Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

Chandigarh March 24, 2023

For Detailed

The New Education Policy-2020 (NEP-2020) specifically states that “education is fundamental for achieving full human potential, developing an equitable and just society, and promoting national development”. Keeping in mind the core objective of NEP, a special lecture is being organized in Panjab University on ‘Minor Degree in Universal Human Values’.  The lecture will be delivered by Prof Rajneesh Arora, Chairman NCC-IP (AICTE) and member of the working group of AICTE on Universal Human Values. Prof Arora is MD, Amritsar Group of Colleges and is former Vice Chancellor, Punjab Technical University. The function will be presided over by Prof Renu Vig, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh. 

AICTE has formed a National Coordination Committee for Student Induction (NCC-IP) under Chairmanship of Prof Rajneesh Arora to prepare newly admitted undergraduate students for the new stage in their life by facilitating a smooth transition from their home and school environment into the college and university environment. AICTE with the help of Industry-Academia experts, has framed the curriculum for Minor Degree in Universal Human Values (UHV) to develop teachers, parents and policy makers of tomorrow who will have a humane worldview along with technical skills. UGC has alreadyframedthe guidelines on ‘MulyaPravah- Inculcation of Human Values and Professional Ethics in Higher Education Institutions’.

The faculty members of Panjab University, affiliated colleges of Panjab University and CRIKC Institutes will be attending the lecture. To register for this lecture, the online form https://shorturl.at/aorH9 is required to be filled. 

The lecture will be organized on March 27, 2023 (Monday) at Golden Jubilee Hall, Panjab University, Sector 14, Chandigarh from  3:00 PM to 5:00 PM.

Vice-Chancellor of Panjab University, Professor Renu Vig disclosed that Panjab University intends to initiate a transformation towards holistic and value-based education in accordance with aspirations articulated in NEP 2020 so that University incessantly produces socially responsible and well-rounded graduates with world-class skills. She highlighted that the NEP 2020 gives a clarion call to make the important and urgently required effort for nurturing students to their full human potential, so they can contribute to the development of an equitable and just society and promote national development. Professor Vig further shared that this minor degree course will facilitate developing sufficient number of teachers to impart value-based education right from primary to higher education across the country. It will have a direct impact on desirable, common graduate attributes, enhancing employability in the area of the major degree. Further, in the present state of increasing problems of human-human conflict, global warming and climate change, minor degree in UHV will help prepare the urgently required technical professionals for sustainable and value-based living.  Minor Degree will carry 18 to 20 credits in addition to the credits essential for obtaining the Under Graduate Degree in Major Discipline (i.e. 163 credits usually).  Senior Professors and Deans of Panjab University, affiliated colleges and CRIKC Institutes are expected to attend this special lecture.

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सेक्टर-21 में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के लिये सैंपल

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा चैत्र नवरात्रों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए।
उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी खाद्य पदार्थ न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सिंगला किरयाना स्टोर सेक्टर-21 से कुटू का आटा, फलाहारी मिक्स्चर, पीटीसी बजट बाजार सेक्टर-21 से कुटू का आटा और सिंघाड़े का आटा, डिलाईट सुपर मार्केंट एडं बेकर्स सेक्टर-21 से कुटू का आटा और जय राम और बूथ नंबर-100 मनसा देवी एमडीसी से खोया पेड़ा, बेसन के लड्डू, देसी घी बेसन लड्डू, बूंदी लड्डू और बेसन लड्डू मिक्सचर के सैंपल लिए गए।

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

राज्य क्षय रोग उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस

-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- राज्य क्षय रोग उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा आज रोटरी मिड टाउन इंटरनेशनल के सहयोग से पंचकूला में विश्व क्षय रोग दिवस  मनाया गया।  


इस अवसर पर साइकिल रैली आयोजित की गई जो चंडीगढ़ से शुरू होकर पंचकूला सेक्टर 5 स्थित वाटिका पार्क पर समाप्त हुई। वाटिका पार्क में टीबी के बारे जागरूकता फैलाने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और आमजन को टीबी के लक्षणों जैसे दो हफ्तों से ज्यादा खासी, लगातार बुखार, बलगम मे खून आना, भूख व वजन का कम होना, निशुल्क जांच व इलाज, टीबी  टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 और एन्ड्रोयड फोन के प्लेस्टोर से टीबी आरोग्य साथी ऐप डाउनलोड की जानकारी दी गई।  कार्यकर्म में मौजूद लोगों ने इस वर्ष 2023 की थीम “यस वी केन एंड टीबी’’ पर बने सेल्फी स्टैंड पर अपनी फोटो क्लिक करवाई।


 इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर संजय कालरा, प्रेसिडेंट रोटरी चंडीगढ़ मिड टाउन व डॉक्टर सुमित मोर ने मेडिकल मोबाइल वेन को हरीझंडी दिखाकर आशियाना कंपलेक्स, अभयपुर पंचकूला रवाना किया, जहां पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक स्क्रीनिंग कैंप  लगाया गया, जिसमें लोगों की टीबी, एचआईवी, डायबिटीज बीपी इत्यादि की जांच की गई और लोगों को निरोगी स्कीम में भी पंजीकृत किया गया।
 रोटरी  मिड टाउन की तरफ से उस एरिया की आशा वर्कर्स को सम्मानित व टीबी उन्मूलन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा राज्य व जिला पंचकूला में कार्यरत क्षय रोग उन्मूलन समिति की टीमों को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में टीबी एन्थम पूरे सम्मान के साथ गाया गया और “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में लोगों को “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
 इस अवसर पर डॉक्टर  रीटा कालरा, डॉक्टर जसविंदर, श्रीमती ज्योति रोटरी मिड टाउन चंडीगढ़ से डॉक्टर सुमित मोर व राज्य और जिला क्षय रोग समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

शहीद की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित

एसीएच एवं अलाइड सेवाओं में नियुक्त अधिकारियों को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च:   भारत रत्न डॉ॰ बी॰ आर॰ अम्बेडकर महासभा सेक्टर 12ए पंचकुला के प्रांगण में शहीद बलिदान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया और एचसीएस एवं एलाईड में नियुक्त हुए युवाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह  अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुन्दरु एवं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी डॉ॰ महावीर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सचिव डॉ॰ इन्द्रजीत सिंह रंगा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गत वर्ष एसीएच एवं अलाइड सेवाओं में नियुक्त हुए लगभग 20 अधिकारियों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि शहीदों एवं उनके परिवारों का सदैव सम्मान बनाएं रखें जिनकी बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित है।  

नवनियुक्त एचसीएस अधिकारियों ने युवाओं से अपने अनुभव सांझा किए और उन्हे मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

प्रतिभावान समारोह में एचसीएस अधिकारी अंकित कुमार, विश्वनाथ, हिमांशु चौहान, मोनिका रानी, नीलम मेहरा, व श्री हरि सिंह के अलावा व एचसीएस एलाईड अंकित सिंगला, ईशा सिंह, गरिमा भोरिया, अनु टाक, राहुल मेहरा, अंकुर, राहुल सिंह, मोहिनी, रितेश कुमार, आशीष कुमार, अनुराधा जागृति, रिचा आर्य को सम्मानित किया गया। महासभा के प्रधान श्री सुरेश मोरका  ने उपस्थित अधिकारियों का आभार जताया।

समारोह में संयुक्त निदेशक खजाना राकेश राठी, अतिरिक्त निदेशक बागवानी, रणवीर सिंह, एमएसएमई के अतिरिक्त निदेशक श्री शशि किरण व, ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट फुटबॉल कमेटी के चेयरमैन सत्यवान पप्पोसा, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी टी डी जोगपाल, भूतपूर्व विधायक चौ. लहरी सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी सुल्तान सिंह, पूर्व चीफ इंजीनियर वाई॰ एम॰ मेहरा भी  समारोह में उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

स्पेस किड्स इंडिया’ ’रोबोटिक्स’ साइंटिस्ट वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय मौली पंचकूला के कक्षा 9वी के छात्र प्रणव का हुआ चयन

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, पंचकूला के प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रणव कक्षा 9 का ’स्पेस किड्स इंडिया संस्था’ के ग्रैंड फिनाले के नौवें संस्करण में ’स्पेस किड्स इंडिया यंग साइंटिस्ट इंडिया चैलेंज 2022-23 प्रतियोगिता में चयन हुआ है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, पंचकूला के प्राचार्य श्री रूपचंद ने बताया कि यह प्रतियोगिता चेन्नई में 3 व 4 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी ने रोबोटिक वर्ग में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि अब इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी द्वारा मॉडल और प्रस्तुति प्रस्तुत किया  जाएगा। उन्होंने विद्यार्थी प्रणव के माता-पिता और विद्यालय के सभी अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दी।

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने धर्मपत्नी सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा सहित आज चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली।


श्री गर्ग ने प्रदेशवासियों और जिलावासियों को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में देश और प्रदेश की तरक्की और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

International Conference begins at Panjab University

Chandigarh March 23, 2023

For Detailed

A two day International Conference on Recent Trends in Biomolecules and Therapeutics organized by Department of Biophysics, Panjab University Chandigarh was inaugurated on Thursday. Prof. Dulal Panda, Director, NIPER, Mohali was the Chief Guest on the occasion. Prof Panda in his remarks addressing the gathering emphasized on how different disciplines need to come together and work in cohesion.

In the Presidential Address, Prof Harsh Nayyar, Director Research and Development Cell, Panjab University too emphasized on the importance of collaborative research work with unified efforts across disciplines. Prof. Rajeev Mohan who is a Curators’ Distinguished Professor of Ophthalmology andMolecular Medicine and Endowed Chair Professor of Ophthalmology at the University of Missouri, Columbia, USA joined the conference as the Plenary Speaker. Prof. Mohan talked about the advancements in gene therapy and its contribution in treating corneal blindness.

