*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

3 दिसम्बर को शिकायत निवारण मंच सुनेगा उपभोक्ताओं की शिकायतें

For Detailed

पंचकूला, 1 दिसम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बहरहाल मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 30 नवम्बर तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 27 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। इसके लिए 30 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो आदि को पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार विशेष/दिव्यांग बच्चे, जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो तथा जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हों और जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि हासिल की हो। ऐसे बच्चों को 11-11 हजार रूपये के पांच पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इनके लिए 30 नवंबर, 2024 तक आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक जिलावासी मिनी सचिवालय पंचकूला के कमरा नंबर 26 स्थित डब्ल्यूसीडी कार्यालय या ई-मेल dpopkl.wcd@gmail.com पर 30 नवम्बर से पहले आवेदन कर सकता है।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

पंचकूला विधानसभा के पोस्टल बेल्ट पेपर्स जमा करवाने के लिए स्ट्रोंग रूम किया स्थापित – जिला निर्वाचन अधिकारी

फार्म 12डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के 27 व 28 को घर पर जाकर करवाएंगे मतदान – डा. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 26 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 में 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के तहत प्राप्त होने वाले सर्विस वोटर, पोस्टल बेल्ट पेपर्स का स्ट्रोंग रूम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के आॅडिटोरियम में स्थापित किया गया है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि सात अक्तूबर तक रोजाना तीन बजे और आठ अक्तूबर को सुबह सात बजे सर्विस वोटर, पोस्टल बेल्ट पेपर्स प्राप्त किये जाएंगे। इस बारे में विधानसभा के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूचित किया जा चुका है। इस प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि का आॅडिटोरियम में प्रतिदिन उपस्थित रहना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से सात प्रत्याशियों विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय तीन उम्मीदवार शामिल हैं। प्रत्याशियों के अलावा नोटा का विकल्प को शामिल करते हुए बेल्ट पेपर तैयार करवाया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 02 पंचकूला विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल भी जारी किया हुआ है। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ है। पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग रूटों पर जाकर विधानसभा मे फार्म 12-डी का आवेदन करने वाले 96 वोटरों से मतदान करवाएंगी। मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और पुलिस कर्मियों को भी टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियां व प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है। प्रत्याशियों के एजेंट भी मौका पर मौजूद रहते ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*Educational Programs held across the City under the NCAP Initiative Powered by CPCC and in collaboration with Global Youth Federation India*

For Detailed

*Chandigarh, September 7:-* To raise awareness about air quality and environmental conservation, the Municipal Corporation of Chandigarh and powered by Chandigarh Pollution Control Committee (CPCC), in collaboration with Global Youth Federation India, organized a series of educational activities in schools across the city under the National Clean Air Programme (NCAP) initiative.

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*
*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Students from Govt. Girls Model Senior Secondary School, Sector 18; Govt. Model Senior Secondary School, Sector-38 West; Govt. Model Senior Secondary School, Sector-32 West; and Govt. Model Senior Secondary School, Village Khuda Ali Sher participated in various competitions, including quizzes, essay writing, poster-making, and slogan writing. More than 400 students took part in these engaging and informative activities.

The Municipal Corporation of Chandigarh presented first, second, and third prizes in each category to recognize the outstanding performances and encourage continued excellence.

The initiative aims to instill a deeper understanding of the impact of air pollution on both health and the environment. By involving students in creative and educational programs, the campaign seeks to cultivate a more informed and proactive generation, equipped to address environmental challenges. This mission supports the drive for cleaner air and contributes to broader climate change mitigation efforts, ultimately improving the well-being of all communities.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

Paper Presentation in ‘35thInternational Geographical Congress 2024’ at Dublin City University (DCU), Dublin, Ireland

Chandigarh September 2, 2024

For Detailed

Dr. Sucha Singh, Assistant Professor in Geography, Centre for Distance and Online Education, Panjab University, Chandigarh presented his research paper on the topic entitled “Farmers’ perception of climate change, its impact on their livelihood and adaptation decisions in mountain agriculture: evidence from Kinnaur, Himachal Pradesh, India” on the invitation of the prestigious “35th International Geographical Congress 2024” held from 24-30August, 2024 in Dublin City University (DCU), Dublin, Ireland.

