नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 18 सितम्बर को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

एक से 19 वर्ष के लगभग 1.92 लाख बच्चों को निशुल्क दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला सितंबर 5:  जिला में 18 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कृमि मुक्ति  की दवा खिलाई जाएगी।
    इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त श्री सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अभियान को लेकर जिले के सभी स्कूलों (सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, कॉलेज, तकनीकी संस्थान,
ईंट भट्टों व स्लम एरिया में एक से 19 वर्ष के लगभग 1.92 लाख बच्चों को निशुल्क दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है ।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 18 सितम्बर को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 18 सितम्बर को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली


   स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी, निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को इसके लिए चिन्हित कर लिया है।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने के लिए 18 सितम्बर को एल्बेंडाजोल कि एक गोली सभी एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के बच्चों को दी जाएगी। इसके अलावा, जो बच्चे किसी कारण से 18 सितम्बर को दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 24 सितम्बर 2024 को मॉप उप राउंड के तहत यह दवा खिलाई जाएगी ।
   अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में 1 से 19 वर्षतक के सभी बच्चों को तथा 20-24 वर्ष वाली महिलाएं  को भी दवा खिलाना सुनिश्चित करें। माता-पिता भी अपने बच्चों को दवा खिलाकर उनका अच्छा स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अपना सहयोग दें ।


 इस मौके पर डॉ शिवानी , डिप्टी सिविल सर्जन  ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष फरवरी व अगस्त माह में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अल्बेंडाजोल की गोली बच्चों को दी जाती है। उन्होने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है तथा थकावट होना, पढ़ाई में मन न लगना आदि व अधिक कृमि होने से जी मिचलाना, दस्त, पेट दर्द, कमजोरी, भूख न लगना जैसे लक्षण हो सकते है ।उन्होने अपील की कि हमेशा साफ पानी पिये, खाना ढक कर रखें, खुले में शौच ना करें और हमेशा शौचालय का प्रयोग ही करें ।
  इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती जिलों के साथ आपसी तालमेल स्थापित करना और शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, नकदी व अवांछित व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाना- डॉ यश गर्ग

कानून व्यवस्था बनाए  रखने और ड्रग्स और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की आवाजाही को रोकने के लिए  पुलिस द्वारा लगाए गए नौ इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके

For Detailed

पंचकूला, 5 सितम्बर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  डा. यश गर्ग ने विधानसभा आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य प्रदशों के सीमावर्ती जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, सोलन और बद्दी, पंजाब के मोहाली और चंडीगढ़ के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक का उद्देश्य जिला के साथ लगते अन्य प्रदेशों के जिलों/  केंद्र शासित प्रदेश में आपसी तालमेल स्थापित करना और शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, नकदी व अवांछित व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाना था।

उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

डा. यश गर्ग ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 निर्धारित है। आज 5 सितंबर से चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। पांच अक्तूबर को मतदान और आठ अक्तूबर को मतगणना की जाएगी। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, नकदी व अवांछित व्यक्तियों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए सख्त सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ में शराब का कोटा ज्यादा है और रेट भी कम हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान चंडीगढ़ से शराब की सप्लाई पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है । चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि अवैध शराब की सप्लाई ना हो। उन्होंने कहा कि जीरकपुर से एनडीपीएस / ड्रग्स की मूवमेंट पर विशेष निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मोहाली द्वारा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसी प्रकार अपराधियों, अवांछित लोगों और भगोड़ों को चुनाव के दौरान चुनावी क्षेत्र में आने से रोका जाए। उन्होंने  जिला में कालका व पंचकूला विधानसभा के चुनाव को शांतपूर्वक ढंग से करवाने के लिए आपसी सहयोग  की अपील की।

  पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए  रखने और ड्रग्स और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की आवाजाही को रोकने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस द्वारा नौ इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए गए हैं। इनमें से सात अन्य प्रदेशों की साथ लगती सीमा पर स्थापित किए गए हैं। इनमें पंचकूला के सेक्टर 17-18 पर, मौली जागरा और मनीमाजरा, पंजाब के जीरकपुर, रामनगर और पीर मुछल्ला और हिमाचल प्रदेश के बद्दी पर नाके शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से 72 घंटे पूर्व नाकों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिला के सीमा पर संयुक्त रूप से नाका लगाया जाए ताकि दूसरे प्रदेश से शराब, अन्य नशा, पैसा, हथियार को आने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि नाकों पर सीएपीएफ  तैनात है और उनके द्वारा चेकिंग भी की  जा रहा है। सभी नाकों पर सीसीटीवी की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा सके।

  इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचित गुप्ता, डीईटीसी एक्साइज आरके चौधरी , डीईटीसी सेल्ज हनीश गुप्ता, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

*Municipal Corporation Acknowledges and Empowers Educators on Teachers’ Day Celebration for a Sustainable Future*

For Detailed

*Chandigarh, 5 September:-* The Municipal Corporation celebrated Teachers’ Day under the “Swachhata Ki Mohar” initiative, expressing heartfelt gratitude to the incredible Swachhata Mentors for their role in empowering young minds toward sustainability.

Mayor Sh. Kuldeep Kumar, along with Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi, PCS, and MOH Dr. Inderdeep Kaur, honored Swachhata Mentors from schools and colleges across the city for their proactive and outstanding contributions in instilling the values of cleanliness and hygiene among students.

The Swachhata Mentors from schools and colleges shared their best practices with the City Mayor and Municipal Corporation officials, engaging students in solid waste and water management while guiding them toward sustainable living, aligned with the Swachh Bharat Mission. Their efforts included raising awareness about waste segregation, home composting, eliminating single-use plastics, promoting zero waste living, as well as organic farming, plantation, water harvesting, and conservation—focusing on responsible waste management.

*Municipal Corporation Acknowledges and Empowers Educators on Teachers' Day Celebration for a Sustainable Future*
*Municipal Corporation Acknowledges and Empowers Educators on Teachers’ Day Celebration for a Sustainable Future*

Mayor Sh. Kuldeep Kumar appreciated the proactive efforts of all schools and colleges and urged them to support and collaborate with the Municipal Corporation in strengthening youth participation to make the city more sustainable. 

He also added that the MCC is committed to progressive development, which has been recognized nationally. The contributions of each stakeholder have led to significant progress in solid waste and water management.

He further mentioned that with the cooperation of citizens, Chandigarh has improved its Swachh Survekshan ranking from 66th in 2021 to 11th in 2023. The city was honored with the ‘Safaimitra Surakshit’ title by Her Excellency, the Hon’ble President of India, Smt. Draupadi Murmu.

The Mayor emphasized the importance of combining efforts and sharing achievements to continue the journey toward the ‘Garbage-Free City’ mission. The platform encourages the exchange of knowledge, experiences, and innovative ideas to propel the city toward even greater heights.

He appealed to everyone to empower young minds to segregate their waste , adopt RRR (Reduce, Reuse, Recycle) practices like home composting and choosing eco-friendly options, citizens can contribute to the ‘Garbage-Free City’ mission.

The Municipal Corporation ensured all its events were Zero Waste. The Teachers’ Day highlights included the use of digital screens, glassware cutlery, and the elimination of tissue paper. Certificates and badges made from recycled materials, along with eco-friendly souvenirs crafted by Self-Help Groups (SHGs), were also featured, ensuring that no plastic was used and cleanliness was prioritized.

Let us continue to work together toward a cleaner, healthier, and more sustainable future, with all citizens contributing to the Garbage Free India Mission.

https://propertyliquid.com