40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम ने बरवाला की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन दो ढांचों व एक डी.पी.सी को गिराया

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला  की टीम ने जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप के नेतृत्व में नायब तहसीलदार बरवाला श्री अभिनव बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बरवाला की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन दो ढांचों व एक डी.पी.सी को गिराया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव बरवाला पहुँची। लोगों द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला जयदीप ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि  लोगों से अनुरोध किया गया है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। 

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

14 मार्च को की जाएगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मार्च को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  


उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना कालका में 1 अप्रैल से 30 जून तक करवाए जाएंगे निशुल्क शार्ट टर्म कोर्स

-इच्छुक उमीदवार 15 मार्च  तक करवा सकते हैं पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना कालका में 1 अप्रैल से 30 जून तक निशुल्क शार्ट टर्म कोर्स करवाए जाएंगे, जिसके लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्स करने के इच्छुक उमीदवार 15 मार्च 2023 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों को 400 घंटे (100 घंटे थ्योरी और 300 घंटे प्रैक्टिकल) का डाटा एंट्री आॅपरेटर कार्स करवाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है। इसी प्रकार पढने लिखने में सक्षम उम्मीदवारो को 330 घंटे का सहायक मैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग वेल्डर का कोर्स करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5वीं पास साथ में 3 साल का उपयुक्त अनुभव या 8वीं पास साथ मे 1 साल का अनुभव या 8वीं पास और दो साल का आईटीआई कोर्स होल्डर को सहायक इलेक्ट्रिशन का 390  घंटे का कोर्स करवाया जाएगा। इसके लिए उममीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि कोर्स का समय प्रतिदिन 4 से 6 घंटे जो कि कार्से की कुल अवधि पर निर्भर करेगा। इन सभी कोर्सों को सारकार द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोर्स समाप्त होने पर सभी उम्मीदवारों को सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसके आधार पर छात्र स्वरोजगार कर सकता है या प्राईवेट कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

* हरियाणा साहित्य अकादमी तथा हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला पत्रकार सम्मेलन का किया गया आयोजन*

स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर ने महिला पत्रकारों को महिला पत्रकार सम्मान से किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- ‘‘मेरे लिए यह गर्व की बात है कि आज मुझे प्रतिष्ठित एवं चर्चित महिला पत्रकारों से रू-ब-रू होने का अवसर प्राप्त हुआ है। अकादमी द्वारा सम्मानित होने वाली ये महिला पत्रकार चंडीगढ़ तथा पंचकूला स्थित विभिन्न समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। मीडिया एवं पत्रकारिता के जटिल व्यवसाय में आने वाली चुनौतियों के बारे में उनके विचित्र अनुभव जहां हमें अपने समाज का आईना दिखाते हैं वहीं आने वाले युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत सिद्ध होंगे।’’


उक्त विचार हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा साहित्य अकादमी तथा हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा अकादमी परिसर सेक्टर-14  में आयोजित महिला पत्रकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने महिला पत्रकार नोनिका सिंह, शायदा बानो, वंदना बत्रा, गीतांजलि गायत्री, शिमोना कंवर, मेघा कुमारी, लीली स्वर्ण, अर्चना सेठी, डाॅ. बिन्दु शर्मा, डाॅ. मीनाक्षी वशिष्ठ को महिला पत्रकार सम्मान से सम्मानित भी किया।


महिला पत्रकार सम्मेलन में द ट्रिब्यून के लाइफ स्टाइल की इंचार्ज वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती नोनिका सिंह ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि महिला पत्रकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने व्यवसाय तथा पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखना है। पत्रकारिता में लेखन की विशेष शैली का सर्वाधिक महत्व है जो आपकी एक अलग पहचान बनाती है। इसी प्रकार दैनिक ट्रिब्यून की समाचार सम्पादक डाॅ. मीनाक्षी वशिष्ठ ने कहा कि यह खुशी की बात है कि ट्रिब्यून समाचार पत्र समूह के तीनों प्रारूपों में महिलाएं शीर्ष पदों की जिम्मेवारी सम्भाल रही हैं। पत्रकारिता का सफर आसान नहीं होता, लेकिन धैर्य और समझबूझ से इसे आसान बनाया जा सकता है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पधारी प्रो. बिन्दु शर्मा ने कहा कि छात्राएं आजकल पत्रकारिता की अपेक्षा अध्यापन व्यवसाय को बेहतर मानती हैं। इसका कारण संभवतः पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियां ही कही जा सकती हैं। टाइम्स आॅफ इंडिया से वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती शिमोना कंवर ने स्वीकार किया कि कई बार हम पत्रकार एक नई स्टोरी के उत्साह में बहुत अधिक संवेदनहीन हो जाते हैं लेकिन एक महिला पत्रकार ही एक नई स्टोरी एवं संवेदना में सांमजस्य बना सकती है।


