*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

इस बार भी कला संगम बिखरेगा गायकी का जलवा

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर – कंबोज सप्त कला संगम नए नए कलाकारों को प्लेटफार्म दिलवाना ही उनका मुख्य ध्येय है और वह हमेशा से ही नए-नए कलाकारों को लेकर कार्यक्रम कर रहे हैं । इस बार भी 10 नवंबर  2024 को होटल  सॉलिटेयर में गायकी कार्यक्रम किया जाएगा।  

कंबोज सप्त कला संगम के ऑर्गनाइजर जय भगवान कंबोज  इस बार भी बेहतरीन कार्यक्रम करने के लिए उत्साहित और कलाकारों को बखूबी रोजाना प्रेक्टिस करवा कर, गायिकी में निखार रहे है। इस बार भी पहले की तरह इस कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, और उत्तर प्रदेश के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

 सभी कला प्रेमियों में अति खुशी है, कि कंबोज सप्त कला संगम जो कि पिछले कई सालों से नए नए कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर में कर रहा है। इस कार्यक्रम की रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो चुका है ।

 कार्यक्रम में 21 से लेकर 84 वर्ष की उम्र के लगभग 40 कलाकार बखुबी हिस्सा ले रहे है, वही पहले की भांति कार्यक्रम में जलपान और खाने की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम 9:00 बजे शुरू होगा । और इस कार्यक्रम में कलाकार अपनी इच्छा अनुसार गाना गा सकेंगे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच 7 नवम्बर को उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनेंगे

For Detailed

पंचकूला, 4 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 7 नवम्बर 2024 (वीरवार) को सुबह 11ः00 से 4ः00 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) के कार्यालय फ्लेट नंबर-520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।                  

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए  इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें – लोक निर्माण मंत्री

सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं

दो सालों में प्रदेश की हर सड़क 18 फीट चैड़ाई की बनाई जाएगी

उच्च गुणवता का कार्य करें, भ्रष्टाचार व लापरवाही बर्दाश्त नहीं

For Detailed

पंचकूला, 4 नवम्बर – लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य ताकि लोगोें का आवागमन ओर अधिक चुस्त दुरूस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्कयता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं ताकि नए बजट में इन्हें मूर्तरूप दिया जा सके।

लोक निर्माण  मंत्री श्री रणबीर गंगवा आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों को निर्माण किया जाए। पिछले अधूरे पड़े काम को स्पीड के साथ पूरा किया जाए। प्रदेश को लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि जहां पर जरूरत हो, वहां पर नई सड़क या रिपेयर की जरूरत हो, वहां का डाटा इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार करके दी जाए। शहर हो या गांव हो सभी क्षेत्रों में बढ़िया सड़कें मुहैया होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश की सड़कों की बजट सहित रिपोर्ट तैयार करके दी जाए ताकि बजट सत्र से बजट पास करवाकर कामों को पूरा करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दो सालों में प्रदेश की हर सड़क 18 फीट चैड़ाई वाली होनी चाहिए। इन सड़कों को चैड़ा करने का काम की अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है। अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है। हमें जनता की सेवा करने का दायित्व मिला है, इसको बखूबी निभाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता हमसे अच्छे काम की उम्मीद करती है।

सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करना है और भ्रष्टाचार कतई बदास्त नहीं किया जाएगा। इसी उम्मीद को कायम रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता द्वारा दी जाने वाली हर शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाए। उस शिकायत का एक सप्ताह के अन्दर समाधान किया जाए। जिस शिकायत का समाधान ना हो, उसका कारण सहित बताना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम लोगों का सरकार पर पूरा है। इसे बनाकर रखना चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग के पास 33503 किलोमीटर लंबाई की सड़कें मौजूद है। इनमें से 30442 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी विभाग के पास और 3061 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें एनएचएआई के पास है। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार ने पिछले 10 सालों में 2519 करोड़ रूपये से 2404 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण किया है। इस प्रकार कुल 26707 करोड़ रुपए की लागत से 40704 किलोमीटर सड़का का सुधार और मरम्मत का कार्य किया गया है।

इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, ईआईसी अनिल दहिया, श्री राजीव यादव सहित प्रदेश भर के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

