चैयरमेन ने हर महीने की 7 तारिख को सफाई कर्मचारियों को वेतन मुहैया करवाने के दिए निर्देश
जिले के सफाई कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर जानी उनकी समस्या व अधिकारियों को जल्द ही निदान करने के दिए निर्देश
15 दिनों में आई कार्ड व स्वास्थ्य चैकअप करवाने के दिए निर्देश
For Detailed
पंचकूला, 28 नवंबर- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चैयरमेन श्री एम वैंकटेशन ने लोक निर्माण विभाग सैक्टर-1 के विश्राम गृह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला के नगर निगम अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा व विस्तार से चर्चा की। उन्होने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का वेतन महीने की 7 तारीख तक उनके खाते में जाना चाहिए व उनकी समस्याओं का तय समय सीमा में निदान होना चाहिए।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चैयरमेन ने बताया कि कमीशन का उदेश्य है कि देश के सफाई कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना है और उनकी समस्याओं को दूर करना है। इसको लेकर कमीशन प्रयासरत है।
श्री एम वैंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों को नियमित करने पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होने डोर टू डोर कूडा एकत्रित करने वाले सफाई कर्मचारियों को 15 दिनों में वर्दी व आई कार्ड सभी संबंधित विभागों को देने के निर्देश दिए। उन्होने आयुक्त नगर निगम व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि जिले के सफाई कर्मचारियों को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही की गुंजाईश नही है।
चैयरमेन ने इसके उपरांत सफाई कर्मचारियों के नेता व मोरनी, पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी ब्लाॅक व जिले से आए सफाई कर्मचारियों से सीधे बातचीत की। उन्होने प्रत्येक ब्लाॅक के पुरूष व महिला कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर उनको समय पर वेतन, वर्दी ईपीएफ, स्वास्थ्य कार्ड, ग्रुप बीमा, स्वास्थ्य कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को साल में दो बार सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए और जो कर्मचारी छुटटी के दिन सफाई करता है, उसको डबल वेतन दिए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों को अपने अपने विभागों में वुमेन सैक्सुअल हराशमेंट कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए ताकि कोई भी महिला सफाई कर्मचारी समय पडने पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सके।
उन्होने मुख्य सचिव से बातचीत करके सफाई कर्मचारियों को नियमित व एक्स ग्रेशिया का लाभ दिलवाने का भी आश्वासन दिया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, बाल कल्याण, पीडब्लयूडी, नगर परिषद तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, सिविल सर्जन मुक्ता कुमार, डीएसडब्लयूओ डाॅ. विशाल, बीडीओ विनय प्रताप, अंकुर, परमनंदन, डीआईओ एनआईसी आस्था तथा जिले के सफाई कर्मचारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://propertyliquid.com