City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूरी

10 मार्च को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा खेलों का आगाज़

14 मार्च तक होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, लगभग 2500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च – हरियाणा की मेज़बानी में होने वाले 26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 10 मार्च, 2023 से पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फिक्सचर मैचों की शुरुआत होगी। 11 मार्च को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव विधिवत रूप से इन खेलों की शुरुआत करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताओं का मुख्य केन्द्र पंचकूला के सेक्टर -3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम में सभी प्रकार की दौड़ें पैदल चाल, बाधादौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, हैमर लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, ट्रिपल जंप, इनडोर गेम्स जैसे कि बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस और चेस बास्केटबॉल, किकेट, हॉकी, कबड्डी, वालीबॉल एवं रस्साकसी आयोजित होंगी।

इसके आलावा, गोल्फ क्लब, सेक्टर -3 पंचकूला में गोल्फ तथा जिमखाना क्लब, सेक्टर -6 में लॉन टेनिस ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होंगी। तीरंदाजी पंजाब विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में तथा शूटिंग प्रतियोगिता शूटिंग रेंज चण्डीगढ़ में होगी। भरोतोलन प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय सेक्टर – 1 पंचकूला में आयोजित होगी।

10 मार्च को एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, बैडमिंटन व लॉन टेनिस सहित कई खेल होंगे शुरू

प्रवक्ता ने बताया कि 10 मार्च को फिक्सचर राउंड के तहत एथलेटिक्स गेम्स, जिनमें दौड़, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, रिले रेस की विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा, भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं, शतरंज, कैरम सिंगल, कैरम डब्‍ल्स, कैरम मिक्सड डब्‍ल्स, टेबल टेनिस सिंगल, बैडमिंटन सिंगल पुरूष,, बैडमिंटन डब्‍ल्स पुरूष, लॉन टेनिस सहित कई खेल आयोजित किए जाएंगे।

285 तरह के खेल होंगे

सभी प्रतियोगिताओं में 285 तरह के खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समस्त राज्यों, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं वन अनुसंधानों के लगभग 2500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। खिलाड़ियों व सहयोगी स्टाफ के सुविधा के लिए यातायात की व्यवस्था, खानपान, आवास इत्यादि की पुरी व्यवस्था की जा चुकी है।

यह गर्व की बात है कि 26वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले भी दो बार क्रमशः वर्ष 2003 में 10वीं एवं वर्ष 2013 में 13वीं बार भी राज्य में इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा का नया विकल्प पीएम वाणी

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च- दूरसंचार विभाग, भारत सरकार के हरियाणा  कार्यालय में पीएम वाणी सुविधा के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत आईडीडीसी हारट्रोन की अम्बाला कैंट शाखा में प्रतिभागियों को पीएम वाणी सुविधा के बारे में जानकारी दी गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुये हरियाणा दूरसंचार पंचकूला कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीएम वाणी (प्राईम मनिस्टर वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इन्टरफेस) ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए एक नए विकल्प के रूप में उभर रहा है। दूरसंचार विभाग, भारत सरकार का प्रयास है कि जनता इस नयी सेवा के बारे में जागरुक हो और इसका लाभ उठाये। पीएम वाणी योजना में छोटे ग्राहकों का खास ध्यान रखा गया है। इस योजना में कम कीमत जैसे 10 रुपये, 20 रुपये  इत्यादि के कूपन भी उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि तकनिकी उद्यमी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पीएम वाणी वाई – फाई  हॉटस्पॉट लगायें और स्वरोजगार प्राप्त करें। पीएम वाणी योजना में पीडीओ धारक किसी भी टेलीकॉम कंपनी से कनेक्शन लेकर अपने क्षेत्र में वाई-फाई प्रदान करेगा और जनता अग्रिम भुगतान करके इस वाई-फाई का उपयोग कर सकती है। भारत सरकार के भारतनेट प्रोजेक्ट के द्वारा हरियाणा के लगभग सभी ग्राम पंचायत फाइबर के माध्यम से जुड़े हैं। प्राइवेट आईएसपी भी इस फाइबर का प्रयोग करके  गावों में ब्रॉडबैंड उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पीएम वाणी योजना के तहत एक पीडीओ धारक को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, तथा न ही पीडीओ धारक को पीएम वाणी योजना के द्वारा प्राप्त राजस्व में से कोई एजीआर भरने की जरुरत है। पीडीओ एग्रेटर बनने के लिए किसी भी दूरसंचार  क्षेत्रीय कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन भरने व सर्टिफिकेट मिलने तक की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, इसके लिए किसी सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि पीएम वाणी योजना के तहत हरियाणा  दूरसंचार क्षेत्र में अभी 3739 पीडीओ कार्य कर रहे है। इस योजना की पूरी जानकारी dot.gov.in/pm-wani अथवा pmwani.gov.in पर उपलब्ध है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति हरियाणा दूरसंचार के पंचकूला अथवा अम्बाला क्षेत्रीय कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सीनियर सिटीजन काउंसिल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

