*केन्द्रीय टीम ने प्रदेश में दी जा रही सेवाओं की ली जानकारी*
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World*सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधिकांश सेवाएं समय उपलब्ध*
*सेवाओं पर सरकार और विभागों के अधिकारियों की करी प्रशंषा*
*सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत 700 से अधिक सेवाएं*
पंचकूला, 27 दिसम्बर – कार्मिक लोक शिकायत और पैंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री वी श्रीनिवास ने जिला के कई कार्यालयों का दौरा कर नागरिकों को सेवा अधिकार अधिनियम के तहत दी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं का विस्तार से अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ संयुक्त सचिव सरिता चौहान, निदेशक सुवाशिस दास, अण्डर सैक्रेटरी एच के भटटी, राईट टू सर्विस कमिशन हरियाणा के अध्यक्ष टीसी गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, एचएसवीपी के संयुक्त सचिव मानव मलिक, बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, कार्यकारी अभियंता आशीष चौपड़ा, आरटीएस के सुबेखान, एसडीओ सीबीओ अंकुश सैनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केन्द्रीय टीम ने विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ सेक्टर 16 में अंत्योदय सरल काल केन्द्र, बिजली वितरण निगम कर्मिशियल बैंक आफिस तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में नागरिकों को दी जा रही सेवाओं का बारिकी से जायजा लिया। इसके अलावा सदस्यों ने राईट टू सर्विस कमिशन में सेवा अधिकार अधिनियम के तहत लाभपात्रों एवं अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनकी प्रजेंटेशन भी देखी। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर हरियाणा में लगभग 35 लाख बिजली उपभोक्ता है। इन्हें राईट टू सर्विस कमिशन के तहत 21 सेवाएं निर्धारित अवधि में उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के गलत बिल का निपटारा भी कर्मिशियल बैक आफिस पंचकूला के माध्यम से आसानी से किया जाता है। इस केन्द्र में लगभग 16000 बिलों की शिकायतों का हर माह निवारण किया जाता है। इस प्रकार हर शिकायत का समाधान लगभग एक या दो दिन में सुनिश्चित कर उपभोक्ताओं को लाभ दिया जा रहा है। स्मार्ट मीटरों व औद्योगिक क्षेत्रों के बिल हर माह तथा घरेलू उपभोक्ताओं के दो माह तथा कृषि संबंधी बिलों को 4 माह में जनरेट किए जाते है। अंत्योदय सरल कॉल केन्द्र में राईट टू सर्विस कमिशन के तहत आने वाली सभी विभागों की सेवाओं की मोनिटरिंग कर नागरिकों से सीधी कॉल सुन कर समस्याओं का निदान किया जाता है। इसके बाद उपभोक्ताओं को प्रद्वत सेवाओं के प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में डाल दिए जाते है। इन सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सोशल मिडिया से एसएमएस भी भेजे जाते है। इस प्रकार हर दिन 300 से ज्यादा कॉल अटैण्ड कर नागरिकों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कॉल सेंटर में 225 ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं जो पोर्टल के माध्यम से भी समस्याओं का निदान कर रहे है। कार्यकारी अधिकारी मानव मलिक ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा 37 सेवाएं राईट टू सर्विस कमिशन के दायरे में लाकर दी जा रही है। केवल एक क्लिक के माध्यम से उपभोक्ता अपने मकान आदि की सभी प्रकार की सेवाओं और बकाया आदि की जानकारी ले सकता है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से भी अवगत करवाया। इसके अलावा राईट टू सर्विस कमिशन के दायरे में आने वाली 700 से अधिक सेवाएं नागरिकों को निर्धारित अवधि में मुहैया करवाई जाती है। यदि किसी कारणवश समस्या के निपटान में देरी हो जाती है तो आटो अपील मे चली जाती है और उन पर कमिशन स्वतः ही संज्ञान लेता है। केन्द्रीय टीम से हरियाणा सरकार द्वारा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं पर खुशी जाहिर की और इस कदम को बड़ा ही लाभप्रद बताया। उन्होंने सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सरकार और विभागों के अधिकारियों की प्रशंषा की।
दिसम्बर माह के दौरान गांवों में आयोजित किए जाएंगे कानूनी जागरूकता शिविर
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldकानूनी रूप से सशक्त समाज बनाने की दिशा में एक पहल
ग्रामीण आबादी को किया जाएगा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक
