*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*Chandigarh, July 15:-* 

For Detailed

In a strong push toward sustainability, the Municipal Corporation Chandigarh under its flagship ‘Plastic Mukt Chandigarh’ campaign, conducted a five-day hands-on workshop series on paper bag making across city schools. Timed with World Paper Bag Day, the initiative was conducted in collaboration with Prasanchetas foundation to educate and empower students as environmental change-makers.

From July 10 to 15, hundreds of students across five government schools learned to craft reusable paper bags from old newspapers and waste materials—reinforcing the principles of Reduce, Reuse, Recycle (RRR).

The series launched at Government Model High School, Sector 38B, and continued across: July 10 – GMHS, Sector 38B, July 11 – GMSSS, Sector 38 West & GMS, Burail, July 14 – GMSSS, Sector 39 and July 15 – GMHS, RC1, Chandigarh.

Each session saw enthusiastic student participation, with attendees receiving appreciation certificates and being encouraged to lead by example as ‘Swachhata Champions’ in their neighborhoods.

While speaking about the initiative, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that the workshops not only nurtured practical crafting skills but also instilled awareness about the environmental impact of plastic and the importance of adopting eco-friendly alternatives like cloth, jute, or paper bags.

MCC reaffirmed its mission for a plastic-free Chandigarh, building a movement rooted in youth-led climate action and community engagement.

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*MCC acts tough on littering: violator traced via CCTV in Sector 23, challaned with strict warning*

*Chandigarh, July 15:-*

For Detailed

Reinforcing its zero-tolerance policy against public littering, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) has issued a challan to a littering violator in Sector 23, after identifying him through CCTV footage shared by alert local residents.

The incident came to light when residents submitted video evidence showing an individual discarding waste irresponsibly in a public area. Acting swiftly, the MCC traced the scooter registration number visible in the footage, identified the offender, and issued a challan under the Solid Waste Management (MSW) Rules. The violator was also served a strict warning against any future violations.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, said that this action should serve as a strong message that littering in public spaces will not be tolerated. Citizen cooperation is key, and the Municipal Corporation encourage more residents to come forward with such evidence.

https://propertyliquid.com

The Commissioner has appealed to citizens to report such violations via WhatsApp No. 9915762917 by sharing images or video clips of littering acts along with location details. These reports will be verified, and necessary action will be taken in accordance with MSW rules.

He said that the Corporation reiterated its commitment to maintaining cleanliness and hygiene across the city and thanked the residents of Sector 23 for their proactive role in keeping Chandigarh clean. The public is reminded that littering is a punishable offense and strict action will follow any violations reported with credible evidence, he said.

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*कृषि विभाग द्वारा गवर्नमेंट काॅलेज एम.एस.सी. के विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ0 राहुल बडकोदिया  नाॅडल अधिकारी ने सरकार की शिक्षा नीति के तहत गवर्नमेंट पी.जी. काॅलेज, सैक्टर-1 तथा कालका के एम.एस.सी. (वनस्पति विज्ञान व भूगोल विज्ञान) के कुल 24 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

इस दौरान विद्यार्थियों को भूमि व जल संरक्षण के कार्यों जैसे सब सरफेस डैम, सिंचाई टैंक, सिल्ट डिटेन्शन डैम, डाॅप स्ट्रक्चर, सिंचाई कूल, क्रेट वायर स्ट्रक्चर, रिटेनिंग वाॅल आदि को कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे वर्मीकम्पोस्ट, सीरिकल्चर, मत्सय पालन, मशरूम की खेती, मुर्गीपालन फार्म स्थानों पर विद्यार्थियांे को प्रैक्टिकल तौर पर विज़िट करवाया गया तथा कीटनाशक व उरर्वकों की जानकारी हेतू कालका व बरवाला ,खाद व बीज भण्डार की दुकानों पर पैं्रक्टिकल तौर पर जानकारी दी गई। इसी अंतराल में विद्यार्थियों को मिट्टी के विभिन्न मापदण्डों जैसे EC, pH, Organic Carbon, Phosphorus, Potash, Zn, Ca, Mg, Sulphur, Molybdenum  आदि का परीक्षण करवाया गया। 

