*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

For Detailed

Mohali, November 13, 2024 – Park Grecian Hospital is proud to announce the launch of its new Institute of Minimal Access, Advanced Surgical Sciences, and Robotic Surgery (IMARS), a cutting-edge facility designed to redefine surgical care. At the forefront of this new venture is  Prof. (Dr.) Pawanindra Lal, a globally renowned surgeon and a pioneer in robotic surgery, who joins the hospital as Chairman of the IMARS Institute.
Prof. Lal, a distinguished medical professional, brings with him a wealth of experience and expertise in surgical oncology, laparoscopic surgery, and gastrointestinal procedures. He is the recipient of the Dr. BC Roy National Award (2016) and the Sardar Vallabh Bhai Patel Award (2021), and has had a distinguished career as the former Head of Surgery and Chairman of the Division of Minimal Access Surgery at Maulana Azad Medical College & Lok Nayak Hospital, New Delhi. With credentials including MS, DNB, FRCS (Edinburgh, Glasgow, Ireland), FMAS, FIMSA, FCLS, FACS, and FRCSEd, Dr. Lal is considered one of the leading figures in the advancement of Minimal Access and Robotic Surgery in India.
The launch of IMARS at Park Grecian Hospital marks a significant step towards elevating surgical care with the introduction of advanced robotic technology. iMARS would provide the new Robotic Surgical procedures equipped with the latest robotic systems that offer unparalleled precision, control, and flexibility in complex and advanced surgical procedures. These technologies allow for minimally invasive procedures, ensuring smaller incisions, reduced recovery times, minimal scarring, shorter hospital stay and improved patient outcomes.
Prof. (Dr.) Pawanindra Lal expressed his excitement about leading this transformative initiative:
“I am thrilled to join Park Grecian Hospital and take the helm of the IMARS Institute. Our mission is clear – to offer patients access to the most advanced and precise surgical care available. With the power of robotic technology, we can significantly improve patient recovery and outcomes. I am committed to ensuring that IMARS sets new standards in minimally invasive and robotic surgery.”
The IMARS Institute will focus on a wide range of procedures, from minimally invasive surgeries to advanced robotic interventions, ensuring that patients receive the highest standard of care. This initiative represents Park Grecian Hospital’s commitment to embracing the latest advancements in medical technology to deliver world-class healthcare.
The hospital’s comprehensive post-operative care programs further reinforce its commitment to patients’ recovery, ensuring that they receive the necessary support for a quick and effective recovery after surgery.

With Prof. (Dr.) Pawanindra Lal leading the way, IMARS at Park Grecian Hospital is set to become a leader in robotic surgery and minimal access surgical techniques in the region, offering patients cutting-edge solutions for a wide range of medical conditions.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

गाय के संवर्धन और गीता के प्रचार के लिए किया जा रहा कार्य – मुख्यमंत्री

अध्यात्म से ही अमन चैन और सामाजिक सौहार्द की भावना सम्भव

संत महापुरुष प्रचार योजना से लोगो में उनके विचार लाए जा रहे

भगवान कृष्ण की लीलाएं जीवन को राह दिखाती

For Detailed

पंचकूला 21 नवंबर  – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री  नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के श्री नरेंद्र मोदी के कथन अनुसार गंगा की स्वच्छता, गौ माता की संवर्धन, गीता का प्रचार और युवाओं में अध्यात्म के माध्यम से संस्कृति एवं संस्कार डालने का प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री गत सांय इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित ब्रज रस कथा के अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।  इस ब्रिज रस में आचार्य पुंडरी गोस्वामी  कथा वाचक लोगों को कथा सुना कर भाव विभोर कर रहे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गौ सेवा का  बजट बढ़ाकर 40 करोड रुपए से 400 करोड रुपए का करने का कार्य किया है।  इसके अलावा जो किसान अपने घरों में गाय का पालन करेगा उसे 30000 रुपए की राशि सरकार की ओर से दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि सरकार के इस बजट से प्रदेश में 500 से अधिक गौशालाएं  हो गई है। इन गौशाला में सरकार ने चारे की  व्यवस्था करने का भी प्रावधान किया है।  उन्होंने कहा कि समाज के बड़े-बड़े सज्जन गायों के अभियान में भरपूर सहयोग करते हैं।  सरकार इन गौशालाओं गायों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि अब पंचायती भूमि पर भी गौशालाएं खोली जा सकती हैं।  इसके अलावा जो कोई गौशाला के लिए भूमि देगा उसकी सी एल यू की भी आवश्यकता नहीं है गौशाला में शेड बनाने का भी प्रावधान सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गाय के बछड़ों को दूध पिलाया और आरती में भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गीता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर  कार्य किया है।  कुरुक्षेत्र में गीता के पवित्र स्थल वट वृक्ष  के नीचे भगवान श्री कृष्ण ने 5100 वर्ष पहले गीता का संदेश दिया था उसे हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मना कर फैलाया जा रहा है।  हर वर्ष  एक देश और राज्य  पार्टनर के रूप में कार्य करता है।  इस प्रकार 10 सालों में संस्कृति और विचारों का समावेश करके मजबूती प्रदान करने का काम किया है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्व स्तर पर वह आतंकवाद, लड़ाई, भय जैसे वातावरण चल रहा हैं जिसका स्थाई समाधान अध्यात्म से ही संभव हो सकता है।
 उन्होंने कहा कि स्वामी पुंडरी भी धार्मिक आयोजन कर भक्ति रस कथाओ के माध्यम से समाज में समरसता और संतुलन लाने का प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि बोलचाल की भाषा में रामायण और कथाओ  का प्रचार प्रसार होता है तो वह लोगों पर काफी प्रभाव डालता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने संत महापुरुष विचार सम्मान योजना के तहत संतो की जयंती  मनाने का अवसर प्रदान किया है।  इनके माध्यम से महर्षि वाल्मीकि गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर,  ज्योतिबा फुले, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे महान संतों के विचार जन-जन तक पहुंचा जा रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, भाजपा की  उपाध्यक्ष बनतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, श्याम लाल बंसल, संजय आहूजा, हर्ष गर्ग, सुनील शर्मा, रोशन लाल, परमजीत, रजनीश कौर, अनुराधा सहित कई पदाधिकारी और गिरिराज सेवा संस्थान के माध्यम से बृज माटी कृष्ण बांसुरी, ब्रिज गाय पर की जा रही भक्ति रस कथा वाचक के सहयोगी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*भूगोल विभाग के मॉडलों में प्रथम स्थान पाने वाले विशाल और राम ने थिवियल लैंडस्केप मॉडल किया प्रस्तुत*