ज्ञान ज्यादा हो तो दुनिया छोटी पड़ जाती है – श्री नायब सिंह सैनी*

प्रदेश के युवा अब सिफारिशों ढूंढने की बजाए बिना खची-पर्ची नौकरियां पाने के लिए तैयारियों में लगे – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने तृतीय पुस्तक मेले में प्रदेश के अरूणाय (कुरूक्षेत्र), बड़ा गांव (करनाल) व मदाना (झज्जर) में पुस्तकालयों का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 4 नवम्बर – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जितना ज्ञान हमारे पास होगा, ये दुनिया उतनी ही छोटी पड़ती जाएगी।  हमारी संस्कृति और विरासत की सोच किताबों में उपलब्ध है। इस पुस्तक मेले का उद्देश्य भी हमारे ज्ञान को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि जहां अंधेरा घना है वहां दीपक जलाना कहां मना है। आज एक पुस्तक भी हम पढ़ते हैं तो वो एक पुस्तक ही दीपक जलाने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ओडिटोरियम में आयोजित तृतीय पुस्तक मेले में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री नायब सिंह सैनी ने जिला कुरूक्षेत्र के गांव अरूणाय, करनाल के बड़ा गांव और झज्जर के गांव मदाना में बनाए गए सरदार पटेल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। उन्होंने पुस्तक मेले का अवलोकन किया और कई पुस्तकों का लोकार्पण भी किया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले सप्ताह में प्रदेश के लोगों ने कार्तिक मास के त्योहारों को उमंग और उत्साह के साथ मनाया। जिला पंचकूला में इस सप्ताह में भी पुस्तक मेले का उत्सव मनेगा। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की जिन विषयों में रूचि रही है उसकी नई जानकारी इस मेले में पहुंची ओर वह पुस्तकों से मिलेगी। ये पुस्तकें मनुष्य को ज्ञान की खुराक देगी। मेले में विभिन्न भाषाओं की हजारों पुरस्कें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मेले में आई हुई भीड़ को देखकर पता चलता है कि पुस्तकें कितनी जरूरी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान की देवी माता सरस्वती की उपासना विद्यालयों और पुस्तकालयों में होती है। विद्यालयों में गुरू के चरणों में बैठकर और पुस्तकालयों में मौन अध्ययन कर विषयों की गहन जानकारी हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सीआरएस योजना के तहत पिछले तीन साल में 25 से ज्यादा लाइब्रेरियां खोली हैं। आज भी तीन पुस्तकालयों का उद्घाटन करवाया है। जो दूसरे विभाग के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, बिजली निगम के चेयरमैन श्री पीके दास, प्रबन्ध निदेश डा. साकेत कुमार, कालका विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, श्रवण कुमार गर्ग, भारत भूषण भारती समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

युवाओं को 10 सालों से बिना खर्ची-पर्ची मिल रही नौकरियां

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को दो लाख नौकरियां देने का वायदा किया है। इन भर्तियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पुस्तकालयों की जरूरत है। जिला मुखालयों पर पहले ही जिला स्तरीय लाइब्रेरियां उपलब्ध हैं। अब कॉलेजों व स्कूलों में डिजीटल लाइब्रेरी अपग्रेड की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टायर-2 व टायर-3 लेवल के गांवों में भी लाइब्रेरियां स्थापित की जाएंगी ताकि गांव के युवा भी इनका तैयारियों के लिए उपयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव में पुस्तकालयों को खोले जा रहे है। इनमें कंप्यूटराइज व्यवस्था मुहैया करवाई जा रही है। ऑनलाइन व्यवस्था और ई-बुकस उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं। युवा अपने विषय को डालकर उसकी ऑनलाइन पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों से प्रदेश में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां मिली हैं। इससे प्रदेश के युवाओं का माहौल ही बदल गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का युवा सिफारिशों को ढूंढने की बजाए लाइब्रेरियों में जाकर तैयारियों कर रहा हैं।

स्वयं पहरी आदर्श ग्राम योजना के तहत 200 गांवों का बनाया जाएगा आदर्श

श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा जगमग प्रदेश योजना के तहत 86 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया जा रहा है। हमारा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांव जगमगा रहे है। बिजली एजेंसियों ने प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं पहरी आदर्श ग्राम योजना चलाई हुई है। इस योजना के तहत 200 से अधिक गांवों में विभिन्न कम्पनियां, विभाग द्वारा आदर्श गांव बनाने का काम किया जा रहा है। सीएसआर के तहत ही गांव के विकास के अलावा गरीबी उन्मूलन, कुपोषण, स्वस्थ्य भेदभाव, स्वच्छता पखवाड़ा, पर्यावरण पेंशन, शिक्षा, लिंगानुपात, खेलों के विकास और प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सीएसआर के तहत प्राइवेट कम्पनियों व उद्योगों ने लोगों की बड़ी ही सहायता की थी।

20-20 लाख में तैयार हुई लाइब्रेरी
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सरकार पटेल पुस्तकाल बड़ा गांव करनाल, अरूणाय कुरूक्षेत्र और मदाना कलां झज्जर के निर्माण में 20-20 लाख रूपये की लागत से तैयार की गई हैं।
बड़ा गांव करनाल पुस्तकालय में 1026 किताबें, अरूणाय कुरूक्षेत्र पुस्तकालय में 2311 किताब,ें मदाना झज्जर पुस्तकालय में 1150 किताबें और कम्प्यूटर इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इनमें आसपास के गांवों के युवाओं को भी भरपूर लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com