*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा मोरनी में मनाया गया हरियाणा पर्यटन दिवस

टरैकिंग गतिविधि का किया गया आयोजन

स्कूली विद्यार्थियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ लिया भाग

For Detailed

​​​पंचकूला अगस्त 31: हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आज मोरनी में हरियाणा पर्यटन दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम और वन विभाग हरियाणा द्वारा टरैकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया जो कि थाना मोरनी से शुरु हुई और शामू मोरनी पर संपन्न हुई । स्कूली विद्यार्थियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ इस गतिविधि में भाग लिया। टरैकिंग के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा एंव स्वास्थय के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।

​​​इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबन्ध निदेशक, वन विभाग हरियाणा के अधिकारी, पेड़ पोधों और जंगली जानवरों, पशु पक्षियों की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट और स्कूल टीचर भी टरैकिंग में साथ रहे। एक्सपर्टस ने प्रतिभागियों को पेड़ पोधों, जंगली जानवरों और पहाड़ी झरनों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों ने रास्ते में वृक्षारोपण के लिए पोधों के बीज भी फैंके।

​​​श्री अश्विनी शर्मा, मैनेजर, हरियाणा पर्यटन निगम, मोरनी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को पूर्ण रुप से सत्कार दिया गया, खाने में तरह-तरह के व्यन्जन दिए गए। इस अवसर पर टरैकिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी पंचपैक्स-2024 का समापन

मुख्य अतिथि श्री. बीशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं, हरियाणा सर्कल, अम्बाला ने विभिन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला अगस्त 30 : भारतीय डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी पंचपैक्स -2024 का समापन समारोह डी.ए.वी. मॉडल स्कूल (वरि. माध्यमिक) सैक्टर-8 में आयोजित किया गया। श्री विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अम्बाला मण्डल के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि श्री बीशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं, हरियाणा सर्कल, अंबाला तथा डॉ. अनिल कुमार पाठक प्रिंसिपल डीएवी मॉडल स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) सेक्टर -8 और प्रख्यात डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ।

​समारोह को संबोधित करते हुए श्री. राज कुमार वरिष्ठ पोस्टमास्टर अंबाला जीपीओ ने मुख्य अतिथियों, अधिकारियों, प्रतिभागियों और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने विजेताओं को भी बधाई दी और कल आयोजित स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता और फिलैटली क्विज़ के दौरान प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

​ दो दिवसीय प्रदर्शनी में 800 से अधिक छात्रों, टिकट प्रेमियों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और आगंतुकों की भागीदारी देखी गई। डाक टिकट संग्रह गतिविधियों को बढ़ावा देने और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को अपने संग्रह प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने में , पंचपैक्स -2024 सफल रहा। कार्यक्रम में 14 डाक टिकट संग्रहकर्ताओं ने अपने संग्रह प्रदर्शित किए और उनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन संग्रहों का चयन ज्यूरी सदस्यों द्वारा किया गया। श्री अनमोल जैन को प्रथम स्थान, सुश्री गीता को दूसरा स्थान और श्री राकेश खुराना तथा श्री आर्यन को तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।



​कल 29 अगस्त को स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता एवं फिलेटली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्टैम्प डिजाइनिंग में दो श्रेणियां थीं, एक में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र शामिल थे और दूसरे में कक्षा 9वीं से 10वीं तक के छात्र शामिल थे। ज्यूरी सदस्यों द्वारा प्रत्येक श्रेणी से तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चयन किया गया। पहली श्रेणी में सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला से आठवीं कक्षा की छात्रा सुश्री प्रीति यादव ने प्रथम स्थान, सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला से छठी कक्षा की छात्रा सुश्री संजना ने दूसरा स्थान तथा पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा सुश्री निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । दूसरी श्रेणी में सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए की नौवीं कक्षा की छात्रा सुश्री प्रतिज्ञा ने प्रथम स्थान, डीएवी मॉडल स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) सेक्टर-8 पंचकूला की दसवीं कक्षा की छात्रा सुश्री नेहा ने दूसरा स्थान और सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए की नौंवी कक्षा की छात्रा सुश्री प्रीत ने स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता में 9वीं से 10वीं श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

​इसी प्रकार फिलैटली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की छह टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन छात्र शामिल थे। उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीसी मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान, पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15 पंचकुला ने द्वितीय स्थान और सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

​कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री. बीशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं, हरियाणा सर्कल, अम्बाला ने आयोजन की शानदार सफलता के लिए पूरी डाक टीम को बधाई दी। उन्होंने डाक टिकट प्रदर्शनी, डाक चित्रकला प्रतियोगिता और फिलेटेली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के उपरोक्त सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने श्री विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अम्बाला के विशेष प्रयासों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया और स्कूलों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय किया।

​मुख्य अतिथि/विशेष अतिथियों को प्रवर अधीक्षक डाकघर, अम्बाला मण्डल द्वारा प्रशंसा के प्रतीक के रूप में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।श्री विजय कुमार प्रवक अधीक्षक डाकघर अम्बाला मण्डल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

जिला में कुल 4,33,369 वोटर, इनमें 227053 पुरूष, 206290 महिला और 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल – जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निवार्चन कार्यालय से दो सितम्बर तक नये वोट के लिए करें आवेदन – डा. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला की दोनों विधानसभाओं की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,33,369 वोटर हैं, इनमें 2,27,053 पुरूष वोटर, 2,06,290 महिला वोटर और 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में 2,00,297 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,04,426 पुरूष वोटर 95,853 महिला वोटर और 18 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 2,33,072 वोटर शामिल हैं इनमें 1,22,627 पुरूष वोटर, 1,10,437 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला निवार्चन कार्यालय द्वारा दो सितम्बर तक नये वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिला का कोई भी नागरिक दो सितम्बर तक नये वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयुवर्ग के कुल 10,132 वोटर हैं, इनमें से कालका में 4,859 और पंचकूला में 5,273 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,032 वोट नये बने हैं। 20-29 आयुवर्ग के कुल 77,931 वोटर हैं, इनमें से कालका में 39,270 और पंचकूला में 38,661 हैं, इस वर्ग में 1,687 वोटर नये शामिल हुए हैं। 30-39 आयुवर्ग के कुल 99,891 वोटर हैं, इनमें कालका में 48,323 और पंचकूला में 51,568 हैं, इस वर्ग में 409 वोटर नये शामिल हुए हैं। 40-49 आयुवर्ग के कुल 90,190 वोटर हैं, इनमें कालका में 40,724 और पंचकूला में 49,466 है, इस वर्ग में 224 वोटर कम हुए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि 50-59 आयुवर्ग के कुल 69,042 वोटर हैं, इनमें कालका में 30,871 और पंचकूला में 38,171 वोटर हैं, इस वर्ग में 611 वोटर नये शामिल हुए हैं। 60-69 आयुवर्ग के कुल 48,641 वोटर हैं, इनमें कालका में 21,465 और पंचकूला में 27,176 वोटर हैं, इस वर्ग में 939 वोटर नये शामिल हुए हैं। 70-79 आयुवर्ग के कुल 26,105 वोटर हैं, इनमें कालका में 10,364 और पंचकूला में 15,741 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,197 वोटर नये शामिल हुए हैं। 80 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के कुल 11,437 वोटर हैं, इनमें कालका में 4,421 और पंचकूला में 7,016 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,497 वोटर नये शामिल हुए हैं।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

For Detailed

पंचकूला अगस्त 29: पंचकूला के सेक्टर- 3 स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


जिला खेल अधिकारी नीलकमल ने बताया कि खेल विभाग पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अतिरिक्त निदेशक खेल विभाग विवेक पदम की अध्यक्षता में पीजीआई चंडीगढ़ की वरिष्ठ चिकत्सक डॉ पूनम खन्ना ने खिलाड़ीयो को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने के लिए बातचीत की । पीजीआई के डॉक्टर्स द्वारा खिलाड़ियों को संतुलित आहार तथा गंभीर चोटों के निवारण के संबंध में जागरूक किया गया इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को डोपिंग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।


इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा हॉकी मैच का आयोजन किया गया तथा खिलाड़ियों की मैराथन भी निकाली गई।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

BioNEST & E-YUVA Centre celebrated the launch of “BioE3 Policy: Cultivating future growth through Green Innovation”

