हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

MCC observes “ Vishav Jal Divas” (World Water Day)

For Detailed

Chandigarh, March 22:- The Municipal Corporation Chandigarh observed “Vishav Jal Divas” (World Water Day) here today in order to highlight the importance of water and raise awareness of the world’s water issues.

City Mayor Sh. Anup Gupta administered a pledge to the officers and employees of MCC regarding the importance of water. They pledged to save water and use it judiciously. They also promised to utilize water responsibly and will save every single drop of water and sanitation to accelerate change to solve the crisis, and will give full cooperation in promoting the campaign. They pledged to consider water as a precious asset and believe so, they will use it. They also pledged to share this wise advice with their family, friends, and neighbors.

The main goal of observing this day was to support the achievement of Sustainable Development Goal 6, which aims to ensure access to clean water and sanitation for all people by 2030. The objective was to inspire people to manage freshwater resources sustainably and take necessary actions to address these issues.

The issues of water scarcity, water pollution, inadequate water supply, and poor sanitation facilities are highlighted on World Water Day. The day encourages people, communities, organizations, and governments to take the required steps to manage freshwater resources sustainably and address water-related difficulties by raising awareness of these issues. 

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर शिव मन्दिर धर्मशाला, रामगढ़ में निःशुल्क चिकित्सा शिवर का किया जाएगा आयोजन

-औषधिय जड़ी बूटियों की लगाई जायेगी प्रदर्शनी

-योग विशेषज्ञों द्वारा सिखाया जाएगा योग

For Detailed

पंचकूला, 22 मार्च- आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. साकेत कुमार के निर्देशानुसार डा. दिलीप कुमार मिश्रा व जिला आयुर्वेद अधिकारी की अध्यक्षता में कल 23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर शिव मन्दिर धर्मशाला, रामगढ़, पंचकूला में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिवर का आयोेजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुये आयुष विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व पंचकर्म चिकित्सों द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी और निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जायेगी। इसके अतिरिक्त औषधिय जड़ी बूटियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और योग विशेषज्ञों द्वारा योग सिखाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का किया गया सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला मार्च 22: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों द्वारा कपड़े पर टाई और डाई किए गए सुंदर पैटर्न देखें और उनसे बातचीत की। प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रंपल टाई एंड डाई,  स्पाइरल टाई एंड डाई, सनबसर्ट टाई एंड डाई किए गए। छात्राओं ने सर्पिल टाइ डाई पैटर्न, धारियों टाई डाई पेटर्न द्वारा कपड़ों को रंगा। टाई एंड डाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की मनप्रीत कौर , द्वितीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की अंजलि और तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की रीना रही। प्रस्तुत कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर नीना शर्मा और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रही।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के उत्थान के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण के लिए कर रही कार्य

For Detailed

पंचकूला, 22 मार्च- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के उत्थान के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य कर रही हैं। भारत सरकार का कृषि मंत्रालय देश में परंपरागत कृषि विकास योजना के संचालन के साथ साथ देशभर में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत उत्पादन से लेकर प्रसंस्करण, प्रमाणन एवं विपणन और प्रसंस्करण सहित फसलोंपरांत प्रबंधन में सहायता करने के लिए जैविक खेती करने वाले किसानों की समग्र रूप से सहायता करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करता है। जैविक खेती के संबंध में प्रशिक्षण, हैंडहोल्डिंग और क्षमता निर्माण इस योजना के अभिन्न अंग है।
श्री कटारिया ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को 3 वर्ष के लिए 50000 रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जैविक उत्पादों के सीधे विपणन के लिए किसानों को सुविधा प्रदान करने हेतु 3 वर्ष के लिए 15 लाख रुपए प्रति 1000 हेक्टेयर के क्लस्टर की दर से सहायता भी प्रदान की जाती है। इसके इलावा ब्रांडिंग, प्रचार, प्रदर्शनी, व्यापार मेलों और अन्य विपणन पहलों के लिए 3 वर्षों के लिए 53 लाख रुपये प्रति 1000 हेक्टेयर के क्लस्टर की दर से सहायता प्रदान की जाती है। मूल्यवर्धन और बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु 3 वर्ष के लिए 20 लाख रुपए प्रति 1000 हेक्टेयर के क्लस्टर की दर से सहायता प्रदान की जाती है।
श्री कटारिया ने कहा कि परंपरागत कृषि विकास योजना केंद्र द्वारा संचालित योजना हैं। जिसे राज्य सरकारों के माध्यम से लागू किया जा रहा है। यह योजना क्लस्टर मोड में लागू की गई है और प्रत्येक क्लस्टर में अधिकतम 50 लाभार्थी किसान है। हरियाणा राज्य के लिए 50-50 किसानों के 20 क्लस्टर स्वीकृत किए गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार राज्य में प्राकृतिक खेती योजना को पहले से ही संचालित कर रही है और इस वर्ष 2022-23 के दौरान 2500 एकड़ के लक्ष्य की तुलना में 6000 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त 8376 प्रतिभागियों को    प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण संस्थान, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित भी किया गया है, जिसके अंतर्गत 129 प्रगतिशील किसान, 434 युवा किसान, 361 महिला किसान, 6234 सरपंच एवं पूर्व सरपंच, 294 बागवानी करने वाले किसान, 915 अधिकारियों की भागीदारी रही है।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने पोषण पखवाड़े के आयोजन को लेकर अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
 

