हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

Mayor inaugurates toilet block at sector 44 market

For Detailed

Chandigarh, March 7:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today inaugurated newly built toilet block in the market at Sector 44, Chandigarh in the presence of Sh. Jasmanpreet Singh, area councilor and other prominent persons of local area.

After the inauguration, the Mayor and area councilor visited the market area and listened to the demands and problems from the representatives of market welfare association. He asked the concerned officers to maintain proper cleanliness near the toilet block.

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, उच्च शिक्षा विभाग,  हरियाणा द्वारा महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान को पहचानने और मनाने के लिए किया गया एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला मार्च 7: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, उच्च शिक्षा विभाग,  हरियाणा द्वारा गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला  में महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान को पहचानने और मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी स्टार्टअप एक्सेलरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स और आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक द्वारा की गई थी।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र की तीन प्रमुख महिलाएँ, रितिका सिंह, कॉन्टेंट फैक्ट्री की संस्थापक, डॉ आरती कपूर सिंह और मनोकृति, ग्लिम्प्स मैगज़ीन की संपादक के साथ एक शानदार बातचीत हुई। इन प्रेरक महिलाओं ने कार्यक्रम में छात्रों और उद्यमियों के साथ अपनी यात्रा साझा की। उन्होंने महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें दूर करने के तरीकों पर अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा की।

यह कार्यक्रम स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला में आयोजित किया गया था। सत्र में गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर 1 और गवर्नमेंट महिला कॉलेज पंचकुला के छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र का उद्देश्य उन छात्रों के लिए उद्यमिता और स्टार्टअप प्लेटफॉर्म पर ज्ञान प्रदान करना था जो उद्यमिता को अपने करियर के रूप में चुन रहे हैं।

स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक के सहयोग से उद्यमिता और स्टार्टअप प्लेटफॉर्म की दुनिया में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एसएसीसी इंडिया ने स्टार्टअप पिच प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला उद्यमियों श्रेया पांडे की संस्थापक दिवा डैम, नंदिनी के संस्थापक निकी राज क्रिएशन्स और अमरजीत के संस्थापक अमृत धरा पॉटर्स को “वुमनप्रेन्योर अवार्ड 2023” से सम्मानित किया। यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी, और छात्र प्रमुख महिला उद्यमयीयों के अनुभवों से बेहद  प्रेरित थे।

ऋतिका सिंह ने कहा, “हम इस तरह के एक प्रेरक कार्यक्रम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का अवसर पाकर रोमांचित हैं।”

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए शिक्षा, आवास और रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की करी समीक्षा

-अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नया 15 प्वाइंट कार्यक्रम किया गया लागू-इकबाल सिंह लालपुरा

-अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें अधिकारी-इकबाल सिंह लालपुरा

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च-                   राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए शिक्षा, आवास और रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

     इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग यह सुनिश्चित करता है कि इस्लाम, इसाई, सिख, जैन, बुद्ध और पारसी अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को समान अवसर मिलें और उनसे किसी प्रकार का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नया 15 प्वाइंट कार्यक्रम लागू किया गया जिसमें अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा, आवास और रोजगार की व्यवस्था करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या में वृद्धि हुई है और देश में वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं ताकि उन्हें विश्वास हो कि सरकार उनके हितों के प्रति सजग है। श्री इकबाल सिंह ने कहा कि इन योजनाओं को अधिकारियों के सहयोग से ही जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है। सरकार योजनाएं बना सकती है परंतु उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करवाने में अधिकारियों की अहम भूमिका रहती है।

     उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि वे अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाली ऋण सुविधा के बारे में जागरूक करें ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सभी समुदायों के लोग बिना किसी द्वेश की भावना के मिल-जुल कर रहें।

बैठक में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के शिक्षा, रोजगार, आवास तथा अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूलों में विद्यार्थियों की मांग के अनुसार गुरूमुखी और उर्दू भाषा भी पढाई जाए और बच्चों से इन भाषाओं के विकल्प भी मांगे जाएं। इसके लिए स्कूलों में एक विशेष प्रोफाॅर्मा तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि आम तौर पर देखा गया है कि ऐसे बच्चे जो अपनी मातृ भाषा में शिक्षा ग्रहण करते हैं वे अधिक प्रतिभावान होते हैं। उन्होंने कहा कि जेलों में अलसंख्यक समुदाय के लोग जो सजा पूरी होने के बाद भी जुर्माना राशि न दिये जाने के कारण बाहर नहीं आ पा रहे उनके लिए सरकार द्वारा जुर्माने का भुगतान करने पर विचार किया जा रहा है।

