*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लिमिटिड एवं डिस्ट्रिक सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक पंचकूला द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

– सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है लक्ष्य-भाटी

– हरको बैंक के चैयरमैन ने मोरनी पैक्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर- हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लिमिटिड एवं डिस्ट्रिक सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक पंचकूला द्वारा सेक्टर-1 लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता हरको बैंक के चैयरमैन श्री हुकम सिंह भाटी ने की। श्री भाटी ने मोरनी पैक्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चैयरमैन श्री भाटी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य लोगों में सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने के साथ साथ प्रदेश के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि जिले के पैक्स व ग्रामीणों को बहुउद्देश्यी बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करके भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने का साकार करना हैं। उन्होनंे कहा कि सहकारिता को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में पैक्स स्थापित हो और अधिक से अधिक लोग इनसे जुडे। उन्होनंे कहा कि सहकारिता विभाग का लक्ष्य एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह बनाना है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा के दूध एवं उत्पादों की मांग दूसरे प्रदेशों में भी थी परंतु आज हमारे दूध से बने उत्पादों को एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है।
उन्होनंे बताया कि हरको बैंक ने खरीफ फसल-2024 के दौरान किसानों को लगभग 6081करोड रुपये के ऋण उपलब्ध करवाएं और रबी फसल 2024-25 के दौरान 7795 करोड़ रुपये के फसलों के लिए ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनंे बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सहकारी बैंकों को ऋण वितरित करने में वर्गीकरण की आवश्यकता है।
हरको बैंक के प्रबंधक निदेशक डाॅ प्रफुल्ल रंजन ने कहा कि हरको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को त्वरित सेवा देने के उद्देश्य के दृष्टिगत कोर बैंकिंग प्रणाली (CBS), EKYC & CKYC,  RTGS/NEFT, SMS Alert, ATM, Micro ATM  कार्ड सुविधा, मोबाईल वैन, मोबाईल बैंकिंग, IMPS, UPI (Paytm, Phonepe, or GPay) और भारत QR Code for merchants A/c holders, व ऐप्स पर UPIकी सुविधा अपने ग्राहकों को देनी प्रारम्भ कर दी गई है और हरको बैंक शीघ्र ही चण्डीगढ़ व पंचकूला में रूपये डेबिट प्लेटिनम कार्ड व जमा व निकासी ए.टी.एम. मशीन के साथ-साथ BBPS का शीघ्र कियान्वयन करने जा रहा है। इसके अतिरिक्त हरको बैंक अपने ऋणी सदस्यों को ऋण के इंश्योरेंस की सुविधा भी जल्द प्रदान करने जा रहा है ।
इस अवर पर हरको बैंक के महाप्रबंधक कुलदीप कौशिक, अशोक कुमार वर्मा व उप-महाप्रबंधक रमेश पूनिया व पंचकूला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पंचकूला के महाप्रबंधक संजीव चौहान व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की करी अध्यक्षता

पीएमडीए को लंबित कार्य 15 दिनों में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

पुलिस उपायुक्त को ड्रिंक एंड ड्राईव, रैड लाईट जंप, रैश ड्राईविंग करने वालों के चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। लंबित कार्यों की वजह से जिला का कोई भी नागरिक दुर्घटनाग्रस्त ना हो, इसके लिए संबंधित विभाग की जिम्मेवारी तय की जाएगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित  बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में सड़क सुरक्षा सहित यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में विभागों के एचओडी अपने विभागों की पूरी रिपोर्ट के साथ पंहुचे और विभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति दें।

 उन्होंने एसडीएम पंचकूला, सचिव आरटीए, एसीपी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ एक कमेटी बनाई जो मौके का मुआयना करेगी और उसके बाद उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बैठक के दौरान जिले में सड़क एवं यातायात सुरक्षा में सुधार के लिए बेहतर कार्य का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित कई अन्य मामलों पर भी गहन चर्चा और सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पीएमडीए ब्लैक स्पाॅट, बलिंकिंग लाईट का अपने संबंधित क्षेत्र में कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  
सैक्रेटरी आरटीए हैरतजीत कौर ने पिछली बैठक में किए गए निर्णयों की बारी-बारी से उपायुक्त को लंबित कार्य करने वाले विभागों की विस्तार से जानकारी दी।  

