लो आ गई किताबों की दुनिया पंचकूला

कालका, पंचकूला मंदिरों में चौथे दिन आया 22 लाख 74 हजार 858 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के चौथे दिन श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए।

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने चौथे दिन कुल 22 लाख 74 हजार 858 रूपये की राशि दान स्वरूप भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 18 लाख 47 हज़ार 856 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 16 हजार 152 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए गए।

इसके अलावा चंडी मंदिर में 10850 रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 34 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये है इनका वजन 315 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 38 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है इस प्रकार कुल 78 नग चांदी के चढ़ावे में आए।

उन्होंने बताया कि चौथे दिन मंदिरों में 24 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी।

https://propertyliquid.com

लो आ गई किताबों की दुनिया पंचकूला

जिला में 65.22 प्रतिशत मतदान, कालका विधानसभा में 71.07 और पंचकूला विधानसभा में 59.36 प्रतिशत वोटिंग

285848 मतदाताओं ने डाले वोट, इनमें 153598 पुरूष, 132246 महिलाएं और 4 थर्ड जेंडर वोटर शामिल

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान जिला में लगभग 65.22 प्रतिशत मतदान हुआ। पंचकूला जिला में 438245 मतदाताओं के लिए 455 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 438245 वोटरों में से 285848 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें 153598 पुरूष, 132246 महिलाएं और 4 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 178866 मतदाताओं ने मतदान के दोरान वोटर कार्ड यानी ईपीआईसी का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर को विधानसभा अनुसार मतगणना की जाएगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में 202052 मतदाताओं के लिए 225 मतदान केन्द्र बनाए गए। इन मतदान केन्द्रों पर 72.07 प्रतिशत मतदान हुआ। कालका के 202052 में से 145621 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। इनमें 77859 पुरूष, 67759 महिलाएं और 3 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा में 236193 मतदाताओं के लिए 230 मतदान केन्द्र बनाए गए। इन मतदान केन्द्रों पर लगभग 59.36 प्रतिशत मतदान हुआ। पंचकूला के 236193 मतदाताओं में से 140227 वोटरों ने अपने वोट को पोल किया। इनमें 75739 पुरूष, 64487 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर शामिल हैं।

डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 में पंचकूला जिला में 65.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस दौरान 01-कालका विधानसभा में 72 प्रतिशत और 02-पंचकूला विधानसभा में 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ था।

https://propertyliquid.com

लो आ गई किताबों की दुनिया पंचकूला

ENACTUS PANJAB UNIVERSITY SHOWCASES INNOVATIVE INITIATIVES AT DAAN UTSAV – A CELEBRATION OF GIVING

Chandigarh October 6, 2024

For Detailed

Enactus Panjab University (PU) made a vibrant presence at Seva Mela- Daan Utsav held on October 5th and 6th, 2024 at DLF Mall, IT Park, Chandigarh. This year’s event featured esteemed impact partners, including the Association of Social Health in India, Enactus, SAAC India, Yuvastambh, and I Hate Polythene. The Enactus SSBUICET team showcased their transformative projects aimed at tackling social and environmental challenges, engaging the public to raise awareness about their initiatives, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus team. She stated that events like these are essential for nurturing a culture of giving and innovation among young minds.

The two-day Utsav featured an array of stalls from various NGOs and startups, each promoting their products to support the initiative.  PU ENACTUS stall served as a vibrant hub of creativity and impact, said Muskan Sihag, President of Enactus team.

The visitors had the opportunity to learn about the team’s innovative projects and initiatives. From empowering women entrepreneurs to promoting environmental sustainability, Enactus team showcased its commitment to making a difference in the lives of the underprivileged communities, averred Shashwat, Vice President of team.

The event also provided a valuable platform for outreach. It allowed ENACTUS team to connect with potential supporters, collaborators and stakeholders, said Anjuman Siddique, Social Media Head. This type of engagement is crucial as we aim to expand our sustainable social impact, stated Rimzim Garg, Marketing Head of team.

Haimanshi, HR Head, reflected on the experience, expressing gratitude for the opportunity to highlight the team’s work. “We hope to continue contributing to a better, more inclusive society,” she concluded.

https://propertyliquid.com