*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

बदलते परिदृश्य के अनुसार लालन-पालन, शिक्षा, सरंक्षण कर हमारा नैतिक दायित्व- बंडारू दतात्रेय

बच्चे हमारे राष्ट्र के भावि कर्णधार – राज्यपाल

देश में बाल श्रमिक प्रथा का उन्मूलन होना चाहिए

For Detailed



पंचकूला 12 जून- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भावि कर्णधार है, जिनका तेजी से बदलते परिदृश्य के अनुसार सही  लालन-पालन, शिक्षा, सरंक्षण कर हमारा नैतिक दायित्व है। इसलिए हर अभिभावक को बेहतरीन ढंग से बच्चों की देखरेख करनी चाहिए।

राज्यपाल आज इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सैक्टर 5 में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश भर के सभी जिलों में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रकार की 18 प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले 383 बच्चों को सम्मानित किया। इनमें 303 लड़कियां शामिल रही।  

राज्यपाल ने कहा कि आप सबके बीच आकर बेहद खुशी की अनुभूती हो रही है। पुरस्कार ग्रहण करने वाले प्रिय बच्चों को अपनी ओर से बधाई, आशिर्वाद एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इन पुरस्कारों के लिए हरियाणा बाल कल्याण परिषद ने प्रदेश भर के उन बच्चों का चयन किया है, जिन्होंने क्विज, ऑन स्कैचिंग द स्पॉट, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फन गेम, सोलो सोंग, सोलो डांस, क्ले मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस सहित अनेक राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बाल भवन द्वारा चलाए जा रहे दत्तक एवं स्प ेशल एडॉप्शन कार्यक्रम, प्रारंभिक कक्षाएं, सांयकालीन कक्षाएं तथा स्पेशल बच्चों के लिए प्रयास स्कूल, नशा मुक्ति केंद्र, परिवार परामर्श केंद्र व अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए ओपन शेल्टर होम, कोचिंग एवं मार्गदर्शक कक्षाएं भी चलाना भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। बाल कल्याण परिषद् के अधिकारियों को चाहिए कि वे बच्चों को नैतिकता एवं स्वावलम्बन की न केवल शिक्षा प्रदान करें बल्कि उन्हें स्वावलम्बी बनने में सहयोग भी करे। बच्चों की रूची समझकर उन्हें भविष्य का मार्ग दिखाए ताकि वे बड़े होकर एक शिक्षित और सुव्यवस्थित होकर उच्च कोटि का नागरिक बन सके। बाल कल्याण परिषद् द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए हमेशा नए सृजनात्मक कार्यक्रमों को शामिल करते रहना चाहिए ताकि उनका उज्जवल भविष्य एवं जीवन सार्थक बन सके।

14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए बाल निषेध कानून

विश्व बाल निषेध दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जब वे केन्द्र में श्रम मंत्री थे तब उन्होंने 14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए किसी भी कार्य में लगाने पर निषेध कानून बनाया था। बाल श्रम करवाना महापाप है इसके लिए जागरूकता लाकर बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के सहयोग से बाल श्रम को समाप्त किया जा सकता है। देश में बाल श्रमिक प्रथा का उन्मूलन होना चाहिए। बच्चे भगवान का रूप होते हैं। इसलिए उनके उत्थान एवं संर्वागीण विकास के लिए प्रदेश के 22 जिलों एवं 25 लघु बाल भवनों में विभिन्न प्रकल्पों मेें प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही है। इसके लिए अभिभावकों को अच्छा वातावरण एवं माहौल देना चाहिए और पोष्टिक आहार भी प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति में कक्षा दस जमा दो तक वोकेशनल शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है जो बहुत ही कारगर साबित होगा।

बच्चों को आगे बढाने का सकंल्प लेना चाहिए – ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता राज्यपाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष उनका जन्म दिन भावी पीढी को संस्कार देने व संस्कारित नागरिक बनाने के लिए प्रोत्साहन और प्रेरणा प्रदान करता रहे। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहे है। देश भक्ति गीतों के माध्यम से स्कूलों से ही बच्चों को प्रेरणा मिलती है। इसलिए हमें आगे बढने का सकंल्प लेना चाहिए।

