*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

गांव कोना व गांव नानकपुर में पनप रही 2 अवैध काॅलोनियों में करीब 10 डीपीसी को  जेसीबी द्वारा किया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सहायक नगर योजनाकार पंचकूला के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव कोना व गांव नानकपुर में पनप रही 2 अवैध काॅलोनियों में करीब 10 डीपीसी को  जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार, श्री डीम्पी राठी सहायक नगर योजनाकार व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री ललित नंदा, उपमंडल अभियंता, हाउसिंग बोर्ड कोरपोरेशन, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

उन्होंने बताया कि उक्त काॅलोनियों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूककर्ताओं द्वारा इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी।

उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में मकान या  दुकान ना लेंवें। ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सशक्त सिपाही बनकर कार्य करें युवा – अमनीत पी कुमार

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर –  महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा सचिव एवं आयुक्त श्रीमती अमनीत पी कुमार ने म्हारी लाडो कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20, पंचकूला में हुए  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिल्ला ने बताया कि आकाशवाणी के तहत ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारित म्हारी लाडो के तहत विशेषज्ञों से वार्ता प्रसारित हुई। समस्त वार्ता मुख्य अतिथि के समक्ष सभी बच्चों को सुनाई गई। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण जैसे विभिन्न विषयों के बारे में  बच्चों को अवगत कराया गया। सभी बच्चों ने कार्यक्रम को धैर्य पूर्वक सुना और कार्यक्रम प्रसारण के पक्ष अपनी जिज्ञासाएं आए हुए अधिकारियों के समक्ष व्यक्त की।

कार्यक्रम में श्रीमती किरण भाटिया जिला सयोंजक के साथ अन्य अधिकारियों ने शिरकत की। म्हारी लाडो कार्यक्रम प्रसारण के उपरांत माननीय आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा  विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। उन्होंने बालिका शिक्षा कन्या भ्रूण हत्या नारी सशक्तिकरण जैसे गंभीर विषयों पर बच्चों से बात की।

 हरियाणा की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बच्चों को अवगत करवाया और बच्चों से कहा कि युवा वर्ग समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सशक्त सिपाही बनकर कार्य करें । ताकि हमारे समाज से इस कुरीति का उन्मूलन हो सके । विद्यालय से छात्र शिवांगी पांडे, देवकी, पूजा,कार्तिक, वरदान आदि अनेक छात्रों ने अपनी बात रखी। बालिका शिक्षा विषय पर कविता पाठ भी किया गया।

मुख्य अतिथि ने विभाग की तरफ से इन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। विद्यालय प्राचार्य की ओर से मुख्य अतिथि को आदर प्रतीक के रूप में एक पौधा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह कुरीति के उन्मूलन के लिए सभी ने शपथ ली।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चैयरमेन ने अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के साथ  आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

चैयरमेन ने हर महीने की 7 तारिख को सफाई कर्मचारियों को वेतन मुहैया करवाने के दिए निर्देश

जिले के सफाई कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर जानी उनकी समस्या व अधिकारियों को जल्द ही निदान करने के दिए निर्देश

15 दिनों में आई कार्ड व स्वास्थ्य चैकअप करवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चैयरमेन श्री एम वैंकटेशन ने लोक निर्माण विभाग सैक्टर-1 के विश्राम गृह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला के नगर निगम अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा व विस्तार से चर्चा की। उन्होने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का वेतन  महीने की 7 तारीख तक उनके खाते में जाना चाहिए व उनकी समस्याओं का तय समय सीमा में निदान होना चाहिए।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चैयरमेन ने बताया कि कमीशन का उदेश्य है कि देश के सफाई कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना है और उनकी समस्याओं को दूर करना है। इसको लेकर कमीशन प्रयासरत है।

