City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का किया उद्घाटन

डाॅग बहुत ही स्वामीभक्त और वफादार प्राणी

डॉग शो में दिखाएं आईटीबीपी के कुत्तो ने विशेष करतब

300 से अधिक कुतों ने डाॅग शो में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला 17 नवम्बर – हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार पशुपालन संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावा पेट हॉस्पिटल में सेवाओं के विस्तार किया जाएगा ताकि पालतु डाॅग के लिए भी लोगों को बेहतर सेवाएं सुलभ हो सके।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि डाॅग बहुत ही स्वामीभक्त और वफादार प्राणी होता है। इसलिए समाज में एक प्राचीन कहावत है कुता मार बंजारा रोया। एक बंजारो ने पालतु कुते को गलतफहमी में मार दिया लेकिन जब उसके गले में पत्र देखा तो वह बहुत रोया। सरकार द्वारा पालतु पशुओं के लिए टीककारण एवं जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।

श्री राणा ने कहा कि सरकार स्टेªे डाॅग में लिए व्यापक स्तर पर योजना बनाएगी ताकि इनका भी उचित प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा कि पशुओं के कल्याण एवं स्वास्थ्य उत्थान के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विभाग की मांग अनुसार राशि मुहैया करवाई जाएगी।

मंत्री ने डॉग शो से पहले पेट हॉस्पिटल में पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया जिससे अब हॉस्पिटल में पेट्स में आँखों की विभिन्न समस्याओं के लिए ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने डाॅग के लिए चलाए जा रहे एक्स रे सेंटर एवं डाॅग होस्टल का भी अवलोकन किया।
सैक्टर 3 के पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में डॉग शो का आयोजित किया गया। डॉग शो में विभाग के महानिदेशक डॉ लाल चंद रंगा और डॉ आरएन चैधरी लुवास हिसार सर्जरी, विभागाध्यक्ष विशेष अथिति के तौर पर रहे । जिसके लिये यहाँ के पशु चिकित्सकों ने लुवास हिसार और गड़वासु लुधियाना विश्वविद्यालों में इस संबंधित प्रशिक्षण में ले लिया है और यह इस तरह का ट्राईसिटी में एक विशेष केंद्र होगा।

विभाग के उपनिदेशक और डॉग सेंटर के इंचार्ज डॉ रणजीत सिंह जादोन ने बताया कि इस वर्ष यह 6वंा डॉग शो आयोजित किया गया जो रॉयल केनल क्लब पंचकूला की सहभागिता से किया गया है जिसमें पंचकूला के साथ साथ पूरे ट्राईसिटी के लगभग 300 कुत्तो ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिताओं की जज डॉ रवींद्र और ईशान कौशल ने की। शो में विभिन्न नस्लों के कुत्ते देखने को मिले जहां शहर के डॉग प्रेमी भी काफी संख्या में उपस्थित रहे। विभाग के उपनिदेशक डॉ रणजीत सिंह जादोन ने को बताया कि इस डॉग शो में स्वदेशी नस्लों के कुत्तो की भी एक अलग श्रेणी में प्रतियोगिता करवायी गई। शो का विशेष आकर्षण आईटीबीपी के विशेष प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा दिखाएं गए करतब रहे। प्रतिवर्ष होने वाला यह डॉग शो उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉग शो होता है। शो में विभिन्न 10 श्रेणियों में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार वितरण किए गए और साथ में बेस्ट डॉग भी घोषित किया गया।

इस डॉग शो में पंचकुला जिला प्रसाशन से एसडीएम श्री गौरव चैहान, पेट हॉस्पिटल से डॉ अश्वनी, डॉ देवेंद्र पुनिया, डॉ तुषार, डॉ वंदना, डॉ प्रतीक और डॉ अमनदीप भी सहित अनेकों डॉग प्रेमी वीआईपी मेहमान और नौकरशाह जिले के सभी पशुचिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com