*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2024

For Detailed News-

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

https://propertyliquid.com

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

बाल आश्रम मे रह रहे बच्चों के साथ मनाई दिवाली

सरकार शिक्षा के साथ-साथ सभी का उठाएगी खर्च

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर – संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया पूनम रमन महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा ने पंचकुला के सभी बाल देखरेख संस्थान बाल निकेतन, आशियाना, बाल सदन व शीशु गृह में रह रहे बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिला व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक ने बच्चों के साथ लक्ष्मी पूजा व दिवाली मनाने का महत्व को साँझा किया और बच्चो की सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने बच्चों को मिठाई,बादाम व अन्य खाद्य पदार्थ उपहार भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशको ने आश्रम के बच्चों से बातचीत की और कहा कि प्रदेश सरकार उनकी शिक्षा के साथ-साथ सभी का खर्च भी उठाएगी।

उन्होंने बताया कि बच्चों को शैक्षिक कोचिंग के लिए काफ़ी संस्थान है जो फ्री मैं कोचिंग देते है उसके लिये बच्चों को एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद, सभी अधिकारियो ने बाल देख रेख संस्थान का दौरा किया और वहां बच्चो द्वारा की गई अधभूत सजावट को देखकर हैरान रह गये ।

उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उपहार वितरित किए। इस अवसर पर जिला बाल के सभी सदस्य मौजूद रहे| 

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

लोहपुरुष आधुनिक भारत के निर्माता – कार्तिकेय

सरदार पटेल राष्ट्रप्रेम, साहस और अदम्य नेतृत्व का प्रतीक

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर  यूनिटी’ आयोजित

For Detailed

पंचकूला 31 अक्तूबर – राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कहा कि सरदार पटेल को राष्ट्रप्रेम, साहस और अदम्य नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है। लोहपुरुष आधुनिक भारत के निर्माता थे जिन्होंने 562 छोटी बड़ी रियासतों को एक करने का कार्य किया।

सांसद ने कहा कि देश की एकता के पुरोधा, महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

सांसद सेक्टर 3 ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया। उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।

उन्होंने कहा कि हम उस महापुरुष को नमन कर रहे हैं, जिसने आधुनिक भारत के निर्माण में एक अमूल्य योगदान दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की सराहनीय पहल की है। यह भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ता का उत्सव भी है। रन फॉर  यूनिटी’ के आयोजन से युवा पीढ़ी उनकी शिक्षाओं से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अहम अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने उस समय भारत की एकता के बीज बोए, जब देश स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा था, लेकिन आंतरिक रूप से बंटा हुआ था। उनका जीवन संघर्षों और सिद्धांतों का उदाहरण है, जिनमें उन्होंने भारतीय समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया।

श्री कार्तिकेय ने कहा कि स्वतंत्र भारत को अखण्ड बनाने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी थी। इसके चलते ही उन्हें ‘‘लौह पुरुष’’ की उपाधि दी गई। सरदार पटेल ने सभी रियासतों के राजाओं को यह समझाने में सफलता पाई कि एकता ही भारत की शक्ति है। अगर वे यह कार्य न करते, तो आज का भारत एक बिखरी हुई रियासतों का समूह होता।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व में अद्भुत संगठन क्षमता और जनसेवा का भाव था। आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनकी इस भावना को अपने जीवन में उतारेंगे और जनता की सेवा में अपना योगदान देंगे।

सांसद ने कहा कि सरदार पटेल के जन्म दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके आदर्शों का पालन करेंगे। उनके विचारों और उनके द्वारा स्थापित एकता के सिद्धांत को अपनाएंगे।

समारोह में सत्यनिष्ठा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ली जा रही है जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प कर रहे है।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, ओमप्रकाश देवी नगर, बनतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, रंजीता मेहता श्यामलाल बंसल, वीरेंद्र गर्ग, तरुण भंडारी, संजय आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, नगराधीश विश्वजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, चिराग मेहरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*MC Chandigarh promotes 42 Safaikarmcharis as Sanitary Jamadars*

*Commissioner extends Diwali wishes to all employees of MC and citizens of city beautiful*

For Detailed

*Chandigarh, October 30:-* Extending Diwali gift to 42 Safai karmacharis, the Municipal Corporation Chandigarh promoted them as Sanitary Jamadar in the existing pay level-1 as per 7th CPC as per notification dated 29.03.2023.

