उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

*MC Chandigarh conducts drives against plastic carry bags, segregation & litering in public place: issued challans to 165 violators*

*Chandigarh, March 15:-* 

For Detailed

The Chandigarh Municipal Corporation on Saturday carried out special drives against plastic carry bags, C&D waste, Horticulture waste, segregation of waste and littering by the residents and eating joints.

Keeping in view the direct observation  of Swachh Survekshan in next few days, The MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS formed various teams of Sanitation department to check violatons of the Municipal Solid Waste rules in the city. During the inspection, the teams headed by chief sanitation inspectors, carried out in different markets throughout city, many shopkeepers using and storing plastic carry bags were found violating the MSW rules.

The officials issued challan to the offenders and warned them of strict action next time. Total 165 violators have been issued challans including which 43 challans were issued for selling/using plastic carry bags,  and 68 challans were issued for sanitation/littering in public place, 52 challans were issued for segregationof waste and one each challan for C&D waste and Horticulture waste. Challans ranging between Rs. 500 to Rs. 20,000 have been imposed on different categories of defaulters.

While speaking about the special drive, the Commissioner said that the Municipal Corporation Chandigarh finds a unique way to challan violators who throw garbage in open or public space. He said the the inspection teams searched proofs of defaulters from the garbage dumps and found payment slips or other relevant proofs of the food joints or individual citizens from different dumsps in public place. He said today after getting the similar proofs,  the teams backtracked 12 such violators. They have been issued challans against littering in public place under Municipal Solid Waste rules.

The Commissioner said that the MCC would continue this drive in future as well and all shopkeepers as well as the garbage lifters have been advised to follow the guidelines under Municipal Solid Waste rules. He also appealed to the citizens of Chandigarh to join hands with Municipal Corporation for better management of Solid Waste in city beautiful.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

*Road Closed*

For Detailed

*Chandigarh, March 15*:- The Municipal Corporation Chandigarh is going to lay of 800mm i/d M.S. Pipe line from Sector 39 to M.E.S. Chandimandir is in progress to connect the pipeline.Due to this work, roads Chandigarh Panchkula Highway near Peer Baba Dargha within the boundary of UT Chandigarh will be closed on 17.03.2025 (10.00 a.m.) to 18.03.2025 (10.00 p. m.).General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh. 


https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

अतुलया हेल्थकेयर महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

For Detailed

पंचकूला 10 मार्च – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अतुल्य हेल्थकेयर और एसएसी इंडिया द्वार संचलित स्टार्टअप इनक्यूबेटर की महिला उद्यमियों ने प्रदर्शनी सह बिक्री कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी सह बिक्री अतुल्य हेल्थकेयर द्वारा पंचकूला के विभिन्न सरकारी कॉलेजों की महिला उद्यमियों को समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई थी।  

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों के व्यापार को प्रमोट करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें हस्तनिर्मित मसाले, हाथ से बनाई गई चित्रकारी, अनूठी हाथ से बनाई गई ज्वैलरी, हैंडमेड हैंगिंग बैग्स और कपड़े जैसे उत्पाद शामिल थे। इन सभी उत्पादों का निर्माण महिला उद्यमियों द्वारा बड़े उत्साह और समर्पण से किया गया था।

 इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों की महिला छात्राओं ने भी भाग लिया, जिनमें सरकारी कॉलेज सेक्टर 1 से सिमरन, शीतल, अचल और महिला कॉलेज सेक्टर 14 से डिंपल, याशिका, श्रेया, सानिया, और मेहताब  ने अपनी-अपनी स्टॉल्स लगाई और अपने उत्पादों का प्रदर्शित किया। इन युवा उद्यमियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित कर कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

अतुलया हेल्थकेयर कॉर्पोरेट सेक्टर ने इस अवसर पर महिला उद्यमियों की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें प्रेरित किया, ताकि वे अपने व्यवसायों में और भी सफलता प्राप्त कर सकें। यह आयोजन बहुत ही सफल रहा, और महिला उद्यमियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और रचनात्मकता ने सभी उपस्थित लोगों पर गहरा प्रभाव डाला। अतुलया हेल्थकेयर कॉर्पोरेट सेक्टर महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपने व्यवसायों को आगे बढ़ा सकें और सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच सकें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

