नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

For Detailed

पंचकूला: 13 अक्टूबर: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष रहे ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन पंचकूला के लिए ऐतिहासिक पल होगा।। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाई है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 17 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचकूला पहुंच रहे हैं। इससे बड़ा हर्ष का विषय कोई नहीं हो सकता। एक उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल बन रहा है। पंचकूला के लोग सौभाग्यशाली हैं कि वर्ष 2014 में भी नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद पंचकूला के लोगों को मिला था और एक बार फिर 2024 में नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद पंचकूला को मिलने जा रहा है। दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 में यह कार्यक्रम होने जा रहा है। भव्य कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को एक नया अध्याय लिखा जाएगा, क्योंकि हरियाणा के इतिहास में जुड़ने जा रहा है, इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले हरियाणा में कभी भी तीसरी बार लगातार कोई सरकार नहीं आई, जो बहुमत लोगों ने दिया है, वह बहुत ऐतिहासिक है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरियाणा के विकास की नई शुरुआत होगी, जो विकास के कार्य रुके हुए हैं वह शुरू होंगे। नरेंद्र मोदी का ज्ञानचंद गुप्ता के प्रति स्नेह भी किसी से छुपा नहीं है। ज्ञानचंद गुप्ता नरेंद्र मोदी के विश्वास पात्रों में से एक हैं। पंचकूला नरेंद्र मोदी के लिए कोई नया नहीं है। जब नरेंद्र मोदी हरियाणा प्रभारी होते थे, तो वह पंचकूला में ही रहते थे। सेक्टर 17 में एक मकान में लंबे समय तक वह रहे और पंचकूला वह काफी घूम चुके हैं । सेक्टर 5 में जहां शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है, उस स्थान पर पुराने लोगों ने कई बार नरेंद्र मोदी को मनोहर लाल के साथ घूमते देखा है।पंचकूला को नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिलता रहा है‌। कुछ वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी द्वारा पंचकूला के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर और ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब के लिए विकास हेतु विशेष पैकेज भी दिया गया था।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की शाश्वत जीत का पर्व, जो सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की देता है प्रेरणा – मुख्यमंत्री

पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया रावण दहन

सभ्य, सुसंस्कृत समाज का निर्माण करने के लिए अपने अन्दर की बुराइयों का त्याग करनें का लें संकल्प – नायब सिंह सैनी

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्टूबर – समस्त प्रदेशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का पर्व है, जो सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम अपने अन्दर की बुराइयों का त्याग करनें का संकल्प लें जिससे सभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सके।।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन बड़ा ही गर्व और गौरव का दिन है। इस महापर्व को सभी मिलजुल कर संस्कृति और संस्कारों के साथ मनाते हैं। इस दिन श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी। भगवान श्री राम का आशीर्वाद सब पर बना रहे और प्रदेश में आर्थिक खुशहाली तथा समृद्धि आए।

मुख्यमंत्री ने आज जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर रावण दहन प्रक्रिया पूरी की। इससे पहले श्री राम और रावण संवाद का बेहतरीन मंचन किया गया, जिसमें रावण और श्री राम की सेनाएं युद्ध के मैदान में आमने सामने खड़ी थी और बहुत शानदार चौपाइयों से लोगो का ज्ञानवर्धक कर रही थी। बड़ा ही मनोरम दृश्य देखकर सभी दर्शक भावविभोर हो गए। माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला का कई दिनों तक सुंदर प्रदर्शन किया गया और आज ट्राइसिटी के सबसे बड़े 151 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट को 5 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

मंच पर शानदार भजन और गीतों का भी आयोजन लगातार चलता रहा। भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को धधक कर जलता हुआ देखा। पूरा पंडाल चारों और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो रहा था।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, बनतो कटारिया, ओमप्रकाश देवीनगर, प्रदीप गोयल, वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल, दशहरा कमेटी के प्रधान विष्णु गोयल, उपायुक्त डा. यश गर्ग, डीसीपी हिमाद्रि कौशिक सहित कई पदाधिकारी और अधिकारीसहित कई पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

करियर ओरिएंटेशन विषय पर व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

कालका/ पंचकुला 12 अक्टूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा करियर ओरिएंटेशन विषय पर बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस और पीजीडीसीए के विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती अर्पणा ग्रोवर और सुधीर ग्रोवर रहे। इस व्याख्यान में विद्यार्थियों को एमसीए कोर्स में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों को एनआईएम सीइटी, सीयूइटी- पीजी, एमएएचसीइटी और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया गया। टॉप एनआईटिस,आईआईटीस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को सभी एनआईटीस, आईआईटीस और विश्वविद्यालय की शुल्क संरचना और सीटों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई।

श्री सुधीर ग्रोवर ने विद्यार्थियों को वैदिक गणित से अवगत कराया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रस्तुत कार्यक्रम कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह, डॉक्टर नीरू कंबोज, प्रोफेसर सोनिया और डॉक्टर शबनम अरोड़ा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

