गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह
रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजेश जोगपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल
पंचकूला 24 नवंबर – भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर महासभा व श्री गुरु रविदास सभा द्वारा 26 नवंबर, 2024 मंगलवार को श्री गुरु रविदास भवन, सेक्टर 15 में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सभा के महासचिव जयबीर सिंह रंगा ने बताया कि समारोह में रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा राजेश जोगपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक, पर्यटन इंद्रजीत रंगा करेंगे।
संविधान दिवस पर भूतपूर्व जज रेलवे क्लेम्स ट्रिब्यूनल सुरेंद्र कुमार जाटव मुख्य वक्ता होंगे। पूर्व विधायक व समाजसेवी चौधरी लहरी सिंह व पूर्व मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सरदार हरपाल सिंह विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि संविधान दिवस पर सांय 5 बजे आयोजित समारोह में पंजाब के प्रसिद्ध प्रगति कला केंद्र, लांदड़ा, जालंधर के मिशनरी कलाकारों द्वारा कोरियोग्राफी व नाटक का मंचन मुख्य आकर्षण होगा। बच्चों व युवाओं के लिए समारोह विशेष रूप से मनोरंजक व प्रेरणा से भरपूर रहेगा।
कार्यक्रम उपरांत डिविजनल टाउन प्लानर एचएसआईडीसी श्रीमती प्रियंका कटारिया एवं परिवार की ओर से गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि समारोह में ज़्यादा से ज्यादा भाग लेकर संविधान के प्रति जागरूक और सचेत बने।