श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान चलाकर कन्या भ्रुण हत्या को रोकने की दिशा में कारगर कदम उठाए है। वर्तमान में प्रदेश में लिंगानुपात का आंकड़ा 925 हो गया है जो भविष्य के लिए सुखद परिणाम है। उन्होंने बच्चों के अच्छे कैरियर की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा और जागृति से ही एकजुटता लाकर समाज में नशे की प्रवृति को भी रोकने का प्रयास करना चाहिए।  

प्रतियोगिताओं से अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म सुलभ – असीम गोयल

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों का विकास करते हुए निरंतर आगे बढ रही है। परिषद की ओर से परिवार परामर्श केन्द्र, नशा मुक्ति केन्द्र, आवासीय सुविधा, उत्थान कार्यक्रम चलाने के अलावा हर साल बाल दिवस पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवा कर बच्चों का चहुमंखी और सर्वागींण विकास करने का कार्य कर रहा है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म सुलभ होता है और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति एवं सामाजिक सरोकारों से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर किया।  

इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। निदेशक महिला एवं बाल कल्याण मोनिका मलिक, हरियाणा बाल कल्याण परिषद् की उपाध्यक्ष श्रीमती परीशा शर्मा, मेयर श्री कुलभुषन गोयल, उपायुक्त डा0 यश गर्ग, पुलिस आयुक्त हिमाद्रि कौशिक, उपप्रधान राज्य रैडक्रास सुषमा गुप्ता, डा. मुकेश अग्रवाल, बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, भगत सिहं दलाल, सहित प्रदेश भर से आए बाल कल्याण अधिकारी, मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com


*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2023

For Detailed News-

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

call 9914976044

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Water Supply at low pressure on 10th & 11th June

For Detailed News

Chandigarh, June 08:- This is for the information of the general public that due to replacement of 24” dia delivery header of Pump House Sector 37, Chandigarh. The water supply of Sector 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 56, Palsora, Badheri, Buterla & Sector 25, Chandigarh will be at low pressure as under:-

10.06.2022 (Friday)

Morning                        Normal Water Supply                 

Evening                        Water Supply at Low Pressure

11.06.2022 (Saturday)

Morning                       Water Supply at Low Pressure

Evening                        Normal Water Supply                 

https://propertyliquid.com/

The residents of Chandigarh are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh.

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं

पंचकूला, 6 अप्रैल 2022

News 7 World

For Detailed News


एक तरफ करोना लोगों को परेशान कर रहा है दूसरी तरफ लोग योगा करके अपने आप को स्वस्थ रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं!


यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं कोई भी व्यक्ति निशुल्क उनकी सेवाएं ले सकता है ! सुबह एक घंटा रोजाना जो व्यक्ति योगा करता है वह स्वस्थ रहता है छोटी उम्र में लोगों को तनाव है, क्योंकि फिजिकल एक्सरसाइज बिल्कुल नहीं होती योगा करना बहुत जरूरी है!

https://propertyliquid.com/


योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी योगा द्वारा तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं एकमात्र योगा द्वारा ही तनाव को दूर किया जा सकता है, योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी लोगों को योगा से मोहित कर लेते हैं!

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किए हैं।  जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों अनुसार 1 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक एचएसवीपी  के सब डिवीजनल इंजिनियर कैलाश चंद्र काला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 2 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डीईटीसी (आबकारी)प्रदीप कुमार यादव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डीईटीसी (कराधान) संजय राठी तथा रात्रि 10 बजे से 3 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक जिला विकास अधिकारी श्याम सुंदर को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 3 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खनन अधिकारी ओम दत्त, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एईटीओ आस्था त्रेहन तथा रात्रि 10 बजे से अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एएलसी नवीन शर्मा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई मिथुन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा तथा रात्रि 10 बजे से 5 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एईटीओ (आबकारी) प्रवीन कपिल को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अधिकारी पवन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता अमृत कौशिक तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आर.के रोहिला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई अरून गोयल, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीइ निर्मल सिंह तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 7 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई कर्म सिंह को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 7 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई सुरिंदर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (आबकारी) गरिमा भोरिया तथा रात्रि 10 बजे से 8 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) दलबीर मलिक  को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 8 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) पूनम खेरा तथा रात्रि 10 बजे से 9 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 9 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आयुष गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला परिषद के लेखा अधिकारी नरिंदर कंडोला तथा रात्रि 10 बजे से 10 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव को जबकि 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला परिषदक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोत्रा, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के लेखा अधिकारी रविंदर यादव तथा रात्रि 10 बजे से 11 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है

https://propertyliquid.com/

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई

News 7 World Exclusive Report:-

12-01-22

सावधान दोस्तों चोरी करने का नया तरीका i20 गाड़ी पर आते हैं और दो लोग हैं गाड़ी का नंबर है HR03AA2570 सफेद (white) कलर की है, कल dated :- 11-01-2022, Time :- 2:32pm

