया को योग, आयुर्वेद और शांति का मार्ग दिखा रहा है। यह उसी विरासत का परिणाम है, जिसकी नींव भगवान परशुराम जी जैसे ऋषि-मुनियों और महापुरुषों ने रखी थी। भगवान परशुराम जी ने जो धर्म की स्थापना का जो मंत्र दिया था, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि आज जब हम डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रहे हैं, तो भगवान परशुराम जी के दृढ़ संकल्प की तरह हम सभी भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का भी प्रण लें। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी भगवान परशुराम जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि यदि आपके पास ज्ञान है, संकल्प है और देशभक्ति है तो आप हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी की शिक्षाओं और आदर्शों से नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने कैथल में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम जी के नाम से रखा है। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर राजपत्रित अवकाश का प्रावधान किया है। सरकार ने गांव पहरावर में गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को पट्टे पर जमीन दी है। 

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश के लोगों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – बृजेश पाठक*

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश के लोगों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब-जब अधर्म करने वाली शक्तियों ने अपना सिर उठाया और अनाचार बढ़ा, तब – तब भगवान परशुराम ने फरसा उठाकर उनका संहार किया। उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मिले ताकि वे भी देश के दुश्मनों का समूल नाश कर सके।

*ब्राह्मण समाज 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाला समाज – डाॅ अरविंद शर्मा*

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहे। ब्राह्मणों ने समाज को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाला समाज है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण का काम मुख्यमंत्री अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जुबान के धनी हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि आप जो कहेंगे, उसे अवश्य पूरा करेंगे।

राज्यसभा सांसद और कार्यक्रम के आयोजक श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी नाॅन- स्टाॅप मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए दिन-रात खुले रहते है। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ 2047 तक हरियाणा भी विकसित प्रदेश बनेगा।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, खिलाड़ी श्री योगेश्वर दत्त, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पंचकूला में रोजगार मेले के 15वें चरण के दौरान 56 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए*

*भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: विधि एवं न्याय मंत्री*

*”जीएसटी और आयकर राजस्व में वृद्धि पारदर्शी और मजबूत आर्थिक नीतियों को दर्शाती है”*

*पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई*

पंचकूला,  26 अप्रैल

For Detailed

रोजगार मेले के 15वें चरण के तहत आज आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से अटूट प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

पंचकूला में आयकर के प्रधान आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रतिष्ठित रेड बिशप कॉम्प्लेक्स में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

 केंद्रीय विधि एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल ने

मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने गृह मंत्रालय, आयकर विभाग, बैंक ऑफ बड़ौदा, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), भारतीय रेलवे, दूरसंचार विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति निदेशालय (डीएफएसओ) सहित अन्य सरकारी विभागों में नियुक्त 56 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। 

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने नवनियुक्त युवाओं और उनके गौरवान्वित परिवारों को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये नियुक्तियां केवल रोजगार के अवसर नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान देने के महत्वपूर्ण अवसर हैं। नियुक्त लोगों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, परिश्रम और समर्पण के साथ पालन करने का आग्रह करते हुए उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियां सृजित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने भर्ती होने वाले लोगों को अपनी भूमिका को एक जीवंत और समृद्ध भारत के निर्माण में भाग लेने के अवसर के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया। 

राष्ट्र की परिवर्तन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए, श्री मेघवाल ने गर्व के साथ कहा कि भारत, जो 2014 में दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, 5वें स्थान पर पहुंच गया है और 2027 तक वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत के आर्थिक पुनरुत्थान पर विस्तार से बताते हुए, श्री मेघवाल ने माल और सेवा कर (जीएसटी) और आयकर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय सरकार की पारदर्शी, जवाबदेह और लचीली आर्थिक नीतियों को दिया। उन्होंने नव नियुक्त लोगों से अपने कौशल को निखारने और भविष्य की नेतृत्व भूमिकाओं के लिए तैयार होने के लिए व्यापक प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान करने वाले एक अभिनव ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म कर्मयोगी पोर्टल का लाभ उठाने का आह्वान किया।

कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार करते हुए, मंत्री ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की, जिनके नेतृत्व में उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल अपने नागरिकों को सफलतापूर्वक टीका लगाया, बल्कि कई देशों को टीके की आपूर्ति करके एक वैश्विक लाभार्थी के रूप में भी उभरा। उन्होंने सदी के सबसे गंभीर संकटों में से एक पर काबू पाने और लाखों लोगों की जान बचाने के लिए भारत के सामूहिक संकल्प और अपने नागरिकों की सेवा भावना को श्रेय दिया। 

समारोह के दौरान एक मार्मिक क्षण में, पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगत आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया, जो राष्ट्र की एकजुटता और दुख को दर्शाता है। 

