City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने श्री माता मनसा देवी मंदिर और काली माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने आज चौथे नवरात्रे के अवसर पर पंचकूला के शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का आशीर्वाद लिया।

इसके उपरांत उन्होंने मंदिर में आयोजित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुतियां डाली।

इस मौके पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव श्री मति शारदा प्रजापति तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इसके उपरांत राज्यपाल ने कालका स्थित श्री काली माता मंदिर में माता के दर्शन किये व मां के चरणों में शीश नवाया।

इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक तथा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मति लतिका शर्मा तथा काली माता मंदिर कालका के सचिव श्री पृथ्वीराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 23 लाख 55 हजार 881 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- चैत्र नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 23 लाख 55 हजार 881 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज 30,300 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 19 लाख 23 हज़ार 121 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 46 हजार 715 रुपये और चंडी माता मंदिर में 86 हजार 045 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 41 नग, काली माता मंदिर कालका में सोने का एक और चांदी के 43 नग और चंडी माता मंदिर में चांदी के 13 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका में ” नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम” विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में महाविद्यालय के काउंसलिंग सेल द्वारा मनोविज्ञान विभाग के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे धाकड़ कार्यक्रम के तहत “कॉलेज के छात्रों के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम” विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया ।


व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. नवीन कुमार तथा डॉ मोंदीप धनकर रहे जो कि पी जी आई, चंडीगढ़ के ड्रग डी एडिक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकाइट्री में परामर्शदाता तथा डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
वक्ताओं ने छात्र एवं छात्राओं को यह बताकर सत्र की शुरुआत की कि लत असल में होती क्या है और इसकी शुरुआत कैसे होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लत किसी भी चीज की लग सकती है परन्तु ड्रग्स की लत सबसे आम तथा सबसे खतरनाक है क्योंकि ये अवैध ड्रग्स मस्तिष्क के रसायनों में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं जिस से मस्तिष्क इनका आदि हो जाता है तथा इनके बिना कार्य करने में असक्षम हो जाता है । छात्रों को नशीले पदार्थों की अवधारणा समझाने के पश्च्यात, उन्हें यह बताया गया कि मादक द्रव्य न सिर्फ हमारे शरीर पर बल्कि हमारे सामाजिक जीवन पर भी हानिकारक प्रभाव डालते हैं ।


डॉ नवीन तथा डॉ मनदीप ने छात्रों को बताया कि वे ड्रग्स और अल्कोहल से कैसे दूर रह सकते हैं और कैसे वे अपने आसपास के लोगों की मदद कर सकते हैं जो इस विनाशकारी लत के शिकार हो गए हैं। उन्होंने उन सरकारी एजेंसियों के संपर्क विवरण भी साझा किए जो नशा करने वालों को तत्काल सहायता प्रदान करते हैं और उन अस्पतालों के बारे में जानकारी मुहैया करवायी जो रोगियों को मुफ्त इलाज प्रदान करते हैं। अंत में उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं से आग्रह किया कि वे नशे की लत से खुद भी दूर रहें तथा अपने आस पास वालों को भी इस से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को यह सलाह भी दी कि वे उन लोगों के साथ सहानुभूति रखें जो नशे के आदि हो गए हैं और उनका मज़ाक बनाने के बजाय नशा छोड़ने में उनकी सहायता करें।


इस व्याख्यान में कॉलेज के 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।


इस व्याख्यान को सफल बनाने में काउंसलिंग सेल के सदस्य प्रोफेसर ईना आहूजा, प्रोफेसर नवनीत नैंसी, प्रोफेसर सविता तथा प्रोफेसर पूनम दहिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने भी इस व्याख्यान में अपना विशेष योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/