श्री एम वैंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों को नियमित करने पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होने डोर टू डोर कूडा एकत्रित करने वाले सफाई कर्मचारियों को 15 दिनों में वर्दी व आई कार्ड सभी संबंधित विभागों को देने के निर्देश दिए। उन्होने आयुक्त नगर निगम व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि जिले के सफाई कर्मचारियों को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही की गुंजाईश नही है।

चैयरमेन ने इसके उपरांत सफाई कर्मचारियों के नेता व मोरनी, पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी ब्लाॅक व जिले से आए सफाई कर्मचारियों से सीधे बातचीत की। उन्होने प्रत्येक ब्लाॅक के पुरूष व महिला कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर उनको समय पर वेतन, वर्दी ईपीएफ, स्वास्थ्य कार्ड, ग्रुप बीमा, स्वास्थ्य कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को साल में दो बार सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए और जो कर्मचारी छुटटी के दिन सफाई करता है, उसको डबल वेतन दिए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों को अपने अपने विभागों में वुमेन सैक्सुअल हराशमेंट कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए ताकि कोई भी महिला सफाई कर्मचारी समय पडने पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सके।

उन्होने मुख्य सचिव से बातचीत करके सफाई कर्मचारियों को   नियमित व एक्स ग्रेशिया का लाभ दिलवाने का भी आश्वासन दिया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, बाल कल्याण, पीडब्लयूडी, नगर परिषद तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी  संध्या, सिविल सर्जन मुक्ता कुमार, डीएसडब्लयूओ डाॅ. विशाल, बीडीओ विनय प्रताप, अंकुर, परमनंदन, डीआईओ एनआईसी आस्था तथा जिले के सफाई कर्मचारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

स्कूल, पंचायतों व विभागों की दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और पोर्टल को लिखवाने का चलाया अभियान

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला के सचिव श्री अजय कुमार घनघस ने नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए एक अभियान की सफल शुरुआत की घोषणा की। श्री एसपी सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के सदस्य सचिव के मार्गदर्शन में शुरू की गई। इस पहल का उद्देश्य कानूनी सहायता सेवाओं को सभी के लिए आसानी से सुलभ बनाना है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान पंचकूला जिले में सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों पर दृश्य प्रदर्शनों के माध्यम से जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है। नालसा हेल्पलाइन और पोर्टल के बारे में जानकारी जिले के हर कोने तक पहुंचे। यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों और संस्थानों को इस प्रयास में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि जिले के सभी स्कूल प्रमुख अपने-अपने स्कूलों में एक दीवार पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल की जानकारी लिखें।

उन्होंने पुलिस उपायुक्त पंचकूला से अनुरोध किया गया है कि वे सभी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को निर्देश दें कि वे पुलिस स्टेशनों की बाहरी दीवारों पर हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल की जानकारी प्रमुखता से लिखें। पंचकूला के उपायुक्त को सभी सरकारी विभागों को अपने कार्यालयों की बाहरी दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन की जानकारी के बारे में कहा गया।

उन्होंने कहा कि इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य जनता को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता की उपलब्धता के बारे में एक मजबूत दृश्य अनुस्मारक प्रदान करना है। हेल्पलाइन और पोर्टल को बढ़ावा देकर, इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को न्याय तक पहुंच प्रदान करके सशक्त बनाना है।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

पीडब्ल्यूडी विभाग गांव गलानी में शिवानी के घर के सामने मजबूत ढंगा लगवाएं – उपायुक्त

नगर पालिका कालका गांव रतनपुर में धर्मशाला के लिए रिपोर्ट बनाकर भेजें – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई शिकायतों के जल्द निपटान के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को घर के सामने मजबूत ढंगा लगवाने के निर्देश दिए। गांव गवाली निवासी शिवानी ने शिकायत में बताया कि उसके घर के सामने से पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड का निर्माण किया था। साथ ही घर से आवाजाही के लिए ढंगा भी बनाया था, जो एक साल के अंदर ही गिर गया। अब वो कई बार पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। हमारे घर पर आने-जाने के दोनों रास्ते बंद हो चुके हैं।

