*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

कानूनी सेवा इकाई के लिए अभिमुखीकरण प्रशिक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

पंचकूला, 30 नवंबर:

For Detailed


नवगठित कानूनी सेवा इकाई (एलएसयू) के लिए आयोजित दो दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, श्री अजय कुमार घनघस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अजय घनघस और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला के सचिव ने बच्चों और हाशिए पर पड़े समुदायों के कल्याण के लिए अथक काम करने वाले व्यक्तियों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार, एएसआई, राज्य अपराध शाखा, सेक्टर-27, पंचकूला और सुश्री मनप्रीत कौर, “क्राई एनजीओ” से जुड़ी एक शिक्षिका ने भाग लिया। दोनों व्यक्तियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय समर्पण का प्रदर्शन किया है।

श्री राजेश कुमार, एएसआई ने पूरे भारत में 850 से अधिक लापता बच्चों को बचाया है, बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने के उनके अथक प्रयासों के लिए व्यापक प्रशंसा अर्जित की है। इसी तरह, सुश्री मनप्रीत कौर गांव खड़क मंगोली के एक झुग्गी स्कूल में 60 बेसहारा छात्रों को मुफ्त में पढ़ाकर एक उल्लेखनीय बदलाव ला रही हैं। वंचित बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित किया है। उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए, श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि श्री राजेश कुमार और सुश्री कौर दोनों को डीएलएसए पंचकूला द्वारा सम्मानित किया गया।

उन्हें उनके समर्पण और सेवा के लिए स्वीकृति के प्रतीक के रूप में फूल के बर्तन और प्रशंसा पत्र भेंट किए गए। सीजेएम श्री अजय कुमार घनघस ने जोर देकर कहा कि बच्चों के लिए नव स्थापित कानूनी सेवा इकाई उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए उपलब्ध है। दोनों व्यक्तियों को अपने प्रभावशाली कार्य को और बढ़ाने के लिए एलएसयू के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

श्री घनघस ने बताया कि कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, सभी अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) ने बाल विवाह के खिलाफ एक गंभीर शपथ ली, बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बच्चों और हाशिए पर पड़े समूहों से संबंधित कानूनी मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए आवश्यक उपकरण और ज्ञान से लैस करना था। इसने एक ऐसा समाज बनाने में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व को भी रेखांकित किया, जहाँ हर बच्चे को न्याय, शिक्षा और सुरक्षित वातावरण तक पहुँच हो।

उन्होंने कहा कि डीएलएसए पंचकूला उन पहलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना जारी रखता है जो सामाजिक कल्याण की दिशा में काम करने वाले व्यक्तियों को पहचानते हैं और उनका समर्थन करते हैं, साथ ही बाल संरक्षण और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ावा देते हैं।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

करनाल व कैथल जिले की तीन दिवसीय कार्यशाला आज हुई सम्पन्न

कार्यशाला में कला शिक्षकों ने सीखी कला की बारीकियां

For Detailed

पंचकूला, 30 नवम्बर – कला की नई तकनीको से कला अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय जिलावार कला कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला आज शनिवार को संपन्न हो गई। कार्यशाला में करनाल व कैथल जिले के लगभग 87 अध्यापक अध्यापिकाओं ने कला के विभिन्न पहलुओं को सीखा, समझा व करके भी देखा। सभी अध्यापक अध्यापको द्वारा बनाई गई कलाकृतियां की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी कला शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरस की टीम ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।

तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान कला की विभिन्न तकनीको जिसमें रंगोली, मिट्टी से बने विभिन्न आकार की कलाकृतियां, वर्ली आर्ट , लिपिन आर्ट, स्टिल लाइफ, पोस्टर मेकिंग, कैलीग्राफी आदि की पुनरावृत्ति करवाई गई।

तेजिंदर सिंह ने बताया कि कला कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिला है, वही डिप्लोमा करने वाले कला अध्यापक साथियों से भी एक दशक के लंबे अंतराल के बाद मिलने का अवसर मिला है। करनाल की नंद सिंह वाला राजकीय माध्यमिक विद्यालय की राजवीर कौर ने बताया कि यहां आने से पहले बहुत संकोच कर रही थी। समझ नहीं आ रहा था कि वह कार्यशाला में जाकर क्या करेंगी, परंतु इन तीन दिनों में उनके जीवन में बहुत तब्दीली लेकर आये है। अब वह संकोच कहीं विलुप्त सा हो गया है। कार्यशाला में बहुत ही अच्छा माहौल मिला। साथ ही साथ जब स्टिल लाइफ की पेंटिंग्स बनाई तो अपने बचपन की यादें ताजा हो आई। मानो उनका बचपन फिर से भुला रहा हो।