भारत बना चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता

09-03-2025

भारत बना चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता

For Detailed

न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना

12 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा

भारत ने ICC KnockOut Trophy 2000 में न्यूजीलैंड से हार का बदला लिया

TEAM INDIA HAVE WON THE CHAMPIONS TROPHY AFTER 12 YEARS

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत रूप से 37वें  बसंत उत्सव  का किया शुभारंभ

पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित टाउन पार्क में दो दिन चलेगा कार्यक्रम

इस बार पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किया गया है बसंत उत्सव का आयोजन

भारत दुनिया का ऐसा देश है जिसमें अनेक ऋतुओं का संगम – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 8 मार्च  – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित टाउन पार्क में आज विधिवत रूप से 37वें  बसंत उत्सव  का शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय बसंत उत्सव का आयोजन पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है।  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थितजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत दुनिया का ऐसा देश है जिसमें अनेक ऋतुओं का संगम है और हर ऋतु का अपना महत्व है।  यहाँ प्रत्येक ऋतु के आगमन पर कोई ना कोई पर्व मनाया जाता है। इसी कड़ी में बसंत के आगमन पर आज यहाँ 37वें बसंत उत्सव का आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला शिवालिक की तलहटी  और माता मनसा देवी के चरणों में बसा आधुनिक शहर है।  प्राकृतिक सुंदरता और सुव्यवस्थित विकास के लिए पंचकूला शहर जाना जाता है।   यहां पर आधुनिकता और परंपरा का अंगूठा संगम देखने को मिलता है।  उन्होंने कहा कि इस बार बसंत उत्सव में प्रकृति की अनुपम छटा हर तरफ दिखाई दे रही है।  यहाँ पर फूलों को देखकर लगता है कि प्रकृति खुशी से झूम रही है और बसंत उत्सव में नव ऊर्जा का संचार महसूस हो रहा है।  आज का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है।

इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने विशेषतौर पर पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लगातार मेहनत से इस बसंत उत्सव का सफल आयोजन संभव हुआ है।  

श्री नायब सिंह सैनी ने फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों का अवलोकन करने के साथ-साथ पौधारोपण भी किया।  उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में स्कूली बच्चों द्वारा  पेंटिंग,  फैंसी ड्रेस, रंगोली, चित्रकला, लोक नृत्य, लोक कलाकारों की प्रस्तुति सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे नागरिकों को सम्मानित भी किया।  राउंड अबाउट के रखरखाव केटेगरी में चंडीमंदिर कैंट स्थित वेस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर्स के वेलनेस सेंटर को सम्मानित किया गया।  इसी प्रकार,  गार्डन इन स्कूल कैंपस  प्राइमरी (जूनियर विंग) में सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर – 2 पंचकूला और गार्डन इन स्कूल कैंपस सेकेंडरी विंग केटेगरी में सेक्टर 20 स्थित द गुरुकुल को पुरस्कृत किया।  

कार्यक्रम में नगर एवं ग्राम योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बसंत उत्सव के आयोजन बारे जानकारी दी।  

पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के. मकरंद पांडुरंग ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले बसंत उत्सव में पुष्प सज्जा, कट फ्लावर, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग और टैटू प्रतियोगिता, पर्यावरण क्विज, मेहंदी प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  इसके अतिरिक्त  हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कई प्रसिद्ध हास्य कवि लोगों का  भरपूर मनोरंजन करवाएंगे।  इसी प्रकार 9 मार्च को युगल डांस प्रतियोगिता, बेबी शो, सेल्फी प्रतियोगिता, सोलो गायन प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसका जिला के सभी नागरिक भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

बसंत उत्सव में कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

वसंत महोत्सव में होटल अवा की शानदार सफलता

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की एक सुंदर छवि उकेरी

पंचकूला 8 मार्च –

For Detailed

चंडीगढ़ के होटल अवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वसंत महोत्सव पंचकूला में फूड कार्विंग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर प्रसन्नता जताई

इस प्रतियोगिता के लिए होटल अवा द्वारा “ग्रीन हरियाणा” थीम पर आधारित एक उत्कृष्ट टीम बनाई गई। इस टीम ने अपने कौशल और रचनात्मकता से एक अद्भुत नक्काशी प्रस्तुत की, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की एक सुंदर छवि उकेरी गई। इस कलाकृति को बनाने में लगभग तीन घंटे का समय लगा।