द ट्रिब्यून की ब्यूरो चीफ श्रीमती गीताजंलि गायत्री ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि किस तरह से उनकी स्टोरी से जरूरत मंद इंसानों को समाज की मदद मिलती है। इसलिए समाज में महिलाओं को अपनी आवाज हमेशा बुलंद रखनी चाहिए। दैनिक भास्कर की वरिष्ठ पत्रकार शायदा बानो ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि चुनौतियां तो जीवन के हर क्षेत्र में हैं लेकिन पत्रकारिता की चुनौतियां कई बार बहुत सुकून भी प्रदान करती हैं। परिवार और व्यवसाय में सांमजस्य बनाना यहां अधिक कठिन है। पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियों की शिकायत भी संभव नहीं है। उन्होंने अपनी एक स्टोरी स्ट्रेचर नं. 1, 2, 3 के माध्यम से बताया कि किस तरह से दो लावारिस मरीजों को पिंगलबाड़ा एन.जी.ओ. ने अपनाया और लगभग दो वर्ष के पश्चात यह मरीज ठीक होकर अपने परिवार से मिल सके। यह ऐसे अनुभव हैं जो आपको अपने व्यवसाय के प्रति समर्पित होने का सुफल प्रदान करते हैं। ऐसी स्टोरी के माध्यम से संभवतः अज्ञात सत्ता किसी न किसी रूप में आकर इंसानियत की मदद करती है।


वरिष्ठ पत्रकार श्री बलवंत तक्षक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता ऐसा व्यवसाय है जहां न तो महिला पत्रकार और न ही पुरुष पत्रकार संवेदनशील रह पाते हैं। लीड खबर का इंतजार उन्हें असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा पर ले जाता है। लेकिन आजकल साॅफ्ट खबरें भी लीड में दिखाई देती हैं। उन्होंने इस अवसर पर कभी थकती नहीं पत्नी कविता के माध्यम से महिलाओं की विशेष भूमिका को रेखांकित किया। उर्दू पत्रकार श्रीमती लीली स्वर्ण ने अपने अनुभवों के साथ-साथ जस्ट अ वूमेन कविता के माध्यम से नारी जीवन के विभिन्न पक्षों को चित्रित किया। इस अवसर पर रेड एफ. एम. से मेघा कुमारी, पंजाब केसरी से अर्चना सेठी तथा जनसत्ता से समाचार संपादक वंदना बत्रा ने भी अपने अनुभव सांझा किए।


कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक, डाॅ. चन्द्र त्रिखा ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों, पत्रकार बन्धुओं एवं लेखकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ लम्हें ऐसे होते हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। अकादमी द्वारा आयोजित आज का यह सम्मेलन भी ऐसे ही लम्हों के रूप में सहेजा जाएगा। सफल एवं प्रभावी पत्रकारिता व्यक्ति की सृजनात्मक एवं बौद्धिक प्रतिभा की स्मृद्धि पर निर्भर करती है। इसलिए साहित्य और पत्रकारिता को एक दूसरे का पूरक कहा जाता है।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

26 वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

14 मार्च तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 42 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के वन संस्थानों के लगभग 2458 प्रतिभागी लें रहे है भाग

कल 11 मार्च को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव विधिवत रूप से प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च-  हरियाणा की मेजबानी में आज ताउ देवी लाल स्टेडियम में 26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। 11 मार्च को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव विधिवत रूप से इन खेलों का शुभारंभ करेंगे।


  अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विवेक सक्सेना ने आज ताउ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 पंचकूला में प्रैसवार्ता में बताया कि 10 से 14 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 34 विभिन्न खेलों के 285 मुकाबलों में 2458 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इसमें लगभग 500 महिला प्रतिभागी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ा दल कर्नाटक का है, जिसमें 202 प्रतिभागी हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर मुकाबले ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में आयोजित किए जाएंगे जबकि कुछ मुकाबले चंडीगढ़ और अंबाला में खेले जायेंगे।  


उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता की शुरुआत 1993 में हैदराबाद में हुई थी। यह गर्व की बात है कि 26वीं वार्षिक वन खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी पुनः हरियाणा राज्य द्वारा की जा रही है। इससे पहले भी दो बार क्रमशः वर्ष 2002 में फरीदाबाद में तथा वर्ष 2013 में पंचकूला में इन प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्टेडियम के चारों ओर का वातावरण देखकर विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा खेलों के पाॅवर हाउस के रूप में उभरा है। चाहे ओलंपिक हो, एशियन गेम्ज़ अथवा काॅमन वैल्थ गेम्ज, देश के सर्वाधिक मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा ही जीते गए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस प्रतियोगिता के मैस्काॅट का नामकरण ‘‘कृष’’ के नाम से किया था। इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगिता के Logo का भी अनावरण किया था।


अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक  श्री घनश्याम शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल खेल भावना को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि विभिन्न प्रदेशों से आए अधिकारियों और कर्मचारियों को एक-दूसरे से मिलने और अपने-अपने प्रदेशों में वन संरक्षण की दिशा में की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि इसका आयोजन पद और आयु सीमा से आगे बढ़कर किया जा रहा है और इसमें वन विभाग के कनिष्ठ कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक भाग ले रहे हैं।


मुख्य वन संरक्षक श्री अनंत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी परिणाम एवं विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.aifsm.nic.in पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने आगे कहा कि खेलों से हम जीवन का अनुशासन सीखते है और मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास होता है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरूण पाण्डेय, तमिलनाडू की वन संरक्षक निवेदिता, झज्जर के जिला वन अधिकारी विपिन कुमार भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 13 मार्च को करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता -उपायुक्त

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 13 मार्च को प्रातः 11:00 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी  ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

https://propertyliquid.com/