उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

PU Swachh Bharat Abhiyaan: Cleanliness and Awareness drive at Sports Hostel, Panjab University

Chandigarh October 14, 2024

For Detailed

Swachh Bharat Abhiyaan, Panjab University (PU), in collaboration with the PU Department of Sports organized a cleanliness drive at the Sports Hostel, Panjab University. 

The students and volunteers cleaned the hostel corridors and lawns with great enthusiasm. They also motivated the visitors to dispose of waste properly in designated bins and maintain cleanliness in their surroundings.

Sh. Birbal Wadhera, Warden of the Sports Hostel, led the initiative and encouraged the students and volunteers to join the event and contribute towards waste management, sanitation monitoring, and public awareness.

Dr. Anuj Kumar, Coordinator of the Swachh Bharat Abhiyaan, encouraged everyone to instil cleanliness values, actively participate, and contribute to a cleaner campus. 

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही पंचकूला में 15 अक्तूबर को की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 14 अक्तूबर-       उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 15 अक्तूबर को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।                    
                इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एक प्रवक्कता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

धान फसल अवशेषो का प्रबंधन करने वाले किसानो को मिलेगें एक हजार रू0 प्रति एकड

स्कीम के लाभ के लिए 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 अक्तूबर उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने  बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला द्वारा पिछले वर्षो के भांति स्टेट प्लान फसल अवशेष प्रबंधन (SB-82) के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के दौरान फसल धान  अवशेषो को खेत में मिलाने या बेलर द्वारा गांठ बनाने वाले किसानो को प्रति एकड 1000/- रू0 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। श्री गर्ग ने कहा कि फसल धान अवशेषों को जलाने से पर्यावरण दूषित होता है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, गोपीराम सांगवान द्वारा स्कीम की जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों इस स्कीम हेतू विभागीय वैबसाईट agriharyana.gov.in पर 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों का मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त किसानों को बेलर द्वारा गांठ बनाने का प्रमाणपत्र भी देना होगा। किसान धान के खेत में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, हैरो, रोटावेटर, रिवर्सिबल एम0 बी0 प्लो एवं जीरो टिल सीड ड्रिल की मदद से फसल अवशेषो को मिट्टी में मिलाकर अथवा बेलर द्वारा गांठे बनवाकर इस स्कीम का लाभ ले सकते है। किसानों फसल अवशेष प्रबंधन करते समय जी0पी0एस0 लोकेशन की फोटो भी लेनी होगी। प्रोत्सहान राशि के सत्यापन हेतूू ग्राम स्तरीय कमेटी के सत्यापन उपरान्त किसानों के खातो प्रोत्सहान राशि डी0बी0टी के माध्यम से दी जाएगी।


उन्होने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय से संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

*Mayor and councillors visits STPs at Dhanas & 3 BRD to assess existing units proposed for revamp*

For Detailed

*Chandigarh, October 14:-* A committee of Councillors, Municipal Corporation led by city Mayor Sh. Kuldeep Kumar today visited two sewerage treatment plants (STPs) located at EWS colony Dhanas and 3BRD. The committee of councilors reviewed and took stock of the functioning of the existing units proposed for revamping.

The Mayor was accompanied by the committee of councilors including Sh. Saurabh Joshi, Sh. Dalip Sharma, Sh. Sachin Galav, Smt. Prem Lata, Smt. Taruna Mehta, Smt. Mohinder Kaur, councilors and Sh. Harjeet Singh, SE, Public Health alongwith Sh. Rajinder Singh, Executive Engineer and concerned SDEs of Public Health wing, MCC.

The committee was formed by the Mayor following financial approval of Rs. 16.40 crores for development of these two STPs and the agenda to this effect was placed before the 338th General House meeting held on 27th August, 2024, where the councilors had decided to visit the site of these STPs to assess actual situation and condition of the existing units proposed for development.

The committee was apprised by the concerned executive engineer that these STPs were commissioned in the year 2013 and later on in the financial year 2017-18, additional works were carried out to improve the quality of treated effluent of STPs by carrying out construction of equalization tank and disc filters. No other civil, electrical and mechanical work of existing STPs was carried out and STPs have been handed over to the Municipal Corporation by Chandigarh Smart City Ltd. in the year 2023.

The engineers apprised that since the original works of electrical and mechanical machinery carried out in the year 2012-13 require upgradation and in this regard the agenda was placed before the General House for approval.

The committee of councilors took stock of the functioning and machinery including electrical and mechanical and decided to prepare assessment report at the earliest for its final decision.

https://propertyliquid.com