होटल अवा के कार्यकारी शेफ श्री अनिल सिंह चौहान ने बताया कि इस विशेष नक्काशी को शेफ साहिल कुमार कनौजिया ने बहुत धैर्य और कौशल के साथ तैयार किया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस कलाकृति की प्रशंसा की और इसे एक अनूठी कृति बताया।

यह होटल अवा के लिए गर्व का क्षण है, जिसने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर अपनी उत्कृष्टता और रचनात्मकता का परिचय दिया है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

हरियाणा  देश का जीएसटी संग्रह वाला बना पांचवां राज्य

मुख्यमंत्री हरियाणा ने जीएसटी चोरी को रोकने और हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च- एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जीए

सटी संग्रह करने में हरियाणा ने अभूतपूर्व तरक्की की है, उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्ट करने में हरियाणा देश का पांचवां राज्य बन गया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी  ने  उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग द्वारा उच्च जीएसटी संग्रह की सराहना की और जीएसटी चोरी को रोकने के लिए और बेहतर उपाय कर हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि फरवरी, 2025 के महीने में देश में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,83,646 करोड़ रुपये जो पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 9.1 प्रतिशत अधिक है, फरवरी 2025 में हरियाणा में सकल जीएसटी संग्रह रुपये के मुकाबले 9,925 करोड़ रुपये। फरवरी 2024 में 8,269 करोड़ रुपये 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और राष्ट्रीय विकास औसत 10 प्रतिशत से दोगुना है।उन्होंने बताया कि जनवरी, 2025 भी जीएसटी संग्रह में हरियाणा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के साथ देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में जीएसटी के तहत 5,59,091 पंजीकृत करदाता हैं और कुल रु. फरवरी 2025 तक इस वित्तीय वर्ष में 1.08 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 16.4 प्रतिशत की समग्र वृद्धि दर्ज करता है, और राष्ट्रीय औसत 10.1 प्रतिशत से काफी अधिक है। पड़ोसी राज्यों के लिए साल-दर-साल वृद्धि इस प्रकार है- पंजाब (11.7 प्रतिशत ), हिमाचल प्रदेश (4.6 प्रतिशत ), जम्मू और कश्मीर (7.8 प्रतिशत ), दिल्ली (16.9 प्रतिशत ), राजस्थान (8.6 प्रतिशत ) और उत्तर प्रदेश (10.4 प्रतिशत )।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 10 मार्च से होगी शुरू

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने के लिए 10 मार्च से बुकिंग शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर आरम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

नकल रहित परीक्षाएं संचालित करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

परीक्षाओं की पवित्रता बनाएं रखना और बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य – मोनिका गुप्ता

परीक्षाएं पूर्ण रूप से बाह्य हस्तक्षेप मुक्त होनी चाहिए

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही 10वीं 12वीं और डीएलएड की वार्षिक परीक्षाओं को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वो सी के माध्यम से सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वी सी के बाद उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाए रखते हुए और युवाओं का भविष्य बनाने के लिए नकल रहित परीक्षाएं करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हर स्तर पर बाह्य हस्तक्षेप मुक्त परीक्षाएं करवाना सुनिश्चित करें इसके लिए हर केंद्र पर सख्त निगरानी रखी जाए और और ज्यादा से ज्यादा पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी नकल करवाने में संलिप पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी बाह्य व्यक्ति प्रवेश न करें पुलिस यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर 24 केंद्र बनाए गए हैं और इनकी मॉनिटरिंग के लिए चार टीम में गठित की गई है जो नियमित रूप से परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सेंट्रो का दौरा कर रही है। इन परीक्षाओं में जिला के लगभग 12500 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

वी सी में एडीसी निशा यादव जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

*जिला के 19378 किसानों के खाते में भेजी पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त – श्रवण गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी – गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग की अध्यक्षता में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजीं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने झज्जर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की।

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला के 19378 किसान का पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत हैं। जिन्हें आज लगभग तीन करोड़ 87 लाख 56 हजार रूप्ये 19वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे डीबीटी के माध्यम से खातों में पहुंचाकर लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजनाओं को भाजपा सरकार ने वर्ष 2019 में शुरू किया था। इसके अलावा किसानों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया हुआ है। 

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लिए प्रदेश में लागू योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, कृषि उप निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव सहित किसान व अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com