*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

*MC Chandigarh celebrates community service with “Mittee Pani Di Chabeel” and Langer for Citizens*

For Detailed

*Chandigarh, June 10:–* In a remarkable display of community spirit and social responsibility, the employees of the Municipal Corporation Chandigarh organized a “Mittee Pani Di Chabeel” and Langer at the Municipal Corporation Building for the citizens of Chandigarh. This gesture of good will was aimed at spreading the message of unity, kindness, and service to all residents, especially in the heat of the summer season.

The Chabeel was graced by Mayor of Chandigarh, Smt. Harpreet Kaur Babla, and the Commissioner of Municipal Corporation, Sh. Amit Kumar, IAS, who actively participated in serving the traditional drink and the Langer to the citizens. Both expressed their heartfelt gratitude for the residents’ unwavering support and encouraged everyone to come together as one community to support each other.

The Mittee Pani Di Chabeel, a refreshing drink made from sugar, water, and special ingredients, was offered to the public to provide respite from the scorching heat. In addition, a traditional Langer, consisting of wholesome food, was prepared by the employees of the Municipal Corporation for all those present.

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla shared her thoughts on the Chabeel: “This Chabeel reflects the values of compassion, service, and solidarity that define our city’s spirit. It is our small way of giving back to the citizens who continue to contribute to the vibrant growth of Chandigarh.”

The Chabeel was a huge success, with Thousands of citizens participating and enjoying the offerings. The employees of the Municipal Corporation worked tirelessly to ensure that the Chabeel was organized smoothly, and the food and beverages were served with the utmost care and safety.

This initiative aligns with the Municipal Corporation’s continuous efforts to promote civic harmony, public welfare, and a sense of togetherness. With more such Chabeels planned in the future, Chandigarh continues to be a city that leads by example in service to its citizens.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाना सरकार का ध्येय- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने पंचकूलावासियों को दी 55 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो की सौगात

घग्गर नदी पर 50 करोड़ रूपये की लागत से बने पुल को जनसेवा में किया समर्पित

इस पुल का राष्ट्रीय राजमार्ग 5 व 7 और 152 से होगा सीधा सम्पर्क, लोगों की आवाजाही होगी सुगम

पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ एक बेहतर स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में भी मील का पत्थर साबित होगी ये परियोजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाने के ध्येय को पूरा करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज 55 करोड़ 38 लाख रूपये से अधिक की राशि के विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्याय किया। इन परियोजनाओं में 50 करोड़ रूपये की लागत से घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन, सेक्टर 28 व 31 में लगभग 4 करोड़ 64 लाख 59 हजार रुपये की लागत से दो डिस्पेंसरियों के भवनों और बरवाला के गांव कनौली में 74 लाख 38 हजार रुपये की लागत से ग्राम सचिवालय का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के गांव में विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ रूपये देने की घोषणा भी की।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज जो उद्घाटन एवं शिलान्यास किये गये हैं, वे पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ उसे एक बेहतर स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में भी मील का पत्थर साबित होंगे। हमारा लक्ष्य पंचकूला को एक स्मार्ट सिटी बनाना है, जहां नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसमें विकसित हरियाणा का भी अपना स्थान है। हरियाणा को विकसित होना है तो पंचकुला को भी विकसित बनाना होगा। देश के प्रधानमंत्री ने भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का विजन रखा है और इसमें हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

पंचकुला के विकास को एक नई गति और नई दिशा मिली

इस अवसर पर पंचकूलावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन पंचकूला के लोगों के लिए बड़ी खुशी का दिन है। आज पंचकुला के विकास को एक नई गति और नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि माता मनसा देवी और नाडा साहिब की छत्रछाया में फल-फूल रही पंचकूला नगरी के विकास में यह परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी।

