*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

सारी भाषाएं अपनी, सभी का भारतीय संस्कृति के संबर्द्धन में बड़ा योगदान-माधव कौशिक

साहित्य का सृजन वही करता है जो सोचता है और परिवर्तन लाने की इच्छा रखता है-पी के दास
मातृभाषा से ही नौनिहालों में त्वरित ज्ञान का संचार होगा न कि उधार की भाषा में-देव शंकर नवीन
साहित्य अकादमी भारत सरकार के सहयोग से तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के मंच पर इन्द्रधनुष आडिटोरियम के कान्फेंन्स हाल में ‘‘भारतीय भाषाओ में अन्तर्सम्बन्ध‘‘ विषय पर हुआ विमर्श

पंचकूला 5 नवम्बर 2024

For Detailed

साहित्य अकादमी भारत सरकार के सहयोग से तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के मंच पर इन्द्रधनुष आडिटोरियम के कान्फेंन्स हाल में ‘‘भारतीय भाषाओ में अन्तर्सम्बन्ध‘‘ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माधव कौशिक, अध्यक्ष साहित्य अकादमी भारत सरकार ने कहा कि सारी भाषायें ही हमारी हैं किसी न किसी रूप में भारतीय संबर्द्धन का माध्यम हैं। वर्तमान में आवश्यक है कि हम अपनी मातृभाषा के साथ-साथ दूसरी भाषााओं को भी सीखने का प्रयास करें जिससे हमारी सोच का दायरा बढ़े।
  विमर्श के मार्गदर्शक पी के दास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य का सृजन वही करता है जो सोचता है और परिवर्तन लाने की इच्छा रखता है। इस साहित्य को समझने के लिए पाठकों को भी अपनी तरफ से प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि साहित्य के क्षितिज के विस्तार के लिए आवश्यक है कि पाठक साहित्य से जुड़ने के लिए बाहरी परत को तोड़े।
अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात साहित्यकार चन्द्र त्र्रिखा ने कहा कि हमारे लिये ये जानना आवश्यक है कि भाषायें ईट की तरह होती है आपके अच्छे विचार तभी एक अच्छे मकान का रूप लेंगे जब आपके पास  शब्दरूपी ईटें होंगी।
अपने आधार वक्तब्य में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से आये प्रोफेसर देव शंकर नवीन जी ने कहा कि अंग्रेजी भारत के अंदर औपनिवेशिक एवं सामराज्यवादी ताकतों का प्रतीक रही हैं।
संगोष्ठी में भाग लेते हुए प्रख्यात साहित्यकार दिनेश दधिचि ने कहा कि अगर दूसरी भाषाओं से कुछ नया सीखने का अवसर है तो हमें उसे खोना नहीं चाहिए परन्तु हमें अपनी भाषा को अधिक महत्व देना चाहिए।
विमर्श में भूपिन्द्र अजीज परिहार ने भाषाएं सोच का अक्स होती हैं और एक दूसरे से जुड़ी रहती हैं।
इस अवसर पर अंकित नरवाल, डा. महासिंह पुनिया, मनमोहन, पंजाबी कवि, विशाल खुल्लर, सरबजीत सोहल, अश्वनी शाडिल्य, चन्द्रभान खयाल ने भारतीय भाषाओं में अन्तर्सम्बन्ध विषय पर विस्तार से चर्चा की।
विमर्श का संचालन करते हुए शम्स तबरेजी ने कहा कि सृजन हमेशा मादरी ज़बान में होता है, सपने कभी भी उधार की भाषा में नहीं आते।  
विमर्श के सफल संयोजन में शिक्षा के भाषा विभाग के शिक्षकों की भारी समूह की विशेष भागीदारी रही।

इन्द्रधनुष आडिटोरियम के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तुत हुआ उड़ीया नृत्य
संचारी फाउन्डेशन नृत्यांजलि क्रियेशन की ओर से उड़ीया नृत्य की प्रस्तुति की गई। विदुषी गुरू कविता द्विवेदी के तत्वाधान में एवं विदुषी गुरू पुष्पांजलि मोहंती के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया गया। सर्वप्रथम प्रस्तुति उड़ीसी नृत्य के माध्यम से सूर्य अष्ठकम की हुई। दूसरी प्रस्तुति शिव पंचाक्षर की थी जहां भगवान शिव के स्वरूप एवं शक्ति का वर्णन है। तत्पश्चात उड़ीसा का लोकनृत्य की प्रस्तुति में जहां डाल खायी एवं रंगवती लोकनृत्य की प्रस्तुति संयोजित की गई।
निम्न कलाकारों की रही सक्रिय भूमिका
श्रीमती कविता द्विवेदी, संतोष मोहंती, श्रीमोई गंगोपाध्याय, नेहा भारद्वाज, राशि गुप्ता, आंकाक्षा महाराणा, जान्हवी गांधी, श्वेतलीना मोहन्ती।