Chandigarh August 29, 2024

For Detailed

BioNEST and E-YUVA Centre, PU Chandigarh, proudly celebrated the landmark launch of “BioE3 (Biotechnology for Economy, Environment and Employment) Policy for Fostering High Performance Biomanufacturing’. On this momentous occasion, the esteemed Vice Chancellor of Panjab University, Prof. Renu Vig, launched the poster for “BioE3 policy: Cultivating future growth through Green Innovation” on 29th August 2024 for spreading a word for the same. Prof. Rohit Sharma explained about the policy that this innovative policy sets a new benchmark in advancing bioscience research and entrepreneurship, aligning with the broader goals of sustainable development and economic growth. The ‘BioE3 Policy’ introduces a forward-thinking framework designed to drive technology development and commercialization in the biosciences sector. The BioE3 Policy will be focussing on strategic/ thematic sectors of high value bio-based chemicals, biopolymers & enzymes; smart proteins & functional foods; precision biotherapeutics; climate resilient agriculture; carbon capture & its utilization; marine and space research. This policy will expedite technology development and commercialization by setting up Biomanufacturing & Bio-AI hubs and a Biofoundry. By focusing on regenerative bioeconomy models and green growth, it will also promote the expansion of India’s skilled workforce and drive significant job creation. This policy will further strengthen the government’s initiatives like the ‘Net Zero’ carbon economy and ‘Lifestyle for Environment,’ guiding India towards accelerated ‘Green Growth’ through the promotion of a ‘Circular Bioeconomy.’ The BioE3 Policy aims to create a future that is more sustainable, innovative, and responsive to global challenges, establishing a clear Bio-vision for a Viksit Bharat. Prof. Rohit Sharma was accompanied by his team working under BioNEST and E-YUVA Centre, who being the stakeholders and direct benefiters of BioE3 Policy are very much excited about the new venture they are going to embark upon.

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

पंचकूला में हुआ दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “पंचपैक्स-2024”का आगाज

श्री संजय सिंह मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल अंबाला ने प्रदर्शनी का किया विधिवत शुभारंभ

डाक विभाग का उद्देश्य डाक टिकट जारी करने के साथ-साथ उससे संबन्धित इतिहास की जानकारी देना

For Detailed

पंचकूला, 29 अगस्त- अम्बाला डाक मण्डल द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “पंचपैक्स-2024”का शुभारंभ श्री संजय सिंह मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल अंबाला के द्वारा डी.ए.वी. मॉडल स्कूल (वरि. माध्यमिक) सैक्टर-8 पंचकुला में किया गया। प्रदर्शनी का नेतृत्व श्री विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अम्बाला मण्डल द्वारा किया गया। मौके पर श्री अनिल कुमार पाठक प्रिन्सिपल डी.ए.वी. मॉडल स्कूल (वरि. माध्यमिक) सैक्टर-8 पंचकुला भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का विषय “भारतीय संस्कृति” है।

इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री संजय सिंह मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल अंबाला द्वारा “पंचपैक्स-2024” पर एक विशेष आवरण रिलीज किया गया।

मुख्यातिथि श्री संजय सिंह ने अपने सम्बोधन में इस डाक टिकट प्रदर्शनी के भव्य आयोजन की सराहना की।  उन्होने सभी से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी में आकर डाक विभाग द्वारा “भारतीय संस्कृति” पर आधारित टिकटों के बारे में जानकारी हासिल कर अपना ज्ञानवर्धन करें। उन्होंने कहा कि डाक विभाग का उद्देश्य है कि डाक टिकट जारी करने के साथ साथ सभी को उससे संबन्धित इतिहास कि जानकारी भी प्राप्त हो सके। प्रत्येक डाक टिकट, विशेष आवरण, पोस्टकार्ड व माई स्टैम्प के साथ उससे संबन्धित विवरण भी उपलब्ध है, जिससे भारतीय संस्कृति के बारे में अधिक से अधिक जानकारी अर्जित की जा सकती है।
प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह में श्री विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अम्बाला मण्डल द्वारा अपने सम्बोधन में सभी का इस प्रदर्शनी में आगमन पर स्वागत किया गया व आज हुए कार्यक्रमों व कल होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस प्रदर्शनी में अम्बाला व पंचकूला जिलों से प्रसिद्ध फिलेटेलिस्ट व नए फिलेटेलिस्ट द्वारा प्रदर्शनी के विषय “भारतीय संस्कृति” पर लगभग 40 फ्रेम प्रदर्शित किए गए हैं। इसमें भारतीय संस्कृति से संबन्धित पुरानी व नयी डाक टिकटें, विशेष आवरण, पोस्टकार्ड, माई स्टैम्प का प्रदर्शन किया गया है। “श्री राम जन्म भूमि अयोध्या” से संबन्धित डाक टिकट, विशेष आवरण अत्यधिक आकर्षण का केंद्र रही। अधिक से अधिक फिलेटेलिस्टों द्वारा इस प्रदर्शनी में भाग लिया गया है।