पंचकूला 2 दिसम्बर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने 02 से 31 दिसम्बर तक मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) के माध्यम से एक महीने का कानूनी जागरूकता अभियान शुरू किया है। यह न्याय की पहुंच बढ़ाने और कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के निर्देशानुसार एक महीने का कानूनी जागरूकता अभियान को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिरोही और एचएएलएसए के सदस्य सचिव सूर्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जाएगा। इस जागरूकता अभियान हेतु कानूनी शिविर आयोजित करने के लिए सुसज्जित मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) के माध्यम से पंचकूला जिले की ग्रामीण आबादी तक पहुंचना है।
इस अभियान का औपचारिक उद्घाटन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.के. लाल ने जिला न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) को हरी झंडी दिखाकर किया। विशेष रूप से डिजाइन की गई वैन जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर 22 कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगी। आज मोबाइल वैन के माध्यम से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन बरवाला ब्लॉक के गांव त्रिलोकपुर में सुश्री सोनिका अहलावत और श्री पवन राणा, पीएलवी डीएलएसए, पंचकूला द्वारा किया गया।
मोबाइल वैन के माध्यम से 03 दिसम्बर को गांव दूधगढ़, 04. दिसम्बर को मडावाला, 05 दिसम्बर को कामी, 07 दिसम्बर को चिकन, 09 दिसम्बर नग्गल रौतल, पिंजौर), 10 दिसम्बर को माश्यूं, मोरनी, 11 दिसंबर को श्यामटू, 12 दिसम्बर को
सबिलपुर, 13 दिसम्बर को मौली, 16 दिसम्बर को भुडी, 17 दिसम्बर को गनौली, 18 दिसम्बर को राजजी टिकरी), 19 दिसम्बर को चरनिया, 20 दिसम्बर को थापली, 21 दिसम्बर को दबसू, 23 दिसम्बर को मल्लाहा, 24 दिसम्बर को उत्तरों, मोरनी, 26 दिसम्बर को रामनगर, 27 दिसम्बर को टिक्कर), 30 दिसम्बर को भूड़) तथा 31 दिसम्बर को थांडोग, मोरनी में
कानूनी सहायता अधिवक्ता और अर्ध कानूनी स्वयंसेवक (पीएलवी) इन शिविरों को आयोजित करने के लिए वैन के साथ जाएंगे।
यह सुनिश्चित करते हुए कि कानूनी सहायता सेवाएं और मौलिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं और मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी समाज के सबसे हाशिए पर रहने वाले वर्गों तक पहुंच सके।
पंचकूला के डीएलएसए के सीजेएम घनघस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को महत्वपूर्ण कानूनी ज्ञान प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। कानूनी प्रश्नों का समाधान करके और निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करके, यह पहल न्याय प्रणाली और ग्रामीण नागरिकों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करती है।
एचएएलएसए के सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह, अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, और लगातार और प्रभावशाली कानूनी जागरूकता पहलों के महत्व पर जोर दे रहे हैं।
श्री घनघस ने कहा कि कानूनी जागरूकता अभियान “सभी के लिए न्याय तक पहुंच” के सिद्धांत के प्रति एचएएलएसए और डीएलएसए पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन शिविरों के माध्यम से, नागरिक अपने कानूनी अधिकारों, कानून के तहत उपलब्ध उपायों और मुफ्त कानूनी सहायता तंत्रों के बारे में जागरूक होंगे, जिनका वे उपयोग कर सकते हैं।
इस सक्रिय दृष्टिकोण का उद्देश्य व्यक्तियों को अपनी शिकायतों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने और कानूनी ज्ञान की कमी के कारण शोषण को रोकने के लिए सशक्त बनाना है। अगले महीने के दौरान, मोबाइल वैन पूरे जिले में यात्रा करेगी, इंटरैक्टिव सत्रों की मेजबानी करने, सूचनात्मक पर्चे वितरित करने और मौके पर कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए निर्दिष्ट गांवों में रुकेगी।
कानूनी सहायता अधिवक्ता और पीएलवी ग्रामीणों को मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा, संपत्ति अधिकार, बाल अधिकार और सरकारी कल्याण योजनाओं जैसे विषयों पर शिक्षित करेंगे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.के. लाल ने न्याय वितरण प्रणाली को सुलभ और समावेशी बनाने के लिए ऐसी पहलों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण आबादी के दरवाजे तक न्याय पहुंचाने में डीएलएसए पंचकूला टीम के प्रयासों की सराहना की। यह अभियान कानूनी साक्षरता को प्राथमिकता बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए एचएएलएसए और डीएलएसए पंचकूला के सहयोगी प्रयासों का प्रमाण है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों और उपायों के बारे में जागरूक हो।
