40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

पंजाब नैशनल बैंक ने आयोजित किया महिला दिवस समारोह

For Detailed

पंचकूला मार्च 4: ​देश के दूसरे सबसे बड़े एवं शहर के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा समाज में 50 प्रतिशत की भागीदारी रखने वाली महती महिला वर्ग को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूम धाम से जिला के रायपुररानी कस्बें में स्थित पी एन बी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया।


इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खनगवाल , मुख्य अतिथि एवं श्री सुधीर कुमार मंडल प्रमुख (उप महाप्रबंधक) ने विश्षिट अतिथि के रूप में शिरकत की । दोनो अतिथियों का स्वागत, प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अशोक कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। समारोह के दौरान 60 महिलाओं को प्रशिक्षण केंद्र से विभिन्न कार्यक्रमों में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजन के दौरान ही इस केंद्र से पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर, सफलता पूर्वक अपने उद्ध्यम चला रही 10 महिला उद्ध्यमियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित भी किया। इस दौरान अपने विचार रखते हुए श्री मति वर्षा खनगवाल ने कहा कि इस केंद्र में आकर वे स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रही हैं एवं पंजाब नैशनल बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस केद्र द्वारा महिला उत्थान में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओं को देशोत्थान में अग्रणी योगदान देने का आह्वान किया ताकि रोजगार सृजन करने में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ सकें।


इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सुधीर कुमार मंडल प्रमुख, चंडीगढ़ मंडल ने कहा कि पूरे देश भर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में पंजाब नैशनल बैंक इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा की यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि इसी केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई महिला उद्ध्यमी देश ही नही अपितु विदेशों में भी अपनी आजीविका अर्जित कर रही हैं एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। श्री सुधीर ने आज अपना कोर्स समाप्त कर रही महिलाओं को अपने व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया।


समारोह के पश्चात दोनो अतिथियों ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मार्च को आयोजित की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 4 मार्च – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मार्च को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम में एक प्रवक्ता ने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।


उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली कीआपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे ।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

G20 Youth International Seminar at PU

Chandigarh March 4, 2023

Technical Sessions

For Detailed

After the inaugural session, four Parallel panel discussions took place at different venues.  The first session took place in the Law Auditorium focusing on the theme of “Future of work: Industry 4.0, Innovation & 21 Century”. Eminent speakers of the session were Prof. Manu Sharma,Faculty in Mechanical Engineering branch of UIET, Punjab University; Prof Douglas Lecorchick Professor of Education (STEM), Fairmont University, North Carolina; Dr Srikar Vulli, highly experienced Wind Turbine Specialist R&D Engineer; Dr Chamkour Athwal, Faculty of Computing, Engineering and the Built Environmental at Birmingham City University;and Mr Shashank Chitlangiri, a  multi-disciplinary technology development professional with a focus on solution architecture, systems design, and vertical integration.

The second session was held at the Moot Court Hall was on the theme “Shared Future: Youth in Democracy and Governance”. The key speakers were: Prof. Jyoti Rattan,Professor of Law, Panjab University; Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh; Dr. Jasleen kaur, Assistant Professor (Law), Panjab University; Prachi Hajela, Awarded as one of the 100 most influential women of India in Academician Category by Indian Bar Association, 2019;  Kshitiz Goel, Advocate; Mr Roshan Mittal and Mr Lakshit Mittal.

The third session was held at UBS Conference Hall on the theme “Shared Future: Youth in Democracy and Governance” with eminent speakers including Dr. Sanjeev Prashar, Krishan Kahna, Rajeev Sakuja,  Amar Vivek,  Mirlan Sethi , Robert York.

The fourth session was conducted at Seminar Hall, Department of Political Science with eminent speakers like Prof. Ashutosh Kumar, Dr Utsav Kumar Singh, Dr. Basant Kumar,  Adv. Arjun Sheoran,  Jiten Kumar,  Sachin Gupta, Dr Ritu Khosla, and Dr Khushboo Mahajan.

In the post lunch technical sessions, various speakers were: Prof Devinder Singh; Amit Sharma, Dr Balwinder Kaur, Dr Madhumita Kothari, Varun Chacchar, Pranav Chamoli and Gautam Bhardwaj.

Valedictory Session

The valedictory session started with an address by Sh. Kartikeya Sharma, Member of Rajya Sabha. He talked about how India is moving in the right direction, and the several steps that are being taken to take the youth of the country in the right direction.Kartikeya Sharma also discussed about how India has moulded different identity on the world map. He asserted that “Unlike the last 3 revolutions in which the mindset of slavery was seen and tolerated, India is now moving forward with a future in mind, in which the Prime Minister’s DESI formula is contributing the most.” He explained, “D- digital;E-entrepreneurships; S-skill development and I- innovation and India first”.

Sh. Vijay Sampla,  Chairman of National Commission on Scheduled Castes engaged the audience through his interactive session. On a personal note, he shared that he never went to college himself but he learnt a lot after becoming the Chairman of the commission and through his various college visits as a guest where he had first hand interaction with the youth of the country.

Hon’ble Justice Vinod Bhardwaj, Punjab and Haryana High Court in his presidential remark addressing the students stated “question yourself and do constructive criticism not for the sake of criticism but for further improvement”.

