IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

तीनों मंदिरों में नोवें दिन आया 31 लाख 48 हजार 421 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च- चैत्र नवरात्र मेले के नोवें दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 31 लाख 48 हजार 421 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज 1 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 25 लाख 01 हज़ार 794 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 02 हजार 647 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1 लाख 43 हजार 980 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 2 और चांदी के 50 नग और काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 और चांदी के 61 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राम नवमी के अवसर पर परिवार सहित मां शारदा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का लिया आर्शीवाद

-श्री गुप्ता ने सपरिवार भंडारे का किया आयोजन और कन्याओं को स्वयं और परिवार के सदस्यों ने करवाया भोजन

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राम नवमी के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता और पौत्र पार्थ सहित रायपुररानी खण्ड के गांव छोटा त्रिलोकपुर स्थित मां शारदा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने परिवार के सदस्यों सहित भंडारे में कन्याओं को भोजन करवाया।

श्री गुप्ता ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने महामाई से प्रार्थना की कि प्रदेश के समस्त लोग भाईचारे से रहें और प्रदेश की तरक्की मे अपना योगदान दें। उन्होंने शारदा देवी मंदिर ट्रस्ट के लिए डिस्पेंसरी, मंदिर में शैड और बस स्टैंड के पास गेट के निर्माण व अन्य मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी कार्यों को जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा श्री गुप्ता को माता का चित्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के अन्य परिवार के सदस्यों ने सतीश गुप्ता, बिंदिया गुप्ता, मीनाक्षी, धानी, सारिका, इक्शिता, ध्रव, अरूण गुप्ता, पवन, धरा, रिषभ, राकेश गुप्ता ने पूजा कर महामाई का आर्शीवाद लिया और भंडारे मे सेवा की।
इस अवसर पर श्री शारदा माता मंदिर चैरीटेबल सोसायटी के प्रधान दौलत राम भामा, वाईस प्रेजिडेंट जतिंदर गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त कर मामला किया जाए दर्ज-उपायुक्त

  • उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध माईनिंग को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
  • अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट करें प्रस्तुत-महावीर कौशिक
  • 1 अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक जिला में अवैध माईनिंग में संलिप्त 188 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड़ 11 लाख 29 हजार 250 रूपए का जुर्माना वसूला तथा 37 एफआईआर किए दर्ज

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अधिकारियों को जिला में अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त करने और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए ।


श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध माईनिंग को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि एसडीएम पंचकूला व कालका और संबंधित बीडीपीओ और तहसीलदार सप्ताह में एक-एक दिन जिला माईनिंग अधिकारी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करें और अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो।


श्री महावीर कौशिक ने एसडीएम कालका को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि कालका उपमण्डल के गांव बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, करनपुर, चरनियां और नानकपुर में किसी भी प्रकार की अवैध माईनिंग न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई जमींदार स्वयं अपनी भूमि में अवैध खनन करवाता पाए जाए तो उसके खिलाफ भी जुर्माना लगाया जाए। श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि सप्ताह में एक बार जिला के स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण कर उसके कच्चे माल की खरीद की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्क्रींनिंग प्लांट के कच्चे माल की खरीद अवैध स्त्रोत से पाई जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस स्क्रींनिंग प्लांट को सील किया जाए।


जिला खनन अधिकारी ओमदत्ता शर्मा ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि 1 अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक जिला में अवैध माईनिंग में संलिप्त 188 वाहनों को जब्त किया गया है जिनसे 1 करोड़ 11 लाख 29 हजार 250 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा 37 एफआईआर भी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि कालका और पंचकूला उपमडलों में इस माह 28 मार्च तक अवैध खनन में संलिप्त 16 वाहनों को जब्त किया गया तथा लगभग 1.50 लाख रूपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा अवैध खनन के मामलों में 3 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में गांव कोट तथा श्यामटू में दो नई खनन साईट्स अलाॅट की गई है। इससे जिला मे अलाॅटिड माईनिंग स्थलों की संख्या बढ़ कर 7 हो गई है।


इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी पंचकूला किशोरी लाल, एसीपी कालका राम कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव, नायब तहसीलदार कालका जतिंदर गिल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, माईनिंग इंस्पैक्टर सांची तलवार और अतुल, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कृष्ण बेदी एक अप्रैल को आएंगे सिरसा, श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा में करेंगे शिरकत

मंत्रोंच्चारण के बीच हवन में लिया भाग, यज्ञ में डाली आहूतियां

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की भी करी समीक्षा

  • माता मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही है वृद्धि-मनोहर लाल*

For Detailed

पंचकूला , 30 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राम नवमी के अवसर पर पंचकूला में ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए और महामाई का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली व सुख समृद्धि के लिए कामना की।

श्री मनोहर लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोंच्चारण के बीच हवन में भाग लिया तथा यज्ञ में आहूतियां डाली। पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन भी किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान जागरूकता शिविर का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री रक्तदाताओं से भी मिले और बैच लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया।

इसके उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नौंवे और अंतिम नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने माता के चरणों में पूरे प्रदेश की जनता के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कामना की है कि प्रदेश की जनता पर किसी प्रकार का कष्ट न आए।

मुख्यमंत्री ने कहा की आज यहां आकर उन्हें माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किए गए अनेक विकास कार्यों की भी जानकारी मिली है। यहाँ की कार्यकारिणी और बोर्ड के सदस्य ने उन्हें बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा लगातार बढ़ रही। इस मंदिर के साथ साथ काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है ।

इस अवसर पर अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, जिला बीजेपी उपायक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, नरेन्द्र लुबाणा, हरेन्द्र मलिक, सुरश वर्मा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, अमित जिंदल, नरेन्द्र जैन, कमल स्वरूप अवस्थी, श्याम लाल बंसल, बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहूजा सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कृष्ण बेदी एक अप्रैल को आएंगे सिरसा, श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा में करेंगे शिरकत

-पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ भी करेंगे बैठक

For Detailed

सिरसा।मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी एक अप्रैल को सिरसा आएंगे। इस दौरान वे सिरसा की आर एस डी कॉलोनी से निकाली जाने वाली श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसी दिन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।कृष्ण बेदी दोपहर 12.00 बजे श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा में भाग लेंगे। इसके पश्चात 4.30 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शोभा यात्रा दोपहर आर एस डी कॉलोनी से सम्पूर्ण सिरसा शहर से होती हुई वापस जनता भवन में रात्रि 7 बजे समाप्त होगी।

https://propertyliquid.com/