*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य – मोनिका गुप्ता

बच्चों का प्यार और दुलार के साथ उचित पालन पोषण हो – उपायुक्त

उपायुक्त ने पुरस्कार वितरण समारोह-2024 में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के 456 विजेता और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के 29 विजेता को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि किसी भी मनुष्य के जीवन में विद्यार्थी काल बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है। इस समय में जीवन की दिशा तय होती है और इसका एकमात्र माध्यम शिक्षा है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा ग्रहण करके अच्छा इंसान बन सकता है, अच्छी नौकरी पा सकता है और अच्छा बिजनेसमैन बन सकता है। इन उपलब्धियों को पाकर माता-पिता और गुरूओं को नाम रोशन हो सकता है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित जैनेन्द्रा गुरूकुल के आत्म ऑडिटोरियम में जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह-2024 में स्कूली विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रही थी। उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के 456 विजेता विद्यार्थियों और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के 29 विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर का दिन बच्चों को समर्पित होता है। बच्चे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। देश की भावी कर्णधार पीढ़ी के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों का कर्तव्य है कि बच्चों का प्यार और दुलार के साथ पालन पोषण हो। हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि बच्चों का किसी भी प्रकार की शोषण ना हो।

उपायुक्त ने बताया कि बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में चार ग्रुपों प्रथम ग्रुप कक्षा पांचवी तक, द्वितीय ग्रुप कक्षा छठी से आठवीं तक, तृतीय ग्रुप कक्षा नौवीं से दसवीं तक तथा चौथा ग्रुप कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 46 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इनमें रंगोली, ग्रुप डांस, सोलो डांस, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, गायन, समूह गायन, वन एक्ट प्ले/थियेटर प्ले शामिल रहा।

उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 31 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 840 बच्चों ने भाग लिया। इस 46 प्रतियोगिताओं में से कुल 27 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कुल 456 बच्चे विजयी रहे। जिनको आज उपायुक्त महोदय ने मोमेंटोज और प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जा रहा है।

इन विजेतओं को किया सम्मानित

विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए सबसे ज्यादा स्वामी विवेकानन्द मिलिनियम स्कूल एचएमटी के सबसे ज्यादा 63 विद्याथियों विजेताओं में शामिल हुए। सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 पंचकूला के 54 विद्यार्थी, दून पब्लिक स्कूल पंचकूला के 50 विद्यार्थी, ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला के 45 विद्यार्थी, अमरावती विद्यालय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिंजौर के 43 विद्यार्थी, डीएवी सीनियर सेकेण्डरी सुरजपुर के 43 विद्यार्थी विजेता रहे।

सकाई वर्ल्ड स्कूल सेक्टर-21 पंचकूला के 30 विद्यार्थी, श्री जैनेन्द्रा गुरूकुल सीनियर सेकेण्डरी सेक्टर-1 पंचकूला के 25 विद्यार्थी, पीएमश्री जीजी सीनियर सेकेण्डरी सेक्टर-15 पंचकूला के 18 विद्यार्थी, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 पंचकूला के 15 विद्यार्थी, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला के 14 विद्यार्थी, भवन विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला के 11 विद्यार्थी, सार्थक राजकीय मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-12ए पंचकूला के 10 विद्यार्थी विजेता रहे।

बच्चों के अलावा प्रतियोगिताओं की निर्णायक मंडल में शामिल अशमीना, मोनिला, गुरप्रीत, कुसुम, घनश्याम, चारू, नवतिन्द्र, सलोनी, दीपा, सविता और पूजा भी उपायुक्त ने ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया।

बाल कल्याण परिषद चला रहा 13 केन्द्र

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के उत्थान हेतू अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही है। इनमें तीन कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, दो सिलाई एवं कढाई केन्द्र, एक फैशन डिजाईनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, तीन डे केयर केन्द्र, दो ब्युटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, दो बाल पुस्तकालय शामिल हैं। इन 13 केन्द्रों में वर्तमान में लगभग 2300 बच्चे व महिलायें लाभांवित हो रहे है। परिषद् द्वारा लगभग 600 गरीब बच्चों एवं महिलाओं को प्रतिदिन कालका, रायपुररानी, और पंचकूला के बच्चों को केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि परिषद् द्वारा अनेकों पुरस्कार जैसे बाल बहादुरी पुरस्कार, बालश्री पुरस्कार, विशिष्ट वीरता उपलब्धि पुरस्कार के लिए आवेदन परिषद् के माध्यम से मुख्यालय और नई दिल्ली भेजे जाते है।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

