*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा समाधान शिविर का आयोजन – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुनी 12 शिकायतें

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी के आदेशों पर जिला में दोबारा से समाधान शिविरों को शुरू किया गया है। अब पहले की तरह से ही प्रत्येक कार्यदिवस में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वो समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आएं, ताकि उनका समाधान करवाया जा सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने सोमवार को जिला के 12 लोगों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज की शिकायतों में ज्यादातर परिवार पहचान पत्र से संबन्धित रही। इसके अलावा नगर निगम, माइनिंग विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग और बिजली निगम के संबन्धित शामिल रही।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस में सर्दी को देखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सभी विभागों के मुखिया स्वयं उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाना है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि शिविर खत्म के बाद संबंधित विभाग दो बजे तक रिपोर्ट अपलोड करे।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री  समाधान शिविरो को लेकर काफी गंभीर हैं। इसको लेकर जल्द ही अलग से सैल भी गठित किया जाएगा और शिकायतकर्ताओं से सीधे तौर पर सैल द्वारा संपर्क करके फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी गलत रिपोर्ट अपलोड ना करे। फीडबैक में रिस्पोंस गलत रहा तो ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।

मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में एक टीम का गठन करे। उन्हें समाधान शिविर संबंधी जानकारी की ट्रेनिंग दें। जो समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों का जवाब तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष खुद भी उन शिकायतों के जवाबों को देखें।

 समाधान शिविर की शिकायतों को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम के ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

विश्वकर्मा योजना के 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन के काम को कमेटियां जल्दी करें पूरा – मोनिका गुप्ता

पीएम कौशल योजना के तहत 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण – उपायुक्त

जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग दी, दो पात्रों को ऋण लेकर काम किया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम-विकास) योजना 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के बाद एमएसएमई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

मोनिका गुप्ता ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने वाले 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों आवेदन की वेरीफिकेशन के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी और शहरी आवेदकों के लिए ज्वाइंट कमीश्नर एमसी की अध्यक्षता वाली कमेटी जांच कर रही है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की आईटीआई बिटना कालका, रायपुर रानी, पंचकूला सेक्टर-14 में कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग के लिए सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से दो पात्रों को ऋण की राशि प्रदान की जा चुकी है। जो ऋण लेने के बाद अपना काम शुरू कर चुके हैं।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि पात्र को सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के बाद पहली वेरीफिकेशन ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच और शहरी क्षेत्र में एमसी कार्यालय द्वारा की जा रही है। दूसरे स्तर की वेरीफिकेशन जिला प्रशासन द्वारा गठित डीआईसी कमेटी द्वारा और तीसरी वेरीफिकेशन प्रदेश स्तर पर गठित एसआईसी कमेटी द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों वेरीफिकेशन के बाद आवेदन को एक आई कार्ड दिया जाता है, इसके बाद उन्हें 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग का प्रतिदिन 500 रूपये भी साथ में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15 हजार रूपये का कूपन दिया जाता है। इस कूपन से पात्र अपने काम से संबंधित सामान खरीद सकते हैं।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर रमनदीप, एक्सटेंशन अधिकारी हरदयाल सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

यूएचबीवीएन का उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 26 नवम्बर को सुनेगा उपभोक्ताओं की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला,  25 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 26 नवम्बर 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96 पहली मंजिल सेक्टर-5 पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।        

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

महिलाओं के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर चलेगा जागरुकता अभियान

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने और महिलाओं /लड़कियों के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर महिला एवं बाल विकास विभाग की और से जागरुकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर के व्यक्ति और संगठन महिलाओं/लड़कियों के खिलाफ हिंसा और लिंग के आधार पर हिंसा के अन्य रुपों की रोकथाम व उन्मूलन का आह्वान करते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इस सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरुकता के लिए अलग-2 कार्यक्रम किये जा रहे हैं। घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, पॉश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, वन स्टॉप सेंटर तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जिला, ब्लॉक एंव ग्राम स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में शपथ समारोह, वेबिनार, आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घरों में जाकर जानकारी देना, वर्कशॉप, सेमिनार, संध्या रैली आदि कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।

https://propertyliquid.com