उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

SURVEILLANCE IN THE CLASS: SHOULD PARENTS MONITOR THE CLASSROOM?

Chandigarh October 10, 2024

For Detailed

The Department of Education and CALEM, Panjab University(PU), Chandigarh today organised a special lecture on “Surveillance in The Class: Should Parents Monitor the Classroom?” at PU.

Prof. Sachidananda Mohanty, Sri Aurobindo Chair, Panjab University, delivered the lecture in the presence of Prof. Kuldip Puri who chaired the session. Prof. Kuldip Puri honoured the speaker by presenting a bouquet and Prof. Satvinderpal welcomed the speaker and Prof. Puri through extended introduction.

Prof. Mohanty addressed the issue of surveillance, recognizing its benefits for student safety but questioning its impact on students’ freedom to learn and socialise. He reflected on the Gurukul system and Western boarding schools, where trust between parents and teachers minimised interference. However, he noted that today’s teachers face pressure under parental surveillance, often being asked to do more while receiving lower salaries and lower social status. This surveillance, driven by parents’ desire to be involved in teaching, can strip students of their freedom and trust in teachers. He mentioned that Indian schools are less concerned with what should be taught, where memorization is emphasized over conceptual learning. This, he argued, leads to parental concern and over-monitoring, ultimately diminishing student autonomy.

Prof. Mohanty said that the research studies show that there is a disadvantage of surveillance though the assumptions are that it is helpful. He stressed the point that “no men or women would want to be under surveillance”, it is a violation of privacy. He shared his worries that surveillance is good in terms of safety but it creates pressure that students can succeed in starting semesters but deteriorate their mental health. Prof. Mohanty advocated for dialogue between parents and teachers as an alternative to surveillance, both before and after classes.

During the Q&A session, serious discussions were raised about the role of parental surveillance. Prof. Satvinderpal emphasised the purpose of education, and Prof. Kuldip Puri concluded by suggesting that “surveillance” should be replaced by “observation and supervision,” as the former term is more fitting for crime-related contexts. He also stressed the need to restore trust between teachers and parents.

Prof. Latika Sharma, Prof. Nandita Singh, Prof. Kuldeep Singh, Prof. Amritpal, the principal, and the staff of Ankur Public School were present and actively participated in the session.

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

Special Lecture on:“ICT Tools for Libraries” and “Knowledge Management”

Chandigarh October 10, 2024

For Detailed

Department of Library & Information Science, Panjab University, Chandigarh, today conducted special lectures on “ICT Tools for Libraries” and “Knowledge Management”.

Dr.Pokuri Venkata Rao, Fellow (Knowledge Management) Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration, Chandigarh was the resource person for the session. Faculty members, research scholars, and students of the B.Lib.I.Sc and M.Lib.I.Sc were present in the event.

In the beginning, Prof. Rupak Chakravarty, chairperson, introduced the speaker. Dr. Pokuri Rao began his lecture by discussing information overload and then continued with an explanation of data, information, knowledge, and the concepts of knowledge management and information management. Further, he demonstrated the technological tools to store manage or communicate information. He also focused on barcode technologies, electronic resources, library management software, smart cards for members identification, information and communication technologies, library websites, and OPAC (Online Public Access Catalog). He suggested students to read the book titled “The World is Flat: A Brief History of the Twenty-First Century” by Thomas Friedman.

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्टूबर – मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार घनघस ने बताया कि प्राधिकरण की कार्य योजना-2024 के अनुसार सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एस.पी. सिंह तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वी.पी. सिरोही, के मार्गदर्शन में एडीआर केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय पंचकूला में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कानूनी सहायता अधिवक्ता मनबीर राठी और सुश्री आकांक्षा यादव ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 और विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुरूप मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों से संबंधित नालसा योजना, 2024 के नए प्रावधानों के बारे में कानूनी सहायता परामर्शदाताओं और पीएलवी को विस्तार से अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