जिला की तीन मंडियों में हुई 24000 टन धान की खरीद हुई – सुमिता मिश्रा

For Detailed

पंचकूला 12 अक्टूबर – अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमित मिश्रा ने आज जिला की पंचकूला मंडी का दौरा कर खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अब तक जिला की विभिन्न मंडियों में 24000 धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक 32500 टन की आवक हो चुकी है। इसमें से 5500 टन धान की उठान सुनिश्चित की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष के दौरान 93 हजार टन धान की खरीद हुई थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वह उठान के कार्य में तेजी लाई जाय और जल्दी से जल्दी उठान का कार्य पूरा करें ताकि मंडियों में किसी तरह की दिक्कत ना आए। इसके अलावा मंडी में बारदाने आदि की कोई कमी नहीं रहने चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिला की तीन मंडियों में पंचकूला, बरवाला और रायपुर रानी में धान की खरीद की जा रही है। अब तक किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है। इसके अलावा जिला में 35 राइस मील हैं।

उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया एमएसपी पर पूरी की जा रही है तथा सही समय पर किसानों को उनके फसल का मूल्य भी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा धान की खरीद के बाद 72 घंटे के अंदर निर्धारित मूल्य किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने मंडी में अधातियों और एजेंसियों के पदाधिकारियों से भी बातचीत की और उनकी समक्ष आने वाली दिक्कतों के बारे भी जानकारी लेकर अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। किसानों के लिए पर्याप्त पानी, भोजन आदि सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर उनके साथ उपायुक्त डा.यश गर्ग, संयुक्त सचिव बी बी कौशिक, डी डी एस सी नीतीश सिंगला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

सिख फाॅर जस्टिस संगठन पर बैन 5 साल आगे बढ़ाया,

केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

पंचकूला, 11 अक्टूबर

For Detailed


केंद्र सरकार ने सिख फॉर जस्टिस पर लगे प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने जारी अपनी अधिसूचना में कहा है कि सिख फॉर जस्टिस उन गतिविधियों में लिप्त है, जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। यह संगठन पंजाब और अन्य जगहों पर राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल है।

गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि देश की अखंडता और संप्रभुता पर अघात करने की वजह से इस संगठन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। यह संगठन अलग खालिस्तानी राष्ट्र बनाने की दिशा में सक्रिय हो चुका है। यह संगठन लगातार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

*MCC Celebrates Zero Waste “Swachh Kanjak Pooja,” Building Community Spirit and Commitment to Sustainability*

*Mayor Serves Prasad to Over 500 Children at Shahpur Colony*

For Detailed

*Chandigarh, October 11:-* To celebrate tradition and instill the value of cleanliness (swachhata) within the community, the Municipal Corporation of Chandigarh organized a zero waste “Swachh Kanjak Pooja” that marked the completion of Navratras with the Kanya Pooja ritual on Maha Navami at Shahpur Colony near 38 West, Chandigarh.

Mayor Sh. Kuldeep Kumar, along with MC councillor Sh. Damanpreet Singh and other officials from MCC, served prasad to over 500 children during the “Swachh Kanjak Pooja.” 

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar stated, “This initiative not only honors our rich cultural traditions but also teaches the importance of cleanliness and sustainability to our children. It is vital for the future of our community.”

He further emphasized that by making small changes in our daily lives—such as properly segregating waste and adopting a zero waste lifestyle—we can contribute to a greener city and improve our ranking in the upcoming Swachh Survekshan 2024.

Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, added, “The success of the Swachh Kanjak Pooja demonstrates MCC’s commitment to creating a cleaner and more responsible society. Together, we can lead by example and inspire others to adopt eco-friendly practices.”

The “Swachh Kanjak Pooja” was organized following all zero waste parameters, emphasizing sustainable practices, including cloth tents and steel utensils sourced from Bartan Bhandar, a women’s self-help group under the DAY-NULM initiative, as well as twin bins available on the premises.

Additionally, the women’s self-help group played a key role by preparing the food for the Swachh Kanjak Pooja, highlighting the importance of community involvement.

This initiative not only celebrates cultural traditions but also emphasizes the importance of environmental responsibility among the younger generation.

