*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में डेंगू से बचाव के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

सीएमओ को प्रभावित क्षेत्र में टीम बनाकर जागरूकता व सैंपलिंग बढाने के दिए निर्देश

नगर निगम को प्रतिदिन शैडयूल बनाकर फोगिंग व मुनियादी करने के दिए निर्देश

डीडीपीओ को डेंगू प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर फोगिंग व ईलाज के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिले में फैल रहे  डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य, नगर निगम तथा अन्य संबंधित  विभागों के साथ  आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को घर- घर जाकर सैंपल लेने व जिलावासियों को डेंगू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

सीएमओ मुक्ता कुमार ने उपायुक्त को जिला में डेंगू के मरीजों के बारे में व डेंगू  फैलने बारे विस्तार से रिपोर्ट दी। उन्होने बताया कि पंचकूला के शहरी क्षेत्र में इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक है। इसका कारण सैक्टरवासी, स्वास्थ्य विभाग की टीम को घरों में चैंकिग के लिए आने की इजाजत नही दे रहे हैं। उन्होने बताया कि डेंगू  मच्छर का नाम मादा एडिज है तथा यह काले रंग का होता है एवं इसके शरीर पर सफेद धब्बे होते हैं। यह मच्छर दिन के समय काटता है। उन्होने बताया कि रविवार को ड्राइ डे के तौर पर मनाया जाए ताकि टंकिया, घडे, कूलर, कंटेनर, टायरों, गमलों और बर्तनों के पानी को खाली करें। घरों के आसपास खडे पानी को मिट्टी से भर दें या फिर पानी में काला तेल डाल दें। उन्होने बताया कि घरों की खिडकियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं। उन्होने बताया कि डेंगू का मच्छर घुटने से नीचे व कोहनी से नीचे तक केवल दिन में ही काटता है। इसलिए पूरी बाजू के कपडे पहन कर रखें।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के कल तक पहचान पत्र बन जाने चाहिए ताकि वे अलग अलग टीमों के रूप में शहरी क्षेत्र के लिए शैडयूल बनाकर जाएं व घरों से डेंगू के लारवे को नष्ट करने तथा उनका सैंपल लेकर प्रभावित क्षेत्र की पहचान करें ताकि तुरंत उपचार व लोगों को जागरूक कर डेंगू से बचाया जा सके। उन्होने सीएमओ को डेंगू की जानकारी के लिए आईईसी मैटेरियल लोगों में बांटने के भी निर्देश दिए।
निरोगी हरियाणा की नोडल अधिारी डाॅ. मनकीरत कौर ने निरोगी हरियाणा के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी  राजन सिंगला ने बताया कि जिला में 135 ग्राम पंचायत है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से शैडयूल के अनुसार फोगिंग करवाई जा रही है। उपायुक्त ने सबसे पहले प्रभावित क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य, नगर निगम व संबंधित विभाग जाकर चेकिंग व मानिटरिंग करें और लोगों को डेंगू से बचने के लिए व डेंगू के लारवे को नष्ट करने, उपचार व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें।

उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को पूरी बाजू की कमीज व पैंट पहने के लिए एडवाईजरी जारी करें और समय समय पर स्कूलों को चैक करके इन निर्देशों को सख्ती से लागू करवाएं। उन्होने सीएमओ व नगर निगम को प्रभावित क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगों को डेंगू के बारे मंें जागरूक करने  और नगर निगम प्रतिदिन शहर में व ब्लाॅक स्तर पर बीडीपीओ, नगर परिषद के साथ तालमेल करके फोगिंग अवश्य करवाएं।
उन्होने सैक्टर- 19, 15, सैक्टर 21 और 20 में रेजिडेंड वैलफेयर एसोसिएशन के साथ तालमेल कर प्रत्येक घर की सैंपलिंग करने व इन घरों में कहीं पर पानी इक्क्ठा न हुआ हो इसे चैक करने व निवासियों को डेंगू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिलावासियों से डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील करी। उन्होने सभी विभागों से डेंगू रोकथाम के लिए अपनी अपनी जिम्मेवारी गंभीरता से निभाने को भी कहा।

उन्होने निर्देश दिए कि जिला के प्रभावित क्षेत्र में कहीं पर भी पानी खड़ा नहीं रहना चाहिए। ऐसे पानी में लारवा होने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे की उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बूढ़नपुर, इंदिरा और राजीव कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन सैनेटाइज करने की जरूरत है। इन काॅलोनियों में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं रहनी चाहिए। किसी स्थान पर गंदा पानी ना खड़ा हो। कूड़ा-कर्कट, आॅग्रेनिक कचरा ना रहे, पूरे क्षेत्र की फोगिंग करवाई जाए।
उपायुक्त ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इन काॅलोनियों में लोगों को जागरूक किया जाए कि पीने से पहले पानी को उबालकर ठंडा करके पीएं। जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। इसके अलावा बीमारियों से बचने के लिए सावधानियों की एडवाजरी जारी की जाए। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई के अलग-अलग सैंपल लिए जाएं और जहां पर कोई कमी मिले तो उसे दूर किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम  को निर्देश दिए कि वो मुनायदी करवाकर  लोगों को जागरूक करें और घर घर जाकर सैंपल लें। साथ ही उन्हें डेंगू से तुरंत बचाव के उपाय भी बताएं ताकि समय रहते जिलावासी डेंगू से अपना बचाव कर सकें।

इस मौके पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डाॅ. विकास गुप्ता, डाॅ. संदीप,  डाॅ. भावना, डाॅ. शिवानी, डाॅ. मनकीरत, डाॅ. अरूणदीप, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, बीडीपीओ मोरनी अंकुर  तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 11 नवंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले में  22 अक्तूबर से लगातार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने जिलावासियों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