बैठक में बताया गया कि जिला के सभी स्कूलों में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के साथ अन्य समुदायों के बच्चों के समान व्यवहार किया जाता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी को समान रूप से शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिला में 4 अल्पसंख्यक स्कूल हैं जिनमें सभी वर्गों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसके अलावा पंचकूला के अंबवाला में एक मदरस्सा भी है जिसमें 59 विद्यार्थी हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि केन्द्र सरकार की प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सब्सीडी का विशेष प्रावधान किया गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा नैशनल रूरल डेवलपमेंट एजंसी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं के तहत जनगणना 2011 के अनुसार एक हजार 851 अल्पसख्यक महिलाएं हैं जिनमें से 12 प्रतिशत महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने श्री इकबाल सिंह लालपुरा को आश्वासन दिया कि वे उनके द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ समुदाय के लोगों को दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

इसके उपरांत श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, मुख्यमंत्री के मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, उप सिविल सर्जन डाॅ स्नेह, लीड बैंक मैनेजर श्री बृजेश सिंह, जिला एमएसएमई केन्द्र के ओद्यौगिक विस्तार अधिकारी रोहित टिंडल, डीईईओ संध्या छिकारा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

सेक्टर-6 में मनाया गया प्रधानमंत्री भारती जनऔषधि दिवस

इस वर्ष का 5वां जनऔषधि दिवस का थीम ‘जन औषधि-सस्ती भी, अच्छी भी के साथ है हम

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च-                   सेक्टर-6 में प्रधानमंत्री भारती जनऔषधि दिवस मनाया गया, इस वर्ष 5 वाँ जनऔषधि दिवस का थीम ‘जन औषधि-सस्ती भी, अच्छी भी  के साथ हम है।


 इस मोके पर लोगों को इस योजना के तहत मिलने वाली सस्ती जेनेरिक दवाओं को मिलने के बारे मे जागरूक किया गया। यह दवाए कम से कम 50 प्रतिशत और कुछ मामलों में ब्रांडेड दवाओं के बाजार मूल्य से 80-90 प्रतिशत तक सस्ती है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश मे  इन केन्द्रों की संख्या 9000 से अधिक हो गयी है। इन केन्द्रों मे 1700 से अधिक दवाएं और 280 के करीब सर्जिकल उत्पाद मिलते है।


   इस मौके पर पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता, एएसएमओ डॉ. अरुणदीप सिंह, डीसीओ श्री परवीन चौहान, डीआईएम श्री जसविंदर सिंह, सैक्टर-6 के प्रधानमंत्री भारती जनऔषधि का स्टाफ व नाटक मंडली के सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नेशनल स्कीलस क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टूल किटस की वितरित

स्कूल के प्रागंण से टूल किट के वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर-12ए में नवनिर्मित दो कमरों और स्कूल में एक ब्लाॅक को दूसरे ब्लाॅक से जोडने के लिये बनाये गये नये पाथवे का किया उद्घाटन

बरवाला खंड के स्कूलों में ड्यूव्ल डेस्क की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने कीे करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च-  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर-12ए पंचकूला में नेशनल स्कीलस क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टूल कीटस वितरित की। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में नवनिर्मित दो कमरों और स्कूल में एक ब्लाॅक को दूसरे ब्लाॅक से जोडने के लिये बनाये गये नये पाथवे का उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने स्कूल में दो कमरो के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये की राशि दी थी।

कलाम एक्सप्रेस बस सेवा के लिये डीजल की व्यवस्था वे अपने निजी कोष से करेंगे

इस मौके पर श्री गुप्ता ने बरवाला खंड के स्कूलों में ड्यूव्ल डेस्क की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की  घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला के दूर दराज क्षेत्रों में निशक्त बच्चों के लिये शुरू की गई कलाम एक्सप्रेस बस सुविधा को दोबारा शुरू करने के लिये वे शीघ्र ही शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि बस सेवा के लिये डीजल की व्यवस्था वे अपने निजी कोष से करवायेंगे।

जिला के 37 स्कूलों में कुल 1610 टूल कीट विद्यार्थियों को वितरित की जायेंगी

श्री गुप्ता ने स्कूल के प्रागंण से टूल किट के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेशनल स्कीलस क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत जिला के 37 स्कूलों में कुल 1610 टूल कीट विद्यार्थियों को वितरित की जायेंगी। इसमें ब्यूटी एंड वेलनेस की 513 कीट, हैल्थ केयर की 388, एग्रीकल्चर की 192, अपैरल और मेडआउटस की 117 और आॅटोमोबाईल की 400 किटस शामिल है। श्री गुप्ता ने कहा कि इन किटस की सुविधा से व्यवसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों का कौशल विकास होगा और उनमें उद्यमियता की भावना पैदा होगी। इसके अलावा वे अपनी रूचि के अनुसार स्वयं का व्यवसाय भी स्थापित कर सकेंगे।

