उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

योगासनों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्टूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में योग क्लब द्वारा योगासनों पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

 प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की योग आत्म जागरूकता और आत्म अनुशासन को बढ़ावा देता है और हमें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है। योग क्लब का उद्देश्य योग मुद्राओं का अभ्यास करते हुए यह सीखना है कि योग का उपयोग तनाव को प्रबंधित करने, मन- शरीर के संबंध में सुधार करने और ताकत और लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कैसे किया जा सकता है।

योगासनों पर बनाए गए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र मोनू रहे।  द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष से राघव तथा तृतीय स्थान पर बीएससी की छात्रा शिवानी तथा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हरप्रीत कौर रही। बीए तृतीय वर्ष के छात्र विधान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

 प्रतियोगिता को निष्पक्षता पूर्ण संपन्न कराने का श्रेय निर्णायक मंडल के सदस्य अंग्रेजी विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ मीनू खयालिया और गणित विभाग के डॉक्टर आशीष कुमार को जाता है। प्रतियोगिता को अर्थपूर्ण बनाने और विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता लाने में योग क्लब की प्रभारी डॉक्टर गीता कुमारी सदस्य डॉक्टर सुरेश कुमार, डॉक्टर प्रदीप तथा डॉक्टर हरदीप का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

उपायुक्त ने किसानों से धान अवशेष न जलाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की। उन्होने बताया कि किसान मशीनों का प्रयोग करके खेत में अवशेष मिला सकते हैं व बेलर द्वारा गांठ बनाकर उचित प्रबंध कर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम का एक हजार रूपये प्रति एकड तक का लाभ उठा सकते हैं। इससे किसानों को आर्थिक रूप से लाभ पहंुचेगा और पराली से पैदा होने वाले धुंए के प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा।

उन्होने बताया कि जो किसान पराली जलाएगा उसके खिलाफ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सरकार व सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ऐसे किसानों की ‘‘मेरा फसल मेरा ब्यौरा‘‘ में ‘‘रेड एन्ट्री‘‘ दर्ज की जाएगी और दो सीजन तक  धान एवं गेहूं की मण्डी में बेचने पर बैन लगा दिया जाएगा।  

उन्होने बताया कि यह निर्णय अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शो की अनुपालना में लिया गया है। इसके अतिरिक्त निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पत्र के माध्यम से पराली जलाने की रोकथाम और नियंत्रण के सम्बन्ध में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से करने में विफल रहे तो नोडल अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 21 और 28 अक्तूबर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में किया जाएगा।

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि     उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।


       इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के एक प्रवक्कता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 21 और 28 अक्तूबर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


       उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।


       उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 21 और 28 अक्तूबर को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।


       उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिये प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, उच्च श्रेणी छात्रवृति योजना की गई है लागू

दिव्यांग छात्र पोस्ट मेट्रिक योजना में छात्रवृति के लिये 31 अक्तूबर 2024 तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर- उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिये छात्रवृति योजना-  प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक ंतथा उच्च श्रेणी लागू की गई हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल पर शुरू कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ये छात्रवृति योजनायें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले छात्र/छात्राओं पर लागू है तथा आवेदक के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा दिया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिये। इसके अलावा पारिवारिक वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिये।

श्री गर्ग ने बताया कि प्री मैट्रिक योजना में कक्षा 9वीं व 10वीं में पढ़ने वाले छात्र व पोस्ट मैट्रिक में कक्षा 11वीं से मास्टर डिग्री/डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों की उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा उत्कृष्टता के अधिसूचित संस्थानों वाले छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये।

उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2024 तक कर दी गई है। पोस्ट मैट्रिक तथा उच्च श्रेणी छात्रवृति योजना के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 कर दी गई है। इन छात्रवृति योजनाओं के लिये आवेदक डीईपीडब्ल्यूडी की वेबसाईट www.depwd.gov.in     व  नेशनल स्कालरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in     पर आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

*MCC Committed to Sanitation and Inclusivity*

*Cleaning Drives Organized at 331 CT/PT Toilets Citywide*

For Detailed

*Chandigarh, 18 October:-* Aiming to create a cleaner and healthier environment while instilling Swachhata in Swabhav and Sanskaar, and in view of the upcoming festivities, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) acknowledges and celebrates the exceptional efforts of sanitation workers, referred to as “स्वच्छता सेवी,” for maintaining cleanliness and hygiene standards in the city’s public conveniences.

In recognition of their selfless service, SBM Brand Ambassador MX Kajal MangalMukhi led a cleanliness drive with citizens at Atmanirbhar Ward No. 35 in Sector 48 Market Public Convenience.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar expressed his gratitude to the “स्वच्छता सेवी” for their unwavering commitment to maintaining high standards at the facility, showcasing the spirit of inclusivity and accessibility for all.

Additionally, a massive citizen-led cleaning campaign was organized across 331 toilets (CT/PT) citywide, highlighting the power of community collaboration in promoting clean and hygienic facilities. Members of Market Welfare Associations (MWAs), Resident Welfare Associations (RWAs), Self-Help Groups (SHGs), and MC officers enthusiastically participated, demonstrating their dedication to the well-being of Chandigarh’s residents.

MC Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, acknowledged and supported the remarkable work carried out by the “स्वच्छता सेवी” in maintaining the city’s public conveniences. Their tireless efforts to make these facilities inclusive and accessible to all deserve commendation, underscoring the significant contributions they are making towards cleanliness and hygiene in Chandigarh.

The Commissioner further shared that Chandigarh is home to 331 public toilets, with an impressive 50% being diligently managed by MWAs, RWAs, SHGs, and NGOs. MCC remains steadfast in its commitment to ensuring that these sanitation facilities meet the highest standards of hygiene and maintenance.

In its endeavor to uphold the highest standards of sanitation in public conveniences, enabling access to clean, safe, and hygienic sanitation facilities for all is paramount to the Municipal Corporation Chandigarh.

Furthermore, to enhance toilet features, beautification was undertaken through mural paintings at 52 toilets, and glow signage was installed at 36 facilities. In line with emission control and green energy initiatives, solar panels and inverters were installed in five toilets.

Moreover, MCC’s efforts in the sanitation sector are not just limited to the upkeep and maintenance of toilet facilities; it also envisions making them gender-inclusive, safe, easily accessible, and community-owned enterprises.

Surpassing national standards for toilet accessibility, public conveniences in Chandigarh can easily be located in all commercial areas, parks, gardens, green belts, and near habitations with marginalized populations.

The Public Health Department plays a crucial role in ensuring the community’s well-being through its endeavors. From efficient water treatment to meticulous handling of sewerage and stormwater drainage systems, the department’s dedication to excellence has transformed vision into reality, making Chandigarh a beacon of progress.

https://propertyliquid.com