नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

Chandigarh leads community-driven Mega Cleanliness Drive at Apni Mandi, Sector-34

Approximately 500 volunteers participate, collecting 2900 kg of waste

For Detailed

Chandigarh, September 30:- Reaffirming its commitment to promoting a clean environment and improving sanitation standards in the city, the Municipal Corporation Chandigarh organized a community-led mega cleanliness drive at Apni Mandi, Sector-34, as part of the Swachhata Hi Seva campaign. This initiative coincided with the celebration of the 155th Gandhi Jayanti, during which mass cleanliness drives were conducted at 155 locations between September 17 and September 30.

Today, approximately 500 volunteers participated in the cleanliness drive at Apni Mandi, including Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi, MOH Dr. Inderdeep Kaur, Area Councillor Smt. Prem Lata, Brand Ambassador Sh. Praveen Duggal, MCC officials, citizens, and Swachhata Champions. Together, they paid a heartfelt tribute to the Father of the Nation, Mahatma Gandhi, through this mass cleanliness initiative.

Approximately 2900 kg of waste was collected, including dry waste, wet waste, C&D (construction and demolition) waste, and coconut waste, all of which was sent to dedicated processing plants.

The extensive cleanliness drive, carried out across 155 locations between September 17 and September 30, was marked by passion and enthusiasm. It brought together a wide range of organizations, departments, schools, NGOs, and citizens from all walks of life. Participants included children, women, senior citizens, college students, celebrities, and prominent personalities. The cleaning efforts covered various areas within each ward, including parks maintained by Resident Welfare Associations (RWAs), market areas and their back lanes cleaned by Market Welfare Associations (MWAs), public toilets, schools, forest areas, mandis, transport hubs, gaushalas, sarovars, and residential neighborhoods.

Chandigarh leads community-driven Mega Cleanliness Drive at Apni Mandi, Sector-34
Chandigarh leads community-driven Mega Cleanliness Drive at Apni Mandi, Sector-34

This inclusive effort highlights the collective spirit of Chandigarh’s citizens and their dedication to maintaining a clean and sustainable environment.

A plantation drive was also held in collaboration with NHPC Limited , regional office & CPCC , resulting in the planting of approximately 250 saplings.

Additionally, 15 Cleanliness Target Units (CTUs) were identified, and regular cleanliness drives were conducted by the community, NGOs, government organizations (BMBB & NHPC), and the MCC team of Safaimitras.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar also commended the overwhelming participation in the drive, remarking that the success of this cleanliness initiative showcases the collective efforts of our community. It is heartening to see citizens of all ages come forward to make Chandigarh a cleaner and healthier place. With continued commitment, I am confident that we can set an example for cities across the nation, he mentioned.

MC Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, praised the efforts of the citizens and organizations involved, stating, “Under the Swachhata Hi Seva campaign, Chandigarh witnessed a remarkable display of civic pride and responsibility. The MCC is grateful to everyone who contributed to making this initiative a grand success. Let us continue to strive for a cleaner, greener, and more sustainable Chandigarh.”

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

*सक्षम एप दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को वोट देने के लिए पंजीकरण करने, मतदान केंद्र की जानकारी लेने और अपना वोट डालने में करेगा मदद*

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन एप्स में सुविधा कैंडिडेट ऐप, सी-विजिल, नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप, सक्षम एप और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन - डॉ. यश गर्ग*
चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

डॉ. गर्ग ने कहा कि सुविधा कैंडिडेट एप चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए ईसीआई द्वारा तैयार की गई एक मोबाइल एप्लिकेशन है। सुविधा कैंडिडेट एप का उपयोग करने के लिए उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है, जबकि नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप नागरिकों को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देने में मदद करता है।

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन - डॉ. यश गर्ग*
चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सक्षम एप दिव्यांग व्यक्तियों को वोट करने के लिए पंजीकरण करने, अपने मतदान केंद्र की जानकारी लेने और अपना वोट डालने में मदद करता है। इस एप में दृष्टिबाधित लोगों के लिए वॉयस असिस्टेंस, श्रवण बाधित लोगों के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए भी सक्षम एप का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता हेल्पलाइन एप को नए मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता सूची में जनसांख्यिकीय विवरण में सुधार, मतदाता सूची में नाम ढूंढने और अन्य चुनाव संबंधी सेवाओं के लिए तैयार किया गया है।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*

*वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाला जा सकता है वोट*

*कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में होगा दर्ज*

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो।

उन्होंने कहा कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची जारी की गई है जिसे दिखाकर अपना वोट डाल सकते है। लेकिन कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*
*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*

उन्होंने बताया कि मतदाता जिन 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके वोट डाल सकते उसमे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीईओ हरियाणा के वेबसाइट https://ceoharyana.gov.in पर भी कोई व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में नाम चेक कर सकता है। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट चेक कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

*फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव और पोषक तत्व हो जाते हैं नष्ट-कृषि वैज्ञानिक*

*ग्राम टिपरा में फसल अवशेष प्रबंधन पर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का किया गया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- कृषि विज्ञान केंद्र, पंचकूला द्वारा पिंजौर ब्लॉक के गांव टिपरा में फसल अवशेष प्रबंधन पर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. श्रीदेवी तलपारगड़ा के मार्गदर्शन में हुआ। इस प्रशिक्षण में 25 किसानों ने भाग लिया, जिन्होंने फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान और प्रबंधन के प्रभावी तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।  

 प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रमुख वक्ता कृषि अर्थशास्त्री डॉ. गुरनाम सिंह ने किसानों को बताया कि फसल अवशेष जलाना एक प्रचलित परंपरा बन गई है, लेकिन इसका दीर्घकालिक आर्थिक नुकसान किसानों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जलाने से न केवल फसल अवशेष बर्बाद होते हैं, बल्कि खेत की मिट्टी की उर्वरता भी कम होती है, जिससे भविष्य की फसल उत्पादकता प्रभावित होती है। इस प्रक्रिया से मिट्टी में मौजूद जैविक पदार्थ भी जलकर समाप्त हो जाते हैं, जिससे किसानों की लागत बढ़ती है और मुनाफा कम होता है। 

 कृषि वैज्ञानिक डॉ. वंदना खंडेलवाल ने फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की संरचना पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से मिट्टी में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव और पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं, जो मिट्टी की उर्वरता के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं। इसके परिणामस्वरूप, मिट्टी की जैविक गुणवत्ता में कमी आती है, जिससे किसानों को लंबे समय में फसलों के लिए अधिक रासायनिक उर्वरकों और जल की आवश्यकता होती है। उन्होंने किसानों को जैविक खाद और कंपोस्ट बनाने जैसी तकनीकों के बारे में बताया, जिससे न केवल मिट्टी की उर्वरकता को बढ़ावा मिलता है, बल्कि फसल उत्पादन में भी सुधार होता है।  

*फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव और पोषक तत्व हो जाते हैं नष्ट-कृषि वैज्ञानिक*
*फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव और पोषक तत्व हो जाते हैं नष्ट-कृषि वैज्ञानिक*

 डॉ. खंडेलवाल ने किसानों को यह भी बताया कि फसल अवशेष जलाने से खेतों की जल धारण क्षमता में गिरावट आती है, जिससे सिंचाई की आवश्यकता बढ़ जाती है और अतिरिक्त खर्चे भी बढ़ते हैं। यह किसानों की उत्पादन लागत में वृद्धि का कारण बनता है, जिससे उनके मुनाफे में कमी होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि किसान फसल अवशेष जलाने की बजाय इसे खेत में ही जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल करें, तो इससे मिट्टी की संरचना में सुधार होगा और फसलों की उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी।

 डॉ. सरोज देवी ने स्वास्थ्य और पर्यावरण पर फसल अवशेष जलाने के खतरनाक प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि होती है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित होती हैं, यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। फसल अवशेष जलाने से सांस संबंधी बीमारियां, जैसे दमा और फेफड़ों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, पर्यावरणीय प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जलने से ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन होता है, जिससे जलवायु परिवर्तन की समस्याएं बढ़ती हैं।  