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

अश्विन मेले में माता के दरबार में 10 अक्टूबर को 22 लाख 31 हजार 750 रुपये चढ़ावा आया

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में पूजा अर्चना कर रहे है। वीरवार को लगभग 36 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रों में वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। 

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 10 अक्टूबर को 22 लाख 31 हजार 750 रुपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 28 हजार 296 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 97 हजार 354 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए है।

 इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 6 हजार 100 रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 40 नग जिनका वजन 526.35 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 43 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है, इनका वजन 131.3 ग्राम है। इस प्रकार दोनो मंदिरों में कुल 83 सिल्वर के नग चढ़ाए गए।

उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों में 10 अक्टूबर को 36 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी है। इस प्रकार हर रोज भारी भीड़ श्रद्धालुओं की माता के दरबार में उमड़ रही है। काली माता मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ चढ़ कर माता के दरबार में मत्था टेक कर आर्शीवाद प्राप्त कर रहे है।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

*सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड प्रदान करने के लिए मांगे आवेदन- उपायुक्त यश गर्ग*

For Detailed

*इंदिरा गांधी महिला शक्ति, कल्पना चावला शौर्य, बहन शनो देवी पंचायती राज लाईफ टाईम अचीर्वस अवार्ड, वूमैन आउटस्टैण्डिंग अचीर्वस अवार्ड दिए जाएगें*

पंचकूला 11 अक्तूबर – महिला एवं बाल विकास द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड प्रदान करने के लिए 15 दिसम्बर 2024 तक आवेदन मांगे जा रहे है। 

उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण के अध्यक्ष डा. यश गर्ग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उत्कृष्ट कार्यो, वीरता एवं सामाजिक कार्यों में कार्य किया हो, उनके लिए आवेदनों की सिफारिश की जाती है। जो महिलायें इन क्षेत्रों से जुडी हो और हरियाणा राज्य की निवासी हो। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में चार अवार्ड प्रदान किए जाएगें।

उपायुक्त ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शनो देवी पंचायती राज पुरस्कार, एवं (क) लाईफ टाईम अचीर्वस अवार्ड, (ख) वूमैन आउटस्टैण्डिंग अचीर्वस अवार्ड के लिए इच्छुक महिलायें अपने सभी दस्तावेज जिला बाल कल्याण परिषद्, बेज नं0 19, सैक्टर-ं14, पंचकूला में निर्धारित अवधि तक आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा कार्यालय के दूरभाष नं0 0172-2586554 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन संबंधित महिला की सिफारिश महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजी जाएगी। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा, पचंकूला द्वारा दिये गये दूरभाष नं0 0172-2560349 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा विभाग द्वारा दी गई जानकारी की पात्रता शत्र्तों के लिए www.wcdhry.gov.in वेब साईट पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। 

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

*अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए व्हाटसअप नम्बर 0172 2585000 जारी – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला 11 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए व्हाटसअप नम्बर 0172 2585000 जारी किया गया है। इस व्हाटसअप नम्बर पर कोई भी व्यक्ति अवैध खनन संबंधी शिकायत कर सकता है। 

डीसी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में अवैध खनन रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी को अवैध खनन की शिकायत बारे वीडिया व फोटोग्राफी करने के आदेश दिए दिए गए है। कोई भी नागरिक इस व्हाटसअप नम्बर पर अवैध खनन बारे शिकायत कर सकते हैं ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके। 

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

SURVEILLANCE IN THE CLASS: SHOULD PARENTS MONITOR THE CLASSROOM?

Chandigarh October 10, 2024

For Detailed

The Department of Education and CALEM, Panjab University(PU), Chandigarh today organised a special lecture on “Surveillance in The Class: Should Parents Monitor the Classroom?” at PU.

Prof. Sachidananda Mohanty, Sri Aurobindo Chair, Panjab University, delivered the lecture in the presence of Prof. Kuldip Puri who chaired the session. Prof. Kuldip Puri honoured the speaker by presenting a bouquet and Prof. Satvinderpal welcomed the speaker and Prof. Puri through extended introduction.

Prof. Mohanty addressed the issue of surveillance, recognizing its benefits for student safety but questioning its impact on students’ freedom to learn and socialise. He reflected on the Gurukul system and Western boarding schools, where trust between parents and teachers minimised interference. However, he noted that today’s teachers face pressure under parental surveillance, often being asked to do more while receiving lower salaries and lower social status. This surveillance, driven by parents’ desire to be involved in teaching, can strip students of their freedom and trust in teachers. He mentioned that Indian schools are less concerned with what should be taught, where memorization is emphasized over conceptual learning. This, he argued, leads to parental concern and over-monitoring, ultimately diminishing student autonomy.

Prof. Mohanty said that the research studies show that there is a disadvantage of surveillance though the assumptions are that it is helpful. He stressed the point that “no men or women would want to be under surveillance”, it is a violation of privacy. He shared his worries that surveillance is good in terms of safety but it creates pressure that students can succeed in starting semesters but deteriorate their mental health. Prof. Mohanty advocated for dialogue between parents and teachers as an alternative to surveillance, both before and after classes.

During the Q&A session, serious discussions were raised about the role of parental surveillance. Prof. Satvinderpal emphasised the purpose of education, and Prof. Kuldip Puri concluded by suggesting that “surveillance” should be replaced by “observation and supervision,” as the former term is more fitting for crime-related contexts. He also stressed the need to restore trust between teachers and parents.

Prof. Latika Sharma, Prof. Nandita Singh, Prof. Kuldeep Singh, Prof. Amritpal, the principal, and the staff of Ankur Public School were present and actively participated in the session.

https://propertyliquid.com