उपायुक्त ने नगर पालिका कालका को निर्देश दिए कि वो गांव रतनपुर में धर्मशाला के निर्माण के बारे में रिपोर्ट बनाकर भेजें। ग्रामीणों ने गांव रतनपुर में धर्मशाला बनवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 70 साल से गांव बसा हुआ है। गांव में कोई सामुहिक कार्य करवाने के लिए धर्मशाला नहीं है। गांव में धर्मशाला की विशेष जरूरत है।

उपायुक्त ने शिकायतकर्ता अशोक कुमार को उसकी समस्या के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। अशोक कुमार ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2002 में उनकी जमीन को एक्वायर किया गया था। एक्वायर जमीन के उन्होंने पैसे नहीं लिए और तब कोर्ट में जाकर जमीन के बदले जमीन देने की मांग की। उन्हें कोर्ट के आदेशा पर जमीन के बदले जमीन तो दे दी गई, लेकिन आज तक जमीन की उनके नाम रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। हमारी गुहार है कि हमें अलॉट हुई जमीन की हमारे नाम रजिस्ट्री करवाई जाए।

उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को कांता देवी की शिकायत पर जांच करने के निर्देश दिए। महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पास जो जमीन है वो उसको अपने निजी कारणों से बेचना चाहती है। जब वो तहसील में रजिस्ट्री के लिए गई तो वहां पर तहसीलदार ने नियमों का हवाला देते हुए रजिस्ट्री करने से मना कर दिया।

उपायुक्त को सुखविंदर कुमार ने शिकायत में कहा कि वो ठेके पर लेकर जमीन खेती करता है। फसल बेचने का 10 लाख रूपये खाते में आने से परिवार पहचान पत्र में 10 लाख इनकम हो गई। वहीं सोहन सिंह ने शिकायत में बताया कि उनके खेत से बरसाती नाला गुजर रहा है, जिसका पानी खेतों में घुसकर फसल नहीं होने देता। उन्होंने ढंगा लगवाने की मांग की। गांव चौकी के लोगों ने पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टंकी बनवाने की गुहार लगाई। शहरवासी वेदपाल ने प्रॉपर्टी टैक्स डबल आने पर ठीक करवाने की अपील की।

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, हरियाणा रोडवेज टीएम व्योम शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

30 नवम्बर को बरवाला अनाज मंडी में अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों, मशीनों का भौतिक सत्यापन मोबाईल ऐप के माध्यम से पूरे राज्य के समस्त जिलों में दिनांक 30 नवम्बर 2024 को किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिले के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर सुपर सीडर, बेलर, हे-रेक, शर्ब मास्टर मशीनो हेतू ऑनलाईन आवेदन दिनांक 4 अगस्त 2024 तक भरे गए थे। योग्य पाए गए किसानों द्वारा ऑनलाईन बिल दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक जमा करवाए गए थे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 32 किसानों द्वारा बिल प्राप्त हुए है, जिनमें 28 सुपर सीडर एवं चार शर्ब मास्टर मशीनों के है। उन्होंने बताया कि इन सभी कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन दिनांक 30 नवम्बर 2024 को एक ही दिन उपायुक्त पंचकूला द्वारा गठित कमेटी द्वारा अनाज मण्डी बरवाला में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी किसान को भौतिक सत्यापन का कोई भी अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि लाभार्थी किसानों को अपनी मशीन पर पक्के पेंट से अपना नाम, पिता/पति का नाम, गांव का नाम एवं सीआरएम वर्ष 2024-25 के तहत अनुदान पर प्राप्त मशीन के मेन फ्रेम पर बडे-बडे अक्षरों में साफ-साफ लिखा होना चाहिए। लाभार्थी किसान का स्वयं मौके पर हाजिर होना अनिवार्य है। भौतिक सत्यापन हेतू उपायुक्त, पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिलें के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि, जीएसटी विभाग, पंचकूला शामिल है।

https://propertyliquid.com