हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

*Mayor starts work of reconstruction of back service lane in sector 18/21*

For Detailed

Chandigarh, March 13:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today started the work of reconstruction of back service lane in sector 18 and sector 21 in the presence of prominent persons of the area.

While speaking on the occasion, the Mayor said that damaged back service lanes in sector 18 and sector 21 will be dismantled and constructed again with cement concrete. The newly reconstructed back service lanes will be free from potholes, weeds and proper drainage of rain water will be measured.

He said that total 3.61 kms. length of back lanes in sector 18 and 21 will be reconstructed again at a cost of approximate Rs. 1.12 crores within 6 months of time period. After reconstruction, the back service lanes will be cleaned/ maintained once in a week as per previous practice.

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के चैथे दिन भी हरियाणा ने  जीत के साथ शुरुआत की

ब्रिज प्रतियोगिता में हरियाणा ने दो स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीता

समापन समारोह में  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च – ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के चैथे दिन भी हरियाणा ने  जीत के साथ दिन की शुरुआत की।


ब्रिज प्रतियोगिता में हरियाणा ने दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया। ब्रिज टूर्नामेंट के मास्टर पेयर इवेंट फाइनल मुकाबले में हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक ने स्वर्ण पदक, कर्नाटक के आर.के. सिंह और राजीव रंजन ने रजत पदक तथा मध्य प्रदेश के एच.एस. मोहंता, नवीन गर्ग, राकेश सांडिल्य और दिनेश पाटील ने कांस्य पदक जीता।


रस्साकशी मुकाबले में हरियाणा और तेलंगाना के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा ने  2-0 से  जीत दर्ज की।


फुटबॉल के पहले सेमी फाइनल मैच में हरियाणा और केरल के बीच मुकाबले में हरियाणा 3-1 से विजयी रहा।


रैपिड चेस वूमेन ओपन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में राशिलाबेन वधेर ने स्वर्ण पदक, डॉ. रेबीका सोइबेन चानू ने रजत पदक और मात्यानारायणामां ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।


ब्रिज टूर्नामेंट  के टीम ऑफ फॉर (डुप्लीकेट इवेंट) में हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक, अतुल सिरसीकर, रविंदर धनखड़, वीरेंद्र सिंह तथा वीरेंद्र  गिल प्रथम स्थान पर रहे तथा झारखंड के सतीश चंद्र, अरविंद, अमित चैधरी, अवधेश कुमार द्वितीय स्थान पर और उत्तर प्रदेश के ए.पी. सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, नीरज कुमार, एन.के. जानू तथा मनीष सिंह तृतीय  स्थान पर रहे।


ब्रिज टूर्नामेंट के प्रोग्रेसिव पेयर्स इवेंट में झारखंड के सतीश चंद्र राय, अरविंद कुमार, अमित चैधरी, अवधेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे और हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक, रविंद्र धनखड़, वीरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर तथा उत्तर प्रदेश के ए.पी. सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, मनीष मित्तल तथा नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।


तैराकी में 100 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष ओपन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले  प्रथम स्थान पर,  तमिलनाडु  के अरुण कुमार द्वितीय स्थान पर तथा गुजरात के विष्णु भाई वासवा तीसरे स्थान पर रहे, वही दूसरी तरफ 100 मीटर बीआर स्टाइल पुरुष ओपन तैराकी प्रतियोगिता में केरल के अरविंद वेलायुधन प्रथम स्थान पर, छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले द्वितीय तथा मणिपुर के अनिल कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री स्टाइल महिला ओपन तैराकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की निशा बिसाई प्रथम स्थान पर, केरल की कमारूनिसा द्वितीय स्थान पर तथा उड़ीसा की खिराबड़ी सेठ तृतीय स्थान पर रही। वहीं दूसरी तरफ 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी पुरूष वेटरन श्रेणी प्रतियोगिता में त्रिपुरा के अमन होसेन प्रथम स्थान पर, केरल के मोहनन वी. द्वितीय स्थान पर तथा कर्नाटक के राधा कृष्णन तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री स्टाइल महिला ओपन तैराकी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की सुसी जोसपेन प्रथम स्थान पर, केरल की पर्वत्थी बी. द्वितीय स्थान पर तथा उड़ीसा के सूर्या कांति तृतीय स्थान पर रही, वहीं दूसरी ओर 100 मीटर बटर फ्लाई पुरुष ओपन तैराकी प्रतियोगिता में त्रिपुरा के अमन हॉसियन प्रथम स्थान पर, छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले द्वितीय स्थान पर तथा गुजरात के विष्णु भाई तृतीय स्थान पर रहे।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 में चल रहे 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता मे हरियाणा का दबदबा कायम

