IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी- उपायुक्त* 

*-तीनों मंदिरों में 22 मार्च से 25 मार्च तक प्रातः 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक और 26 से 30 मार्च तक प्रातः 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे माता के दर्शन*

*-बुजुर्ग, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करने की सुविधा करवाई गई उपलब्ध*

*बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत करवाया गया है  बीमा * 

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में देश प्रदेश से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। 

उन्होंने बताया कि माता के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये श्राईंन बोर्ड द्वारा विशेष प्रबंध किये गये है। बुजुर्ग, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के लिये वीआईपी गेट से लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर कालका और चंडीमाता मंदिर में 22 मार्च से 25 मार्च तक प्रातः 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक और 26 से 30 मार्च तक प्रातः 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक माता के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिये प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए माता मनसा देवी मंदिर परिसर स्थित अस्थाई बस स्टैंड से पटियाला मंदिर तक और जटायु यात्रिका से वीआईपी गेट तक निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उनका बीमा भी  करवाया गया है जिसके तहत यदि हादसे में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को 1 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और घायल होने पर  50 हजार रूपए तक की राशि दी जाएगी। 

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने बताया कि माता  के दर्शन निशुल्क हैं और कोई भी श्रद्धालु कतार में लगकर माता के दर्शन कर सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जो एक निश्चित दिन और समय पर माता के दर्शन करने के इच्छुक हैं वे बोर्ड की वेबसाईट http://www.mansadevi.org.in  पर स्लाॅट बुक कर 500 रूपए की स्वैछिक दान राशि से दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा वे आॅफलाईन माध्यम से भी मंदिर परिसर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित डोनेशन काउंटरों के माध्यम से दर्शन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5वां पोषण पखवाड़ा  3 अप्रैल तक मनाया जाएगा

-तीन प्रमुख बिन्दओं बेहतर स्वास्थ्य के लिए अन्न/मोटा अनाज, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा पर रहेगा आधारित इस बार का पोषण पखवाड़ा

-बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये आयोजित किये जायेंगे अनेक कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5वां पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक मनाया जाएगा। पोषण पखवाड़ा तीन प्रमुख बिन्दओं पर आधारित रहेेगा।


यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर ने बताया कि तीन प्रमुख बिन्दओं में बेहतर स्वास्थ्य के लिए अन्न/मोटा अनाज, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा शामिल है।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान बच्चों एवं महिलाओं को खानपान के बारे में जागरूरक करने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाएगे। उन्होंने बताया कि जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 534 आगंनवाडी केंद्र है, जिसमें खंड बरवाला में 112, पिंजौर में 253, मोरनी में 84 और रायपुररानी में 85, आंगनवाडी केंद्र है।


उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान महिलाओं व बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिये एक मिशन मोड में कार्य करने के लिये पोषण शपथ समारोह आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा आंगनवाॅडी केंद्रों में बच्चों की लंबाई और वजन किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर/एचबी जांच शिविर लगायें जायेंगे। उन्होंने बताया कि किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे और आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोषण पर संदेश दिया जायेगा।


श्रीमती बलजीत कौर ने बताया कि मोटे अनाज की महत्वता पर स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगों को मोटे अनाज के फायदों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा मोटे अनाज पर महिला गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान हरा भरा हरियाणा के तहत संबंधित विभागों के सहयोग से पौधारोपण अभियान, आंगनवाॅडी केंद्रों में स्वच्छता अभियान, अनिमिया की रोकथाम के लिये वेबिनार, स्वस्थ बालक मेला, महिलाओं के लिये पौष्टिक थाली प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना स्वच्छता कैंप का आयोजन

For Detailed

पंचकूला मार्च 20: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल मार्गदर्शन  में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना स्वच्छता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 61 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। शिविर में स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की। शिविर के अंतर्गत छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।  स्वंयसेवकों और स्वयं सेविकाओं ने अपने आसपास के पर्यावरण को बचाने की शपथ ली और पौधारोपण कर पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाने का भी वचन दिया । प्रस्तुत शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ सरिता और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा किया जाएगा युवा संवाद-भारत @ 2047’ कार्यक्रम का आयोजन*

कार्यक्रम में विशेषज्ञ/ज्ञानी व्यक्ति पंच प्रण पर करेंगे  चर्चा

500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ  होगा प्रश्नोत्तर सत्र

जिला के इच्छुक समुदाय आधारित संगठन कर सकते हैं 30 मार्च तक आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- प्रधान मंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से , भारत आजादी का अमृत महोत्सव- स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी ; अमृत काल के युग में भारत @ 2047 की एक दृष्टि ।


इस संदर्भ में, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के जिला स्तरीय नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) के माध्यम से ‘युवा संवाद- भारत @2047’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन , पंचकूला के  उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि,  नेहरु युवा केन्द्र, पंचकुला भी युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। पंचकुला जिले के विभिन्न सीबीओ (समुदाय आधारित संगठन) के सहयोग और समर्थन से जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है, जो पंच प्रणों के अनुरूप देश के भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए जिला नेहरु युवा केंद्र के साथ हाथ मिलाएंगे।


कार्यक्रम में विशेषज्ञ/ज्ञानी व्यक्ति पंच प्रण पर चर्चा करेंगे और उसके बाद न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। उन्होंने कहा कि जो सीबीओ आवेदन करना चाहते हैं, वे गैर-राजनीतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होंने चाहिए और युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन करने के लिए पर्याप्त संगठनात्मक ताकत रखते होने चाहिए व संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रति जिले से अधिकतम 3 सीबीओ का चयन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि मानदंडों को पूरा करने वाले पंचकुला के इच्छुक सीबीओ  30 मार्च 2023  तक जिला नेहरू युवा केन्द्र, यमुनानगर से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नेहरु युवा केन्द्र, पंचकुला,102 नाडा साहिब सेक्टर 31 नजदीक मोरनी टी पॉइंट पंचकुला तथा मोबाइल नंबी 9466980646 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/