40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा हरियाणा के नाम

*दर्शक दीर्घा में समर्थक बढ़ा रहे है अपने – अपने राज्यों के खिलाड़ियों का हौंसला *

For Detailed

पंचकूला, 12 मार्च: 26वीं अखिल भारतीय वन खेल – कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और दर्शकों से स्टेडियम में रौनक और चहल – पहल देखने को मिल रही है। यही नहीं चंडीगढ़, पंचकूला, बरवाला और अंबाला भी खेलों के रंग में रंग हुआ है।इन शहरों में भिन्न – भिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के बीच रोचक और कड़े मुकाबले चल रहे हैं। गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पाँच दिवसीय अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगीता का आयोजन किया जा रहा है।आज इन खेलों का तीसरा दिन था। ताऊ देवीलाल स्टेडियम की विभिन्न दर्शक दीर्घाओं में खिलाड़ियों के समर्थक और विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के साथियों द्वारा उन्हें तालियों और गीत गाकर चीयर किया जा रहा है। यह जोशीला नजारा देखते ही बनता है।


इस 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में कुल 42 टीम्स और दल भाग ले रहे हैं। खेलों में भाग लेने वाले क़रीब दो 2458खिलाड़ी विभिन्न राज्यों और संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसमें कर्नाटक से सबसे अधिक 202 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ से 198 और मध्य प्रदेश से 196 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। हरियाणा से 108 खिलाड़ी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं। इससे पहले भी दो बार हरियाणा इन खेलों की मेज़बानी कर चुका है। साल 2002 में फ़रीदाबाद और नवंबर 2013 में पंचकूला में ही इन खेलों का आयोजन किया गया था। इन खेलों में वन संस्थान, संगठन और विभागों के कर्मचारी और अफसर भाग ले रहे हैं।


इन राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा को चार कैटेगोरीज़ में बाँटा गया है। इसके अलावा भारोत्तोलन और पॉवर लिफ़्टिंग खेलों में पुरुषों की दो कैटेगोरीज़ रखी गई हैं। इन राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न कैटेगोरीज़ के मुताबिक़ पॉइंट्स दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर पाँच पॉइंट, सिल्वर मेडल के लिए 3 पॉइंट, ब्रोंज के लिए 2 पॉइंट और चौथा स्थान पाने पर एक पॉइंट दिया जाता है। दूसरी ओर टीम गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर 10 पॉइंट, सिल्वर मेडल के लिए 6 सिल्वर और ब्रोंज के लिए 4 पॉइंट और चौथे स्थान के लिए 2 पॉइंट दिए जाते हैं। प्रतियोगिता में 14 भिन्न – भिन्न ट्रॉफीज प्रदान की जाएँगी। इनमें एक ओवरऑल, एक ओवरऑल रनर अप, विनर्स ट्रॉफ़ी के साथ साथ बेस्ट वेटरन, मार्च पास्ट ट्रॉफ़ी, क्विज़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम ट्रॉफ़ी शामिल हैं।


जिन खेलों का आयोजन किया रहा है उनमें स्विमिंग, वेट लिफ़्टिंग, पॉवर लिफ़्टिंग, चेस, रैपिड चेस, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स, स्नूकर, ब्रिज, गोल्फ, राइफल शूटिंग, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, टग ऑफ़ वॉर, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, आर्चरी, साइकिलिंग और कबड्डी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है की खिलाड़ियों का जोश और जज़्बा आने वाले दो दिनों में भी यूँ ही बरकरार रहेगा। जिसके बाद मंगलवार को 26वीं अखिल भारतीय वन्य खेल प्रतियोगिताओं का समापन होगा।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा हरियाणा के नाम

*हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने ओपन राइफल मुकाबलों में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक पर लगाया निशाना *

फुटबॉल में हरियाणा ने आसाम को 5-3 से दी शिकस्त

For Detailed

पंचकूला, 12 मार्च – ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर -3 में 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन हरियाणा के नाम रहा। हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 3 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया।

50 मीटर ओपन राइफल पुरुष एकल मुकाबले में हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 213 पॉइंट के साथ स्वर्ण पदक जीता। हिमाचल प्रदेश के पवन कुमार चौहान ने 192 पॉइंट लेकर रजत पदक तथा गुजरात के मोहित कुमार आर बरैया ने 185 पॉइंट लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया ।