Issuing the promotional orders, Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh said that the promotions were due and as per the recommendation of the departmental promotion committee, these 42 Safaikarmcharis have been promoted. He extended Diwali wishes to all the Safaikarmcharis, the city’s unsung heroes-the ones who tirelessly keep the streets clean and hygienic.

The Commissioner also distributed Jaggery, Oil and Soap to the Safaikarmacharis. He also extended Diwali wishes to all the citizens of city beautiful with an appeal to celebrate this year Green Diwali to keep the environment clean and avoid fire crackers as much as possible.

The promotees were among Smt. Laxmi, Biram Pal, Bishan, Babu, Roshan Lal, Prithvi, Prem Singh, Jagbir, Joginder, Rajkumar , Ranbir, Partap, Kabul, Ramesh, Jai Bhawan, Rishi Pal, Rajbir, Meher Chand, Ramesh, Pappu, Rakesh, Jangi, Pardeep, Neena, Raghbir, Mangat, Raj pal, Karam Singh, Yudhbir, Chander pal, Lal chand, Ram Parkash, Raj Kumar, Ram Kumar, Madan kumar, Sunil, Narinder, Rajbir, Dhanpat, Kuldeep, Leela and Siri Pal.

The Commissioner also distributed Sweets to the inmates of Kusht Ashram, Sector 31 and Old age home at sector 15 and extended those warm wishes of Diwali. Making this Diwali more inclusive, all the sweets have been made in the Jails of Chandigarh. The Safaimitras expressed their joy of celebrating Diwali with Commissioner by quoting that their presence and support truly made this festival shine even brighter this year.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भगवान धनवंतरी की पूजा*

*वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार*

For Detailed

पंचकूला 30 अक्तूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, में 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद के प्राचीन विज्ञान और स्वास्थ्य में उसके योगदान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान ध्वन्वंतरि पूजा और हवन से हुआ, जिसे विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री चंद्र मोहन ने संपन्न कराया। इस पवित्र अनुष्ठान में सभी की समृद्धि और चिकित्सकों के लिए स्वस्थ ऊर्जा की कामना की गई।

संस्थान के संकाय और स्टाफ ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का वर्चुअल साक्षात्कार लिया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13,000 करोड़ रूपए के स्वास्थ्य पहलों का उद्घाटन किया।

एनआईए पंचकूला में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत अध्यक्ष, आरोग्यभारती पवन गुप्ता हरियाणा और मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राकृतिक उत्पाद विभाग, नाइपर, मोहाली प्रो. संजय जाचक उपस्थित रहेे। संस्थान से डीन प्रो. गुलाब चंद पम्नानी, डीन-इन-चार्ज प्रो. सतीश गंधर्व और डॉ. गौरव कुमार गर्ग डीएमएस ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर, दीप प्रज्वलन और ध्वन्वंतरि वंदना से हुआ। इसके बाद, सहायक प्रोफेसर डॉ. पूजा हसन ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। प्रो. सतीश गंधर्व ने अपने मुख्य वक्तव्य में आयुर्वेद के समग्र स्वास्थ्य सिद्धांतों पर विचार साझा किए, जबकि प्रो. गुलाब चंद पम्नानी ने व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री शत्रुजीत कपूर ने सकारात्मक कार्यों में संलग्न रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया। इसके बाद संस्थान की गतिविधियों पर एक वीडियो प्रस्तुत किया गया। डॉ. गौरव कुमार गर्ग ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की, जिन्हें श्री पवन गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इसके अतिरिक्त, प्रो. संजय जाचक ने “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” पर एक विशेष संगोष्ठी प्रस्तुत की, जिसमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के वैज्ञानिक प्रमाण और आधुनिक स्वास्थ्य चुनौतियों में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम का समापन प्रो. प्रहलाद रघु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस समारोह ने आयुर्वेद के प्रति गर्व और प्रतिबद्धता की भावना को और भी मजबूत किया।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*जिला के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं – यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने सभी जिला के नागरिकों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली लोगों के जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्वि लेकर आए। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पंचकूला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रकाश उत्सव लोगोें के जीवन में नई रोशनी उमंग लाए और उनका जीवन दीपों की तरह सदैव जगमग रहे। जिला के हर नागरिक नई उंचाईयों एवं बुलन्दियों को छूंए उनके परिवार में अमन, चैन के साथ आर्थिक खुशहाली आए। 