नवरात्र मेले के दौरान लगाए शिविरो में पांच हजार से अधिक महिलाओं और लोगो को जानकारी दी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के साथ रेडक्रॉस की चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्टूबर – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा माता मनसा देवी मंदिर परिसर में नागरिकों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए नवरात्र अश्विन मेले में लगातार कैंप लगाए गए है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की जिला एवम सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे कानूनी जागरूकता शिविरों में एडवोकेट तरुण वैद और जसपाल सिंह ने पीएलसी संतोष के साथ मेले में नागरिकों को कानूनी अधिकारों बारे जानकारी दी। आज लगाए गए शिविर में 250 से अधिक लोगो ने अपने अधिकारों की जानकारी ली। इस प्रकार आठ दिनों तक लगाए गए शिविर में पांच हजार से अधिक महिलाओं और लोगो ने जानकारी ली और लाभ उठाया।

उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के साथ साथ रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इनमे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लाडली पेंशन योजनाओं के अलावा अचानक हृदयाघात होने पर कृत्रिम सांस देने की विधि बारे भी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है। इनमे नागरिकों के घर द्वार के नजदीक ही निशुल्क दी जा रही सेवाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को धान, मक्का, बाजरा की खरीद सुनिश्चित करने के लिए दिए उचित दिशा-निर्देश

For Detailed

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को धान की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 10 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्य सचिव टीवी एसएन प्रसाद ने प्रदेश में फसलों के खरीद सीजन 2024-25 के दौरान प्रदेश की मंडियों में धान, मक्का, बाजरा की खरीद व उठान की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त डा. यश गर्ग ने संबंधित अधिकारियों की लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि जिला पंचकूला में अनाजमंडी पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी में खादय एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन और हैफेड द्वारा धान की खरीद व उठान को गंभीरता व शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को मिलरों के ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी कहा। उन्होने मंडी सचिव और एजेंसियों को धान की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मंडियों में धान की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक प्रबंध पीने का पानी, साफ-सफाई, शौचालय, फड्डी और सीसीटीवी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धान, मक्का व अन्य फसलों की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से मंडियों में उपस्थित रहकर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि जिला के किसानों को किसी भी किस्म की परेशानी का सामना न करना पडे।
उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। मंडियों में साफ सफाई व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात आने की स्थिति में फसल के  खराब से बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किये जाएं। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था की जाए। फसल खरीद होने के बाद समय पर उठान  किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें।
श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को जिला में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कई टीम बनाकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में पटाखों की बिक्री की जानी चाहिए। उन्होने पुलिस विभाग को जिले में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वालों के चालान व उनका सामान जब्त करने के भी निर्देश दिए।
इस बैठक में डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नितिश सिंगला, रायपुररानी मार्केटिंग बोर्ड के सचिव नवदीप सिंह, मार्केट कमेटी सचिव पंचकूला अनिल, बरवाला सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

अश्विन मेले  में माता के दरबार में 9 अक्टूबर को  21 लाख 96 हजार 894 रुपये चढ़ावा आया

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में पूजा अर्चना कर रहे है। बुधवार को लगभग 16 हजार 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रों में वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का विशेष प्रबंध किया जा रहा है।

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका  एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 9 अक्टूबर को  21 लाख 96 हजार 894 रुपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 33 हजार 535 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 54 हजार 409 रुपये दान स्वरूप  चढ़ाए है।

 इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 8 हजार 950 हजार रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में एक नग सोने का  जिसका वजन 1 ग्राम और चांदी के 49 नग जिनका वजन 462.2 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 4 नग सोने के जिनका वजन 6.2 ग्राम, 41 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है, इनका वजन 325.59 ग्राम है। इस प्रकार दोनो मंदिरों में कुल 90 सिल्वर के नग चढ़ाए गए, और सोने के कुल 5 नग चढाए गए।

उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों में  9 अक्टूबर को 16 हजार 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी है। इस प्रकार हर रोज भारी भीड़ श्रद्धालुओं की माता के दरबार में उमड़ रही है। काली माता मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ चढ़ कर माता के दरबार में मत्था टेक कर आर्शीवाद प्राप्त कर  रहे है।

https://propertyliquid.com