यह पुल पी.आर.-7 रिंग रोड का हिस्सा

उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 50 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। यह पुल 360 मीटर लम्बा और 16 मीटर चौड़ा है। अब इस पुल से जीरकपुर, राजपुरा, पटियाला और मोहाली एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह पुल विशेषकर, उन लोगों के लिए एक शॉर्टकट का काम करेगा, जिनको पंचकूला के साउथ सेक्टरों, जीरकपुर या फिर चंडीगढ़ के साउथ सेक्टरों की तरफ आना-जाना पड़ता है। इससे लोगों की करीब 5 से 7 किलोमीटर की दूरी कम होगी और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले पी.आर.-7 रिंग रोड का हिस्सा है। जब यह रिंग रोड बन जाएगा, तो पंचकूला ही नहीं चंडीगढ़ को भी यातायात के दबाव से मुक्ति मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में घग्गर पार के सेक्टरों को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है। इस पुल के खुल जाने से सेक्टर-25, 26, 27, 28 और 31 के अलावा, बरवाला-रामगढ़ की तरफ से आने वाले लोगों को भी लाभ होगा। इस पुल का राष्ट्रीय राजमार्ग 5 व 7 और 152 से सीधा सम्पर्क होगा। इसलिए यह पंचकूला और आसपास के पंजाब क्षेत्र के विकास के लिए मील पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-28 का डिस्पेंसरी भवन 1.30 एकड़ क्षेत्र में तथा सेक्टर-31 का डिस्पेंसरी भवन 1.20 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। यह दोनों भवन 12 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके बनने से पंचकूला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद पंचकूला में विकास के नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं।

पिछले 10 सालों में प्रदेश में विकास की एक नई परिभाषा लिखी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जबसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने जन सेवा का दायित्व संभाला है। पंचकुला के साथ साथ पूरे प्रदेश की दिशा और दशा बदल गई है। हमने पिछले 10 सालों में विकास की एक नई परिभाषा लिखी है। आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुणी रफ्तार से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में श्री माता मनसा देवी परिसर में संस्कृत कॉलेज भवन का निर्माण कार्य 22 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है साथ हीे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर श्री माता मनसा देवी कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है।

पिछले 10 वर्षों में पंचकूला में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य

श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पिछले 10 वर्षों में किए गए बडे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें पंचकूला सेक्टर-23 में राष्ट्रीय फैशन डिजाइन संस्थान की स्थापना 23 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से की गई। इसके अलावा, पंचकूला के सेक्टर-5 में 8 करोड़ रुपये की लागत से राज्य स्तरीय संग्रहालय और सैक्टर-32 में शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य 125 करोड़ रुपये की लागत से जारी है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में आई नई क्रांति

उन्होंने बताया कि पंचकूला के जिला नागरिक अस्पताल को 300 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड किया गया है। सेक्टर-32 में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. मंगल सेन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा श्री माता मनसा देवी के परिसर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का निर्माण 279 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी प्रकार सेक्टर-3 में आयुष योग कॉन्फ्रेंस एवं ट्रेनिंग हॉल का निर्माण 51 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। श्री माता मनसा देवी प्रांगण में सीनियर सिटिजन होम और सेक्टर-6 माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में सामुदायिक केंद्र का निर्माण 19 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से किया गया।

पेयजल सुविधाओं में की गई बढौतरी

श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि भाखड़ा नहर का पानी पंचकूला वासियों को उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर-39 चंडीगढ़ से पंचकूला तक 62 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाई गई। इस पाइप लाइन के माध्यम से सेक्टर-1 पंचकूला और माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स के जलघरों को जोड़ा गया है। पंचकूला के सेक्टर-1 के जलघर के लिए कच्चे पानी के शोधन के लिए 32 एम.एल.डी. क्षमता के जलशोधन संयंत्र का निर्माण 33 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से किया गया है। पंचकूला में 2 जलधाराओं का सौंदर्यकरण 95 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। माता मनसा देवी परिसर, सेक्टर-1, पंचकूला में 12.50 एम.एल.डी. क्षमता के जलशोधन संयंत्र की स्थापना 12 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से की गई। पंचकूला के सेक्टर-32 में 24 एम.एल.डी. क्षमता का जलशोधन संयंत्र 24 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। सेक्टर-20, पंचकूला में टर्सरी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 55 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से लगाया गया है।

कांग्रेस अपने कार्यकाल का दे रिपोर्ट कार्ड

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की वे हमसे पिछले 10 वर्षों के विकास कार्यो का लेखा-जोखा मांग रहे है। श्री सैनी ने कहा कि पहले वह अपने समय का रिपोर्ट कार्ड दे। कांग्रेस ने हमेशा लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके विपरित वर्तमान हरियाणा सरकार सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की नई गाथा लिख रही है। श्री सैनी ने कहा कि चुनावो के दौरान किए गए 240 संकल्पो में से 19 संकल्प पूरे कर दिए है और 99 पर तीव्र गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश की जनता से किए गए एक -एक संकल्प को पूरा किया जाएगा।

हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनका सपना – कुमारी आरती ंिसंह राव

हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती ंिसंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सवेदनशील है। क्योंकि स्वस्थ मन मे ही स्वस्थ काया का वास होता है। डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए एक हजार डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए है। स्वास्थ्य मंत्री के नाते मेेरा सपना है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो, इसको लेकर सरकार गंभीर है।