50 मीटर ओपन राइफल पुरूष एकल वेटरन कैटेगरी में हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 213 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक जीता जबकि हिमाचल प्रदेश के पवन कुमार चौहान ने 192 पॉइंट लेकर रजत पदक और केरल के जॉय थॉमस ने 175 पॉइंट लेकर कांस्य पदक हासिल किया ।

50 मीटर ओपन राइफल प्रॉन चैंपियनशिप पुरुष एकल खेल में मिजोरम के जैरी लल्लावमसंगा ने 85 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया , हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 83 पॉइंट लेकर रजत पदक और केरल के राजित टी. के. ने 76 पॉइंट लेकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। वही 50 मीटर ओपन राइफल प्रॉन चैंपियनशिप पुरुष एकल वेटरन कैटेगरी खेल में हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 83 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक, कर्नाटक के सुदर्शन जी. ए. ने 76 पॉइंट लेकर रजत पदक तथा जॉय थॉमस ने 72 पॉइंट लेकर कांस्य पदक जीता।

50 मीटर ओपन राइफल चैंपियनशिप महिला कैटगरी एकल मे केरल की दीप्ति जॉली किटिस्सरी ने 161 पॉइंट लेकर स्वर्ण, छत्तीसगढ़ की मेघा तिवारी ने 160 पॉइंट लेकर रजत पदक, केरल की अमृता सिवारामन ने 155 पॉइंट लेकर कांस्य पदक जीता, वहीं 50 मीटर ओपन राइफल प्रॉन चैंपियनशिप महिला एकल खेल में छत्तीसगढ़ की मेघा तिवारी ने 70 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक, केरल से दीप्ती जोली किटिसरी ने 66 पॉइंट लेकर रजत पदक वही केरल की अमृता सिवारामन ने 66 पॉइंट लेकर कांस्य पदक जीते।

रस्साकशी मुकाबले में हरियाणा और आंध्रा प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा ने 2-0 से जीत दर्ज की वहीं तेलंगाना ने कर्नाटक को 2-0 से हराया।

हॉकी (पुरुष ) फाइनल मैच कर्नाटक और उड़ीसा के बीच में खेला गया जिसमें कर्नाटक ने 3-2 से विजय हासिल की। उड़ीसा दूसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहे।

फुटबॉल मैच में हरियाणा और आसाम के बीच मुकाबले में हरियाणा ने 5-3 से जीत दर्ज की वहीं दूसरी तरफ केरल और मणिपुर के बीज मैच में केरल की टीम 2-0 से विजयी रही । तीसरा मुकाबला सिक्किम और गोवा के बीच खेल गया जिसमें सिक्किम ने 2-1 से जीत दर्ज की, वहीं चौथे मुकाबले में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच मैच में छत्तीसगढ़ ने 4-0 से जीत दर्ज की।

वॉलीबॉल (महिला) सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने गुजरात को 3-0 से तथा हिमाचल प्रदेश ने महाराष्ट्र को 3-0 से हराकर जीत हासिल की।

तीरंदाजी (महिला श्रेणी) फाइनल मैच में मध्य प्रदेश से रुचि पटेल ने 144 मीटर का निशाना साधते हुए प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ से पर्मिला साहु ने 140 मीटर तथा केरल से अनीशा के. ए. ने 133 मीटर का निशाना साधते हुए क्रमश दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

तीरंदाजी (पुरूष श्रेणी) फाइनल मैच में महाराष्ट्र से पवन साधानंद जाधव ने 168 मीटर का निशाना साधते हुए प्रथम स्थान, केरल से चंद्रन के.के. ने 165 मीटर तथा गुजरात से एम.जी. पसाया ने 159 मीटर का निशाना साधते हुए क्रमश दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

जिसकी भक्ति जिसकी पूजा उसका ज्ञान जरूरी है’
निरंकार की अनुभूति केवल सत्गुरू द्वारा ही संभव

For Detailed

मनीमाजरा, 12 मार्च-   जिसकी भक्ति जिसकी पूजा उसका ज्ञान जरूरी है। निरंकार की अनुभूति  केवल सत्गुरू द्वारा प्रदत ब्रह्मज्ञान से ही संभव है।यह भाव श्री राकेश मुटरेजा, मैंबर इंचार्ज ब्रांच प्रशासन, राजस्थान प्रकाशन विभाग द्वारा मौली जागरां स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित जोनल स्तर के विशाल निरंकारी संत समागम के दौरान व्यक्त किए गए।