कल इन्द्रधनुष सभागार में ‘यूथ डॉयलाग’ विषय पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर करंेगे युवाओं से संवाद
राष्ट्ीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के रंगकर्मियों का समूह करेगा प्रेमचंद की अमर कहानी चोरी एवं बड़े भाई साहब की नाट्य प्रस्तुति
विमर्श में प्रोफेसर शम्भूनाथ और डा. गुरमीत और डा. नरेश होगें साहित्य समाज से रूबरू।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेलों में ले रुचि, विदेशों में करें नाम रोशन – गौरव गौतम

खेल मंत्री ने पंचकूला उन के स्टेडियम से क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 5 नवम्बर – खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में अंडर-16 बलराम दास टंडन मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर श्री गौरव गौतम ने विजेता टीम चंडीगढ़ ए के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी रणबीर आहूजा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चंडीगढ़ ए टीम ने पहले मैच में हिमाचल की टीम को 80 रनों से हराया। उन्होंने खेल ट्रॉफी का भी अनावरण किया।

मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि बलराम जी दास टंडन मेमोरियल द्वारा चंडीगढ़ के छोटे खिलाड़ी, बड़े खिलाड़ी, गरीब खिलाड़ी और अमीर वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए बहुत अच्छा कदम उठाया है। हमारे चंडीगढ़ के यह खिलाड़ी जल्द ही चंडीगढ़ के साथ-साथ प्रदेश हरियाणा का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बलरामजी दास टंडन राजनीति के साथ-साथ खेलों में रुचि रखते थे। वह खुद को अपने से छोटी उम्र के बच्चों के साथ खेलते हुए उम्र के प्रभाव को काम करते रहते थे। जो आज हमें उनसे सीखने को मिल रहा है।

खेल मंत्री ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को नशे से दूर रखती हैं। साथ ही अन्य कुरीतियों को भी फैलने से रोकते हैं और एक दिन यही खिलाड़ी देश का नाम विदेशों में रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में कई प्रकार के खेलों को खेला जाता है, इनमें क्रिकेट के साथ-साथ कुश्ती, कबड्डी, बैडमिंटन जैसे खेल शामिल हैं। इन खेलों को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा ताकि खिलाड़ी आगे बढ़कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।  
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डीएपी की कोई कमी नहीं रहेगी इसके लिए सरकार ने अतिरिक्त डिमांड की है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाई जाएगी।
17 नवंबर तक चलने वाली इस अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीम में भाग ले रही हैं इनमें त्रिपुरा दिल्ली पंजाब हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर एवं चंडीगढ़ की ए व बी टीमें शामिल है।
कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, संजय टंडन ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रंजीता मेहता, हरपाल चीका, एसडीएम गौरव चौहान, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, संजय आहूजा, जोगेंद्र शर्मा, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नवचयनित 2702 पटवारी पद के उम्मीदवारो के  दस्तावेजो का सत्यापन 11 नवंबर से 21 नवंबर तक होगा