ज्ञानचंद गुप्ता ने विकास परियोजनाओं की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल निर्माण की शुरूआत फरवरी 2020 में हुई थी और यह 5 वर्षो में बनकर तैयार हुआ है। इसके बनने से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उतर प्रदेश जाने वाले लोगों की आवाजाही सुगम होगी । साथ ही पंचकूला और जीरकपुर आने-जाने में कम समय लगेगा। इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंचकूला में एक विश्वविद्याालय खोला जाए।

इस अवसर पर कालका से विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिलाध्यक्ष श्री अजय मितल, नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त श्रीमती हिमाद्री कौशिक सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

*First Meeting of MCC Village, Colonies & Slum Development Committee Held*

Chandigarh, April 15:

For Detailed

The first meeting of the Village, Colonies & Slum Development Committee of the Municipal Corporation Chandigarh was convened today under the chairmanship of Sh. Kuljeet Singh Sandhu. The meeting witnessed active participation from committee members Sh. Harjeet Singh, Sh. Manoj Sonkar, and Sh. Lakhbir Singh, along with concerned officials from the Municipal Corporation.

During the meeting, several key decisions were taken to ensure the holistic development of villages, colonies, and slum areas under the jurisdiction of the Municipal Corporation Chandigarh:

The committee decided to review the number of rented shops in villages merged under MCC and assess the rent fixed by the Corporation. A detailed report on the same will be presented in the next meeting.

It was resolved that Shamlat land in villages will be earmarked for community development purposes such as the establishment of community centres, playgrounds, and other essential public amenities.

The committee instructed the concerned departments to prepare estimates up to ₹15 lakh for urgent developmental works in village, colony, and slum areas. These estimates will be tabled in the next meeting for consideration and approval.

The committee reiterated its commitment to inclusive urban development and improving living conditions across all areas under its purview.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन परिवार सहित माता के दरबार में पूजा अर्चना कर महामायी का लिया आशीर्वाद

सीएम ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने महामायी से हरियाणावासियों के सुख, शांति व  समृद्धि की  कामना की।

For Detailed

पंचकूला,  31 मार्च, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी  ने चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन परिवार सहित माता मनसा देवी पहुचंकर माता के दरबार में माथा टेका व पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला पहुंचकर हवन किया व हवन में आहुति डाली।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी व बेटे विनय सैनी ने भी माता का आर्शीवाद लिया।  

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि उन्होने महामायी से हरियाणावासियों के सुख और  समृद्धि की प्रार्थना की है।

इस अवसर पर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला बीजेपी प्रधान अशोक मितल, दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

बच्चों की यौन अपराधों से सुरक्षा अच्छे भविष्य का निर्माण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

For Detailed

पंचकूला, 26 मार्च- हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा , गणेश कुमार की अगुवाही मे पिंजौर ब्लॉक में यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण विषय को लेकर सरपंचों ,आंगनवाड़ी वर्करों, ,समुदाय के लोगों के लिए जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया, श्रीमति सुमन राणा ने  यौन अपराधों से बालकों को कैसे सुरक्षित रखना है व घटना के उपरांत कहा रिपोर्ट करना है  व सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का ब्यौरा दिया।

आयोग के सदस्य. श्री गणेश कुमार ने भी बाल अधिकारों के प्रति संबोधित किया। उन्होंने बैठक कर बच्चों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और बाल अधिकारों के संरक्षण बारे जागरूकता लाने के लिए सभी को जागरूक किया।प्रोग्राम मैं उपस्थित सभी सदस्य को रेफरेशमेंट दी गई।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी पंचकुला निधि मलिक के द्वारा पोक्सो एक्ट के बारे में व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य के बारे मे विस्तार से बताया गया। उन्होंने स्पोनसरशिप, फोस्टर केयर व अडॉपशन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी को विभाग की चलाई जा रही स्कीमों से सम्बंदित आई० इ० सी० मटिरिअल भी दिया गया।
इस अवसर पर पंचकूला के हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा , गणेश कुमार, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पिंजौर  ,जिला बाल संरक्षण अधिकारी व् समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

 समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की।

उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

ITBP लगातार चौथी बार  चैंपियन 

43वीं अखिल भारतीय पुलिस  एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट  2024-25 मे ITBP की टीम बनी चेम्पियन । 

पंचकूला, 23 मार्च 

For Detailed

घुड़सवारी प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती सुमिता मिश्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हरियाणा सरकार थी। मुख्य अतिथि ने आई टी बी पी चैंपियन टीम ओर अन्य विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हार जीत खेल का हिस्सा है।

