Rinku Kalia, eminent vocalist and winner of Zee TV’s musical realty show “Sa Re Ga Ma”, along with Sarangi maestro Vinod Pawar and noted ghazal singer Kanwar Jagmohan will be awarded the “Kala Pratibha Awards-2024” of the Chandigarh Sangeet Natak Akademi(CSNA).
Announcing this here today, Sudesh Sharma and Vikrant Seth, Chairman and Vice-Chairman, respectively, of the CSNA, said while Kalia would be awarded in the category of folk vocal/folk instruments while Pawar in the classical vocal /classical instruments. Jagmohan will be awarded in the light classical category.
Besides, nine other artistes would be awarded in the categories of dance, music and drama. A lifetime achievement award and an art promoter award would also given by the CSNA, which is awarding the tricity artistes for the first time.
Sharma and Seth informed that an Award Selection Committee, comprising eminent artistes was constituted to select the winners from entries received by July 31, 2024. The awardees will get award at a grand function to be organized at Chandigarh soon, they added.
पंचकूला, 4 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार के समय रोड शो, चुनाव रैलियों के दौरान जनसाधारण को असुविधा न हो इसके लिए उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेना जरूरी है, बिना अनुमति के प्रचार में वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकते। उम्मीदवार या राजनैतिक दल द्वारा प्रचार में प्रयोग किये जाने वाले जिन वाहनों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है उनका विवरण व्यय पर्यवेक्षक को बताना जरूरी है ताकि उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जा सकें। इसके अलावा किसी भी अतिरिक्त वाहन की तैनाती तभी हो सकती है, जब उम्मीदवार या उसके एजेंट द्वारा वाहनों की वास्तविक तैनाती से पूर्व इस आशय की सूचना दी गई हो। चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों का ब्यौरा देते समय उन क्षेत्रों, तहसीलों का ब्यौरा भी बताना होगा, जिनमें वाहन चलेंगे।
डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव में प्रचार के लिए वाहनों का उपयोग यातायात नियमों के अनुसार ही करना होगा। सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले को चलने की अनुमति नहीं होगी। वाहनों के बड़े काफिले को छोटे छोटे काफिलों में बांटा जाएगा और दो काफिलो में कम से कम 100 मीटर का फासला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 160 में परिभाषित साइकिल-रिक्शा भी एक ऐसा वाहन है, जिसका उपयोग चुनाव प्रचार के लिए किया जा सकता है। यदि इसका उपयोग किया जा रहा है, तो उम्मीदवार को अपने चुनाव व्यय खाते में इसके व्यय का हिसाब देना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए उपयोग किए जा रहे ऐसे रिक्शा का विवरण देना होगा और यदि रिक्शा के पास अपनी पहचान के लिए कोई नगरपालिका पंजीकरण/ परमिट नहीं है, तो रिक्शा चालक को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उसके व्यक्तिगत नाम पर एक परमिट दिया जा सकता है, जिसे रिक्शा चालक को अभियान उद्देश्यों के लिए उस रिक्शा का उपयोग करते समय अपने साथ रखना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंचों पर या वाहनों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। रिटर्निंग अधिकारी हर प्रकार के चुनाव प्रचार पर निगरानी रखेंगे और नियमों की अवहेलना पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-09-04 16:33:502024-09-04 16:33:56चुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले को चलने की नहीं होगी अनुमति – जिला निर्वाचन अधिकारी
पंचकूला सितंबर 4: पिंजौर ब्लॉक के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया । इसमें खंड के लगभग 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पिंजौर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री मती सीमा रानी और प्रिंसिपल पिंजौर और प्रिंसिपल बाड़ गोदाम के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार आर्य ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों को उनकी परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं दी।