जीवन में  ज्ञान प्राप्त करने की चार अवस्थाएं होती है। उन्होंने इन अवस्थाओं को एक उदाहरण के साथ समझाया। पहली अवस्था श्रवण ज्ञान होती है। जिस प्रकार एक बच्चे का जन्म होता है तो वे केवल श्रवण मात्र से मां , पिता व अन्य रिश्तों का उच्चारण करना आरंभ कर देता है। दूसरी अवस्था पठन ज्ञान की होती है। जिसमें एक उदहारण दिया की यदि किसी का गला सूख रहा हो तो उसकी  प्यास तो पानी से बुझती है।  पानी हाईडोजन व ऑक्सीजन से मिलकर बनता है। वह इसका पठन करता है वो उसको फिर भी पीता नहीं है। वे मात्र इसका पठन करता है। पठन के पश्चात् देखता है ओर कहता है यह पानी है। परन्तु अंतिम अवस्था ही आन्नद की अवस्था होती है। जब वह इसको पीता है। इसका अनुभव करता है। ठीक इसी प्रकार निरंकार को जानकर उसका अनुभव करके ही वास्त्विक आन्नद को प्राप्त किया जा सकता है और इसका स्थायी आन्नद प्राप्त करने के लिए सेवा, सिमरन व सत्संग करना नितांत जरूरी है।


उन्होंने सत्गुरू माता जी का शुक्राना करते हुए कहा कि जिसको इस निरंकार का बोध हो जाता है उसके पश्चात् जीवन में कोई भी उलझन नहीं रहती। परन्तु मन है वो उलझनों में उलझता ही है तो ऐसे में उसका हल केवल ओर केवल एक नाम आधार ही है। उन्होंने कहा कि जब 2016 में नोटबंदी हुई तो लंबी लंबी कतारों में खड़े होते हुए हम कितने परेशान होते थे। किंतु यदि हम विचार करें की 84 लाख की लंबी कतार में हम सब खड़े है और तब हमारा नंबर आएगा। ऐसी अनुभूति होते ही निरंकार का शुक्राना निकलता है कि शुक्र है कि उसने इस मानुष जीवन को ज्ञान देकर सार्थक बना दिया है।


इसी प्रकार ब्रहमविद्या से ऊंची कोई विद्या नहीं है। इस निरंकार का विधान कभी अधूरा नहीं हो सकता। जरूरत है हमें अपने नजरिए को बदलने की।


चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ0पी0 निरंकारी जी ने श्री राकेश मुटरेजा जी व दिल्ली से आए हुए प्रतिनिधियों एवम दूर दूर से आई हुई साध संगत का शुक्राना व अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि भक्ति के सही मायने तो प्रेम है। प्रेम द्वरा ही एकत्व, भाईचारे के संदेश से जन-जन को जोड़ा जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

Kirron Kher inaugurates development works of laying paver blocks in Khuda Alisher & Dhanas villages*

For Detailed

Chandigarh, March 12:- Keeping in view the overall development of villages, Smt. Kirron Kher, Member Parliament, Chandigarh inaugurated the commencement of work of paver blocks on internal streets and construction of phirni road at village Khudda Alisher and Dhanas in the presence of Sh. Anup Gupta, Mayor Chandigarh and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner MCC.

While addressing the gathering, the Member Parliament said that with the laying of these works in the villages, the position of internal streets will be better which was badly in need of a new road. She said that developmental works in all the city villages have been started and will be completed by the stipulated time period.

While speaking on the occassion, the Mayor said that the works have been started at the cost of Rs 2.64 cr and 1.60 cr respectively in both the villages. He said recently the work of laying of Sewer Storm and water supply was completed at the cost of Rs 6 cr in both these villages.

The Mayor said the 13 villages were transferred to MCC in the year 2018 and Municipal Corporation has took up the work of laying sewer storm and water supply in these villages at the cost of Rs 50 cr which are near completion .The roads will be constructed and repaired at cost of Rs 17 cr in these villages.Further Rs 8cr has been kept for repair of buildings in these 13 villages.

He said that It is pertinent to mention here that corporation has also got these villges included in the prestigious 24*7 water supply project of the city so that these villges also get uninterrupted water supply round the clock for which the work is expected to start this year.

Smt. Jaswinder Kaur and Sh. Kuljeet Singh Sandhu area councilors of both the villages and prominent perons of villages were also present during the occassion. 

https://propertyliquid.com/