43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 का आयोजन ITBP के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में किया गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 मार्च को किया गया था जिसमे देशभर से 19 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की टीमों के साथ 588 महिला एवं पुरुष घुड़सवारों ने भाग लिया। 

 तरफ से सभी प्रतिभागियों, ITBP के  सेवानिवृत पदाधिकारियों, मीडिया बंधुओं, सभी दर्शकों व हिमवीरों का आभार  व्यक्त किया।   

सर्वप्रथम श्री संजय कुमार चौधरी, अपर महानिदेशक पश्चिमी कमान आईटीबीपी ने मुख्य अतिथि, महानिदेशक महोदय, जूरी मेम्बर्स, उपस्थित सभी पदाधिकारियों का तथा मेहमानो एवं मीडिया बंधुओं का तथा इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की इस प्रकार की जिम्मेवारी मिलना बल के लिए  गर्व का विषय है। श्री चौधरी ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 

इसके उपरांत श्री बिदु शेखर भा.पु.से., Joint Director (AIPSB) ने अपने सम्बोधन  में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा  इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु प्रशंसा की ।

इस प्रतियोगिता में Police Horse Test, Medley Relly Test, Quadrill Contest, Syces Test, Farrier Test, Mental Hazard Test, One Day Pre Novice, One Day Novice, Dressase Contest, Show jumping & Tent Pegging  आदि प्रतियोगिताएं कारवाई गई। 

महिला वर्ग में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कांस्टेबल प्रियदर्शनी ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर तथा 2  कांस्य जीत कर  बेस्ट महिला घुड़सवार का स्थान प्राप्त किया।  इसके लिए इनको ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । 

पुरुष वर्ग में श्री रामेश्वर राणा द्वितीय कमान, ITBP ने कुल 8 मेडल जीत कर  बेस्ट घुड़सवार का स्थान अपने नाम किया है, जिसके लिए इनको मेवाड़ चेलेंज ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 25 मेडल जीत कर सर्वश्रेष्ठ टीम रही ITBP की जिसको छत्रपती चेलेंज ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

सीमा सुरक्षा बल की टीम घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट की चेम्पियन रही। इसके लिए इनको दोर्जी मेमोरियल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।   

बेस्ट अश्व में  ITBP के अश्व मारुति ने बेस्ट घोड़े का स्थान प्राप्त किया है, इसके लिए इनको चेतक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  

रनर उप ट्रॉफी राजस्थान पुलिस के नाम रही । 

इस भव्य समारोह में सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देने के उपरांत प्रतियोगिता की यादगार को बनाए रखने के लिए एक समारिका का विमोचन किया । मुख्य अतिथि महोदया ने अपने सम्बोधन में इस प्रतियोगिता तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की भरपूर प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

अतिरिक्त मुख्य सचिव, ने ‘जल शक्ति अभियान कैच द रैन 2025’ के छटे संस्करण का के भव्य आयोजन को लेकर अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- अतिरिक्त मुख्य सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इमारत के कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जल शक्ति अभियान कैच द रैन 2025’ के छटे संस्करण का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।  
उन्होंने बताया कि ‘जल शक्ति अभियान कैच द रैन 2025’ के छटे संस्करण का राष्ट्र स्तरीय शुभारम्भ हरियाणा के पंचकुला से किये जाने का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय जल मिशन, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा हरियाणा सरकार के सहयोग से 22 मार्च, 2025 को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। इस राष्ट्र व्यापी अभियान का शुभारम्भ केन्द्रीय जल शक्ति मत्री श्री सी आर पाटिल एवं श्री नायब सिंह सैनी, मुख्य मंत्री, हरियाणा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती श्रुति चैधरी, सिंचाई मंत्री हरियाणा की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जल शक्ति अभियान की शुरुआत 2019 में हुई थी। प्रधानमत्री ने कहा है कि जल जीवन का आधार है और हमारी प्राथमिकता जाम संरक्षण होनी चाहिए। जल शक्ति अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अभियान एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य वर्षा जल संचयन, तालाबों और जल निकायों का पुनर्जीवन मॉनसून के जल का पुनः उपयोग, तोक पिट का निर्माण, और विलुस नदी मागों का पुनर्जीवन जैसे महत्वपूर्ण प्रयासों पर केंद्रित है। हरियाणा जैसे राज्य में, जहाँ भूमिगत जल का स्तर लगातार गिर रहा है, जल शक्ति अभियान एक आवश्यक पहल है। हमारे कृषि क्षेत्र, उद्योग और जीवनशैली सभी जल पर निर्भर हैं, और जल संरक्षण हमारे अस्तित्व के लिए अत्यत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान- कैच द रैन 2025 का महत्वपूर्ण संदेश है.। जल संचय जन भागीदारीः जन जागरूकता की ओर एक मार्गदर्शक सिद्धांत बन गया है। साथ ही ‘नारी शक्ति से जल शक्ति, जो जल संरक्षण के क्षेत्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी और उनकी नेतृत्व क्षमता ने जल संरक्षण के प्रयासों को एक नई दिशा दी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा के द्वारा विभिन्न कार्यों हेतु अलग अलग समितियों का गठन किया कर दिया गया है। प्रतिदिन समीक्षा बैठक का आयोजन कर प्रगति की स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है। श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, अध्यक्ष, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा भी कार्यक्रम की तैयारियों की नियमित समीक्षा कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 22 मार्च, 2025 के कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए 11 कमेटियां गठित की गई है जो कार्यक्रम की हर व्यवस्था को बेहतर ढंग से कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगी।  
उन्होंने हरियाणा के सभी संबंधित अधिकारियों से ‘जल शक्ति अभियान कैच द रैन 2025’ को ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी सुनिश्चित कर जनअभियान बनाने की अपील की ताकि प्रदेश की जनता ज्यादा से ज्यादा जल संचय के संदेश के आगे बढ़े।
इस अवसर पर दिल्ली से जल शक्ति अभियान के निदेशक अशोक बाबू, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, सिंचाई विभाग के तीनों चीफ इंजीनियर के साथ जिला की सारी टीम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 13 जिलावासियों की समस्याएं सुनी