– देश में महिला शक्ति का बढ़ा सम्मान, हर क्षेत्र में मनवा रही है लौहा

-श्री गुप्ता ने स्वैच्छिक कोष से सीनियर सिटीजन काउंसिल को 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सीनियर सिटीजन काउंसिल द्वारा डे-केयर सेंटर-कम-ओल्ड एज होम सेक्टर-15 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों विशेषकर महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से सीनियर सिटीजन काउंसिल  पंचकूला को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने काउंसिल की स्मारिका का भी विमोचन किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वे सभी माताओं, बहनों, बेटियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते है और भगवान से प्रार्थना करते है कि वे इसी प्रकार आगे बढ़ती रहे और देश और प्रदेश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान देती रहे।


उन्होंने कहा कि प्राचीन ग्रंथों में महिलाओं को शक्ति दुर्गां सहित अनेक रूपों में जाना जाता है। महिलाओं को समाज की धूरी बताते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी परिवार की तरक्की में महिलाओं का विशेष योगदान होता है। उन्होंने कहा कि देश में महिला शक्ति का सम्मान बढ़ा है और सरकार द्वारा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किये जा रहे है। आज महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है और विभिन्न क्षेत्रों में देश ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रही है। उन्होंने कहा कि महिलायें डाॅक्टर्स, इंजीनियरस, आर्किटेक्टस जैसे व्यवसायों के साथ-साथ राजनीति में भी बेहतर कार्य कर रही है।  


सीनियर सीटीजन काउंसिल की प्रशंसा करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि काउंसिल पिछले 34 वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिये कार्य करने के साथ-साथ पंचकूला के विकास में योगदान देती आ रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, हरा भरा और सुंदर बनाने में वरिष्ठ नागरिकों की अहम भूमिका है। जिस प्रकार से अपने दैनिक दिनचर्या के अलावा वे पंचकूला में पार्कों की देखरेख करते है, वह सराहनीय है।
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिये सात सरोकार दिये है और इन्हें बेहतर ढंग से लागू करने के लिये प्रशासन के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों का योगदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सबका उद्देश्य पंचकूला को एक स्मार्ट और वाईब्रेंट पंचकूला बनाना हैं।


कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एमसीएम डीएवी काॅलेज की पूर्व प्रिंसीपल डाॅ पुनित बेदी ने कहा कि महिला दिवस 8 मार्च, केवल एक दिन ना मनाकर प्रतिदिन महिला शक्तिकरण के लिये कार्य किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि महिला और पुरूष एक दूसरे के पूरक और एक के  बिना दूसरा अधूरा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को सशक्त बनाये ताकि वे विभिन्न चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सके। इसके अलावा वे उनके सपनो को पूरा करने के लिये उनका सहयोग करें। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे नारी की बजाय एक व्यक्ति बने, एक व्यक्ति में नारी और पुरूष दोनों के गुण होते है।
इससे पूर्व नारी शक्ति मंच की वरिष्ठ महिला सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मंच संचालन एचसी गेरा ने किया।


इस मौके पर सीनियर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष एनके शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महासचिव सुरेंद्र अरोड़ा, हरियाणा सीनियर सिटीजन काउंसिल के महासचिव आरपी मल्होत्रा, पार्षद हरेंद्र मलिक और काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