-नाॅन आईसीडीएस क्षेत्रों में कार्यरत लेबर क्लास या अन्य वर्करों के बच्चों की तलाश कर उन्हें किया जाए कवर-वर्षा खनगवाल

For Detailed




पंचकूला, 22 मार्च-               अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आज जिला सचिवालय के सभागार में 3 अप्रैल तक आयोजित किये जा रहे पोषण पखवाड़े को लेकर संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिये कि पोषण पखवाड़े के दौरान लेबर क्लाॅस व अन्य वर्करों के बच्चों को चिन्हित कर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाये।


     उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पखवाड़े के दौरान नाॅन आईसीडीएस क्षेत्रों में कार्यरत लेबर क्लास या अन्य वर्करों के बच्चों की तलाश कर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाये और उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बालक मेलों के दौरान गांवों में कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा गांव के सबसे स्वस्थ्य बच्चे को सम्मानित भी किया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला की सभी आंगनवाड़ियों की नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि वहां कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जा सके ताकि सभी आंगनवाड़ियों को आदर्श आंगनवाड़ी के तौर पर विकसित किया जा सके।


     उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि पोषण पखवाड़े के दौरान गांवों और शहरों में डाईटीशियनों के व्याख्यान आयोजित करवाएं ताकि लोगों को घर में ही उपलब्ध चीजों से पोष्टिक आहार बनाने के लिए जागरूक किया जा सके। इसके अलावा 0 से 6 वर्ष के बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाये ताकि कुपोषित बच्चों का समय रहते इलाज किया जा सके। उन्होंने आयुष विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों व शहरों में रहने वाले लोगों को प्रोटीनयुक्त मोटे अनाज के सेवन के बारे में जागरूक करें ताकि बच्चों में प्रोटीन की मात्रा को पूरा किया जा सके। इसके अलावा स्कूलों व गांवों में योग शिविर भी आयोजित किये जाएं।
     श्रीमती खनगवाल ने शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को अनीमिया, पोष्टिक भोजन तथा साफ-सफाई के बारे में जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित करवाई जाएं।
     इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर, उप सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन, आयूष विभाग से डाॅ. सांत्वना, सीडीपीओ आरू वशिष्ठ सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में पंहुचकर विधिवत पूजा अर्चना कर लिया महामायी का आशीर्वाद

-प्रदेशवासियों को नवरात्र की बधाई व हार्दिक शुभकामनायें दी

-हरियाणा के लोगों में परस्पर बना रहे भाईचारा-श्री मूलचंद शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 22 मार्च- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा सहित आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली।


इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कलैंडर का भी विमोचन किया।


श्री मूलचंद ने प्रदेशवासियों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष 2080 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि उनकी कृप्या सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे और वे तरक्की के रास्ते अग्रसर हो और उनमें परस्पर भाईचारा बना रहे।


इस मौके पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल व गैर सरकारी सदस्यों ने परिवहन मंत्री को श्रीमाता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, परिवहन मंत्री के पूर्व विशेष सचिव श्री हरीश गोम्बर, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री नरेंद्र सिंह, श्री हरबंस लाल, श्री बलकेश वत्स तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

