समारोह में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित
For Detailed
पंचकूला 18 नवम्बर – मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के एम पान्डूरंग ने वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से गीता जयंती के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी उपायुक्तों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश प्रत्येक प्राणी के लिए है। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का स्वरूप प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस बार अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य उड़ीसा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तंजानिया भागीदारी देश रहेगा। गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि गीता पूरी मानव जाति के लिए है। यह हमारे लिए बड़ी ही सौभाग्य की बात है कि हम हरियाणा के वासी हैं, जो गीता की जन्मस्थली है।
वीसी उपरांत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला स्तरीय गीता जंयती को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि 9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगी। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों के साथ-साथ सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।
उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हवन व गीता पूजन के साथ किया जाएगा। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें गीता मनीषी गीता के महत्व पर अपना व्याख्यान देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लो£ोकोच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं।
मोनिका गुप्ता ने कहा कि गीता जयंती समारोह को एक मेले का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है ताकि जिला में गीता जयंती के रंग में रंगा नजर आए।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गीता जयंती समारोह में भाग लेने वाले स्कूलों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयारियां करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय गीता जंयती के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को नोडल आफिसर बनाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण लीला और गीता पर ही आधारित होने चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक अतिरिक्त उपायुक्त एवं आयुक्त नगर निगम अपराजिता, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
https://propertyliquid.com
–