The research examined farmers’ perceptions, its impacts and adaptation to climatic changes, using 240 farmer’s primary field survey data from three elevation zones of Kinnaur, Himachal Pradesh.The results showed that the climatic changes posed severe risks to the livelihoods of mountain farming communities of all three zones particularly elevation zone of above 3250 meters mean sea level in the Kinnaur, Himachal Pradesh. The study further reveals the farmers are adopting various autonomous climate adaptation measures in response to climatic changes. The findings of the study will be useful to state government for policy and institutional interventions specifically organizing trainings and programmes and setting up of infrastructure on climate smart agriculture in the three elevation zones. The co-author of the paper was Asim Charas, Senior Research Fellow, Department of Geography, Panjab University, Chandigarh who collected the intensive field survey data.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

Advisory to all Student Organizations

Chandigarh August 27, 2024

For Detailed


It has been noticed that representatives of various Students’ Organizations are littering the campus with printed material in the form of their manifesto/other pamphlets etc.  The same is violation of guidelines of J.M. Lyngdoh Committee.

Therefore, all Students Organizations are advised not to deface buildings, walls, trees, floors, poles etc. or littering the Campus, as the same is punishable under the “Defacement Act” as well.

Strict action will be taken against the Students/Organizations who indulge in littering and whose pamphlets/stickers are found on University walls/trees/poles/buildings etc. These are allowed only on the designated notice boards provided for the election.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

समाधान शिविर में बिजली विभाग के जिला में मौजूद सभी एक्सईएन आएं, ताकि शिकायतों की जवाबदेही सुनिश्चित हो – उपायुक्त

पीडब्ल्यूडी विभाग गांव गढ़ी कोटाहा से बोड़ी लिंक रोड से आज ही अवैध कब्जा हटवाए – डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने समाधान शिविर में आमजन की 57 समस्याओं की करी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग की लगातार आ रही शिकायतों का समाधान ना होने पर निर्देश दिए कि 9 अगस्त से समाधान शिविर में बिजली विभाग के जिला में मौजूद सभी एक्सईएन आएं, ताकि शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान ना होने पर जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त ने 57 शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग को गांव जाॅली निवासी पृथ्वी सिंह ने बताया कि उसने खेत में बिजली कनेक्शन के लिए वर्ष 2013 में आवेदन किया था। कनेक्शन जारी करवाने की गुहार लगाई। दूसरे मामले में उपायुक्त को ग्राम पंचायत दूधगढ़ ने शिकायत में बताया कि हरिजन बस्ती में पिछले तीन सालों से बिजली के पोल व तार लगवाने की मांग की जा रही है। एक अन्य मामले में उपायुक्त को ग्राम पंचायत भोज पलासरा ने बताया कि गांव के करीब 12 घरों में बिजली की सप्लाई बहुत कम वोल्ट में आ रही है। उन्होंने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।

पीडब्ल्यूडी विभाग को रास्ता खुलवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को बंद रास्ते की जांच कर इस मार्ग को आज ही खुलवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सुलतानपुर के ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव गढ़ी कोटाहा से बोड़ी लिंक रोड पर कुछ लोगों ने मिटटी की बोरी डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया। अब यहां से आने-जाने का रास्ता नहीं रहा है। बोडी मंदिर में जाने का एकमात्र ये रास्ता भी बंद हो गया है। कब्जा करने वाले उनकी बात भी सुनने को तैयार नहीं है।
अन्य मामले में उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी को तय रास्ते से सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए। मानक टाबरा निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब पांच साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उसकी जगह पर सड़क का निर्माण कर दिया। तब कोर्ट में केस करने पर पीडब्ल्यूडी को 20 दिन में कब्जा छोड़कर तय रास्ते से सड़क का निर्माण करने के आदेश मिले थे। अब फिर से सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