कार्यक्रम में ब्लॉक कृषि अधिकारी (बीएओ) डॉ. कृष्ण कुमार ने भी विशेष रूप से हिस्सा लिया और किसानों को प्रोत्साहित किया कि वे फसल अवशेष जलाने से बचें और इसके बजाय इसके पुनउपयोग और प्रबंधन के वैकल्पिक तरीकों को अपनाएं। इस कार्यक्रम के अंत में, किसानों ने विशेषज्ञों से सवाल-जवाब किए और फसल अवशेष प्रबंधन के विभिन्न तरीकों के बारे में गहन चर्चा की।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*

For Detailed

पंचकूला 30 सितंबर – जिला न्यायालय में आज सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला लेकर सर्विस अथॉरिटी के अध्यक्ष श्रीवीपी सिरोही पहुंचे। उनके साथ सचिव एवं सीजेएम  श्री अजय कुमार घनघस, सीजेएम श्रीमती अर्पणा भारद्वाज, एसीजेएम श्रीमती रेखा उपस्थित रहे।

*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*
*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*

श्री वीपी सिरोही ने बताया कि सफाई हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। साफ सुथरा स्थान देखने में अच्छा लगता है, जो हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि सफाई रखना समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि हर व्यक्ति सफाई में अपने हिस्से का योगदान देता है तो हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने में काफी आगे होंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग पर बैन लगाया हुआ है। नागरिकों को इसका पालन करना चाहिए। न्यायाधीश ने सफाई के कार्य में समाज के लोगों को योगदान देने का संदेश दिया।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

Park Hospital Mohali Organizes ‘Run For Heart Health’ on World Heart Day

For Detailed

Park Hospital Mohali Organizes ‘Run For Heart Health’ on World Heart Day

Mohali, September 29, 2024: In a bid to raise awareness about the growing prevalence of heart-related issues, Park Grecian Hospital, Mohali, organized a 5-km ‘Run For Heart Health’ to mark World Heart Day. The event, held on Sunday, saw enthusiastic participation from doctors, health enthusiasts, and citizens from the Tricity area.

Dr. Harinder Singh Bedi, Director of Cardiac Sciences at Park Grecian Hospital, addressed the participants, emphasizing the significance of heart disease prevention. “This run aims to encourage people to be proactive about their heart health,” he said. He gave a brief talk on the importance of managing stress, controlling blood pressure, maintaining an ideal weight, following a sensible diet, and incorporating regular yoga into daily routines. “For a healthy heart, prevention is key, and it begins with being ‘Heart Smart.'”

The run was in line with the global theme of this year’s World Heart Day—’Use Heart for Action’—which advocates for taking meaningful steps to protect cardiovascular health and encouraging individuals to take their heart health seriously.

Dr. Bedi further highlighted the alarming rise of heart diseases among younger Indians, citing, “It’s deeply concerning that every minute, four people die of heart attacks in India. More troubling is that 25% of these deaths occur in people under the age of 40, according to the Global Burden of Disease (GBD) study. Media and social platforms have also been highlighting recent heart attacks in younger personalities, which underscores the urgency of heart health awareness.”

The event was flagged off by Mr. Ashok Bedwal, CEO of Park Grecian Hospital, along with the Chief Guests Dr. Rita Sharad Singh, DIG ITBP; Dr. Surinder Kaur, Director of Health Services (DSH), Punjab; Dr. Harinder Singh Bedi; and Dr. Neeraj Bhargava, Lab Director & Medical Superintendent, Park Grecian Hospital.

Mr. Ashok Bedwal shared details of the hospital’s commitment to organizing health-related activities, particularly around heart health, on World Heart Day.

Reflecting on the significance of running for cardiovascular health, Dr. Neeraj Bhargava, the Run Director and an experienced marathon runner, said, “Running is one of the best ways to improve heart health. It enhances cardiovascular fitness, strengthens the heart muscle, improves the heart’s ability to pump blood efficiently, and helps lower blood pressure. Even a small daily run can make a huge difference.”

In his concluding remarks, Dr. Bedi said, “This year’s global theme, ‘Action for Heart Health,’ marks a critical shift from mere awareness to empowerment. We must advocate for behavioral change and greater physical activity while pushing for policies that prioritize heart health.”