The Chairperson and Organizing Secretary of the Conference, Dr. Avneet Saini informed that the conference is being attended by eminent scientists and researchers from across the globe, with speakers from America, Germany, London, Estonia and other parts of the country as well. The conference is being attended by more than 200 delegates with a few joining online. There shall be 24 Invited Talks, along with a dedicated session to Women in Science. Around 28 shortlisted Oral Presentations will be given by young researchers, Post doctoral fellows and Ph.D. Research Scholars besides more than 100 poster presentations over the span of two days.Marking23rd March as the Martyr’s Day the delegates also paid homage to the three Indian Freedom fighters -Bhagat Singh, Sukhdev Thapar and Shivaram Rajguruwho sacrificed their lives for the freedom of the nation in 1931.

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

शिव मन्दिर, रामगढ़  में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 23 मार्च- डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में आज शिव मन्दिर, ग्राम रामगढ में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोेजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ वार्ड नंबर 19 की पार्षद श्रीमति परमजीत कौर, ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद की बढती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला।
निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में डा0 सांतवना शर्मा, ए0एम0ओ0, डा0 नमिता घई, ए0एम0ओ0, डा0 गोविंद सिंह, ए0एम0ओ0 व डा0 शिल्पा, एच0एम0ओ0 ने आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति से लगभग 347 रोगियों की जांच की एवं कैम्प में मुफ्त दवाईयों का वितरण भी करवाया गया।


शिविर में अंजली कौशिक, योग प्रशिक्षका व साहिल, योग सहायक द्वारा विभिन्न बीमारियों में उचित योगासन करने के बारे में जानकारी दी व योगाभ्यास करवाया। शिविर में आने वाले रोगियों की निःशुल्क बी0पी0 की जांच भी की गई।


       शिविर का मुख्य आकर्षण आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी रही। डा. यामिनी, पंचकर्म विशेषज्ञा द्वारा जनसाधारण को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के लाभों बारे जानकारी दी गई जिसकी लोगो द्वारा काफी सरहाना की गई।

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-जिला में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा

–  योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तय समय सीमा में पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और जिला में चल रही राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तय समय सीमा में पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 24 मार्च को चण्डीगढ़ में सभी मण्डल आयुक्तों और जिला उपायुक्तों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को घर बैठे आॅनलाईन माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उन्हें कार्यालयों में बार-बार न आना पड़े। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) विभाग के अधिकारियों को जिला में सड़कों की मरम्मत के कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विभाग को मोरनी क्षेत्र में सडकों के चैड़ीकरण के कार्य की सूची भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने चिरायु-आयूषमान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण और परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जैसे ही परिवार पहचान पत्र में उनकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी वह स्वतः ही योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में आयोजित तीन चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की भी समीक्षा की। अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने बताया कि सभी विभागों को लिखित निर्देश जारी किए गए हैं कि मेले के दौरान प्राप्त आवेदनों को अस्वीकृत करने से पहले पुनः उनकी समीक्षा की जाए ताकि लोगों को किसी अन्य विभाग की योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1.80 लाख रूपए करना है।


उपायुक्त ने जिन अन्य योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की उसमें रबी-2023 की खरीद की  तैयारियां, स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड जारी करना, सीएम अनाउंसमेंटस, अमृत सरोवर योजना, ग्राम पंचायतों के कार्य, दिव्यांग प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र सत्यापन आदि शामिल हैं।

ये रहे बैठक में उपस्थित
अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विरेन्द्र लाठर, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, डाॅ विकास, एलडीएम ब्रिजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी ।

https://propertyliquid.com/

Panjab University mulls to launch Minor degree in Universal Human Values

राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने हरिद्वार और ऋषिकेश का किया शैक्षणिक भ्रमण

For Detailed

For Detailed

पंचकूला मार्च 23: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में एमकॉम और एम.ए. हिंदी के विद्यार्थियों ने हरिद्वार और ऋषिकेश का शैक्षणिक भ्रमण किया।


 इस दौरान विद्यार्थियों ने चंडी देवी मंदिर, हर की पौड़ी घाट तथा ऋषिकेश में राम झूला,लक्ष्मण झूला और नीलकंठ मंदिर आदि स्थलों के दर्शन किए।


 प्राचार्या कामना ने बताया कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति की भी समझ उत्पन्न करते हैं। शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में अनुभूति जागृत होती है जिससे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं। छात्रों में समूह में रहने की प्रवृत्ति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है। विद्यार्थियों ने ऋषिकेश से खूबसूरत पहाड़ियों और नदियों का आनंद लेते हुए नीलकंठ मंदिर के दर्शन किए। यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार में स्वर्ग आश्रम  के ऊपर एक पहाड़ी पर स्थित है। शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक प्रोफेसर जसपाल सिंह, प्रोफेसर सुरेश कुमार, डॉक्टर यशवीर प्रोफेसर डॉक्टर गीता कुमारी, प्रोफेसर शीतल मंगला, प्रोफेसर डॉ कविता  रही।

https://propertyliquid.com/