इस पहल के माध्यम से, डीएलएसए पंचकूला कानूनी जागरूकता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में एक बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखता है। श्री अजय कुमार घनघस का समर्पण:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के रूप में श्री अजय कुमार घनघस के शामिल होने के बाद से, जिले में कानूनी सहायता गतिविधियों के पैमाने और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। उनके ईमानदार प्रयासों और समर्पण ने डीएलएसए कार्यक्रमों की पहुंच को काफी बढ़ाया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कानूनी सहायता जिले के सबसे दूरदराज के कोनों तक भी पहुंचे।
डीएलएसए पंचकूला कानूनी जागरूकता अभियान कानूनी रूप से सशक्त समाज बनाने की दिशा में एक कदम आगे है, जो कानूनी शिक्षा को सशक्तिकरण और समावेशन के लिए एक उपकरण में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World*Mayor Unveils “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata” in the City*
*Chandigarh, September 13:* Following the National curtain raiser organized by the Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA), city Mayor Sh. Kuldeep Kumar presided over the curtain-raising event in the MCC office attended by Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and other senior officers of the MC Chandigarh.
This year, the Swachhata Hi Seva (SHS) 2024 campaign, themed “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata,” will run from September 17 to October 2, 2024. This marks the 10th anniversary of the campaign, which has been observed annually since its inception in 2014 to commemorate the 155th birth anniversary of Mahatma Gandhi.
The campaign focuses on three key pillars:
1. Swachhata Ki Bhagidaari (Public Participation, Awareness, and Advocacy)
2. Sampoorna Swachhata (Comprehensive Cleanliness Initiatives)
3. Safai Mitra Suraksha Shivirs (Preventive Health Checkups and Social Security Coverage)
During the curtain-raising event, Mayor Sh. Kuldeep Kumar stated, “A series of Jan Andolans (people’s movements) along with major events and activities have been planned in alignment with these pillars. We are collaborating with stakeholders including Residents’ Welfare Associations (RWAs), Market Welfare Associations (MWAs), NGOs, schools, and Self-Help Groups (SHGs). The focus will be on schools, residential associations, market vendors, the welfare of Safaimitras, and SHGs, ensuring all stakeholders actively contribute to maintaining cleanliness in their surroundings.”
The Mayor also emphasized the importance of achieving the objectives of the “Cleanliness Target Units” (CTUs) through active citizen participation.
Additionally, the campaign will feature large-scale cleanliness drives, innovative initiatives, and community engagement activities, promoting the message of “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata”—instilling cleanliness as a habit and a core value while embracing the principles of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR).
The Mayor expressed confidence that Swachhata Hi Seva 2024 will significantly enhance the ongoing mission to promote cleanliness and hygiene across India.
बदलते परिदृश्य के अनुसार लालन-पालन, शिक्षा, सरंक्षण कर हमारा नैतिक दायित्व- बंडारू दतात्रेय
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldबच्चे हमारे राष्ट्र के भावि कर्णधार – राज्यपाल
देश में बाल श्रमिक प्रथा का उन्मूलन होना चाहिए
पंचकूला 12 जून- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भावि कर्णधार है, जिनका तेजी से बदलते परिदृश्य के अनुसार सही लालन-पालन, शिक्षा, सरंक्षण कर हमारा नैतिक दायित्व है। इसलिए हर अभिभावक को बेहतरीन ढंग से बच्चों की देखरेख करनी चाहिए।
राज्यपाल आज इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सैक्टर 5 में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश भर के सभी जिलों में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रकार की 18 प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले 383 बच्चों को सम्मानित किया। इनमें 303 लड़कियां शामिल रही।