https://propertyliquid.com

प्रशिक्षण पूर्ण होेने के बाद कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट वितरण किया जिसमें मण्डल भूमि सरंक्षण अधिकारी, पंचकूला, प्रोफ़ेसर डाॅ0 नीरज, डाॅ0 विनय व डाॅ0 प्रियंका ने भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 इस मौके पर विभाग के कर्मचारियों सौरभ यादव, दिलबाग सिंह, जे0एस0ए0, सुनील कुमार, अरूण, पुष्पा के साथ विद्यार्थी गौरव, निशा भण्डारी, आरती यादव, पूजा देवी, अक्षित ठाकुर व अन्य सभी विद्यार्थी उपस्थिति रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*डेंगू, मलेरिया व अन्य मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए जिला में नियमित करें फोगिंग – उपायुक्त*

*उपायुक्त ने डेंगू का लारवा पनपने से रोकने के लिए जिले के सभी तालाबों में मछली छोड़ने के संबंधित विभाग को दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई-   उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुखार (डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया) से बचाव को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को डेंगू रोकने व डेंगू का लारवा न पनपने को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका को जिला में फोगिंग कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि  डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारी को रोकने के लिए विभागों को अपने-अपने कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करी कि वो भी अपने घरों के अन्दर व आसपास के एरिया की अच्छे से सफाई करें व पानी इक्ट्ठा न होने दें ताकि वहां पर मच्छर ना पनप सके। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन के समय में गर्दन से नीचे काटता है और यह 0 से 18 साल के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है। इस बात को देखते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी स्कूलों में विद्यार्थी फुल बाजू की कमीज और  पेंट डालकर आएं। सभी स्कूलों की तरफ से इस निर्देश पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने डीईओ को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को पूरी बाजू के पेंट शर्ट पहनने के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से अपने घरों की छतों की सफाई व पानी इक्ट्ठा होने वाली चीजों को विशेषतौर पर साफ करने व घरों के आस पास साफ पानी इक्ट्ठा ना हो, इसकी ओर विशेष ध्यान दें और घरों में साफ पानी को ढक कर रखने की अपील की ताकि डेंगू का लारवा ना पनपे और जिलावासी डेंगू के प्रभाव से बच सके। 

उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर निगम को कबाडियों के यहां पडे कबाड में पानी इक्ट्ठा होने से संबंधित उन्हें अवगत कराए। अगर कबाडी अपने यहां की सफाई ना रखें तो उनके चालान करें। उन्होंने मडढावाला व नानकपुरा में सडक किनारे बैठे कबाडियों व जो लोग उद्योगों से प्लास्टिक का सामान खरीद कर लाते है उनकी विशेष चैकिंग करने के निर्देश दिए ताकि डेंगू का लारवा प्लास्टिक के सामान में पानी इक्ट्ठा होेने की वजह से ना फैले और ये लोग अपने सामान की साफ सफाई प्रोपर रखे। उपायुक्त ने डेंगू का लारवा पनपने से रोकने के लिए जिले के सभी तालाबों में मछली छोड़ने के मछली पालन विभाग व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को फाॅलोअप करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जहां पर लारवा मिलने के बाद नोटिस दिया है वहां पर नगर निगम व परिषद की टीमों के साथ दोबारा सर्वे करें और दोबारा से लारवा मिलने पर उनका चालान किया जाए। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय, एचएसवीपी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और अन्य संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियां पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू प्रोन एरिया पर फोक्स रखने को कहा और समय समय पर उस क्षेत्र की विजिट करके लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि डेंगू के प्रभाव से लोगों को बचाया जा सके। 

इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ संदीप, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी, नगर निगम कालका के सीएसआई मदनलाल, डाॅ यादवेंद्र सिंह, डाॅ आरएस चैहान, डाॅ मनीष सीनियर मेडिकल आॅफिसर, धमेंद्र सिंह पब्लिक हैल्थ एसडीओ, उमेश कुमार एसडीओ एसएचवीपी, मत्स्य विभाग के लेखाकार प्रवीण कुमार, सीएसआई एमसी पंचकूला अविनाश, एसडीओ एचएसवीपी सुखेदव सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता  योजना के तहत महिलाओं को दिया जा रहा 5 लाख रुपये तक का ऋण  

हरियाणा की महिला उद्यमी कर सकती है ऋण के लिए आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- हरियाणा सरकार द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता  योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रांे मंे महिलाआंे को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति मंे सुधार लाने के लिए  बैकों के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना लागू की गई है।


उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला के लिये 40 केसों का लक्ष्य रखा गया है। स्कीम के अन्तर्गत जिन महिलाओं की परिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम, केवल हरियाणा की महिला उद्यमी  तथा ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच इस स्कीम की पात्र होगी। उन्होंने बताया कि आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नही होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षो तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जायेगी। इस योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत आॅटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थी्र-व्हीलर, ई0रिक्शा, टैक्सी,  सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर , टेलरिंग , बुटिक , फोटो काॅपी की दुकान, पापड़ बनाना , आचार बनाना , हलवाई की दुकान फूड स्टाॅल , आईसक्रीम बनाने की युनिट , बिस्कुट बनाना, हैण्डलूम , बैग बनाना , कैटींन सर्विस इत्यादी का अपना काम शुरू कर सकती है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगें। इन दस्तावेजों मे आवेदन पत्र राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजैेक्ट रिर्पोट, टेªंनिग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिंग, मिनी सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला, दूरभाष न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सन्त-महात्माओं की धरती है भारत: डॉ अरविंद शर्मा

: सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री ने लिया किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर से आशीर्वाद
: महामंडलेश्वर गुरु मां सोनाक्षी नंद गिरी जी महाराज के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत सन्त-महापुरुषों को धरती है, जहां पर निरन्तर धर्म ध्वजा मजबूती के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया जा रहा है। आज अभिभावकों को चाहिए कि वो युवाओं की धर्म ज्ञान में भागीदारी बढ़ाएं, ताकि वो प्रतिस्पर्धा भरे इस दौर में अपने दायित्व को मजबूती से निभाएं।

https://propertyliquid.com

मंगलवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर गुरु मां सोनाक्षी नंद गिरी जी महाराज के  पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष संतों की और ऋषियों की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत का मूल आधार ही आध्यात्मिक है। कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर महामंडलेश्वर गुरु मां सोनाक्षी नंदगिरी जी महाराज से देश और प्रदेश की उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरुण भंडारी, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया सहित विभिन्न गणमान्य लोग और काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने सबडिविजनल लेवल विजीलेंस कमेटी को गांव रतेवाली पुल मामले की जांच करने के दिए निर्देश  

उपायुक्त ने कंडियाला गांव के सरपंच की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा

For Detailed

पंचकूला 14 जुलाई.     हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ने उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के साथ आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने रतेवाली गांव के बन्सीलाल की गांव में जलभराव व पुल की शिकायत के मामलें में एसडीएम पंचकूला को अधिकारियों के साथ व शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर मुआयना करने के निर्देश दिए व सबडिविजनल लेवल विजीलेंस कमेटी में मामले की जांच करने को कहा।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 14 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं में पानी निकासी, मुआवजा, निशानदेही, छात्रवृति, पेंशन, परिवार पहचान पत्र, 100 गज के प्लाट शामिल है। उपायुक्त ने कंडियाला गांव के सरपंच की आधी सडक नगर परिषद कालका द्वारा न बनाने को लेकर संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निदान करें ताकि जनता को बिना वजह के अपने कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग करते है व स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर लोगों की समस्याओं पर की गई कार्रवाही की चैकिंग भी करते है। इसलिए कौताही की कोई गुंजाइश नहीं है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरणए आयुष विभागए जिला परिषदए पीएचईडी विभागए एमआई काडा विभागए राजस्व विभागए शिक्षा विभागएए स्वास्थ्य विभागए बाल कल्याण विभागए महिला एवं बाल विकास विभागए मत्सय विभागए पुलिस विभागए माईनिंगए पीडब्लयूडी बीएंड आरए सिंचाई विभागए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागए यूएचबीवीएनए नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को पंजीकरण करवाना आवश्यक, बिना पंजीकरण चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूल होंगे बंद