पैसे लेकर सोलर ना लगाने की जांच पुलिस का उच्च अधिकारी करे
डा. यश गर्ग ने पैसे लेकर सोलर-सेट ना लगाने के मामले की जांच उच्च अधिकारी से करवाने के निर्देश दिए। रायुपररानी निवासी साहिल ने शिकायत में बताया कि उसने घर पर 5 किलोवाट का सोलर-सेट लगवाना था। जिसके लिए लोकल डिलर से संपर्क किया। जनवरी 2024 में एग्रीमेंट होने पर 40 हजार और बाद में एक लाख रूपये आॅनलाइन भेजा। अब तक कोई काम नहीं हुआ। अन्य मामले में सेक्टर-25 निवासी महिन्द्रो ने बताया कि उसके सामने वाले मकान में अवैध तरीके से एक परिवार रहता है, जो उन्हें काफी परेशान कर रहा है। उपायुक्त ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।

जिला समाज कल्याण विभाग जांच कर शुरू करे पेंशन
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग की पेंशन शुरू करने के निर्देश दिए। खटोली निवासी जसबीर ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 75 फीसदी तक दिव्यांग हैं। परिवार की इनकम भी कम हैं। उसकी बेटी की दिव्यांग पेंशन शुरू की जाए। दूसरे मामले में सुरेश बेगम ने बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाने की गुहार लगाई। अन्य मामले में रेखा रानी ने देवर की मौत के बाद उसकी बेटी की बेसहारा पैंशन लगवाने के लिए प्रार्थना की।

गांव धारला की सड़क पर डंगा लगाने के दिए निर्देश
डा. यश गर्ग ने वन विभाग के अधिकारियों को गांव धारला की सड़क पर डंगा और पुलिया निर्माण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत धारला ने शिकायत में बताया कि कई साल पहले उनके गांव की करीब ढाई किलोमीटर की सड़क का निर्माण तो करवा दिया गया, लेकिन उस सड़क पर पुलिस और डंगा लगाने की भी जरूरत थी। जो आज तक नहीं बना। बरसात होने पर पानी के कारण सड़क से निकलने का रास्ता नहीं रहता। गांव के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

पंचायत थाने की सैर के दो गांवों को जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण करवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने जिला परिषद सीईओ को मामले की जांच कर रास्ते का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत थाने की सैर ने शिकायत में बताया कि पंचायत के अधीन दो गांव आते हैं। दोनों गांव को जोड़ने वाला रास्ता कच्चा है। जबकि रास्ता तय किया हुआ है, कागजात भी मंडी बोर्ड को दिए जा चुके हैं। उन्होंने उपायुक्त से रास्ते के निर्माण की गुहार लगाई।

रास्ते पर किए कब्जे को छुड़वाने के निर्देश
डा. यश गर्ग ने जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए। कृष्ण पाल ने बताया कि उसने अपनी जगह को रास्ते के लिए छोड़ा हुआ था। उस रास्ते की जगह को उसके पड़ोसी ने अपनी जगह में मिलाकर फैक्टरी का निर्माण कर लिया। उक्त जगह से कब्जा छुड़वाया जाए, ताकि उस जगह को रास्ते के तौर पर प्रयोग किया जा सके।

परिवार पहचान पत्र की इनकम जांच करवाने के निर्देश
उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त को परिवार पहचान पत्र में इनकम की जांच करवाकर दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। राजकुमार ने शिकायत में बताया कि उसकी नौकरी चली गई थी तब उसने वार्षिक इनकम 50 हजार रूपये करवाना था। सीएससी वाले से गलती से एक शून्य ज्यादा लगने से पांच लाख रूपये का आवेदन हो गया। अब मैं 10 हजार रूपये महीने की नौकरी कर रहा हूं, मेरी इनकम ठीक करवाई जाए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का जनता दरबार का क्रम जारी*

*पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुनी जन समस्याएं, अधिकतम का किया मौके पर निपटारा*

*पंचकूला का प्रतिनिधि होने के नाते लोगों की समस्याओं को हल करवाना उनकी प्राथमिकता – श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

*कर्ण काॅलोनी वासियों की सीवरेज की समस्या का जल्द होगा समाधान, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 19 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगांे की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे जनता दरबार के क्रम में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में जन समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकतम शिकायतों का निवारण करते हुए बाकि शिकायतों के समाधान के लिए संबन्धित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने कुल 30 शिकायतों को सुना।