जिला कल्चरल कोऑर्डिनेटर दीपा रानी ने बताया कि इस सांस्कृतिक उत्सव में कक्षा 5 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी फोक ग्रुप डांस लोक ,फोक डांस सोलो, रागिनी ,स्किट ,सोलो म्यूजिक और सोलो डांस में भाग लेते हैं तथा ब्लॉक स्तर पर विजेता बच्चे जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देते हैं ।खंड शिक्षा अधिकारी श्री सीमा रानी ने सभी बच्चों को हरियाणवी संस्कृति इतिहास से रूबरू कराया। ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर ने सभी बच्चों को उनकी सभी प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी और स्कूल की प्रधानाचार्य एवं सभी स्टाफ सदस्यों को सांस्कृतिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए भी बधाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने शिरकत की उन्होंने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती नीलम शर्मा ने विजेता बच्चों को बधाई के साथ आशीर्वाद दिया।राज्य स्तरीय रागनी गायक सौरभ अत्री ने कहा की हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोगों को धोती कुर्ता और पगड़ी पहननी चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तृप्ति, सरबजीत, विकास, निधि, सोनिया, क्रांति ,बबीता सुशीला, सुमन ,अनीता धीमान, सुमन, लता, रेखा, कुसुम ,यश देवी, ममता, मुकेश ,पल्लवी ,नीतू ,सुमन देवी ,अनीता देवी, स्नेह लता, शीतल, पूनम, राजविंदर, पूजा, मीनाक्षी, हरदीप, वनिता, रीता रंजन ,सोनू, सुषमा, प्रियंका, दिलीप ,मंजू, बिंदु ,सुलेखा ,सुनीता शर्मा, अनुपम, बलजीत ,देवराज, रिंपी ,राजेंद्र सिंह, आरुषि, सतवीर ,प्रीति ,प्रीति रानी और सभी स्टाफ सदस्यों का संपूर्ण योगदान रहा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-09-04 16:28:202024-09-04 16:28:24राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में धूमधाम से किया गया खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन
*Chandigarh, September 4:-* The Municipal Corporation Chandigarh will conduct quarterly sports meets among its employees and councilors from October, 2024 onwards.
While announcing this here today during the prize distribution ceremony held here today at MC office, city Mayor Sh. Kuleep Kumar said that sports games will not only relieve the employees from stress but is also good for their health. He said that an agenda regarding this will be brought to the ensuing General House Meeting for final decision that after every three months there will be sports tournaments among the councilors and employees of MC Chandigarh.
He said that the sports meet was organized by the Municipal Corporation Chandigarh at sports stadium, Sector 7 to commemorate birthday of India’s Hockey Legend Major Dhyan Chand on 30th August. He remembered India’s hockey legend Major Dhyan Chand for his dedication, determination and sporting spirit for the team and Nation.
He said that separate teams MCC for different games will be constituted and employees will be provided proper training by the coaches during the tournaments which will not only brought a good name for the Corporation but also for the City Beautiful.
The Mayor and Joint Commissioner Mrs. Isha Kamboj awarded mementos and certificates to the winners of different games including 100 meter race, 400 meter race, volleyball, badminton, tug of war (pulling the rope), chess and carom for men and women categories.
Ms. Kavleen, SDE for 1st position in 100 meter race, Ms. Sumati Rawat for 2nd Position and Ms. Reena for 3rd Position in above 40 female category.
Ms. Joyti 1st position in 100 meter race, Ms Enna for 2nd position and Ms. Ashu for 3rd position in below 40 female category.
Balinder Malik for 1st Position, Rakesh Kumar for 2nd position and Vijay Kumar for 3rd position in above 40 male category 100 meter race.
Deepak Kumar for 1st position, Deepak Shery for 2nd position and Rohit for 3rd position in below 40 male category in 100 meter race.
Sh. Jatin Saini-Akin Kumar for 1st Position, Amarjit Singh-Devender Siwach for 2nd position and D P Singh-Deepak and Sanjeev Kumar – Gurmej Singh for 3rd position in Badminton doubles male above 40 category.
Sh. Jatin Saini – Akin Kumar for 1st Position, Ravi- Rajat for 2nd position and Deepak -Harinder for 3rd position in Badminton doubles male below 40 category.
Alka – Kavleen Kaur for 1st position, Enna – Shilpa for 2nd position and Sneh Lata – Sunita Rani for 3rd position in Badminton doubles female.
Akhil Goyal for 1st position and Dalip Thakur for 2nd position in Chess male category
Shilpa for 1st position and Nita (SHG) for 2nd position in Chess female category.
Rahul Sharma and Shivam for 1st position, Deepak Pandey and Jaspreet Singh for 2nd position and Kulwinder Singh and Ajay Dutt for 3rd position in Carom male category.
Champa Bhatt and Vijay for 1st position, Deepjyot and Harmeen Dhillon for 2nd position, Manjeet Kaur and Ruby (SHG Members) and Sunita Rani and Sneh Lata for 3rd position in Carom female category.
Fire Station Sector 17 for 1st position, Fire Station Sector 32 for 2nd position and Fire Station Industrial Area Phase -1 for 3rd position in Volleyball.
MOH team 1st position and Fire Department 2nd position in Tug of War male category.