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई- जिला में चल रहे सभी प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट )की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए। एनसीपीसीआर.जीओवी.इन साईट पर प्राइवेट प्ले-वे स्कूलों के लिए हिदायते उपलब्ध करवाई गयी है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरलहरियाणा.जीओवी.इन साईट पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन जमा करवा सकते है।  प्राइवेट प्ले वे स्कूलों के पंजीकरण के लिए संचालक अब सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in   के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला पंचकुला में चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूलों का एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट ) की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। जिला के जिन प्राइवेट प्ले वे स्कूलों ने पंजीकरण नही करवाया है वो जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम जल्द ही जिले भर में निरिक्षण अभियान शुरू करेगी, निरिक्षण के दौरान बिना पंजीकरण के पाए गए प्राइवेट प्ले स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कारवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर ध्यान देना है।  प्राइवेट प्ले- वे  स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करना है। जिले में कई ऐसे प्राइवेट प्ले-वे स्कूल चल रहे है जो ना तो पंजीकृत है और ना ही उनके पास बुनियादी सुविधाए मोजूद है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्यों की समीक्षा की

सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास कार्य को ना रखे लंबित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई-     उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज जिला पंचकूला की सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने प्रत्येक विभाग अनुसार एक-एक कर सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त को विस्तार से बताई।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला के विकास के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक घोषणाएं की है और यह अधिकारियों का दायित्व है कि वह सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि अंतर्विभागीय मुद्दों की वजह से कार्य लंबित ना हो। यदि कोई कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित है तो अधिकारी उन्हें अवगत करवाए ताकि वे मुख्यालय स्तर पर बातचीत करके उन्हें पूरा करवा सके।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमत्री घोषणाओं को लेकर जिस भी विभाग के कार्य लंबित है उनको प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जिलावासियों को उनका समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास कार्य को लंबित ना रखे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, सीटीएम विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, एचएसएएमबी, नगर परिषद कालका, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सीईटी परीक्षा का 26 व 27 जुलाई को होगा आयोजन, जिला में बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं पूरी करें- उपायुक्त ’

जिला के 45 शिक्षण संस्थाओं में होंगी परीक्षाएं- मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई  – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो जिला के स्कूलों का निरीक्षण कर, उनमें बिजली, पानी, बैंच, शौचालय जैसी परीक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं को पूरा करवाएं ताकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को कॉमन इलिजिबल टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा सफलता पूर्वक करवाई जा सकें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 45 स्कूलों में ऐसी परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। उन्होंने डीईओ को निर्देश दिए कि परीक्षा से पहले एक रूम में 24 परीक्षाओं के बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, मेल-फीमेल शौचालय, स्टाफ की नियुक्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने एसएचएचसी से आग्रह किया कि वो परीक्षा से सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देश पहले से ही तय किये जाए ताकि उनकी पालना उचित ढंग से सुनिश्चित की जा सके। बायोमेट्रिक, चेकिंग व अन्य स्टाफ परीक्षा से एक दिन पहले या समय पर पहुंच जाए।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए उनकी चाबी, बैग या अन्य सामान को गेट पर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पेपर एजेंसी के ही दो कर्मियों की नियुक्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिन कमरों पर परीक्षा हो वहां पर एचपीएससी की तर्ज पर दीवार घड़ी लगाने की व्यवस्था हो।

उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जीएम को परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि परिक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पंहुचने में कोई परेशानी ना हो।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वालिया, एसीपी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com