Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

सेक्टर-6 में मनाया गया प्रधानमंत्री भारती जनऔषधि दिवस

इस वर्ष का 5वां जनऔषधि दिवस का थीम ‘जन औषधि-सस्ती भी, अच्छी भी के साथ है हम

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च-                   सेक्टर-6 में प्रधानमंत्री भारती जनऔषधि दिवस मनाया गया, इस वर्ष 5 वाँ जनऔषधि दिवस का थीम ‘जन औषधि-सस्ती भी, अच्छी भी  के साथ हम है।


 इस मोके पर लोगों को इस योजना के तहत मिलने वाली सस्ती जेनेरिक दवाओं को मिलने के बारे मे जागरूक किया गया। यह दवाए कम से कम 50 प्रतिशत और कुछ मामलों में ब्रांडेड दवाओं के बाजार मूल्य से 80-90 प्रतिशत तक सस्ती है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश मे  इन केन्द्रों की संख्या 9000 से अधिक हो गयी है। इन केन्द्रों मे 1700 से अधिक दवाएं और 280 के करीब सर्जिकल उत्पाद मिलते है।


   इस मौके पर पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता, एएसएमओ डॉ. अरुणदीप सिंह, डीसीओ श्री परवीन चौहान, डीआईएम श्री जसविंदर सिंह, सैक्टर-6 के प्रधानमंत्री भारती जनऔषधि का स्टाफ व नाटक मंडली के सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/