नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

Awareness Camp for the Welfare of Transgender Persons organized in the Centre for Human Rights and Duties, PU

Chandigarh October 1, 2024

For Detailed

Permanent Anti-Discrimination Cell for Transgender Students, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Social Welfare and Child Development, Chandigarh Administration today organised “Awareness Camp for the Welfare of Transgender Persons”.

Professor Namita Gupta, Chairperson Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh and Coordinator, Permanent Anti-Discrimination Cell shared with the audience that PU has established a Permanent Anti-Discrimination Cell for Transgender Students at the Centre for Human Rights and Duties, Panjab University to deal with the issues and challenges faced by transgender students in the campus.

Awareness Camp for the Welfare of Transgender Persons organized in the Centre for Human Rights and Duties, PU
Awareness Camp for the Welfare of Transgender Persons organized in the Centre for Human Rights and Duties, PU

Mr. Amit, Counsellor, Department of Social Welfare and Child Development, discussed about the rights of Transgenders. He elaborately explained the definition of transgender and various schemes that have been initiated for their welfare. He explained that how the transgenders have been victimised for long and were excluded from the mainstream. He stated that the Transgender Persons (Protection of Rights) Act, 2019 protects the community from discrimination, and recognize their identity. He also shared that under AAUSHMAN Scheme all the medical expenditure has been covered that include their sex change treatment, hormonal operation and counselling.

Yashika, former transgender student at Centre for Human Rights and Duties shared her life experiences and how difficult it is for a transgender to cope up with various challenges.

The programme was attended by faculty members, research scholars and students from various departments of Panjab University. The members of the cell Dr Upneet Kaur Mangat and Dr Rajesh Chander were also present in the awareness camp.

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा आम चुनाव को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर  – विधानसभा आम चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा आगामी पांच अक्टूबर को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर भी प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है और अंतिम चरण में काम हो रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है।

पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी
पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

डा. यश गर्ग ने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा चुनावी खर्च पर कड़ी नजर है, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही पंचकूला जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू  है।  उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर  2024 को मतगणना होगी। उन्होंने जिला के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 व 5 अक्तूबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों में 4 अक्तूबर व 5 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 व 5 अक्तूबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश - उपायुक्त
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 व 5 अक्तूबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश – उपायुक्त

डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2024 के मतदान का समय 5 अक्तूबर तय किया हुआ है। चुनाव के कार्य को संपन्न करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनावी डयूटी पर नियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान में जिन कर्मचारियों की डयूटी लगी है उन्हें 4 अक्तूबर को विधानसभा के तय स्थान पर पहुंचना है। जहां से उन्हें बूथों पर जाने के लिए डयूटी दी जाएगी। चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में 4 अक्तूबर और 5 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया जाता है।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करवाएंगे मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2-2 बूथ को बनाया सखी व मॉडल मतदान केंद्र और 1 को दिव्यांग मतदान केंद्र

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। जिला में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 225 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और दो-दो माॅडल मतदान केंद्र भी स्थापित किये जा रहे हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम बनाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-50 व 51 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व 02-पंचकूला में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-114 व 115 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए पंचकूला को बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए महिला अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करवाएंगे मतदान - जिला निर्वाचन अधिकारी
सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करवाएंगे मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

श्री यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-133 व 134 अमरावती हाई स्कूल अमरावती तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-69 व 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया जाएगा।

उपायुक्त ने जिलावासियों को 5 अक्तूबर के दिन पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान में बढ़चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

MC Chandigarh Promotes Eco-Friendly Practices with Cloth Bag Langar Sewa in Chandigarh

Mayor Distributes Cloth Bags at Sector 26 Mandi; 5,000 Cloth Bags Distributed Citywide to Foster Sustainability During Swachhata Hi Seva

For Detailed

Chandigarh, October 1:- Reaffirming its commitment to promoting a clean environment and enhancing sanitation standards in the city, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) organized a citywide Swachh Cloth Bag Langar Sewa as part of the Swachhata Hi Seva campaign. City Mayor Sh. Kuldeep Kumar, along with Area Councillor Sh. Dalip Sharma, and in the presence of Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and MOH Dr. Inderdeep Kaur, distributed eco-friendly cloth bags crafted by Women Self-Help Groups at Sabzi Mandi, Sector 26.

This initiative involved the distribution of 5,000 cloth bags made from donated fabrics collected from communities, including Resident Welfare Associations (RWAs), Market Welfare Associations (MWAs), schools, and offices at the permanent RRR center. The bags were distributed citywide by the Women SHGs, along with SBM Brand Ambassadors Sh. Praveen Duggal, area councillors, and MCC officials, to promote sustainable shopping practices and reduce reliance on single-use plastics.

The initiative also engaged Self-Help Groups (SHGs) in the mass stitching of these bags, demonstrating the powerful synergy between SBM 2.0 and DAY-NULM.

MC Chandigarh Promotes Eco-Friendly Practices with Cloth Bag Langar Sewa in Chandigarh
MC Chandigarh Promotes Eco-Friendly Practices with Cloth Bag Langar Sewa in Chandigarh

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar stated, The distribution of these cloth bags reflects our commitment to a cleaner Chandigarh. Each bag represents a step toward reducing waste and promoting eco-friendly habits among the residents.

MC Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS emphasized that this initiative is not just about distributing bags; it represents our collective effort to foster sustainability within our community. By supporting local SHGs, we empower the community while addressing environmental challenges.

A series of cleanliness drives have also been conducted, joined by area councillors and Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi, showcasing the collaborative efforts of the community in maintaining a clean and green city.

Notably, a Swachh Bharat Diwas will be celebrated  on October 2 at Mahila Bhawan, alongside with a series of other events & activities marking the 10th anniversary of the Swachh Bharat Mission, concluding the Swachhata Hi Seva campaign and paying tribute to the Father of the Nation on his 155th Gandhi Jayanti. The celebration will be graced by the Governor of Punjab and Administrator Chandigarh, Sh. Gulab Singh Kataria and other senior officials from Chandigarh Administration and MCC, alongside Safaimitras, Self-Help Groups, citizens, and other stakeholders.

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

IGNOU extends Fresh Admission up to 15th October, 2024

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programmes (except Certificate and Semester Based Programmes) for the session July, 2024 session till 15th October, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programs of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

IGNOU extends Fresh Admission up to 15th October, 2024
IGNOU extends Fresh Admission up to 15th October, 2024

SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page https://www.facebook.com/RCCHD . In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support.  

https://propertyliquid.com