*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

PU VC Congratulates Prof Archana R Singh for Chanakya Award

Chandigarh November 18, 2024

For Detailed

Panjab University (PU) Vice Chancellor Prof Renu Vig has congratulated Prof Archana R Singh, School of Communication Studies for being conferred with Chanakya Award for Community Radio Broadcasting during the recently concluded 18th Global Conclave of Public Relations Council of India at Mangalore.

The PU Vice Chancellor appreciated the national recognition of The Community Radio of PU Jyotirgamaya 91.2 MHz by an apex Professional body of PR professionals and Communicators, PRCI.

PRCI Senior National Vice President CJ Singh and National Vice president Renuka Salwan were present during the occasion.

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर 19 नवम्बर को बैठक

For Detailed

पंचकूला 18 नवम्बर – जिला रोड सेफटी कमेटी एवं इम्पलीमेंटेशन आफ सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में 19 नवम्बर को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं रोड सेफ्टी वाॅलिंटियर भाग लेंगे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर उपायुक्त ने की बैठक अध्यक्षता

समारोह में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित

For Detailed

 पंचकूला 18 नवम्बर – मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के एम पान्डूरंग ने वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से गीता जयंती के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी उपायुक्तों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश प्रत्येक प्राणी के लिए है। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का स्वरूप प्रदान किया जाए।  

उन्होंने कहा कि  इस बार अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य उड़ीसा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तंजानिया भागीदारी देश रहेगा। गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि गीता पूरी मानव जाति के लिए है। यह हमारे लिए बड़ी ही सौभाग्य की बात है कि हम हरियाणा के वासी हैं, जो गीता की जन्मस्थली है।

वीसी उपरांत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला स्तरीय गीता जंयती को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि  9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगी। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों के साथ-साथ सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।

उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हवन व गीता पूजन के साथ किया जाएगा। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें गीता मनीषी गीता के महत्व पर अपना व्याख्यान देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लो£ोकोच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि गीता जयंती समारोह को एक मेले का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है ताकि जिला में गीता जयंती के रंग में रंगा नजर आए।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गीता जयंती समारोह में भाग लेने वाले स्कूलों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयारियां करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय गीता जंयती के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को नोडल आफिसर बनाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण लीला और गीता पर ही आधारित होने चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक अतिरिक्त उपायुक्त एवं आयुक्त नगर निगम अपराजिता, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए 25 दिसम्बर तक मांगे आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 18 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिला  एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार देने के लिए 25 दिसम्बर 2024 तक आवेदन मांगे हैं। ये पुरस्कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिस महिला ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो या उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हों। श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार में 5 लाख रूपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक शॉल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए काम करती हो। नामांकन करने के दौरान नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए। आवेदन के नियम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

एमसी कार्यालयों में आई सात शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 18 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा सात समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में 10 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित सात शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मोहिन्दर पाल सिंह मोबाइल टावर हटवाने की गुहार लगाई। विवेक वर्मा, प्रदीप कुमार और विजय कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करवाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 से 11 बजे तक 22 अक्तूबर से आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 18 नवंबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि  आज ब्लॉक रायपुररानी में 1 समस्याएं सुनी जिसका संबंधित अधिकारी को जल्दी से जल्दी  समाधान के लिए भेजा गई।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला व मोरनी में विशेषतौर पर ग्रामीणों के लिए स्वामित्व योजना से संबधित समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है।

श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पंचकूला का एक्यूआई 200, अभी स्कूलों की कक्षाएं निरंतर लगेंगी – उपायुक्त

सड़क पर अनकवर्ड चलने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने सभागार में प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 18 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो रोजाना एक्यूआई की रिपोर्ट को पेश करेंगे। साथ ही स्टोन क्रेशर, निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण कर पानी छिड़काव करवाया जाए और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को जिला का एक्यूआई 200 हैं, जबकि शनिवार को एक्यूआई 181 दर्ज किया गया। 10 नवम्बर से अब तक 14 नवम्बर को जिला का सबसे जयादा एक्यूआई 290 दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि शनिवार से हवा का प्रवाह शुरू हुआ है जिससे जिला की स्थिति में सुधार है। आने वाले समय में भी एक्यूआई में सुधार होने की सम्भावना है।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला का एक्यूआई दूसरे जिलों से कम है। साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक का लेवल दो दिनों से सुधार में हैं। ऐसे में अभी स्कूलों को निरंतर पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से ब्लॉक वाइज रिपोर्ट ली। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो ब्लॉक की एयर क्वालिटी अच्छी है जबकि बाकि जिला में स्थिति सामान्य स्तर की है। शिक्षा विभाग ने भी अभी कक्षाओं को निरंतर रखने का प्रस्ताव दिया। जिस को उपायुक्त ने आगामी आदेशों तक मान्य करते हुए कक्षाओं को निरंतर रखने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा उठाने वाले वाहनों, रेत, मिट्टी व अन्य सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को कवर करके आवाजाही करवाई जाए। सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाए। जो आदेशों की अवहेलना करें उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्हांने कहा कि वेस्ट व पराली आदि पदार्थों में आगजनी की घटनों पर रोक लगाई जाए। जिला में प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर  रोक लगाई जाए। उन्हांने जिला वासियों से अपील की कि वो प्रदूषण से बचाव के उपायों को अपनाते हुए सावधानी बरतें।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, नगर निगम की ज्वाइंट कमीशनर सिमरनजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजनल अधिकारी सुधीर मोहन मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com