– ब्रिज इवेंट में हरियाणा की टीम ने जीते 2 स्वर्ण और एक रजत पदक

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- ताउ देवी स्टेडियम सेक्टर 3 में आयोजित की जा रही 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में आज भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। ब्रिज इवेंट में हरियाणा की टीम ने 2 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया।
हरियाणा की टीम ने ब्रिज डुपलीकेट इवेंट और ब्रिज मास्टर पेयर इवेंट में एक-एक स्वर्ण पदक और ब्रिज प्रोग्रैसिव पेयर श्रेणी में रजत पदक हासिल किया।
टीम के विजेता खिलाड़ियों में श्री केसी मीणा, श्री रविंदर धनखड, श्री एसएस मलिक, श्री अतुल सिरिसिकर, श्री विजेन्द्र सिंह और श्री विरेन्द्र गिल शामिल हैं। यह हरियाणा की ब्रिज टीम का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने रैप-मैस्काॅट लोहारू नेहर परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने आज स्थानीय रेड बिशप में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित रैप-मैस्काॅट लोहारू नेहर परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 23 मार्च तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोहारू नहर के आधुनिकरण की रूप-रेखा तैयार करना व धरातलीय स्थिति का निरीक्षण करके मुल्यांकन करना है। इसमें सिंचाई विभाग के डॉ० सतबीर सिंह कादियान प्रमुख अभियंता, श्री पी. दोरजे ग्यामबा मुख्य अभियंता (पीओएमआईओ, सेंट्रल वाटर कमीशन-नई दिल्ली), श्री बिजेंद्र सिंह नारा मुख्य अभियंता तथा श्री हरमेल सिंह, प्रमुख अभियंता एवं सलाहकार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक के टीम लीडर श्री डेनियल रीनॉल्ट भी उपस्थित रहे।  
श्रीमति केशनी आनन्द अरोड़ा ने पानी की बढती हुई समस्या के बारे में बताया तथा हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी। एशियन डेवलपमेंट बैंक के टीम लीडर श्री डेनियल रीनॉल्ट ने सिंचाई आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की करी समीक्षा

– राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को किया गया है पवित्र परिसर घोषित

-पवित्र परिसर में मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध

-मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध, पूजा स्थल बोर्ड करेगा सभी दुकानदारों के साथ बैठक

– मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जाएं कम से कम 10 ई-रिक्शा-ज्ञानचंद गुप्ता

-सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए लगाए जाएंगे 13 नाके, 5 पेट्रोलिंग और 14 निगरानी पार्टीज

-कुल 933 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर स्थित सभागार में 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को पवित्र परिसर घोषित किया गया है और इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, डीसीपी श्री सुमेर प्रताप सिंह और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे कि पवित्र परिसर में किसी भी प्रकार की मीट व मीट से बने पदार्थ की बिक्री न हो। श्री गुप्ता ने कहा कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सभी दुकानदारों की एक बैठक बुलाई जाए और उन्हें प्रसाद और अन्य चढावे की वुस्तुओं के लिए प्लास्टिक से बने कैरीबैग का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग का प्रयोग किया जाता है तो नियमानुसार उनका चालान किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने मेले के दौरान लगने वाली अवैध रेहड़ी-फडियों के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए पूजा स्थल बोर्ड के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि मंदिर परिसर के समीप कोई भी अवैध रेहड़ी-फड़ी न लगें। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से स्थापित रेहड़ियों को हटाने के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व वे स्वयं मंदिर परिसर का निरीक्षण करेंगे और यदि अवैध अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम को अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भंडारा स्थलों के आस-पास डस्टबिन की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम को मंदिर परिसर में फाॅगिंग करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा सिंघद्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे पड़ने वाली सड़कों की आवश्यकतनुसार मरम्मत व पैच वर्क का कार्य  मेले से पूर्व पूरा कर लिया जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को दो दिन के अंदर पानी के टैंकरों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित सभी 11 सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई की जाए।
श्री गुप्ता ने कहा कि देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी, शौचालय, सूचना केन्द्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए जगह-जगह साईन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने उत्तर-हरियाणा बिजली वितरण निगम को 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला स्थल पर स्थापित डिस्पेंसरियों में शिफट अनुसार 24 घंटे डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की डियूटी लगाई जाए। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कम से कम 10 ई-रिक्शा चलाई जाएं।
बैठक में बताया गया कि पंचकूला पुलिस द्वारा मेले के दौरान चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में प्रयाप्त पुलिस बल के साथ अलग-अलग स्थानों पर 13 नाके लगाए जाएंगे। इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग पार्टीज़ भी लगाई जाएंगी। मेले के दौरान भीड़ और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए 14 निगरानी पार्टी लगाई जाएंगी। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए असाॅल्ट ग्रुप, बाॅम्ब डिस्पोजल स्क्वैड और डाॅग स्क्वैड की भी मदद ली जाएगी। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पुलिस का एक अलग कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। नवरात्र मेले में कुल 933 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जिसमें 715 पुलिस कर्मी पचंकूला में और 218 पुलिस कर्मी कालका में तैनात किए जाएंगे।
बैठक के उपरांत सीबीआरआई रूड़की के वैज्ञानिकों द्वारा माता मनसा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए तैयार किए गए फाईनल मास्टर प्लान का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक धर्मवीर सिंह, संपदा अधिकारी मानव मलिक, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, एएसएमओ डाॅ. विकास गुप्ता और डाॅ मीनू सचदेवा, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, एसडीओ राकेश पाहूजा के अलावा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, अजय शर्मा, कमल सरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, विशाल सेठ और नरेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