कालका में रक्तदान शिविर का  आयोजन- 41 युवाओं ने किया रक्तदान 

पंचकूला, 14 नवंबर –

For Detailed


श्रीमती अरुणा आसफ अली पी जी महाविद्यालय, कालका में श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला,  ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल, सेक्टर 6,  पंचकूला एवं एच डी एफ सी, कालका के सहयोग से कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का  सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ व्यक्ति के इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व को रक्तदान के द्वारा निभाएं एवं वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें तथा अपने  सदस्यों  मित्रों को भी इस  कार्य में अपना योगदान देने  लिए प्रेरित करें।

उन्होंने यह भी बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्तदान के माध्यम से अनेक व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है।  
महाविद्यालय की ब्लड कैंप इंचार्ज एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की इंचार्ज प्रोफेसर डॉ कविता बलहारा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य उन  मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है, जैसे कि क्षेत्र में डेंगू की जानलेवा बिमारी से जूझ रहे व्यक्ति तथा थैलासीमिया से जूझ रहे मरीज़।   इस रक्तदान जागरुकता  शिविर में महाविद्यालय के 48 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिन में से 41 ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र, समृति चिन्ह, ईनाम एवं बैज से नवाज़ा गया।  

इस रक्दान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस क्लब की इंचार्ज प्रोफेसर डॉ कविता बलहारा तथा क्लब के सदस्य प्रोफेसर डॉ स्वाति अरोड़ा, प्रोफेसर डॉ  नवनीत नैंसी, प्रोफेसर डॉ सोनिआ तथा प्रोफेसर डॉ शबनम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ ख़ास तौर पर एन सी सी के इंचार्ज प्रोफेसर डॉ यशवीर तथा एन सी सी के कैडेट्स एवं एन एस एस के इंचार्ज प्रोफेसर डॉ सरिता तथा प्रोफेसर सोनू एवं उनके विद्यार्थियों का भी विशेष योगदान रहा।

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेजिडेंट राकेश संगर, समाज सेवी गुलशन कुमार, अशोक तथा मनोज शर्मा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

एमसी कार्यालयों में आई आठ शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा आठ समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में 8 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-17 निवासी पीयूस अग्रवाल, सेक्टर-26 निवासी अनिल वर्मा ने प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट करने की अपील की। सेक्टर- 19 निवासी सुरेन्द्र प्रसाद ने दो प्रॉपर्टी आईडी में से गलत आईडी को खत्म करने की गुहार लगाई। विकास मंच पंचकूला ने रेलवे अंडर पास करने के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं को दूर करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

गत दिवस मंडियों में 1420 मीट्रिक टन धान की खरीद और 1402 मीट्रिक टन का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 13 नवम्बर मंगलवार को 1420 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1420 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 1402 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस बरवाला अनाज मंडी में 400 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 1020 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड व हरियाणा वेयर हाउस एजेंसियों द्वारा खरीद की गई। हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 28 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 124 मीट्रिक टन धान का उठान किया। हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी में 100 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 300 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी से 850 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 100776 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 12286 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 49970 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 38520 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 97620 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 11310 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 32220 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 38520 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 976 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 17750 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 18476 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

जिला युवा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 19 नवम्बर तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला स्तर पर दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव-2024 आगामी 21 व 22 नवंबर को स्थानीय जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन प्रधानाचार्य आईटीआई पंचकूला तथा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में 19 नवंबर तक कर सकते हैं। पहले आवेदन 15 नवम्बर तक किए जाने थे, जिसे बढ़ाकर  अब 19 नवम्बर कर दिया गया है। आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉॅर्म https://itiharyana.gov.in/sites/default/files/2024-10/DYF%20Registration%20Form%202024.pdf लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन संस्था द्वारा ऑनलाइन करवाया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

युवा महोत्सव में इन प्रतियोगिताओं को होगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को दी जाएगी पुरस्कार राशि

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

यूं करें ऑनलाइन आवेदन

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए माई भारत की वेबसाइट https://mybharat.gov.in/ पर जाएं। होम पेज पर गेट स्टार्ट पर क्लिक करें इसके बाद यूथ और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई करें। इवेंट को चुनें और अन्य जानकारी भरते हुए फार्म को सबमिट करें।

https://propertyliquid.com