आज डाक विभाग द्वारा बच्चों के लिए स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता (डाक टिकट चित्रकला), फिलेटली क्विज (डाक टिकट संग्रह प्रश्नोतरी) व एक फिलेटली वर्कशाप (डाक टिकट संग्रह कार्यशाला) का आयोजन किया गया. डाक टिकट चित्रकला प्रतियोगिता में 7 स्कूलो के 63 विद्यार्थियो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के दो समूह बनाए गए। एक समूह में छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थी थे तथा दूसरे समूह में नौंवी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के विद्यार्थी थे। यह प्रतियोगिता सुबह 11.15 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कारवाई गयी।

डाक टिकट प्रश्नोतरी में 6 स्कूलों के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के थे। यह प्रतियोगिता सुबह 11.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक कारवाई गयी। इन दोनों प्रतियोगिताओं में सभी विजेता प्रतिभागियों का चयन करने के लिए तीन सदस्यों कि कमेटी का गठन किया गया है। विजेता प्रतिभागियों को कल 30 अगस्त को प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

फिलेटेली वर्कशॉप दोपहर 12.30 बजे से 12.45 तक कारवाई गयी, जिसमें प्रतिभागियों को प्रयोग की हुई/नयी डाक टिकटों को इक्कठा करने के बारे में, डाक टिकट संग्रह करना व फिलेटेलिस्ट बनने के गुणों के बारे में बताया गया, जिससे विद्यार्थियों को फिलेटेली को शौक बनाने में सहायता मिली व यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्ञानवर्धक रही।

इस प्रदर्शनी में आगंतुकों कि सुविधा के लिए एक काउंटर बनाया गया है। इस काउंटर में स्टैम्प सेल, फिलेटेली डिपॉजिट खाता व माई स्टैम्प बनवाने कि सुविधा प्रदान कि गयी है। डाक विभाग द्वारा “डाकिये” कि सेलफी उपलब्ध करायी गयी है, जिसके साथ फोटो खिंचवाकर बच्चों सहित सभी ने आनंद लिया।

इस मौके पर श्री संजय सिंह सहित डाक विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

Software Freedom Day

Chandigarh August 28, 2024

For Detailed

On 28th of August 2024, the Department of Library and Information Science celebrated Software Freedom Day. The event, held at Lecture Hall I, which started at 11:30 AM and was attended by students, faculty members, and Research Scholars. The purpose of this event was to raise awareness about the importance of Software Freedom and its impact on the academic and professional lives of library science students. MLIS students Chanchal and Priya gave informative talks, with Chanchal explaining what Software Freedom is and why it matters, and Priya discussing how open-source tools like Koha and DSpace benefit library management. The Chairperson of the department, Prof. Rupak Chakravarty shared insights on how adopting Software supports transparency, collaboration, and learning in the field of library science. The event successfully raised awareness and encouraged students to engage with open-source projects in their academic and professional lives. This was followed by an interactive Q & A session wherein Students, Research Scholars and Faculty members participated.

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

Eligible persons who have completed 18 years of age should apply for new vote by September 2- District Election Officer Dr. Yash Garg

Notification for Haryana Assembly Elections 2024 will be issued on September 5

 The process of filing nomination papers will start as soon as the notification is issued

 Nomination papers can be filed till September 12

Scrutiny of nomination papers will be done on September 13 and nomination papers can be withdrawn till September 16

 Voting will be held on October 1, counting of votes will be done on October 4

For Detailed

Panchkula, August 28: Dr. Yash Garg, Deputy Commissioner-cum- District Election Officer, has said that individuals who have completed 18 and are not yet registered in the voter list can apply for inclusion until September 2. This opportunity allows new voters to ensure their names are added to the photo voter list. In accordance with the Election Commission of India’s guidelines, the final voter lists were published on August 27, following the settlement of claims and objections during the summary revision program.

 Dr. Yash Garg said that, in accordance with Election Commission instructions, applications for voter registration will be accepted until September 2, which is 10 days before the final date for filing nomination papers for the Haryana Assembly Elections 2024. This deadline is set to ensure that all new eligible voters can be included in the voter lists. The Election Commission aims to encourage the participation of all eligible individuals to strengthen democracy. Dr. Garg emphasized that the district administration is making concerted efforts to register all eligible persons, with a particular focus on engaging the youth.

   He said that following the Election Commission of India’s declaration of the Haryana Legislative Assembly elections on August 16, the election notification will be issued on September 5, 2024. The process for filing nomination papers will commence immediately after the notification is issued and will continue until September 12, 2024. Interested candidates can submit their nomination papers at the office of the respective Returning Officer between 11 a.m. and 3 p.m. on the designated dates.