आचार्य चरक अनुसार सफल चिकित्सक बन संस्थान का गौरव बढाएं- संजीव शर्मा 

रोगों की रोकथाम और उपचार की संपूर्ण उपचार पद्धति आयुर्वेद

आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति ने बनाई विश्व स्तर पर पहचान

For Detailed



पंचकूला 11 नवम्बर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि आचार्य चरक के अनुसार एक सफल चिकित्सक बनकर संस्थान का गौरव बढाएं ताकि यह संस्थान हरियाणा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर उभरे।

कुलपति सूत्रारंभ-2024 के माध्यम से बीएएमएस प्रथम वर्ष के बैच के शुभारम्भ के बाद चिकित्सकों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद सफल एवं कारगर ईलाज है। यह कोरोना काल के दौरान ही साबित हो गया। अब निरंतर आयुर्वेद की पहचान बढ रही है और आयुर्वेद चिकित्सक भी लोगों को सही ईलाज कर स्वस्थ नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है।

श्री शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद के मूल सिद्वांतो का उत्साहपूवर्क अध्ययन करें और संस्थान के साथ साथ एक बेहतर चिकित्सक के रूप में स्थापित करें। आयुर्वेद में स्वास्थ्य की रक्षा प्रभावी ढंग से होती है और यह एक रोगों की रोकथाम और उपचार की संपूर्ण उपचार पद्धति है जिसका पश्चमी देश भी अनुसरण कर रहे है और आज आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद ज्ञान का केंद्र बन रहा है और छात्रों को आयुर्वेद के प्रति समर्पित रहने के साथ ही स्वस्थ और प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

किसानों के लिए आने वाले दो दिनों में पैक्सों पर और आएगी डीएपी खाद – उपायुक्त

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में यूरिया व डीएपी खाद को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 11 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में यूरिया व डीएपी खाद को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों से जिला के किसानों और खाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जिला में करीब 18 हजार हैक्टेयर में गेहूं की फसल की खेती होती है। जिला में 11 स्थानों पर पैक्स बनाए गए हैं। इनमें बरवाला, पपलोहा, रत्तपुर, मोरनी, रामगढ़, रायपुर रानी, मौली, मनक टबरा, ककड़ माजरा, गनौली शामिल हैं। इन पैक्सों से जिला 24 हजार से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं। इन पैक्सों के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा अन्य खाद दवा विक्रेताओं को भी डीएपी मुहैया करवाया जा रहा है, ताकि किसानों को खाद की कमी ना रहे।

 उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला जिला में यूरिया व डीएपी खाद को लेकर किसानां को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। अभी तक जिला को हिस्से के मुताबिक खाद मिला है। उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक पैक्स के अनुसार और खाद की डिमांड भेजी है। इस खाद की खेप आने वाले दो दिनों में प्रत्येक पैक्स पर पहुंच जाएगा। जिससे किसानों को अपने फसल की बिजाई आसानी से हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानां की जरूरत को देखते हुए पहले ही आने वाले समय की स्थिति को दुरूस्त करें। खाद, बीज व अन्य किसी भी वस्तु की जिले में कमी नहीं रहनी चाहिए। यदि समय रहते इन बिंदुओं पर एक्सरसाइज की जाए स्थिति कंट्रोल में रहती है।

इस मौके पर जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, कृषि विभाग के एसडीएओ बलबीर सिंह, कोओपरेटिव बैंक के जीएम संजीव चौहान, सहायक रजिस्ट्रार पंचकूला ऋषि कुमार, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी पिंजोर विनय प्रताप सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

जिला युवा महोत्सव 21-22 नवंबर को जैनेन्द्र स्कूल के ऑडिटोरियम में होगा आयोजित

महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आवेदन की तारिख 15 नवम्बर की गई

For Detailed

पंचकूला, 11 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला स्तर पर दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव-2024 आगामी 21 व 22 नवंबर को स्थानीय जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन प्रधानाचार्य आईटीआई पंचकूला तथा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में 15 नवंबर तक कर सकते हैं। पहले आवेदन 12 नवम्बर तक किए जाने थे, जिसे बढ़ाकर  अब 15 नवम्बर कर दिया गया है। आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉॅर्म  https://itiharyana.gov.in/sites/default/files/2024-10/DYF%20Registration%20Form%202024.pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन संस्था द्वारा ऑनलाइन करवाया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

युवा महोत्सव में इन प्रतियोगिताओं को होगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को दी जाएगी पुरस्कार राशि

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

यूं करें ऑनलाइन आवेदन

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए माई भारत की वेबसाइट https://mybharat.gov.in/ पर जाएं। होम पेज पर गेट स्टार्ट पर क्लिक करें इसके बाद यूथ और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई करें। इवेंट को चुनें और अन्य जानकारी भरते हुए फार्म को सबमिट करें।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

एमसी कार्यालयों में आई 9 शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 11 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा नौ समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में नौ शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-6 निवासी वतीना कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक को अपडेट करवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 निवासी पुनीत चावला ने शिकायत में नाम, पता और अन्य जानकारियों को ठीक करने की अपील की। सुरेन्द्र कुमार ने फतेपुर में नई प्रॉपर्टी आईडी बनवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-17 निवासी जगमोहन ने अपने घर के सामेन खड़े पेड़ की कटिंग करवाने की अपील की। सोनू  ने प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने की गुहार लगाई और रामभवन यादव ने साफ-सफाई करवाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com