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा 2702 पटवारी पद के उम्मीदवारो का चयन किया गया था। अब उन उम्मीदवारो की मूल दस्तावेजो का सत्यापन शैड्यूल 11 नवंबर से 21 नवंबर तक किया जाना है। सभी प्रार्थियों ने आवेदन करते समय जो दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर अपलोड किए थे उन दस्तावेजों की दो-दो फोटोस्टेट काॅपी निर्देशालय भू-अभिलेख, हरियाणा, बेज नंबर  25-26 पंचकूला में प्रातः 9 बजे से अपने रोलनंबर अनुसार उपस्थित होवे।
उन्होंने बताया कि नवचयनित पटवारी के रोल नंबर 1-350 तक 11 नवंबर 2024 को चयन आयोग द्वारा निर्धारित वैन्यू पर पंहुचकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाए। इसी प्रकार 351-700  12 नवंबर को, 701-1055 13 नवंबर, 1056-1400  14 नवंबर को, 1401-1750  18 नंवबर को, 1751-2100   19 नवंबर को, 2101-2450   20 नवंबर को और 2451-2702 तक 21 नवंबर 2024 को निर्धारित स्थान पर पंहुचकर अपने-अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाए। उन्होनंे बताया कि इसके अतिरिक्त नव चयनित पटवारी दस्तावेज सत्यापन का शैड्यूल राजस्व विभाग की वेबसाईट-https://revenueharyana.gov.in पर भी देख सकते है।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि आज चारों ब्लाॅको में से पिंजौर व रायपुररानी में ग्रामीणों द्वारा समाधान शिविर में 6 समस्याएं सुनी गई, जिनमें से एक का मौके पर समाधान किया गया बाकि संबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी  समाधान के लिए भेजी गई।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला व मोरनी में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

श्री सिंगला ने बताया कि आज ब्लाॅक रायपुररानी में 4 लोगों की समस्याएं समाधान शिविर में प्राप्त हुई, जिनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। ब्लाॅक पिंजौर में दो ग्रामीणों की स्वामित्व से संबंधित समस्याएं सामाने आए, जिनमें से एक का मौके पर समाधान किया और दूसरी समस्या के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

एमसी पंचकूला में आई 5 शिकायतों में से चार का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 5 नवम्बर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा पांच समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही चार समस्याओं का समाधान किया गया।

 नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर श्री सिमरनजीत कौर ने बताया कि शिविर में 5 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित चार शिकायों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। शहरवासी अक्षय मनी अग्रवाल ने अपने खाली प्लाट के प्रॉपर्टी टैक्स को ठीक करवाने की गुहार लगाई। बुढ़नपुर पंचकूला निवासी राज बाला ने अपने दोनों बेटों के नाम प्रॉपर्टी आईडी बनाने की शिकायत दी। शहर निवासी जितेन्द्र ने नो डयूज सर्टिफिकेट देने की अपील की। सेक्टर-19 निवासी गोपाल दास ने शिकायत में बताया कि उसकी प्रॉपर्टी आईडी ज्वाइंट है, विभाग से प्रॉपर्टी आईडी में दूसरे सदस्य का नाम जोड़ने की अपील की। सेक्टर-28 निवासी दर्शन रानी ने प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

हरियाणा पुलिस ने छात्रों से  सेवा सुरक्षा व सहयोग  पर की चर्चा

For Detailed

Chandigarh, November 05: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to lay of 800mm i/d M.S. Pipe line  at dividing road Sector 46/47 cycle track adjacent to Sector 47 from roundabout Sector 46/47/31/32 upto small Chowk Sector 46/47, Chandigarh. Due to this work, road cut leading to Sector 46/47 dividing road will be carried out and the road would be closed from 06.11.2024 to 16.11.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

हरियाणा पुलिस ने छात्रों से  सेवा सुरक्षा व सहयोग  पर की चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर – शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में हरियाणा पुलिस के पुलिस स्टेशन सेक्टर 20 से एसएचओ मलकीत सिंह  अपने  कर्मचारियों ने विशेष सभा में छात्रों को जागरूक किया । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीलू कत्याल ने बताया कि  एक विशेष जागरूकता अभियान के तहत  मलकीत सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। अपने सहकर्मियों  साथ  सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें नियमों की विशेष जानकारी दी । छात्रों को अपराध के विरुद्ध सूचना एवं आवाज उठाने की बात कही ।  ज़रा सी सावधानी से होने वाले अपराध को रोक कर अपराधी को पकडा  जा सकता है । सब इंस्पेक्टर  ने साइबर क्राइम के बारे में भी बच्चों को आगाह किया कि आजकल साइबर क्राइम तथा डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराध हो रहे हैं उन अपराधों से हम  सावधानी तथा जानकारी से बच सकते हैं ।  उन्होंने बताया कि छात्र अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें कि वह किसी भी अपराध की सूचना देने में ना घबराए हरियाणा पुलिस सदैव उनके साथ  है । अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को तथा किसी भी सोशल मीडिया पर देने से बचें क्योंकि यही लापरवाही उनके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकती है । साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को भी कहा कि उन्हें भी यदि किसी प्रकार का कोई किसी प्रकार का कोई अपराध  होते हुए दिखता है तो वह तुरंत अपने किसी सीनियर साथी को किसी अध्यापक को या प्रिंसिपल को बताएं । अगर वह उन्हें नहीं बता सकते तो वह पुलिस को कभी भी सूचित कर सकते हैं ताकि समय रहते हुए कि अपराधियों को पकड़ा जा सके और अपराध को होने से रोका जा सके । नशे तथा ड्रग्स के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने छात्रों से  कहा कि इन बुरी आदतों से स्वयं को तथा अपने साथियों को दूर रखें और यदि कोई उनके आसपास अवैध नशे का या ड्रग्स का आदान-प्रदान करता है तो अपने अध्यापक को तथा पुलिस को समय रहते बताएं । प्राचार्य श्रीमती नीलू कत्याल ने हरियाणा पुलिस के द्वारा दी गई इस जानकारी तथा इस जागरूकता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया इस प्रकार के कारण कम से छात्रों को नई जानकारियां मिलती हैं तथा भविष्य में होने वाले किसी भी अपराध को रोकने के लिए छात्र स्वयं को सक्षम बना सकते हैं ।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