श्री गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से वे लोगों से सीधे रूबरू होते हैं और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका जनता दरबार का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा और कोई भी व्यक्ति जनता दरबार में आकर अपनी समस्या उन्हें बता सकता है। पंचकूला का प्रतिनिधि होने के नाते उनकी समस्याओं को हल करवाने का उनकी प्राथमिकता है। 

कर्ण काॅलोनी बतौड़ में सीवरेज की समस्या का समाधान करते हुए श्री गुप्ता ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव बरवाला के साथ-साथ कर्ण काॅलोनी में भी सीवरेज डालने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि काॅलोनी के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। कर्ण काॅलोनी गांव बरवाला से जुड़ी हुई है और हरियाणा सरकार द्वारा उसे अप्रूव्ड किया जा चुका है। इस अवसर पर कर्ण काॅलोनी वासियों ने काॅलोनी को रेगुरलाइज करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद भी किया। काॅलोनी में ही एक गली बनाने की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने संबन्धित अधिकारी को दूरभाष पर जल्द से जल्द अस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गली निर्माण का कार्य आदर्श ग्राम योजना के तहत उपलब्ध फंड से करवाया जाए। 

गांव नाडा साहिब उपरलावास के लोगों ने श्री गुप्ता से अनुरोध किया कि उनके गांव के कुछ घरों में एक फेस बिजली की तार का कनेक्शन है। जिसके कारण लोगों के घरों में पर्याप्त बिजली नहीं आ पाती इसलिए इन घरों के लिए तीन फेस बिजली की तार डाली जाए ताकि गांव वासियों को पूरी बिजली मिल सके और उनकी समस्या का स्थाई समाधान हो। इस पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को इस संबन्ध में तुरंत कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

सेक्टर-26, 25, 28 और 27 की रेजिडेंट वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगाई कि एन्हासमेंट की रि-कलक्यूलेश हो चुकी है और जिसका सत्यापन भी किया जा चुका है, लेकिन इसको जमा करवाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी नहीं हुए हैं। श्री गुप्ता ने सोसायटी के पदाधिकारियों को जल्द से समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर पार के सेक्टरों के एन्हासमेंट के कुछ मामले लम्बित हैं और जल्द ही इन सभी मामलों का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।

इसके अलावा जनता दरबार में श्री गुप्ता ने पुलिस, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), राजस्व विभाग और खेल विभाग से संबन्धित शिकायतों को सुना और अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, राकेश कुमार, सुदेश बिड़ला, जिला महामंत्री परमजीत कौर, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा और सोनू बिड़ला भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

Valedictory Ceremony of the CSDE Summer Skill Enhancement Course for Research Scholars

Chandigarh July 7, 2024

For Detailed

The valedictory ceremony of the 30-hour Summer Skill Enhancement Course on ‘Artificial Intelligence Tools for Research’ was held at the Centre for Skill Development & Entrepreneurship (CSDE), Panjab University, Chandigarh, on July 6. The course aimed to equip participants with knowledge and hands-on experience using AI tools for academic research and writing and concluded successfully. The Chief Guest, Prof. Harsh Nayyar, Director of the Research and Development Cell at Panjab University ,highlighted the importance of keeping pace with technological advancements and how acquiring relevant skill sets can differentiate between people with similar backgrounds and experience levels. He emphasised that AI has the potential to revolutionise research by enabling more accurate data analysis, automating repetitive tasks, and uncovering patterns that traditional methods might miss. He noted that AI tools can significantly enhance the efficiency and scope of research, allowing researchers to tackle more complex problems and generate innovative solutions. The participating research scholars shared their appreciation of how the knowledge gained will assist them in their ongoing research and future openings. The ceremony concluded by awarding certificates to research scholars who successfully completed the course.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

IGNOU extends Fresh Admission & Re-Registration up to 15th July, 2024

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes and online Re-registration of all Masters and Bachelors for the session July, 2024 session till 15th July, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page https://www.facebook.com/RCCHD . 

Dr.  Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students should Re-registered to the subsequent year/semester till 15th July, 2024 for July, 2024 session to continue their study. For Re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e. https://onlinerr.ignou.ac.in/ . Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online. In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support.  

https://propertyliquid.com