राज्यपाल ने कहा कि आप सबके बीच आकर बेहद खुशी की अनुभूती हो रही है। पुरस्कार ग्रहण करने वाले प्रिय बच्चों को अपनी ओर से बधाई, आशिर्वाद एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इन पुरस्कारों के लिए हरियाणा बाल कल्याण परिषद ने प्रदेश भर के उन बच्चों का चयन किया है, जिन्होंने क्विज, ऑन स्कैचिंग द स्पॉट, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फन गेम, सोलो सोंग, सोलो डांस, क्ले मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस सहित अनेक राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बाल भवन द्वारा चलाए जा रहे दत्तक एवं स्प ेशल एडॉप्शन कार्यक्रम, प्रारंभिक कक्षाएं, सांयकालीन कक्षाएं तथा स्पेशल बच्चों के लिए प्रयास स्कूल, नशा मुक्ति केंद्र, परिवार परामर्श केंद्र व अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए ओपन शेल्टर होम, कोचिंग एवं मार्गदर्शक कक्षाएं भी चलाना भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। बाल कल्याण परिषद् के अधिकारियों को चाहिए कि वे बच्चों को नैतिकता एवं स्वावलम्बन की न केवल शिक्षा प्रदान करें बल्कि उन्हें स्वावलम्बी बनने में सहयोग भी करे। बच्चों की रूची समझकर उन्हें भविष्य का मार्ग दिखाए ताकि वे बड़े होकर एक शिक्षित और सुव्यवस्थित होकर उच्च कोटि का नागरिक बन सके। बाल कल्याण परिषद् द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए हमेशा नए सृजनात्मक कार्यक्रमों को शामिल करते रहना चाहिए ताकि उनका उज्जवल भविष्य एवं जीवन सार्थक बन सके।
14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए बाल निषेध कानून
विश्व बाल निषेध दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जब वे केन्द्र में श्रम मंत्री थे तब उन्होंने 14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए किसी भी कार्य में लगाने पर निषेध कानून बनाया था। बाल श्रम करवाना महापाप है इसके लिए जागरूकता लाकर बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के सहयोग से बाल श्रम को समाप्त किया जा सकता है। देश में बाल श्रमिक प्रथा का उन्मूलन होना चाहिए। बच्चे भगवान का रूप होते हैं। इसलिए उनके उत्थान एवं संर्वागीण विकास के लिए प्रदेश के 22 जिलों एवं 25 लघु बाल भवनों में विभिन्न प्रकल्पों मेें प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही है। इसके लिए अभिभावकों को अच्छा वातावरण एवं माहौल देना चाहिए और पोष्टिक आहार भी प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति में कक्षा दस जमा दो तक वोकेशनल शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है जो बहुत ही कारगर साबित होगा।
बच्चों को आगे बढाने का सकंल्प लेना चाहिए – ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता राज्यपाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष उनका जन्म दिन भावी पीढी को संस्कार देने व संस्कारित नागरिक बनाने के लिए प्रोत्साहन और प्रेरणा प्रदान करता रहे। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहे है। देश भक्ति गीतों के माध्यम से स्कूलों से ही बच्चों को प्रेरणा मिलती है। इसलिए हमें आगे बढने का सकंल्प लेना चाहिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान चलाकर कन्या भ्रुण हत्या को रोकने की दिशा में कारगर कदम उठाए है। वर्तमान में प्रदेश में लिंगानुपात का आंकड़ा 925 हो गया है जो भविष्य के लिए सुखद परिणाम है। उन्होंने बच्चों के अच्छे कैरियर की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा और जागृति से ही एकजुटता लाकर समाज में नशे की प्रवृति को भी रोकने का प्रयास करना चाहिए।
प्रतियोगिताओं से अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म सुलभ – असीम गोयल
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों का विकास करते हुए निरंतर आगे बढ रही है। परिषद की ओर से परिवार परामर्श केन्द्र, नशा मुक्ति केन्द्र, आवासीय सुविधा, उत्थान कार्यक्रम चलाने के अलावा हर साल बाल दिवस पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवा कर बच्चों का चहुमंखी और सर्वागींण विकास करने का कार्य कर रहा है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म सुलभ होता है और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति एवं सामाजिक सरोकारों से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर किया।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। निदेशक महिला एवं बाल कल्याण मोनिका मलिक, हरियाणा बाल कल्याण परिषद् की उपाध्यक्ष श्रीमती परीशा शर्मा, मेयर श्री कुलभुषन गोयल, उपायुक्त डा0 यश गर्ग, पुलिस आयुक्त हिमाद्रि कौशिक, उपप्रधान राज्य रैडक्रास सुषमा गुप्ता, डा. मुकेश अग्रवाल, बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, भगत सिहं दलाल, सहित प्रदेश भर से आए बाल कल्याण अधिकारी, मौजूद रहे।
Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
/in Bihar, Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Punjab, Rajasthan, Sirsa, Sports, States, Tricity, Uttar Pradesh, Uttarakhand, World/by News 7 World
Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.