हरियाणा के खेल एवं युवा अधिकारिता राज्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा कौशल रोजगार निगम, एचएसडी मिशन, एसईवीटी सोसायटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

– नए आईडियाज प्रयोग में लाकर योजनाओं को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश 

-युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार व स्वरोजगार के सुअवसर प्रदान करने का दिया संदेश 

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सभागार में हरियाणा कौशल रोजगार निगम, एचएसडी मिशन, एसईवीटी सोसायटी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को नए आईडियाज प्रयोग में लाकर योजनाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए ताकि युवाओं को रोजगार के और ज्यादा अवसर प्राप्त हो सके।  

इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्रा कुमार व हरियाणा कौशन विकास मिशन के निदेशक विवेक अग्रवाल और निदेशक रोजगार मिशन अंजू भी उपस्थित रहे।

हरियाणा कौशल विकास निगम, एचएसडी मिशन, एसईवीटी सोसायटी के अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने अपने विभागों की विस्तृत जानकारी प्रोजैक्ट के माध्यम से खेल एवं युवा अधिकारिता राज्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने श्री गौरव गौतम को विभाग के कुछ इश्यू पर भी चर्चा की। श्री गौतम ने सभी अधिकारियों को आश्वासन दिया कोई भी इश्यू बाकि नहीं बचेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के समक्ष सभी इश्यू रखकर उनको हल करने का प्रयास किया जाएगा। 

युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री गौतम ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन व स्कील रोजगार मिशन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है। इस पर अच्छा काम करके इसे और बेहतर बनाकर उनके सपने को हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होेने कहा कि इन योजनाओं पर अच्छा काम करके हमें हरियाणा को भारत का नंबर वन राज्य बनाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने अपने विभागों का संपूर्ण डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि हमारें विभागों के द्वारा कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया और कितने युवाओं को रोजगार मिला और उस प्रशिक्षण से कितने युवाओं ने स्वरोजगार विकसित किए है, अगली बैठक में मुझे सही डाटा उपलब्ध करवाया जाए। 

श्री गौतम ने सभी अधिकारियों को अपने अपने संबंधित विभागों में युवाओं की योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के सुअवसर के लिए और मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होनंे कहा कि सरकार का उद्देश्य है युवाओं को नौकरी मांगने वाला की बजाय नौकरी देने वाला बनाए। इस दिशा में सभी को मिलजुलकर कार्य करना है। उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए तैयार करना है ताकि वे छोटे-छोटे उद्योग खोलकर अन्य लोगों को भी रोजगार दें। 

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से सुझाव मांगे और उन्हें निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी अपने-अपने विभाग की गलत जानकारी सांझा ना करें। उन्होंने कहा कि हर चीज पूर्ण नहीं होती कहीं न कहीं अगर कोई खामी है तो वो सीधे मुझे बताए ताकि समय रहते समस्या को दूर किया जा सके और व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाया जा सके। 

इस अवसर पर हरियाणा कौशल विकास निगम, एचएसडी मिशन, एसईवीटी सोसायटी व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com