रिजर्व बैंक लोकपाल चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा जी-20  के तत्वाधान में ‘जनभागीधारी’ के तहत एक टाउनहॉल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- रिजर्व बैंक लोकपाल चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा पश्चिमी कमान, चंडीमंदिर छावनी, पंचकूला  के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में एक टाउनहॉल कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम का आयोजन जी-20  के तत्वाधान में ‘जनभागीधारी’ के तहत किया गया। यह कार्यक्रम पश्चिमी कमान और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 400 व्यक्तियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना (आरबी-आईओएस) 2021 के बारे में जागरूक करना था,  जोकि बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, भुगतान प्रणाली प्रतिभागियों और क्रेडिट सूचना कंपनियों के ग्राहकों को विनियमित संस्थाओं की सेवाओं में कमी होने पर लागत मुक्त निवारण का अवसर प्रदान  करती है।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रतिभागियों को बताया कि ग्राहक द्वारा शिकायत के लिए अपनी विनियमित इकाई को संपर्क करना अनिवार्य है और यदि विनियमित इकाई शिकायतकर्ता की शिकायत को संतोषजनक ढंग से हल करने में असमर्थ होती है, तो शिकायतकर्ता रिजर्व बैंक से संपर्क कर सकता है और   https://cms.rbi.org.in     के माध्यम से शिकायत प्रबंधन (सीएमएस) पोर्टल पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। वक्ताओं ने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत  भौतिक रूप से भी केंद्रीकृत रसीद और प्रसंस्करण केंद्र, भारतीय  रिजर्व बैंक, सेक्टर 17, चंडीगढ़ को भी भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि आरबी-आईओएस के बारे में अधिक जानकारी रिजर्व  बैंक के टोल फ्री नंबर 14448 से प्राप्त की जा सकती है। इस आयोजन में प्रतिभागियों को विनियमित संस्थाओं से वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाते समय उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी अवगत कराया गया।


उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वित्तीय लेनदेन करते समय सोच-समझ कर निर्णय लें चाहे वह जमा उत्पादों से संबंधित हो या क्रेडिट उत्पादों से। प्रतिभागियों से वित्तीय लेनदेन में क्रेडिट अनुशासन बनाए रखने का भी अनुरोध किया गया। इस आयोजन में, डिजिटल लेनदेन करते समय आवश्यक सावधानी बरतने के लिए प्रतिभागियों को संवेदनशील किया गया।


 वक्ताओं ने प्रतिभागियों को डिजिटल लेनदेन धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए अपने खाते और कार्ड के विवरण गोपनीय रखने के लिए बताया गया। प्रतिभागियों को जागरूक किया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने बैंक खाता संख्या, क्रेडिट/डेबिट कार्ड विवरण सहित सीवीवी, एटीएम पिन, ओटीपी आदि को किसी के साथ साझा न करें। प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया कि वे केवाईसी अपडेट, बिजली बिल भुगतान, मोबाइल कनेक्शन उन्नयन आदि पर प्राप्त होने वाले  फर्जी फोन कॉल, एसएमएस और ईमेल से सावधान रहें और उन्हें फोन या ईमेल पर या अन्यथा बैंक खाते/कार्ड विवरण और ओटीपी, आदि साझा नहीं करना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों से विशेष रूप से अनुरोध किया कि वे अपने एटीएम कार्ड और एटीएम पिन को हर समय सुरक्षित रखें।


वक्ताओं ने उल्लेख किया कि केवल विनियमित संस्थाओं की अधिकृत वेबसाइट और संपर्क नंबरों का ही उपयोग किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के अलावा, रिजर्व बैंक के लोकपाल श्री राजीव द्विवेदी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।

https://propertyliquid.com/