हरियाणा सरकार नई शिक्षा नीति को लक्षित समय से 5 वर्ष पूर्व 2025 तक प्रदेश में लागू करेगी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में नई शिक्षा नीति लागू की है। इस शिक्षा नीति में बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके कौशल विकास पर भी विशेष बल दिया गया है। इसके लिये स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये टूल किट और प्रशिक्षण देने के लिये स्किल्ड इन्स्ट्रक्टर का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति पर काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को देश में 2030 तक लागू करने का निर्णय लिया है परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संकल्प लिया है कि राज्य सरकार नई शिक्षा नीति को लक्षित समय से 5 वर्ष पूर्व 2025 तक हरियाणा में लागू करेगी ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाया जा सके।

बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनका कौशल विकास किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे है। बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ कौशल विकास के माध्यम से उनके हुनर को तराशा जा रहा है ताकि वे निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के साथ साथ स्वरोजगार भी स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला में स्कूलों के भवनों के निर्माण, सौंदर्यकरण, नये शौचालयों की व्यवस्था, स्कूलों की चारदीवारी सहित विभिन्न कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा खंड स्तर पर स्कूलों में बच्चों को ड्यूव्ल डेस्क भी  उपलब्ध करवाये जा रहे है।

जिला में 5 और नये संस्कृति माॅडल स्कूल खोलने का प्रयास किया जायेगा

उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूल किसी भी तरह से निजी स्कूलों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले शैक्षणिक सत्रों के दौरान काफी अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने प्राईवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में 5 संस्कृति माॅडल स्कूल है और अगामी शैक्षणिक सत्र से 5 और संस्कृति माॅडल स्कूल खोलने का प्रयास किया जायेगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।

इससे पूर्व श्री गुप्ता ने हम्बल टू बी चंडीगढीयनस ट्रस्ट द्वारा स्कूल को दान किये गये 400 लीटर क्षमता के चार  वाॅटर कूलरो को बच्चों को समर्पित किया।

जिला परियोजना समन्वयक डाॅ कुलभूषण शर्मा ने बताया कि परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा हरियाणा के तत्वावधान में नेशनल स्कीलस क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा के 9वीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को टूल कीट वितरित की जा रही है। यह टूल कीट विद्यार्थियों को अभ्यास में सहायता के साथ साथ उनमें उद्यमियता को विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला परियोजना समन्वयक डाॅ कुलभूषण शर्मा, डीईईओ संध्या छिकारा, सार्थक माॅडल स्कूल के प्रिंसीपल डाॅ पवन गुप्ता, समन्वयक अनु शर्मा, ड्राईग लेक्चरार भीम सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, मनसा देवी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, सतपाल गुप्ता, राजेंद्र नौनिवाल, डीपी सोनी, डीपी सिघल, हम्बल टू बी चंडीगढीयनस ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल और अध्यापक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

Mayor celebrates ‘Swachh Holi’ with MCC employees at their offices

MCC organizes different programmes at all its sub offices using colors made from flowers

For Detailed

Chandigarh, March 7:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh, celebrated ‘Swachh Holi’ using herbal colors made from waste flowers with all section of employees from different wings of MCC here today.

Conveying a message to every employee of brotherhood, the Mayor said that all the employees of MCC were playing their roles and responsibilities very sincerely rendering services to the citizens of city beautiful and celebrating National festivals with them not only strengthen the bonds but boost the energy at workplace.

To play Holi with different employees, the Mayor visited various departments at different timings accompanied by respective area councilors and senior officers of various wings which include Fire and Rescue Services Department at Fire Station sector- 32 during which area councilor Mrs. Anju Katyal was also present. He celebrated Holi with gardeners and office staff of Horticulture Circle at Community Centre, sector- 33 during which area councilor Mrs. Anju Katyal and other councilors were also present. After this he visited Water works, Sector 37 to play with herbal colors with the employees and engineers of Public Health Circle during which area councilor Sh. Yogesh Dhingra was also present, at the Community Centre, sector- 16 he celebrated the holi with the staff and engineers of B&R wing and he also celebrated holi with the Safaikarmacharis and staff of the Sanitation wing at MOH Office, 30 Bays Building sector- 17.

The Mayor also distributed sweets ‘Gujiya’ to the employees during the occasion and he appealed to the citizens of Chandigarh and employees of MCC to use colors made from flowers and do not use plastic products and chemical colors during this holi festival to celebrate this festival as “Swachh Holi” programme.

https://propertyliquid.com/