किडनी प्रत्यारोपण पूर्ण रूप से सुरक्षित, किडनी दान करने वालों को घबराने की आवश्यकता नहीं-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने वल्र्ड किडनी डे के अवसर पर आयोजित पेशेंट कनैक्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-अधिक से अधिक लोगों को करें अंगदान के लिए प्रेरित ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके-विधानसभा अध्यक्ष

-डाॅक्टरों और अन्य पैरामेडिकल स्टाॅफ अस्पताल में आने वाले मरीजों से कायम करें आत्मीयता का व्यवहार-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च- हरियाणाा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि किडनी प्रत्यारोपण पूर्ण रूप से सुरक्षित है और किडनी दान करने वालों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।

श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित होटल हाॅलिडे इन में एल्केमिस्ट अस्पताल द्वारा वल्र्ड किडनी डे के अवसर पर आयोजित पेशेंट कनैक्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने एल्केमिस्ट अस्पताल में लगभग 200 किडनी ट्रांस्प्लांट होने पर डाॅक्टरों की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के डाॅक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद रागियों की किडनी ट्रांस्प्लांट संभव हो सकी। इस अवसर पर पंचकूला की सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी।

श्री गुप्ता ने कहा कि देश में किडनी मरीजों की संख्या के हिसाब से किडनी प्रत्यारोपण कम है क्योंकि किडनी डोनर नहीं मिल पाते। परिवार के सदस्यों में भी किडनी डोनेट करने को लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति शंकाएं रहती हैं। उन्होंने कहा कि किडनी प्रत्यापण पूर्ण रूप से सुरक्षित है और डाॅक्टरों द्वारा बताए गए एहतियात बरतने से शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। उनकी जानकारी में कई ऐसे मामले हैं जहां किडनी दान करने के 25-26 सालों बाद भी लोग स्वस्थ्य जीवन व्यवतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो, अन्य लोगो की बजाए परिवार के लोगों द्वारा ही मरीज को किडनी दान की जानी चाहिए।

श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में डाॅक्टरों को भगवान के बाद दूसरा स्थान दिया गया है। डाॅक्टरी सेवा का पेशा है और इसे व्यवसाय नहीं बनाना चाहिए। कई बार अस्पतालों द्वारा मरीजों से ओवरचार्जिंग की शिकायत मिलती है। उन्होंने डाॅक्टरों और अन्य पैरामेडिकल स्टाॅफ से आहवान किया कि वे अस्पताल में आने वाले मरीजों से आत्मीयता का व्यवहार कायम करें। इससे मरीजों को बीमारी से जल्दी उभरने में सहायता मिलती है।

सिविल सर्जन और ट्रांस्प्लांट अप्रूवल कमेटी की चेयरपर्सन डाॅ. मुक्ता कुमार ने कहा कि किडनी बीमारी से ग्रस्त लोगों को आशावादी रहना चाहिए क्योंकि चिकित्सा विज्ञान में किडनी का सफल प्रत्यारोपण संभव है। उन्होंने लोगों से अंगदान की शपथ लेने का आहवान किया ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रांस्प्लांट अप्रूवल कमेटी की चेयरपर्सन के नाते उनका प्रयास रहता है कि किसी भी गरीब व्यक्ति को मजबूरी में अपनी किडनी न बेचनी पड़े।

अल्केमिस्ट अस्पताल के डाॅ. परमजीत सिंह मान ने बताया कि वल्र्ड किडनी डे हर वर्ष मार्च के दूसरे गुरूवार को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को किडनी की बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि भारत में हर 10 लाख लोगों के पीछे 800 लोग किसी न किसी प्रकार की किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं जो कि एक बड़ी संख्या है। उन्होंने कहा कि किडनी की बीमारी का मुख्य कारण डायबटीज़ है। किडनी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 2.20 लाख लोगों को किडनी प्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ती है।

इस अवसर पर एचओडी प्रो. एसके शर्मा, नेफ्रोलाॅजिस्ट डाॅ. रमेश कुमार और डाॅ. चरनजीत लाल, युरोलाॅजिस्ट डाॅ. राजीव गोयल और डाॅ. नीरज गोयल, किडनी पेशेंट, अटैंडेंट और डाॅक्टर्स उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/