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में हरजीत कौर की गांव टिब्बी के सरकारी स्कूल में राशन सप्लाई की अदायगी न किए जाने की शिकायत को लेकर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत व जल्द से जल्द अदायगी करने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने आज जिला के 13 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

तीन महीने में डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबरों के दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करेगा चुनाव आयोग- जिला निर्वाचन अधिकारी

एक मतदाता जिस विशेष मतदान केंद्र की मतदाता सूची से जुड़ा हुआ है, वह केवल उसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल सकता है, कहीं और नहीं – मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग ने डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबरों के मामले का संज्ञान ले लिया है। ईपीआईसी नंबर चाहे जो भी हो, एक मतदाता जो किसी विशेष मतदान केंद्र की मतदाता सूची से जुड़ा हुआ है, वह केवल उसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल सकता है, कहीं और नहीं।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने तकनीकी टीमों और संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद अगले तीन महीनों में इस लंबे समय से लंबित मुद्दे को हल करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबर वाले मौजूदा मतदाताओं और भावी मतदाताओं के लिए भी एक अद्वितीय राष्ट्रीय ईपीआईसी नंबर सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों के अपडेट के लिए हर साल वार्षिक विशेष सारांश संशोधन अभ्यास भी करता है, जो हर साल अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान होता है और जनवरी के अगले महीने में अंतिम सूची प्रकाशित की जाती है। वर्ष 2025 के लिए विशेष सारांश संशोधन शेड्यूल 7 अगस्त 2024 को जारी किया गया था और अंतिम सूची 6 से 10 जनवरी, 2025 के दौरान प्रकाशित की गई थी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में 2,06,32,503 वोटर हैं, 20,031 बीएलओ और 90 बीएलए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर राज्य सरकार के अधिकारियों में से निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त किया जाता है। प्रत्येक बूथ पर राजनीतिक दलों को बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का भी अधिकार है।

उन्होंने बताया कि सभी बीएलए को संबंधित बूथ की मतदाता सूची का सत्यापन करने तथा विसंगति, यदि कोई हो, के लिए शिकायत दर्ज करने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर सत्यापन करने के बाद संबंधित बीएलओ संबंधित ईआरओ को सिफारिशें प्रस्तुत करता है। ईआरओ मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए प्रत्येक मतदाता के विवरण का सत्यापन करता है। उन्होंने बताया कि तैयार किए गए मतदाता सूची को वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है तथा राजनीतिक दलों और आम जनता को भी उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के सत्यापन और एक महीने की अवधि के दौरान प्राप्त किसी भी दावे और आपत्तियों के निपटारे के बाद ही अंतिम नामावलियां प्रकाशित की जाती हैं, जिन्हें राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जाता है और मतदान केंद्रवार ईसीआई वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll पर भी उपलब्ध कराया जाता है।

https://propertyliquid.com