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

चुनाव प्रक्रिया में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के मतदान के लिए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाए गए

30 सिंतबर से 4 अक्तूबर 2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं मतदान

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्ेनजर जिले में शांतिपूर्वक व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होने बताया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई है, व जिन्होने फार्म 12 जमा करवाया है। वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाक मतपत्र सुविधा केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग कर सकते है। उनके मतदान का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं।

उन्होने बताया कि 02- पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिन अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई हैं वो डाक मतपत्र सुविधा केंद्र में आकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। डाॅ गर्ग ने बताया कि मतदान करने का समय दिनंाक 30.09.2024 से 04.10.2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

उन्होने बताया कि 01- कालका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सैक्टर- 14 के कमरा नंबर 112 में डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिन अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई हैं वो डाक मतपत्र सुविधा केंद्र में आकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान करने के समय दिनंाक 30.09.2024 से 04.10.2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

आर ओ पंचकूला ने रिहर्सल में गैर हाजिर रहने वाले 71 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतदान करवाने के लिए चयनित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की दूसरी रिहर्सल में ना पहुंचने वाले 71 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय और लोक प्रतिनिधि तब अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिये नियुक्त पोलिंग पाटिर्यों व टेबल डयूटी में ट्रेनिंग में अनुपस्थित कर्मचारियों को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होने बताया कि ट्रेनिंग दिनांक 24.09.2024 को इन्द्रधनुष व सैक्टर- 1 कालेज के आडिटोरियम में रखी गई थी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 71 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया गया कि अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माॅक पाल प्रक्रिया हुई सम्पन

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के आर ओ की मौजूदगी में 14 ईवीएम मशीनों द्वारा किया गया माॅक पोल

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्ेनजर 02- पंचकूला विधानसभा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के आडिटोरियम के मतदान केंद्र में आज चुनाव लड रहे राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माॅक पाल प्रक्रिया को सम्पन किया गया।

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र श्री गौरव चैहान, रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम 01 कालका विधानसभा क्षेत्र श्री राजेश पुनिया उपस्थित रहे।

उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से 14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया। उन्होने बताया कि इन ईवीएम मशीनों को भारत हैवी इलैक्ट्रिकल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा कमीशनड किया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01- कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए बने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सैक्टर- 14 के मतदान केंद्र पर भी माॅक पाल प्रक्रिया करवाई गई। उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से 14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया।

डाॅ गर्ग ने बताया कि माॅक पोल प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के स्ट्रांग रूम में रख दिया जाएगा।
इस अवसर पर चुनाव कार्यालय के चुनाव कानूनगो अजय राठी, कुलदीप सिंह व चुनाव प्रक्रिया में तैनात अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

International Conference on “Innovation and Future Perspectives in Neurochemistry” concludes today at PU

Chandigarh, September 28, 2024

For Detailed

The 38th Annual Meeting of Society for Neurochemistry India (SNCI) and the International Conference on “Innovation and Future Perspectives in Neurochemistry” ended successfully today at Panjab University in Chandigarh. The three-day event provided an extensive platform for discussion of groundbreaking research and future advancements in neuroscience research.

The conference saw an impressive turnout of over 200 delegates, young researchers, clinicians, and scholars from India and around the world to exchange research focusing on neurodegenerative diseases, cognitive health, and therapeutic innovations in the field of neuroscience.The conference showcased interesting and exciting research through poster sessions, oral presentations and talks by early career research scientists.

The conference highlights alterations in neurochemical pathways involved in neuropsychiatric conditions, including anxiety disorders, depression, bipolar disorder, Parkinson’s diseases, Alzheimer’sdisease and premenstrual syndrome (PMS). The talks enlighten our understanding of how disruptions in brain circuits contribute to mental health disorders as well emotional challenges such as mood swings, irritability and anxiety. They have also emphasised on the role of genetics in neuropsychiatry and its personalised treatment.

Prior to the conference a workshop themed “Advanced techniques in molecular neurobiology” had demonstration session organized by Department of Biochemistry, PU, NABI, Mohali, and PGIMER, Chandigarh.

The meeting ends with a take home message “Development in neurochemistry research would be possible with integration of advanced techniques like omics, genetics and AI”.

For future perspectives, The Society for Neurochemistry India (SNCI) announced plans to continue supporting collaborative research and knowledge sharing by conducting more workshops and local chapters.

https://propertyliquid.com