कार्यक्रम में  सांसद राज्यसभा कार्तिकेय शर्मा,  श्रीमती शक्ति रानी शर्मा कालका से विधायक, श्री कुलभूषण गोयल पंचकूला नगर निगम के मेयर, श्रीमती विदिशा कालरा, मुख्य आयकर आयुक्त, हरियाणा क्षेत्र, पंचकूला; और श्री राम मोहन तिवारी, मुख्य आयकर आयुक्त, पंचकूला मौजूद थीं।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना अपराध व गैर जमानती अपराध – मोनिका गुप्ता*

*बाल विवाह की सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी को या हेल्पलाइन नंबर 181, 112 और 1098 पर दे*

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, इस दिन बाल विवाह अधिक संख्या में होते है जोकि एक दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की शादी गैर कानूनी व अमान्य मानी जाती हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या करने में उसकी किसी भी प्रकार से सहायता करता है उसे 2 साल तक की कैद या 1 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। जिला में बाल विवाह की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विवाह निषेध अधिकारी को या हेल्पलाइन नंबर 181, 112 और 1098 पर दे सकते है।

बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया सभ्रवाल ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए एसीपी पंचकूला, बाल विवाह निषेध अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन, श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम जिला में अक्ष्य तृतीय के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए सक्रिय रहेगी।

श्रीमती सोनिया ने कहा कि अक्ष्य तृतीय के पवित्र दिन अनेक धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है और इस दिन सामूहिक बाल विवाह के आयोजनों की भी संभावना होती है। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, को 2 साल तक की कड़ी कैद या एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

उन्होंने बताया कि बाल विवाह से जहां बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर बुरा असर पड़ता है वहीं बच्चों के उत्पीड़न व शोषण को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से बच्चों की शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर समाप्त होते है और मातृत्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी होती है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

*Chandigarh, April 25:-*

For Detailed

In a significant step towards sustainable water management, Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh has called for intensified community participation in water conservation efforts across the city.

Emphasizing the urgent need to tackle water security challenges in the face of climate change during a review meeting held here today, he highlighted the importance of rainwater harvesting, groundwater recharge, and collective responsibility.

The Commissioner underscored the critical role of local governance, particularly involving women and youth, in preserving and managing water resources effectively. He urged citizens to actively engage in conservation practices, reinforcing that community action is essential for building water resilience in urban areas like Chandigarh.

He said that the initiative aligns with the Government of India’s broader commitment to the principle of “Har Boond Anmol – Every Drop Counts”, reaffirming the resolve to ensure a secure and sustainable water future for all. Under the leadership of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi, decisive reforms and awareness campaigns are being implemented to empower citizens and strengthen water infrastructure at the grassroots level.

The Municipal Corporation also reiterated its commitment to promoting eco-friendly practices, supporting rainwater harvesting systems in residential and commercial spaces, and encouraging educational institutions to integrate water sustainability programs.

With community support, strong local governance, and policy-backed reforms, Chandigarh aims to set an example in responsible and future-ready water conservation, he added.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

For Detailed

पंचकूला,  25 अप्रैल- हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सभागार में आयोजित शोक सभा में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अकादमी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

प्रो. अग्निहोत्री अकादमी सभागार में पहलगाम में आतंकी हमले के शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के दूरगामी परिणाम होंगे। अकादमी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चित्तरंजन दयाल सिंह कौशल व पंजाबी प्रकोष्ठ के निदेशक हरपाल सिंह गिल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

नगराधीश ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम करी शिरकत

पंचकूला, 25 अप्रैल

For Detailed


उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में  21 से 25 अप्रैल 2025  तक चल रहे प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले व रसों के द्वारा लगाई जाने वालीं 15 गांठों के बारे में भी बेसिक ट्रेनिंग दी गई व प्रशिक्षण के आखरी दिन श्री विश्वनाथ  ने आज समापन अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व महाविद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का भी समापन करवाया और कहा ये प्रशिक्षण आपदा की समय में बचने ओर जान मॉल की सुरक्षा में लाभकारी सिद्ध होगा, कहा आप ऐसे ही बच्चों को आपदा के  प्रति प्रशिक्षण देते रहे और उन्हें जागृत करते रहे ताकि भविष्य में कभी आपदा आये तो जिन बच्चों ने प्रशिक्षण लिया हम उनसे आपातकालीन स्थिति में काम ले सके ताकि व लोगों की जान माल की रक्षा कर सके।

उन्होंने प्रिन्सिपल श्रीमती ऋचा सेतिया, श्री अतुल खुल्लर व समस्त स्टाफ के साथ अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह ट्रेनिंग इनचार्ज व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

https://propertyliquid.com