F&CC approves renovation of Community Centre at EWS colony Maloya

For Detailed

Chandigarh, March 22:- The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has decided to repair and renovate the Community Centre at EWS Colony Maloya, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 23.10 lacs alongwith other developmental agenda items. This was decided in a meeting of F&CC held here today under the Chairmanship of Sh. Anup Gupta, Mayor and attended by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and other members of committee namely Sh. Dalip Sharma, Sh. Gurpreet Singh, Smt. Harpreet Kaur Babla, Ms. Neha, Smt. Prem Lata and other senior officers of MCC were also present during the meeting.

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

· The work of procurement of standard mobile toilets vans & V.I.P mobile toilet van for use at public functions/railies etc. in U. T., Chandigarh at an estimated cost of Rs. 30.36 lacs

· The work for construction of main road of Khudda Lahora Colony No. 2, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 34.39 lacs

· The work of repair of tin sheds and office situated at Motor Garage Industrial Area, Ph-I, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 16.35 lacs

· Extension of three months to the present agreement of hiring of Leachate Suction Machine at Dumping Ground, Sector 38, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 12.81 lacs

· Extension of two months to the present agreement of hiring of 04 JCB and 04 Tippers at an estimated cost of Rs. 30.72 lacs.

· Arrangement of programme for delegates during G20 meetings at an estimated cost of Rs. 13.00 lacs

· Providing and fixing of disabled parking friendly board, road marking and making ramp at an estimated cost of Rs. 12.28 lacs

· Supply and installation of UPS in M.C. Building, Sector 17, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 7.34 lacs.

· The construction of walking track in the park near #3404, Sector 24, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 9.11 lacs.

· Extension of 03 months for Operation and maintenance of Maloya, Gaushala by NGO.

· Extension of 03 months for Operation and maintenance of Sector 45 Gaushala by NGO.

· Extension of 03 months for Operation and maintenance of Sector 25 Gaushala by NGO.

· Providing and supplying furniture & electrical items in Councillor Office in Community Centre Thakur Drawa, Manimajra Chandigarh at an estimated cost of Ra. 5.11 lacs

· Construction of Slip Road from Sector 45 to V-3 Road Sector 33/45, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 11.62 lacs. 

· Providing Furniture items at Community Centre, MHC, Manimajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 2.31 lacs. 

· Construction of cement concrete flooring in category 3 Garage side in Modern Housing Complex, Manimajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 44.19 lacs. 

· Hiring of 40 nos. Tractor trolleys through GeM for lifting of Horticulture Waste and MSW from the city.

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

Patiala Foundation to join hands with MCC on DAY-NULM projects

Advancing goals of iSEWA and iHERITAGE programmes

For Detailed

Chandigarh, March 22:- In a bid to advancing the goals of their flagship projects – iSEWA and iHERITAGE under DAY-NULM, the Patiala Foundation has joined hands with Municipal Corporation Chandigarh .

Under the Deendayal Antyodaya Yojana-National Urban Livelihoods Program, a session was organized today to educate the women in the self-help groups about the use of Digital Business platforms to promote their products and businesses.

Sh. Ravee Singh Ahluwalia, CEO, Patiala Foundation, highlighted the need to empower the self help groups. Many SHG participants took part in the workshop, which included representatives from over 15 SHG groups. There, they learned how to use digital platforms to develop their company’s brand image and other information about online business activities.

The entire workshop module covered a wide range of topics, such as how to use the digital platform to market their skills and make better earnings, expand their customer base and create more employment opportunities.

Along with improved respect of their profession, this will also provide the traditional livelihood practitioners with chances for self-reliance and progress. This workshop was a step towards expanding the reach of the DAY-NULM programme, which will improve their quality of life and employment chances.

The training workshop included the process of installation of Digital Business platforms,the process of registration, creating business profiles, product catalogue, the way in which they can link to social media page and finally about the payment process. From this the women learned a lot of things and were also got provided with the detailed videos for future reference and learning.

MBA interns from SPJIMR MUMBAI Shradhanshu and Nikita Gupta conducted the workshop as a part of their Internship project work with the Patiala Foundation.

https://propertyliquid.com/