*सेक्टर-1 महाविद्यालय में कॉलेज स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर – सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के तत्वावधान में कॉलेज स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने कॉलेज काउंसिल के सदस्यों के साथ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी में रसायन विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, भूगोल और कंप्यूटर विज्ञान विभागों के छात्रों ने एप्लाइड केमिस्ट्री, एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स, एप्लाइड बॉटनी, एप्लाइड जूलॉजी, मनोविज्ञान की भूमिका, जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र, और एनिमेशन जैसे विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए।

भूगोल विभाग के मॉडलों में प्रथम स्थान पाने वाले विशाल और राम ने थिवियल लैंडस्केप मॉडल प्रस्तुत किया। कंप्यूटर साइंस विभाग से प्रियंशु और शिवम पांडे प्रथम रहे जिन्होंने ने स्मार्ट कार मॉडल का प्रदर्शन किया। मनोविज्ञान विभाग से प्रथम यशप्रीत और रतनजोत ने इमोशन्स की पहचान पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। युक्ति और दिव्या शर्मा जीवन सेतु – ग्रीन लिंक एक्रॉस इंडिया पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किया और वनस्पति विज्ञान विभाग के मॉडलों में पहला स्थान बनाया। भौतिकी विभाग से प्रथम छवि और चेतन ने एक्सीडेंट प्रिवेंशन मॉडल प्रस्तुत किया। प्राणि विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विभाग से निर्भय और लक्ष्य ने नैनो पार्टिकल्स के माध्यम से अल्जाइमर का इलाज मॉडल प्रस्तुत किया और विभाग में प्रथम रहे।। रसायन विज्ञान विभाग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिव ओम और सत्येंद्र ने एयर प्यूरीफिकेशन पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किया।

प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा, “छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को देखकर गर्व की अनुभूति होती है। इस प्रदर्शनी ने न केवल छात्रों के कौशल को मंच दिया है बल्कि उन्हें वैज्ञानिक सोच और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित भी किया है। हमारा कॉलेज हमेशा ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।“ यह कार्यक्रम विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों के सहयोग और छात्रों की रचनात्मकता से भव्य रूप से सफल हुआ।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*एमसी कार्यालयों में आई छह शिकायतों में से पांच का मौके पर हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा छह समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही पांच समस्याओं का समाधान किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में छह शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित पांच शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-15 निवासी करम सिंह ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम ठीक करने की अपील की। सेक्टर-5 निवासी अनिल कुमार ने प्रॉपर्टी का नो-डयूज सर्टिफिकेट देने की गुहार लगाई। एमडीसी-6 निवासी रूपेश कम्बो, सेक्टर-16 निवासी आशा रानी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम और फोन नंबर अपडेट करने की अपील की। सेक्टर-9 निवासी शैलेन्द्र कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करवाने की गुहार लगाई। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*युवा देश की संस्कृति को आगे लेकर जाने वाला वर्ग – मोनिका गुप्ता*

