40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

 Evening Water Supply at low pressure on 2nd March

For Detailed

Chandigarh, March 01:- Due to urgent repair, the work of replacement of 1000mm dia Sluice valve in pipeline for supplying clear water from Water Works Sector 39 to Water Works Sector 32 & Sector 52 will also be carried out along with other mtc works. During this repair there will be low water supply during evening time in the city Chandigarh. The schedule of water supply will be as under:

02.03.2023 (Thursday)

Morning: 3.30 am to 9.00 am (Normal Water Supply)

Evening: 6:00 pm to 8.00 pm (Water Supply at Low Pressure)

Note:- There will be no evening water supply to Sector 44, 45, 48 to 56, 61, 63 & partial water supply to Water Works Sector 32, Chandigarh.

03.03.2023 (Friday)

Morning: 05.00 am to 9.00 am (Normal Water Supply)

Evening: 6:00 pm to 8.30 pm (Normal Water Supply)

The residents are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

राजकीय महाविद्यालय कालका मे  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया  आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- राजकीय महाविद्यालय कालका मे कार्यवाहक, प्राचार्य श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता एवं डा० रामचंद डीन, विज्ञान संकाल डॉ नीरु कनविनर, साईस सोसाइटी के दिशानिदेर्शन मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारत तथा विश्व के अनेक वैज्ञानिकों जैसे डॉ सी वी रमन, आनंदी बाई गोपाल जोशी, रिशी कनड, मोढ़ मेन्टन, स्टीफन हॉकिंग, मैरी क्यूरी, गोपाल जी, रोजालिड फ्रेंकलिन आदि के बारे में तथा उनके आविष्कारो के बारे में पावर प्वाइंट के माध्यम से  बताया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल प्रोटीन का संश्लेषण, हाइड्रोजन पावर ट्रेन तथा ट्राटोन एवं वाटर वॉलकेनो जैसे नवीनतम आविष्कारों के बारे मे विस्तार में बताया। डा० रामचंद डीन, विज्ञान संकाय ने कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व तथा डॉ सी. वी. रमन महान भारतीय, भौतिज्ञ द्वारा रमन प्रभाव का आविष्कार जो कि 28 फरवरी 1928 को किया गया था उनकी याद में मनाया जाता है।


डॉ रामचंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान है। इस थीम के अनुसार ही महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम मे डॉ. गुरुप्रीत सहायक प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान ने अनेक प्रसिद्ध भौतिज्ञो के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। रसायन विभाग की डॉ. इंदु ने बैलेंसी (संयोजकता) के बारे में एक आरती के द्वारा बताया।
डा० नीरू ,कनवीनर, साईस सोसाइटी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियो तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। बच्चों ने अनेक वैज्ञानिकों और उनके आविष्कारों के बारे में बताया।


 इस अवसर पर डा० वीरेन्द्र अटवाल डीन, कॉमर्स विभाग, डा0 अजीत ,सीनीयर प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, डॉ बिंदु रानी ,जीव विज्ञान, श्री मती सीमा शर्मा, डा. सरिता, डा. आशीष ,गणित विभाग, डॉ भूप सिंह, डॉ नीरू कम्बोज, डा० शबनम ,कंप्यूटर विभाग आदि भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुत्री स्वाति  बी०एससी०, फाईनल ईयर तथा सुश्री चारू बी० एस० सी०
सेकेंड ईयर ने किया जो कि इस कार्यक्रम की छात्र समन्वयक भी रही। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु नें दी है

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में टिफिन बैठक का किया गया आयोजन

-पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ फूलों की होली खेलकर बैठक को बनाया यादगाार

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा व कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा द्वारा आज पिंजौर के ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला पदाधिकारियों ने फूलों की होली खेलकर बैठक को यादगार बनाया।


श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि टिफिन बैठक का आयोजन ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में करना इस बैठक के महत्व को और बढ़ा देता है। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ सभी ने फूलों की होली खेली और साथ में भोजन भी किया। उन्होंने इस बैठक के आयोजन के लिये कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीमती लतिका शर्मा कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करने के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है।


उन्होंने कहा कि जी-20 के आयोजन से भारत का विश्व में गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया है और इस दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे है।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चैहान, उतराखंड की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा नोटियाल, चंडीगढ़ की महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता धवन, गेल की पूर्व निदेशक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिय और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की महिला पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और इस बैठक को यादगार बनाया। उन्होंने कहा कि महिलायें घर और परिवार की जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बैठक से महिलायें परिवार और सामाजिक जिम्मेदारियों में सामन्जशय बिठाकर चलने की उर्जा लेकर जायेंगी।