उपायुक्त ने लोगों को विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजा की भी मुकाबरकवाद एवं बधाई दी।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*लोहपुरूष की जयंती पर रन फाॅर यूनिटी का आयोजन – यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित इस रन फाॅर यूनिटी में लोगों को सांसद राज्य सभा कार्तिकेय शर्मा द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी और रन फोर यूनिटी को झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।  

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि रन फाॅर यूनिटी में कई विभागों के 2000 से अधिक विद्यार्थी, कर्मचारी भाग लेंगे। ताऊ देवालाल खेल स्टेडियम में प्रातः 7 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिक राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे। 

उन्होंने बताया कि नागरिक यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लेंगे जिससे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका। हर नागरिक अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से सकंल्प करेंगे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*एमसी पंचकूला में आई 6 शिकायतों में से चार का मौके पर हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा छह समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही चार समस्याओं का समाधान किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में 5 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित चार शिकायों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। शिविर में सेक्टर-9 निवासी सोमनाथ ने गार्बेज चार्ज को वापस करने की शिकायत दी है। सेक्टर सात निवासी अशीष ने एनडीसी जारी करने की शिकायत दी है। सेक्टर-4 निवासी अनिल कुमार ने शिकायत में नई प्रॉपर्टी आईडी बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सुनीता रानी और सेक्टर-25 निवासी हरिओम भारद्वाज ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में नाम, एरिया और मोबाइल नंबर को ठीक करने की गुहार लगाई हैं। उन्होंने बताया कि कालका नगर परिषद में आई एक शिकायत के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारी को भेजा गया है। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*गत दिवस मंडियों में 3820 मीट्रिक टन धान की खरीद और 3517 मीट्रिक टन का हुआ उठान*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 29 अक्तूबर मंगलवार को 3820 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 3820 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 3517 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस पंचकूला अनाज मंडी में 780 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 820 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 2220 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 780 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 2220 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने बरवाला अनाज मंडी से 820 मीट्रिक टन धान का उठान किया। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 81125 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंकचूला अनाज मंडी में 9180 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 43125 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 28820 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 59221 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है। 

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 8680 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 27050 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 28820 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 16075 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। 

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 14589 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

दीवाली पर रात्रि आठ से दस बजे तक चलाएं ग्रीन पटाखे-डा. यश गर्ग

जिला में ग्रीन पटाखों को छोडक़र बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री व पटाखे बजाने पर रहेगी रोक

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – जिलाधीश डा. यश गर्ग ने आगामी 31 जनवरी तक वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जिला में बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री व पटाखे बजाने पर रोक लगा दी है। केवल दिवाली, गुरु पर्व और क्रिसमस के दिन सीमित समय में ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकते हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशो में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार अधिक मात्रा में पटाखे चलाने से वातावरण दूषित हो सकता है, जिससे श्वास व अन्य रोगियों को भारी तकलीफ होती है। सरकार के दिशा-निर्देश व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुझाव पर अमल करते हुए वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए पटाखों की बिक्री व उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया जाता है। जो कि आगामी 31 जनवरी, 2025 तक लागू रहेगा। 

इस दौरान दीवाली और गुरु पर्व के दिन रात को केवल आठ से दस बजे तक ही ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं। इसी प्रकार क्रिसमस से एक दिन पहले रात को 11.55 से 12.30 बजे तक ये ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं।

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, विस्फोटक अधिनियम के तहत जारी किए आदेश में जिलाधीश ने कहा है कि जोर की आवाज करने वाले पटाखे तथा पटाखों की लड़ियां आदि के उत्पादन तथा बेचने पर रोक रहेगी। पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण इंडेक्स 2.5 से दस पॉइंट तक बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी वायु इंडेक्स पर निगरानी बनाए रखेंगे। पुलिस, स्थानीय शहरी निकाय, अग्निशमन व पंचायत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजारों में अन्य पटाखों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए।

https://propertyliquid.com