*उपायुक्त ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर युवाओं को किया सम्बोधित*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि युवा देश की संस्कृति को आगे लेकर जाने वाला वर्ग है। इसीलिए युवाओं को देश को भविष्य कहा जाता है। एक युवा की प्रतिभा से मिली सफलता से उसके परिजनों और परिवार के साथ-साथ उस गांव, जिला और प्रदेश का नाम भी गर्व से उठ जाता है। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर-1 के आडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर युवाओं को सम्बोधित कर रही थी। कार्यक्रम में कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं व स्कूलों के 15 से 29 आयुवर्ग के युवा हिस्सा ले रहे हैं। जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र और आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन व अन्य संस्थानों द्वारा युवाओं की बेहतरी के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उसमें निखार ला सके। उन्होंनें कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही संस्कार और शिक्षा सिखाई जाती है। जिसे अनुशासन में रहकर ग्रहण किया जाता है, जो युवा इस स्थिति को समझते हुए अपनी प्रतिभा की कमियों-खामियों को दूर कर लेता है वो सफलता हासिल करता है।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में कभी हार नहीं होती है। जो अव्वल आता है उसे आगे के लिए और ज्यादा मेहनत करनी हाती है और जो अव्वल से नीचे हैं उन्हें अपनी कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगाना चाहिए और जीवन में सही दिशा में चलते हुए सफलता को हासिल करना है। अपनी तरफ से हर युवा को अपना बेस्ट देना है। अंत में उन्होंने सभी को युवा महोत्सव की बधाई दी। 

दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, साइंस प्रदर्शनी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन एकल लोक नृत्य, साइंस प्रदर्शनी प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाएगा।

बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, आईटीआई पंचकूला पिं्रसिपल गीता आर सिंह, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल दलबीर सिंह, मानव अधिकार संस्थान अध्यक्ष कुलदीप सिंह व नरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए 25 नवम्बर तक ऑनलाइन करें आवेदन*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अन्तोदय (सेवा) विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ का मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे। वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय वैबसाइट पर 25 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।

उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बेस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार में एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 75 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार में 50 हजार रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धी पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार में 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 30 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार में 20 हजार रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विभागतीय वैबसाइट award.socialjusticehry.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*ग्राम पंचायत सबीलपुर के सरपंच पद को उपचुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित किया*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खण्ड मोरनी की ग्राम पंचायत सबीलपुर के सरपंच पद को पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित कर दिया गया है। आगामी पंचायत उपचुनाव के लिए सरपंच पद अनारक्षित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सरकार की अधिसूचना आठ अप्रैल 2021 के अनुसार हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संसोधित नियमावली के नियम 5(4) के तहत निम्नहस्ताक्षरी को शक्तियां प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर 2022 को खण्ड मोरनी के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों का सरपंच पद के लिए महिला या महिला के अतिरिक्त का आरक्षण निश्चित किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत सबीलपुर का सरपंच पद महिला के अतिरिक्त के लिए आरक्षित किया गया था। इसके बाद 30 सितम्बर 2022 को ड्रा ऑफ लॉट द्वारा ग्राम पंचायत सबीलपुर पिछड़ा वर्ग (क) महिला के अतिरिक्त सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया था।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए – मोनिका गुप्ता*

*एंटी ड्रग कंट्रोल सेल दूरभाष नम्बर 7087081100 चस्पा किया जाए*

*नशे से संबंधित दवाईयां चिकित्सक की परामर्श के बिना बिक्री न हो -उपायुक्त*

*शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा सामग्री की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंद्व लगे*

For Detailed

पंचकूला 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाए। इसके लिए स्कूल एवं कालेज में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए और सार्वजनिक स्थल पर ड्रग संबंधित सूचना देने के लिए एंटी ड्रग कंट्रोल सेल के दूरभाष नम्बर 7087081100 चस्पा किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर ड्रग की आसानी से सूचना दे सके।  

उपायुक्त आज जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी और ड्रग डी एडिक्शन कांउसलिंग सेंटर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी कालेज एवं स्कूलों के बाहर भी यह नम्बर डिस्पले किया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कालेज एवं स्कूलों में प्राचार्यो के साथ बैठक आयोजित शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा की सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंद्व लगाए। उन्होंने कहा कि ड्रग डि एडिक्शन सेंटर सिविल होस्पीटल में चलाया जा रहा है। इसमें नशे की लत वाले युवाओं का ईलाज किया जा रहा है। 

उपायुक्त ने ड्रग कंन्ट्रोलर को निर्देेश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी फामेसिस्ट दूकानों पर नशे से संबंधित दवाईयां चिकित्सक की परामर्श के बिना बिक्री न करें। इसके अलावा ऐसी दवाईयों की बिक्री का पूरा रिकार्ड रखें तथा परामर्श पर्ची पर दवा बिक्र्री की स्टेम्प लगाना भी सुनिश्चित करें। यह युवाओं की भलाई और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। 

डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि खड़क मंगोली, राजीव कालोनी जैसे क्षेत्रों में नशे की बिक्री के मामले संज्ञान में आए है। पुलिस विभाग द्वारा उन पर कार्यवाई की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान के तहत 292 ड्रग पेडलर्स की पहचान कर 109 के खिलाफ कार्यवाई की गई। इसी प्रकार 974 व्यक्तियों में से 192 को नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाया गया जिसमें 157 का ईलाज हुआ। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त अपराजिता, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com