29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

-भारत निश्चित रूप से बनेगा विश्वगुरू-मुख्यमंत्री

-मुख्यमंत्री ने प्रदेश्वासियों को दी नववर्ष विक्रमी संवत 2080 की बधाई एवं शुभकामनाएं, उनके सुख-स्मृद्धि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला  18 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष विक्रमी संवत 2080 की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है और भारत निश्चित रूप से विश्वगुरू बनेगा।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरिय में भारत विकास परिषद, पंचकूला द्वारा भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2080 प्रारंभ होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि नव वर्ष सभी के जीवन में खुशियां लाए और सभी स्वस्थ रहें और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। कोई भी राजा संवत की  ऐसे ही शुरूआत नहीं कर सकता था, वही राजा संवत की शुरूआत करता था जिसकी प्रजा सुखी और स्मृद्ध हो। चक्रवर्ती सम्राट वीर विक्रमादित्य ने संवत की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि वीर विक्रमादित्य के बारे में कहा जाता है कि जितना बड़ा साम्राज्य उनका था उतना बड़ा साम्राज्य किसी और का नहीं था। विक्रमादित्य ने एक राजा होने के नाते प्रजा को  सुखी और स्मृद्ध बनाया।


उन्होंने कहा कि  बाबा सत्यनारायण मौर्य ने आज कविताओं गीतों, चित्रकला के माध्यम से जो संदेश दिया है वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है।


इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भगवन श्री राम की आरती की।  इस मौके पर बाबा सत्यनारायण मौर्य ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को ‘‘इसलिए मेरा भारत महान्’’ पुस्तक भेंट की।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए बाबा सत्यनारायण मौर्य ने कहा कि भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2080 को पूरी प्रकृति मना रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एकमात्र संस्कृति है जो महिलाओं को देवी का स्थान देती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्मृद्ध संस्कृति और इतिहास को जीवंत रखने की आवश्यकता है। भारतीय नव वर्ष पर ऐसे बड़े कार्यक्रम करने का एक ही उद्देश्य है कि समाज अपनी परंपराओं व पूर्वजों को याद रखें। बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा धार्मिक और देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने अपनी कविताओं गीतों, चित्रकला के माध्यम से चक्रवर्ती सम्राट वीर विक्रमादित्य, गुरु अंगद देव जी, स्वामी दयानंद, डॉक्टर हेडगेवार के बारे में बड़े रोचक ढंग से जानकारी दी।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष श्री विनीत गर्ग वरिष्ठ संघ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल, विराटनगर से साध्वी अमृता दीदी, समाजसेवी श्री दिनेश सिंगला, श्री संजय रूंगटा और श्री सुभाष जगनानी, शाखा सचिव श्री पीयूष जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता ने मीटिंग हाॅल में किया बैठक का आयोजन*

*-शहरी स्थानीय निकाय द्वारा किए गए कार्यों की करी समीक्षा*

*-मंत्री ने अधिकारियों को तेजी से कार्य करने व लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता की अध्यक्षता में सेक्टर 1 स्थित लोक निमार्ण विभाग के विश्राम ग्रह के मीटिंग हाॅल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री कमल गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की व अधिकारियों को तेजी से कार्य करने व लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर परिषद कालका के अध्यक्ष श्री कृष्ण लाल लांबा भी उपस्थित थे।


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बैठक के दौरान प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी, वित्तीय स्थिति, स्वामित्व योजना, कॉलोनी रैगुलराईजेशन, नगर दर्शन पोर्टल तथा साफ सिटी-सेफ सिटी परियोजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचकूला व कालका जिला के स्थानीय निकायों के पास 268 करोड़ रूपए का फंड है, जिसका उपयोग जनता के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि बेहतर एवं सुंदर सडकों का विकास, पार्कों का सौंदर्यकरण, शमशान घाटों का विकास, चैक-चैराहों का सौंदर्यकरण आदि कार्य किए जाएं। इसमें सडकों पर तिरंगा लाईटें, डिवाईडर व ग्रील का सुधार एवं पेंट, पौधे लगाने, ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त करने तथा चैक-चैराहों पर फव्वारे आदि कार्य शामिल करें। इसके साथ ही पार्कों में घास, पौधे, रंगीन लाईटें, टै्रक, चारदीवारी, जिम आदि की बेहतर सुविधाएं विकसित करें।


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने प्रॉपर्टी आईडी की समीक्षा के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में 42 लाख 70 हजार प्रॉपर्टी आईडी तैयार की गई हैं, जिन्हें इंटीग्रेट करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने दोनो निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र की प्रॉपर्टी आईडी को जल्द से जल्द इंटीग्रेट करें। निकाय मंत्री ने कहा कि यह सरकार का पायलेट प्रोजैक्ट है। इसपर अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें और तय समय सीमा में कार्य को पूरा करें।  उन्होंने अधिकारियों को इन्वैस्ट एंड अर्न का मंत्र दिया। प्रॉपर्टी आईडी डाटा सुधार कार्य के बारे में डा. गुप्ता ने कहा कि रोजाना आने वाले आवेदनों को लंबित ना रखें तथा उन्हें तुरंत ही निपटाएं। उन्होंने समीक्षा के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कार्य के लिए संतुष्टि जाहिर की।


उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी के बारे में अधिक से अधिक रिकवरी करने के निर्देश दिये। नगर निगम पंचकूला के आयुक्त विरेन्द्र लाठर ने निकाय मंत्री को सभी परियोजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक लाख व इससे ऊपर के प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस देकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए कह रहे हैं तथा नोटिस में दी गई समयावधि तक अदायगी नहीं करने वालों पर अन्य कार्रवाई की जाएगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि कॉलोनी रैगुलराईजेशन के बारे में दोनो निकायों के अधिकारी उनके क्षेत्रों से संबंधित कॉलोनियों की प्रक्रिया पूर्ण करके मुख्यालय को भिजवाएं, ताकि नोटिफिकेशन किया जा सके। नगर दर्शन पोर्टल के बारे में निकाय मंत्री ने कहा कि नागरिकों के माध्यम से कार्यों की डिमांड पोर्टल पर अपलोड करवाकर उस पर तेजी से कार्य करवाएं ताकि लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
निकाय मंत्री ने पंचकूला नगर निगम द्वारा 100 प्रतिशत व कालका नगर परिषद द्वारा 80 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन पर निगम  अधिकारियों की सराहना की।


बैठक में नगर निगम आयुक्त विरेन्द्र लाठर, मुख्य अभियंता मुख्यालय रामजी लाल, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, एसई विवेक गिल, कार्यकारी अभियंता दिवांशु लाटका, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कालका में विद्यार्थियों को दिलाई गई तंबाकू विरोधी शपथ

For Detailed

पंचकूला मार्च 18: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या  कामना के कुशल नेतृत्व में तंबाकू नियंत्रण समिति द्वारा विद्यार्थियों को तंबाकू विरोधी शपथ दिलाई गई । विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की तंबाकू का सेवन ना खुद करेंगे ना अपने जानने वालों को करने देंगे। सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में यह शपथ ली। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। इसमें मौजूद केमिकल  दिल की दर बढ़ाने और पूरे शरीर में रक्त वाहिकाओं को कसकर हृदय रोग या स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा देते है। मजबूत इच्छाशक्ति से इस बुरी आदत से बचा जा सकता है। यह कार्यक्रम तंबाकू नियंत्रण समिति के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुरेश कुमार, डॉक्टर गीता प्रोफेसर नीतू चौधरी और प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प द्वारा पठन कौशल की कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला मार्च 18: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प द्वारा आयोजित कार्यशाला के द्वितीय दिवस अंग्रेजी और पंजाबी भाषा के गद्य और काव्य की पठन कौशल की बारीकियां विद्यार्थियों को समझाई गयी। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पठन कौशलों का शिक्षण भाषा सीखने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। वाचन की जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यकता होती है। वाचन कौशल ज्ञान उपार्जन का साधन है। सामाजिक कुशलता के लिए पठन कौशल का विशेष महत्व है।वाचन की कला में कुशल व्यक्ति महान वक्ता बन सकता है ।मौखिक तथा लिखित अभिव्यक्ति के विकास के लिए पठन कौशल आवश्यक है। प्रस्तुत कार्यशाला में अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ गीतांजलि, डॉक्टर पूजा सिंगल, डॉक्टर यशवीर और पंजाबी विभाग के प्रोफेसर जगपाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को पठन कौशल का ज्ञान दिया गया।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल स्वछता सहयोग संगठन द्वारा सोसियोलॉजिस्ट की  एक दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यशाला का किया गया  आयोजन

जल जीवन मिशन  को आमजन तक पहुंचाने में आईएसए और वासो की अहम  भूमिका- निदेशक  श्री राजीव बातिश

For Detailed

पंचकूला  18 मार्च : हरियाणा  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता एवं जल स्वछता सहयोग संगठन के निदेशक श्री राजीव बातिश की अध्यक्षता में सेक्टर 3 स्थित एक निजी होटल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवनियुक्त  आई एस ऐ ( इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसीज़ ) के तहत लगे सोसियोलॉजिस्ट के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के आरम्भ में पंचकूला जिला के जिला  सलाहकार आरजु  चौधरी ने  निदेशक  श्री राजीव बातिश  का बुके देकर स्वागत किया ।इस अवसर पर  जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग पंचकूला के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर,  वासो कार्यकारी अभियंता संकेत शर्मा, लक्ष्मी कांत भाटिया, प्रतिभा चौधरी, सीनियर लैब कैमिस्ट अमित राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 श्री राजीव बातिश  ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना को आमजन तक पहुंचाने में आईएसए और वासो की  अहम भूमिका है। दोनों को सामूहिक प्रयास करके जल जीवन मिशन  की कामयाबी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने और देश में सबसे पहले जल जीवन मिशन के दिये लक्ष्य को इस वर्ष हासिल करना है। उन्होंने आईएसए को विभाग से जोड़कर लगन और मेहनत से कार्य करने और इस लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया ।
 इस कार्यशाला में ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (बी आर सी) बरवाला नरेंद्र मौदगिल सहित कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, पानीपत के सभी जिला सलाहकार व ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (बी आर सी) ने भाग लिया।  राज्य मुख्यालय से  राज्य सलाहकार श्री लक्ष्मीकांत भाटिया ,श्री राजू नायर, श्री कामेश् शर्मा ने अपने संबोधन में  प्रतिभागियों को पूरी तन्मयता एवं उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया । आज की इस कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंचकूला टीम की विशेष भागीदारी रही । 

https://propertyliquid.com/