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई,साइट पर काम चल रहा था और वह सामान ले गए लोहे के सरिया तक ले गए, पानी की मोटर ले गए, बिजली का सामान ले गए, इसके अलावा और भी कीमती समान ले गए,
मेरी लोगों से अपील है कि सावधान हो जाए, ऐसे शातिर चोरों से सावधान रहें! और कहीं भी दिखे अपने नजदीक के पुलिस थाने में कंप्लेंट करें !
जनहित में जारी!

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

PU Student is Miss Universe 2021

Chandigarh December 13, 2021

It is a moment of great pride for Panjab University that the student of its affiliated college, PGGCG 42, Chandigarh Ms. Harnaaz Sandhu, an actor/model has been crowned Miss Universe 2021 beating contestants from 79 countries to bring home the title after 21 years.

For Detailed News-

She has done her graduation in IT from the College and presently pursuing MA in Public Administration. Her achievements include Miss Fresh Face in 2017, Miss India World -2020 among Top 20 finalists, Miss India Universe, Times Fresh Face 2017 Miss Chandigarh-winner and Represented Chandigarh at National Level in Bombay, Miss Max Emerging Star 2018, Finalist from Chandigarh in Miss Diva India 2018, Lead Role Heroin in Punjabi Featured Movie releasing this summer, Fabb Colours Femina Miss India Punjab 2019  and college has  bestowed her Miss Diva title  in 2019.

https://propertyliquid.com

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU extended his heartiest felicitations on this great achievement of Harnaaz Sandhu which has brought laurels to not only Panjab University, but to the entire nation. She can be a role model and an inspiration for students aspiring to reach such heights in their careers.

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

News 7 World :

Chandigarh: 19-10-2021

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

29 जून तक अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पिलाई जानी है पोलियो की दवा – उपायुक्त

For Detailed News-

– सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन कुल 16,926 बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की दवा- उपायुक्त

पंचकूला जून 28- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह  ने बताया कि जिले में सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन आज कुल 16,926 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।
उपायुक्त ने बताया कि जिन्हें आज पोलियो की दवा पिलाई गई उनमे 10,842 बच्चे ग्रामीण  क्षेत्र व 6,084 बच्चे शहरी क्षेत्र में रहने वाले है। उन्होंने बताया  29 जून तक चलने वाले सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के तहत अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है।


उन्होंने बताया कि जिला में 542 हाई रिस्क वाले स्थानों की पहचान की गई है, जिसमें कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट के भट्ठे, पोल्ट्री फार्म, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि शामिल है। जहां पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पाॅलियों की खुराक दी जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की  332 सदस्यों की टीम कार्य कर रही है। इसके अलावा 26 मोबाइल टीम भी बनाई गई है। साथ ही विभाग के कोल्ड चैन पॉइंट्स पर भी फिक्स्ड बूथ की व्यवस्था की गई वहां भी पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Apni Mandi and Day Market Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, June 28: – A meeting of Apni Mandi and Day Market Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairpersonship of Smt. Chanderawati Shukla, councillor and attended other members of committee namely Smt. Sunita Dhawan, Sh. Jagtar Singh, Sh. Gurpreet Singh Dhillon and Sh. Rajesh Kumar and Sh. Ajay Kumar Garg, Executive Engineer, Roads Division-1 along with other officials of MCC.

          The committee decided that details of Day Market sites alongwith deployed SDE concerned shall be circulated amongst the committee members.

It has been apprised by the member secretary that digitalisation of the day market has been introduced by Smart City for online payment of day market fee for which POS machine is to be issued to the concerned SDE and JE. All the SDE/JE have been directed to collect the POS machines from CAO office at the earliest for the online payment of day market fee.

https://propertyliquid.com

          The matter regarding starting of day market sites through contractors or licensee by draw of lots was discussed in the meeting but the same was deferred due to Covid-19 Pandemic. The day market will run through departments till further orders.

          The committee members told that committee will inspect any day market site in the presence of SDE/JE concerned alongwith Enforcement Inspector concerned for proper supervision.

          The committee members asked all the SDE and concerned staff to ensure proper cleanliness of each day market site.