श्री गिरधारी लाल राजकीय संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवान कैथल के कमल जांगड़ा ने कहा कि 20 वर्ष के कार्यकाल में उन्हें पहली बार कला की राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। कल की वीडियो से तो वह काफी हद तक जागरुक है, लेकिन उन्हें समय के अनुसार बदलते हुए परिवेश में सीखने का एक नया अनुभव इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्राप्त हुआ वह अस्मर्णीय है। वही साथी कला अध्यापकों से बातचीत करके बहुत से पहलुओं की जानकारी भी प्राप्त हुई है।

मास्टर ट्रेनर भीम सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला को सफल संपन्न बनाने में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के जेबीटी अध्यापक हकीकत व वोकेशनल शिक्षक मनदीप सिंह का रहा।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप

जूनियर अंडर 14 किलोग्राम में दिल्ली की तृषा ने जीता स्वर्ण पदक

16 किलोग्राम में मानविक सिंगला हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीता

For Detailed

पंचकूला 30 नवंबर – ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर क्योरुगी और 13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ संजीव जुनेजा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अध्यक्ष चंडीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन लेखराज नायर, जॉइंट सेक्रेटरी अनिल द्विवेदी ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, मेयर नगर निगम कुलभूषण गोयल, लीगल एडवाइजर टी एफ आई नरेंद्र, प्रिंसिपल सेंट थॉमस स्कूल करनाल दलजीत कौर संधू, परमजीत सिंह मैनेजर, सरदार हरनेक सिंह, सदस्य श्री शिव चरण सिंह नाडा साहब गुरुद्वारा शामिल रहे।

यह जानकारी महासचिव जसवीर सिंह ने प्रदान करते हुए बताया कि खेल के पहले दिन के परिणाम में सब जूनियर अंडर 14 किलोग्राम लडकियों में दिल्ली की तृषा ने स्वर्ण पदक, हरियाणा से गोल्डी ने रजत पदक और स्निग्धा भालेराव ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार अंडर 16 किलोग्राम में हरियाणा से मानविक सिंगला ने स्वर्ण पदक जीता।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*Commissioner terminates services of Supervisor & Sanitation Inspector for not performing proper duty*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:-* Taking strict note of not performing their duty properly, the MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS on Friday ordered termination of two MC employees during surprise checking of sanitation at Faida village, here today.

The terminated two employees were namely Sh. Jatinder Singh, Supervisor (through outsource agency M/s Sai Communication) and Sh. Gurpreet Singh, Sanitary Inspector (through outsource agency M/s R.R. Enterprises).

During the surprise checking made by the Commissioner accompanied by other senior officers of MCC today, it was found that their operation area was very dirty and unhygienic condition and found that they were not performing their duty properly.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*National Safaikarmacharis Commission Chairman reviews pressing concerns of various unions in Chandigarh*

*Review meeting held with various safaikarmacharis unions in MC Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, November 30:-* A high-level review meeting was convened today under the chairmanship of Sh. M. Venkatesan, Chairman of the National Commission of Safai Karamcharis, to address the pressing concerns of various Safaikaramcharis unions in Chandigarh.

The meeting was attended by Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Joint Commissioner, Chief Engineer and other key officials, demonstrating the Municipal Corporation’s commitment to resolving the issues faced by the sanitation workforce.

During the meeting, Chairman Sh. M. Venkatesan engaged in a constructive dialogue with representatives from the unions, attentively listening to their grievances regarding working conditions, equipment, and overall welfare. The meeting proved highly productive, with most issues being resolved on the spot, and a clear roadmap was laid out for addressing the remaining concerns. The Chairman’s direct interaction with the union representatives helped to build trust and confidence among the Safaikaramcharie community.

The meeting concluded with a renewed commitment from both the Municipal Corporation and contractors to improve working conditions, provide better equipment, and ensure that all complaints receive due attention moving forward. Chairman M. Venkatesan reiterated the importance of supporting Safaikaramcharies, who play a vital role in maintaining the city’s sanitation and hygiene.

The Municipal Corporation will continue to monitor the situation closely and ensure that any remaining issues are swiftly resolved. The Chairman also emphasized the need for regular review meetings to ensure that the concerns of the Safaikaramcharie community are addressed in a timely and effective manner.

https://propertyliquid.com