*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया – मुख्यमंत्री

सिरसा में 77 एकड़ भूमि गुरूद्वारे के नाम करने का निर्णय

प्रदेश की आर्थिक खुशहाली और समृद्धि की कामना की

For Detailed

पंचकूला, 15 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने 14 नवंबर को विधानसभा सत्र में गुरूग्राम में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 700 बेड के सरकारी अस्पताल का नामकरण श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर करने का फैसला किया है।  इसके अलावा आज प्रकाश पर्व पर किसानों को 300 करोड रुपए की बोनस की दूसरी किस्त जारी की है।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में गुरु नानक प्रकाश उत्सव पर मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसान व समाज हित में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा में चिल्ला साहिब गुरुद्वारा की 77 एकड़ भूमि भी गुरूघर के नाम करने का निर्णय लिया है। इस भूमि की लगातार मांग चली आ रही थी। श्री गुरु नानक देव जी इस भूमि पर आए और 40 दिन तक लगातार तपस्या की। इसलिए सरकार ने यह भूमि गुरूद्वारे को उपहार स्वरूप सौंप दी। यह हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचएसवीपी के 7000 प्लाट धारकों की इनहांसमेंट समस्याओं का निवारण करने के लिए आज पोर्टल लांच किया गया है। यह पोर्टल लगातार 6 माह तक खुला रहेगा और इनकी समस्याओं का निवारण करेगा। इसके अलावा किसानों को उनकी भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की जानकारी देने के लिए मृदा कार्ड बनाए जाएगें। हर तीन साल के बाद किसानों की भूमि के मृदा कार्ड बनाए जाते हैं। अब 40 लाख किसानों के मृदा कार्ड बनाकर जारी किए जाएंगे जो किसानों को भूमि की उत्तम स्वास्थ्य की जानकारी देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे गुरुद्वारा नाडा साहिब  में प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करने के लिए आए है। 

चण्डीगढ में विधानसभा भवन बनाने के लिए मिलने वाली भूमि को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हित में निर्णय ले तो सही होगा। इसके साथ ही किसानों की फसल खरीदने का कार्य भी करे। पंजाब सरकार अपनी कमियां छुपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार लोगों के हित में निर्णय लेती तो हरियाणा में लोग उन्हें हराने का कार्य नहीं करते। इसी प्रकार पंजाब के लोग आप सरकार के लिए भी ऐसा ही कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी  ने सदियों पहले मानवता को ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको’ का पाठ पढ़ाया। बाबा नानक की वाणी और शिक्षा को प्रदेश सरकार ने सर्वोपरि माना है। आध्यात्मिक बोध, सांसारिक समृद्धि और सामाजिक समरसता के लिए श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को सदा याद किया जाता रहेगा।

इस मौके सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के चेयरमैन बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है जिन्होने किसान हित में अनेक निर्णय लिए है। इसके अलावा श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर हॉस्पिटल का नाम और सिरसा गुरुद्वारे की भूमि सौंपने का नेक कार्य किया है।
इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, एस डी एम गौरव चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को विचार संगोष्ठि

Detailed

पंचकूला 15 नवम्बर – राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे लधु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल में विचार संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति श्याम लाल बंसल मुख्य अतिथि होंगे तथा संगोष्ठी की अध्यक्षता नगराधीश विश्वनाथ करेंगे।

इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस का थीम चेंजिंग नेचर आफ प्रैस होगा। वर्तमान समय के अनुकूल और स्टीक विषय पर आयोजित संगोष्ठि में जिला के वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी अपने विचार रखेंगे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

न्यायाधीश सूर्यकांत सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष

समाज के सभी वर्गों को न्याय सुलभ सुनिश्चित होगा

For Detailed

पंचकूला, 15 नवंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत को सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति (एससीएलएससी) के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करने की घोषणा की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा किया गया यह मनोनयन तत्काल प्रभाव से लागू है। आधिकारिक अधिसूचना एनएएलएसए द्वारा 12 नवंबर 2024 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की गई।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में एनएएलएसए का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति हाशिए पर पड़े और वंचित समूहों के लिए न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने में वित्तीय या सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

यह नामांकन सभी नागरिकों को कानूनी सहायता और समर्थन प्रदान करने के संवैधानिक अधिदेश को कायम रखने के लिए न्यायपालिका की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा तथा समाज के सभी वर्गों को न्याय सुलभ करवाना सुनिश्चित करेगा।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को विचार संगोष्ठि*

For Detailed

पंचकूला 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे लधु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल में विचार संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। 

नगराधीश विश्वनाथ ने बताया कि राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर चेंजिंग नेचर आफ प्रैस विषय पर आयोजित संगोष्ठि में जिला के वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी अपने विचार रखेंगे।  

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को 

19 नवंबर तक कर सकते हैं दाखिले के लिए आनलाईन आवेदन-उपायुक्त 

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली जिला पंचकूला वर्ष 2025-26 में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए रिक्त पदो को भरने हेतु समानांतर प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्याालय समिति मुख्यालय नोएडा द्वारा दिनंाक 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा। 

उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय की चैयरमेन मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा के आनलाईन माध्यम से आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है।

उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा में पंचकुला जिले के विधार्थी जो कक्षा 8 व 10 में पढ रहे हंै वे प्रवेश हेतु आवेदन आनलाईन माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में कर सकते हैं। उन्होने बताया कि जिले के विद्यार्थियों के लिए पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में दाखिले के लिए सुनहरी अवसर प्राप्त होगा।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

कालका टाउन वार्ड 5 मे अमृत 02के तहत किया जल चौपाल का आयोजन*

For Detailed

कालका/ पंचकूला 14 नवंबर – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से कालका टाउन वार्ड 5 में अमृत 02 के तहत जल चौपाल का आयोजन किया गया । जल चौपाल में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार मैडम आरजू चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। 

इस चौपाल के आयोजन का उद्देश्य शहरी एवं कस्बा के लोगों के साथ जल संरक्षण विषय पर जागरूक करना रहा। लोगों को भविष्य के लिए जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ साथ लोगों की पानी से संबंधित समस्याओं की भी सुनवाई की। 

इस जल चौपाल में लोगों ने पानी संबंधित अपनी शिकायतें बारे भी अवगत करवाया जिनके समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया। 

खंड समन्वयक सतीश कुमार पिंजोर एवं नरेन्द्र मोदगिल बरवाला ने लोगो को जल संरक्षण के साथ साथ पानी की गुणवत्ता व पानी की शुद्धता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की व पानी के उचित रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी । ताकि वर्षा ऋतु के मौसम में होने वाली जल जनित बीमारियों से बचा जा सके। जिसके तहत डायरिया व डेंगू संबंधित बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से हर वार्ड में लोगो को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।  

इस अवसर पर कनिष्क अभियंता संतोष कुमार ,वार्ड के पार्षद नरेंदर कुमार, पार्षद महेश शर्मा, समाजसेवी कमला श्रीवास्तव,किशोरी, सुमित्रा ,सीना वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाये विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com