सूखो माजरी बाइपास पिंजौर में लगने वाले जाम को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबन्धित विभाग बैठक का आयोजन कर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो और नागरिकों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा सर्द ऋतु में रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी लगाने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कमेटी माजरी चैक, राजकीय काॅलेज सेक्टर-1 का मुआयना कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि उस पर जल्दी कार्य शुरू करवाकर लोगों को होने वाली असुविधाओं को खत्म किया जा सके।
उन्होंने नगर निगम के आयुक्त अपराजिता को शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे चैक करने व शुरू करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीसीपी को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

न्यू पिंजौर बाइपास को लेकर उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर से आने वाहन चालक राॅंग साइड से पंचकूला की तरफ आ रहे हैं ऐसे में इस जगह की सफाई करवाई जाए। साथ ही वाहन की सही दिशा में निकलने को लेकर बलिंकर की व्यवस्था की जाए।

उपायुक्त ने पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे-7, न्यू पिंजौर बाइपास, एचएमटी गेट पिंजौर समेत अन्य स्थानों पर बने दुर्घटना स्पाॅट का दौरा करने के भी कमेटी को निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने भी संबन्धित अधिकारियों को अपने विभाग की एटीआर, रोड सेफ्टी रिपोर्ट को जल्द भेजने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम गौरव चौहान , जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, हरियाणा रोडवेज जीएम, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, 14 के प्रिंसिपल  सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

29 नवम्बर तक करें छात्रवृत्ति आवेदनों की विसंगतियों को दूर

For Detailed

पंचकूला, 19 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2023 के छात्रवृत्ति आवेदनों की विसंगतियों को दूर करने के लिए 29 नवम्बर तक का समय दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2023 के छात्रवृत्ति आवेदनों का निरीक्षण करने के बाद कुछ विसंगतियां पाई गई हैं।
 जिसकी सम्बन्धित सूची अकादमी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही संस्कृत गुरूकुलों/संस्थाओं को ई-मेल भी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह अधिसूचना के माध्यम से सूचित किया जाता है कि 29 नवम्बर 2024 तक विसंगतियों को दूर करके अकादमी कार्यालय को सम्बन्धित प्रपत्र पहुंचा दिए जाएं। इस अवधि के पश्चात सम्बन्धित आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। इसका उत्तरदायी स्वयं आवेदक होगा।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

ग्राम पंचायत मीरपुर के सरपंच पद को उपचुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित किया

For Detailed

पंचकूला, 19 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खण्ड रायपुररानी की ग्राम पंचायत मीरपुर के सरपंच पद को पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित कर दिया गया है। आगामी पंचायत उपचुनाव के लिए सरपंच पद अनारक्षित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सरकार की अधिसूचना आठ अप्रैल 2021 के अनुसार हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संसोधित नियमावली के नियम 5(4) के तहत प्रदत्त शक्तियां का प्रयोग  करते हुए 21 सितम्बर 2022 को खण्ड रायपुररानी के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों का सरपंच पद के लिए महिला या महिला के अतिरिक्त का आरक्षण निश्चित किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत मीरपुर का सरपंच पद महिला के अतिरिक्त के लिए आरक्षित किया गया था। इसके बाद 29 सितम्बर 2022 को ड्रा ऑफ लॉट द्वारा ग्राम पंचायत मीरपुर पिछड़ा वर्ग (क) महिला के अतिरिक्त सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया था।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*Mayor inaugurates Green Belt at Sector 48*

For Detailed

*Chandigarh, November 19:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today inaugurated the newly developed Green Belt at Sector 48, here today in presence of Sh. Rajinder Sharma, Deputy Mayor and area councillor, Sh. Sanjay Arora, Chief Engineer, other officers of MCC and prominent persons of the area.

The Mayor appreciated the work done by Horticulture department, MCC and the dedication of area councillor and said that these beautiful green belts will be beneficial for all people including young, old and children. He said that it is equal responsibility of public regarding upkeep of the Green Belts in the city beautiful. He said that in addition to providing better infrastructure & facilities to the citizens of Chandigarh, the Municipal Corporation will extend all kind of help to resolve the problems of the citizens.

He informed about the main features of the Green belt having total area 7.25 acre. He said that boundary wall, children play equipment, walking track, benches, huts, plantation of ornamental trees, grassing etc. have been provided in the Green belt. Different flower beds have also been developed in this green belt.

https://propertyliquid.com