Outlining the schedule for the Haryana Legislative Assembly elections, District Election Officer, Dr. Yash Garg said that interested candidates may file their nominations from September 5 to September 12. The scrutiny of nomination papers will take place on September 13, and candidates will have until September 16 to withdraw their nominations. Voting is scheduled for October 1, with the results to be announced following the counting on October 4, 2024. The election process will be concluded by October 6, 2024. Dr. Garg also noted that the security deposit for candidates has been set at Rs 10,000 for general category candidates and Rs 5,000 for Scheduled Caste candidates.

Nomination papers may be rejected if affidavit column is left blank

Deputy Commissioner and District Election Officer Dr. Yash Garg has said that previously, candidates were required to submit two separate affidavits in Form-26. However, due to a recent amendment by the Election Commission of India and the Ministry of Law and Justice, these affidavits have been consolidated into a single affidavit in Form-26. Candidates must now submit this single affidavit, using the new Form-26 sample, along with their nomination papers. The affidavit must be sworn before a notary or a first-class executive magistrate, and all columns in the affidavit must be completed without any omissions.

Dr. Yash Garg emphasized that it is mandatory for candidates to complete every section of the affidavit in Form-26. All fields must be filled out, even if it means writing “not applicable,” “no information,” or “zero” where appropriate. The candidates are required to provide full details regarding their criminal background, assets, liabilities, education, and other relevant information. The affidavit must be submitted on stamp paper as per legal requirements. Failure to complete any section of the affidavit will be considered a valid reason for the rejection of the nomination papers, he added.

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया व अन्य मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए जिला में करें फोगिंग – सचिन गुप्ता

अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुखार से बचाव व बच्चों के टीकाकरण को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त –अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुखार (डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया) से बचाव व बच्चों के टीकाकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

श्री सचिन गुप्ता ने नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका को जिला में फोगिंग कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि  डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारी को रोकने के लिए विभागों को अपने-अपने कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करी कि वो भी अपने घरों के अन्दर व आसपास के एरिया की अच्छे से सफाई करें ताकि वहां पर मच्छर ना पनप सके। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन के समय में गर्दन से नीचे काटता है। इस बात को देखते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी स्कूलों में विद्यार्थी फुल बाजू की कमीज और  पेंट डालकर आएं। सभी स्कूलों की तरफ से इस निर्देश पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जहां पर लारवा मिलने के बाद नोटिस दिया है वहां पर नगर निगम व परिषद की टीमों के साथ दोबारा सर्वे करें और दोबारा से लारवा मिलने पर उनका चालान किया जाए। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय, एचएसवीपी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और अन्य संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियां पूरा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने 2 सितम्बर से 7 सितम्बर तक चलने वाले टीकाकारण अभियान को लेकर शिक्षा विभाग, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को टीकाकरण के लिए विशेष योगदान देने के निर्देश दिए। आंगनवाडियों में होने वाले टीकाकरण की सांझी रिपोर्ट तैयार करें और टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करें। शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों में टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि श्रम विभाग ईंट भट्ठों पर काम करने वाले  मजदूरों के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करे।
  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू सासन ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को हाई रिस्क एरिया में टीकाकरण किया जाएगा। खसरा और जर्मन खसरा की पहली व दूसरी खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को खसरा और निमोनिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी।

इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. मीनू सासन, डिप्टी सिविल सर्जन डा. संदीप जैन, एसएमओ पिंजोर डा. राजेश, आयुष विभाग एएमओ डा. विक्रमजीत शर्मा, एचएसवीपी के एक्सईएन कैलाश, रोडवेज विभाग अधीक्षक रजनीश, डब्ल्यूसीडीपीओ बिमला, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से डा. आरएस, पब्लिक हेल्थ एसडीई धर्मेंद्र सिंह, एटीपी शालू और अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

Advisory to all Student Organizations

Chandigarh August 27, 2024

For Detailed


It has been noticed that representatives of various Students’ Organizations are littering the campus with printed material in the form of their manifesto/other pamphlets etc.  The same is violation of guidelines of J.M. Lyngdoh Committee.

Therefore, all Students Organizations are advised not to deface buildings, walls, trees, floors, poles etc. or littering the Campus, as the same is punishable under the “Defacement Act” as well.

Strict action will be taken against the Students/Organizations who indulge in littering and whose pamphlets/stickers are found on University walls/trees/poles/buildings etc. These are allowed only on the designated notice boards provided for the election.

https://propertyliquid.com