Prof. Devinder SinghPanjab University extended a heartfelt vote of thanks to the Ministry of Youth Affairs and Sports for their cooperation. He extended his thanks to over 200 affiliated colleges, regional centres, and departments of Panjab University for their participation and enthusiasm.

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया शुभारंभ

फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों के साथ साथ लेज़र शो और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का होगा संगम

For Detailed

पंचकूला, 4 मार्च – बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही पंचकूला में आज 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में विधिवत रूप से स्प्रिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्प्रिंग फेस्टिवल का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है।

उन्होंने कहा कि इस बार के स्प्रिंग फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों सहित ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि इस बार आगंतुकों को फ्लोरल ज्वैलरी, सब्जी की नक्काशी, लेज़र शो इत्यादि देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए विशेष तौर पर कठपुतली शो और मैजिक शो का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिवसीय इस स्प्रिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है।

मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में फरीदाबाद में सुरजकुंड मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोग आए। इस प्रकार के मेले और फेस्टिवल समाज के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्टॉल का किया दौरा, कलाकरों और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ पूरे टाउन पार्क का दौरा किया और फूलों की किस्मों, ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन, सब्जी की नकाशी सहित विभिन्न स्टॉल पर जाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। बठिंडा से आई खिलाड़ियों की एक टीम ने हैरतंगेज करतब दिखाए। मुख्य सचिव ने टीम के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी बहादुरी के लिए प्रसंशा की। खिलाड़ियों ने मुख्य सचिव का आभार जताया।

इस बार आए 1500 से ज्यादा प्रतिभागी, हॉट एयर बैलून सहित कई ख़ास इंतजाम

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि एचएसवीपी द्वारा 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का पिछले वर्ष के मुकाबले और भी भव्य आयोजन किया है। इस बार 1500 से ज्यादा स्कूल, संस्थान और संगठन भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, डुएट डांस, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और कुछ का आयोजन रविवार के दिन भी होगा। सायं काल में ओपन एयर थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महावीर गुड्डू सहित अन्य कलाकार का जादू बिखरेगा। इसके अलावा, पहली बार हॉट एयर बैलून और आईटीबीपी बैंड भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं।

इस अवसर पर एचएसवीपी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य अभियंता श्री हरिदत्त शर्मा और श्री संजीव चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा और आदित्य शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्री अशोक राणा, श्री एनके पायल, निधि भारद्वाज के अलावा संजय आहूजा, डीपी सिंघल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे ।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

Doctors at Fortis Mohali successfully treat 39-year-old-woman with complex fracture dislocation of the knee

–Fracture dislocation of the knee is a serious injury which
can lead to loss of limb if not treated timely–

For Detailed

Sirsa, March 4, 2023: A 39-year-old woman was wheelchair-bound and in debilitating paindue to fracture dislocation of her right knee post a road accident.Under distress and pain, the Patient visited a local hospital where post medical examination, she was given a brace. However, the Patient’s kneecontinued to cause excruciating pain.

The Patient finally approached Dr Ravi Gupta,Director of Orthopaedics (Sports Medicine), Fortis Hospital Mohalirecently.  Medical evaluation revealed that the Patienthad a serious fracture dislocation in the knee. The injuries contributing to fracture dislocation were a severely broken leg bone (tibia), two broken main ligaments of the knee (ACL and MCL) and also a postero medial corner injury of knee.In a knee fracture dislocation, there can be risk of injury to the main blood vessel and nerves supplying the foot. Hence, it is considered to be highly serious injury which if not managed properly, can lead to loss of limb.

The examination of the patient revealed thatthe fracture was not fit for an immediate surgery because there were blisters and excessive swelling in the surrounding skin and soft tissues. Thus the surgery was deferred till the soft tissues were healed.To accelerate the healingprocess,Dr Guptaconducted deroofing of blisters (removing ‘roof’ of the blister to expose the viable tissue beneath) and stabilized the knee with a special long knee brace.

To restore knee function and stability, the team of doctors led by Dr Guptaconducted a prolonged surgery for 4 hours in which proximal tibial fracture fixation to repair the break in the leg bone, anterior cruciate ligament fixation, medical collateral ligament repairalong with posteromedial cornerrepair on the Patient.Post-surgery, as there was delayed healing of the wound due to initial bad injury to the soft tissues,vacuum-assisted compression (VAC)was used to enhance soft tissue healing after surgery.

Following good rehabilitation at Fortis Mohalithe Patientwas able to gradually bend her knees to full extent and was able to walk with a walker. She was discharged nearly two weeks after the surgery. Regular physiotherapy and exercises helped the Patient gain full movement and within 12 weeksof the surgery, she was allowed full weight bearing with support.The Patient has recovered fully and leading a normal life today.

Discussing the line of treatment, Dr Gupta, said,“Fracture dislocation of the knee is a complex condition and delay in medical treatment can lead to loss of limb. The early complication of soft tissue necrosis is common in suchhigh energy traumatic injuries and needs meticulous treatment by surgical/chemical debridement. Vacuum assisted compression (VAC) dressing is relatively a new technology that enhances the wound healing.The Patient has resumed her normal routine.”

https://propertyliquid.com/