इस अवसर पर नगर परिषद कालका के प्रधान कृष्ण लाल लांबा, महिला पार्षदों सहित भारी संख्या में महिला पदाधिकारी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

राष्ट्रीय युवा कोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिये आवेदन आमंत्रित

स्वयंसेवकों को  5000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा- प्रदीप कुमार

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये नेहरू युवा केंद्र पंचकूला के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार युवाओं को स्वयंसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिये उनकी उर्जा एवं सामथ्र्य को सुदृढ करने में सहयोग करने के लिये युवाओं की सहभागिता चाहती है।


उन्होंने बताया कि आवेदक न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिये और उसकी आयु 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिये। नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिये आवेदन के लिये पात्र नहीं है। उन्होनंे बताया कि अधिकतम दो वर्षों के लिये कुल मिलाकर 5000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जायेगा।


उन्होंने बताया कि आवेदक को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिये कहा जा सकता है।


उन्होंने बताया कि योजना का विवरण और आॅनलाईन आवेदन प्रपत्र विभाग की वेबसाईट nyks.nic.in पर उपलब्ध करवाया गया है। पात्र आवेदक अपना आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र पंचकूला (हरियाणा) 102 गांव नाडा साहिब, सेक्टर-31 नजदीक मोरनी-टी पाॅइंट, पंचकूला में 9 मार्च तक दें सकते है।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

Mayor represents citizen centric awareness & engagement ecosystem regarding Waste to Wealth

Webinar on Union Budget 2023: Urban Development, Sanitation and Urban Planning Strategies for Implementation

For Detailed

Chandigarh, March 1:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today represented the city’s citizen centric awareness and engagement ecosystem during a webinar on implementation strategies based on various Budget announcements for FY 2023-2024.

The intent of this webinar was to seek feedback from various stakeholders on strategies to overcome challenges, improve implementation strategies, ideate on nuances to formulate frameworks on various new announcements etc.

Towards this, the webinar was organized on the subject of “Urban Planning, Development and Sanitation” led by MoHUA and MoEF&CC. The inaugural session was graced by the Hon’ble Prime Minister. Thereafter, based on the budget announcements, four thematic Breakout Sessions were namely Waste to Wealth, SafaiMitra Suraksha (Manhole to Machine hole), Urban Planning Reforms & Action and Urban Infrastructure and Development Fund.

While representing from Chandigarh during breakout session Waste to Wealth, the Mayor briefed regarding segregation at source, on-site wet waste composting, promotion of zero waste events, management of horticulture waste and floral waste, mobilization of college and school students to form human chain during Indian swachhta league, launch of ‘Har gadi bin – har gadi bag’ campaign, initiative of market welfare association to offer discount to its customers who comes with own shopping bag.

Initiatives taken by Chandigarh city were very much appreciated by the session moderator Smt. Leena Nandan, Secretary, MoEFCC, GOI.

Under the breakout session SafaiMitra Suraksha (Manhole to Machine hole), Shri. Vijay Premi, Superintending Engineer, (ESRU) and Shri. Naresh, Safaimitra (Sewer Entry Professional) also represented Chandigarh, regarding its best effort to ensure safety of its Safaimitras deployed on field.

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

Mayor visits site where fire broke out in sector 26 SCO; asks for review Fire NOC policy

For Detailed

Chandigarh, March 1:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today visited the site where the fire broke out in the basement of a shop-cum-office (SCO) in sector 26 recently. He was accompanied by Sh. Dalip Sharma, area councilor, and concerned officers of MCC.

The Mayor also met with the representatives of Market Welfare Association and appealed them to co-operate with the Municipal authorities for Fire NOC. He assured them for early review of Fire NOC policy.

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

Mayor inaugurates toilet block at sector 41

For Detailed

Chandigarh, March 1:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today inaugurated newly built toilet block in green belt, near Petrol Pump, Sector 41, Chandigarh in the presence of Sh. Hardeep Singh, area councilor and other prominent persons of local area.

After the inauguration, the Mayor and area councilor planted saplings of various ornamental plants in the green belt. He asked the engineers to maintain proper cleanliness in the park and especially near the toilet block.

https://propertyliquid.com/