न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.
न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।
Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.
श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।
Water Supply at low pressure on 10th & 11th June
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 WorldChandigarh, June 08:- This is for the information of the general public that due to replacement of 24” dia delivery header of Pump House Sector 37, Chandigarh. The water supply of Sector 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 56, Palsora, Badheri, Buterla & Sector 25, Chandigarh will be at low pressure as under:-
10.06.2022 (Friday)
Morning Normal Water Supply
Evening Water Supply at Low Pressure
11.06.2022 (Saturday)
Morning Water Supply at Low Pressure
Evening Normal Water Supply
The residents of Chandigarh are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh.
यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं
/in Bihar, Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Punjab, Rajasthan, Sirsa, Sports, States, Tricity, Uttar Pradesh, Uttarakhand, World/by News 7 World
एक तरफ करोना लोगों को परेशान कर रहा है दूसरी तरफ लोग योगा करके अपने आप को स्वस्थ रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं!
यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं कोई भी व्यक्ति निशुल्क उनकी सेवाएं ले सकता है ! सुबह एक घंटा रोजाना जो व्यक्ति योगा करता है वह स्वस्थ रहता है छोटी उम्र में लोगों को तनाव है, क्योंकि फिजिकल एक्सरसाइज बिल्कुल नहीं होती योगा करना बहुत जरूरी है!
योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी योगा द्वारा तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं एकमात्र योगा द्वारा ही तनाव को दूर किया जा सकता है, योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी लोगों को योगा से मोहित कर लेते हैं!
जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर किए नियुक्त
/in Chandigarh, Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, Panchkula, Punjab, Rajasthan, Tricity, Uttar Pradesh, Uttarakhand/by News 7 Worldपंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों अनुसार 1 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक एचएसवीपी के सब डिवीजनल इंजिनियर कैलाश चंद्र काला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 2 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डीईटीसी (आबकारी)प्रदीप कुमार यादव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डीईटीसी (कराधान) संजय राठी तथा रात्रि 10 बजे से 3 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक जिला विकास अधिकारी श्याम सुंदर को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 3 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खनन अधिकारी ओम दत्त, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एईटीओ आस्था त्रेहन तथा रात्रि 10 बजे से अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एएलसी नवीन शर्मा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई मिथुन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा तथा रात्रि 10 बजे से 5 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एईटीओ (आबकारी) प्रवीन कपिल को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अधिकारी पवन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता अमृत कौशिक तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आर.के रोहिला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई अरून गोयल, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीइ निर्मल सिंह तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 7 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई कर्म सिंह को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 7 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई सुरिंदर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (आबकारी) गरिमा भोरिया तथा रात्रि 10 बजे से 8 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) दलबीर मलिक को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 8 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) पूनम खेरा तथा रात्रि 10 बजे से 9 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 9 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आयुष गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला परिषद के लेखा अधिकारी नरिंदर कंडोला तथा रात्रि 10 बजे से 10 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव को जबकि 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला परिषदक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोत्रा, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के लेखा अधिकारी रविंदर यादव तथा रात्रि 10 बजे से 11 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है
सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई
/in Bihar, Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Punjab, Rajasthan, Sirsa, Sports, States, Tricity, Uttar Pradesh, Uttarakhand, World/by News 7 WorldNews 7 World Exclusive Report:-



सावधान दोस्तों चोरी करने का नया तरीका i20 गाड़ी पर आते हैं और दो लोग हैं गाड़ी का नंबर है HR03AA2570 सफेद (white) कलर की है, कल dated :- 11-01-2022, Time :- 2:32pm
सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई,साइट पर काम चल रहा था और वह सामान ले गए लोहे के सरिया तक ले गए, पानी की मोटर ले गए, बिजली का सामान ले गए, इसके अलावा और भी कीमती समान ले गए,
मेरी लोगों से अपील है कि सावधान हो जाए, ऐसे शातिर चोरों से सावधान रहें! और कहीं भी दिखे अपने नजदीक के पुलिस थाने में कंप्लेंट करें !
जनहित में जारी!

Wind: 11km/h E
Humidity: 29%
Pressure: 1005.08mbar
UV index: 0
39°C / 26°C
38°C / 26°C
Latest News
- जिले की सभी मंडियों में उठान का कार्य तेजी से जारी-उपायुक्त April 27, 2025 -